सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का नया रोमांटिक वीडियो, फैंस बोले- शादी क्यों नहीं कर लेते
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) को जगह-जगह प्रमोट कर रहे हैं। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसमें लीड ऐक्टर्स की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। दोनों हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' पर फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट करते नजर आए थे। सिद्धार्थ और कियारा ने सोमवार की रात सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया। उन्होंने इसमें गाने 'कभी तुम्हें' का यूज किया। वीडियो में दोनों ऐक्टर्स एक-दूसरे से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। ऐक्ट्रेस ने कैप्शन में बताया कि इसका डायरेक्शन सिद्धार्थ ने किया है। फैंस के आए ऐसे कॉमेंट्सजैसे ही वीडियो सामने आया, फैंस दोनों की केमिस्ट्री के दीवाने हो गए। कुछ लोगों ने तो उन्हें शादी करने तक की सलाह दे डाली। एक फैन ने कॉमेंट किया, 'हाल के दिनों का बेस्ट ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन कपल!!' एक दूसरे फैन ने लिखा, 'प्लीज शादी कर लो।' कियारा के एक अन्य फैन ने पूछा, 'आप लोग शादी क्यों नहीं कर लेते?' कियारा ने सिद्धार्थ को बताया करीबी दोस्तइस बीच बीते दिनों ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कियारा ने सिद्धार्थ को इंडस्ट्री में अपना सबसे करीबी दोस्त बताया था। उन्होंने कहा था कि को-स्टार के तौर पर सिद्धार्थ बेहद फोकस्ड हैं। उन्हें तैयारियां करना अच्छा लगता है और वह काफी पढ़ते हैं। कियारा ने कहा था कि चूंकि यही चीजें उनमें भी हैं, इसलिए उनकी सिद्धार्थ से अच्छी बॉन्डिंग है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Y3CSs2
Comments
Post a Comment