जैकलीन फर्नांडिस को तिहाड़ जेल से कॉल करता था धोखेबाज सुकेश, खूब भेजे फूल गिफ्ट और चॉकलेट

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () से दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय () ने सोमवार को कई घंटे तक पूछताछ की थी। यह पूछताछ 200 करोड़ रुपये की धोखधड़ी के आरोपी () के केस से संबंधित थी। इस केस में जैकलीन भी सुकेश की धोखधड़ी का शिकार हो गई थीं। अब के सूत्रों से पता चला है कि सुकेश कॉलर आईडी में गड़बड़ी करके तिहाड़ जेस से जैकलीन को फोन करता था। ईडी ने इस मामले में जैकलीन के बयान सोमवार को दर्ज किए हैं। 'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट की मानें तो जांच एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि सुकेश अपनी असली पहचान छिपाकर किसी बड़ी पर्सनैलिटी के नाम से जैकलीन को कॉल किया करता था। इसके बाद जब जैकलीन सुकेश पर भरोसा करने लगी तो यह धोखेबाज उन्हें महंगे फूल, चॉकलेट और गिफ्ट भेजने लगा। ईडी के पास सुकेश के 2 दर्जन से ज्यादा कॉल रिकॉर्ड्स हैं जिनके आधार पर यह पता चला कि यह आदमी जैकलीन को भी धोखा दे रहा था। सूत्रों के मुताबिक केवल जैकलीन ही नहीं बल्कि सुकेश चंद्रशेखर ने एक और मशहूर फीमेल सिलेब्रिटी को धोखा दिया था। हालांकि केस की जांच, निजता और सुरक्षा का ध्यान देते हुए एजेंसी ने इस बारे में और कुछ खुलासा करने से अभी इनकार कर दिया है। बता दें कि ईडी ने पिछले हफ्ते सुकेश के चेन्नई के बंगले पर छापा मारा था। वहां ईडी की टीम को 82 लाख रुपये से ज्यादा का कैश और एक दर्जन से ज्यादा विदेशी इम्पोर्टेड कारें मिली थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2WHsKVI

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक