सिद्धार्थ की 'शेरशाह' का नया रेकॉर्ड, भारत में ऐमजॉन पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म
ओटीटी प्लैटफॉर्म ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) दर्शकों और क्रिटिक्स को काफी पसंद आ रही है। यही वजह है कि कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित यह बायॉपिक, भारत में ऐमजॉन पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं, अपने पहले दो हफ्तों में 'शेरशाह' को 4100 से ज्यादा नगरों और शहरों के साथ-साथ दुनियाभर के 210 देशों में दर्शकों ने स्ट्रीम किया है। फिल्म ने IMDb पर अब तक की सबसे पॉप्युलर हिंदी फिल्म के रूप में भी एक नया बेंचमार्क क्रिएट किया है। करण जौहर ने कहा- 'शेरशाह' दिल के करीबइस सफलता के बाद प्रड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने कहा, 'शेरशाह हमेशा हमारे दिल के करीब रही है और फिल्म को मिले प्यार और प्रशंसा को देखकर मुझे फिल्म और इससे जुड़े हर व्यक्ति को लेकर गर्व महसूस होता है। शेरशाह परम वीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की ऐसी कहानी है जिसे कोई भी भारतीय कभी नहीं भूल पाएगा। इस कहानी के जरिए उनके जीवन, जुनून, देश और डिंपल के लिए उनके प्यार की गहराई समझने के साथ ही हम यह भी समझ पाए कि किस चीज ने उन्हें बहादुर दिल बनाया। सिद्धार्थ और कियारा की ऐक्टिंग और विष्णु के निर्देशन को मिले प्यार को देखकर मुझे गर्व महसूस होता है।' भारत की मिट्टी के बच्चों को श्रद्धांजलि वहीं, ऐमजॉन के वाइस प्रेजिडेंट, कॉन्टेंट ऐंड कम्युनिकेशन विजय सुब्रमण्यम ने कहा, 'हमने हमेशा कॉन्टेंट को सबसे ऊपर माना है और शेरशाह की शानदार सफलता को देखते हुए हम अपनी सेवा करने की जिम्मेदारी को और मजबूत करते हैं। करगिल युद्ध के दौरान कैप्टन विक्रम बत्रा और भारतीय सेना की प्रेरक कहानी को दूर-दूर के दर्शकों तक पहुंचाना हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था। यह फिल्म भारत की मिट्टी के इन बेटे-बेटियों को एक श्रद्धांजलि है जिनके लिए देशप्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं है।' अच्छे कॉन्टेंट को जबरदस्त रिस्पॉन्स फिल्म की सफलता के बारे में बोलते हुए धर्मा प्रॉडक्शन्स के सीईओ अपूर्व मेहता ने कहा, 'शुरुआत से ही हम मानते थे कि एक कहानी के रूप में शेरशाह में दुनियाभर के दर्शकों के साथ संबंध स्थापित करने की क्षमता थी। फिल्म को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स अच्छे कॉन्टेंट की ताकत का ही रिजल्ट है। इस तरह की फिल्म बनाने के लिए एक समर्पित टीम की जरूरत होती है और मैं विष्णुवर्धन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और पूरी कास्ट और क्रू को धन्यवाद देता हूं।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3DyIUB9
Comments
Post a Comment