Rashmika Mandanna और Vicky Kaushal के अंडरवेयर ऐड पर मचा बवाल, खूब हो रही आलोचना
इस वक्त सोशल मीडिया पर (Rashmika Mandanna) और (Vicky Kaushal) के एक ऐड की चर्चा हो रही है। साउथ की पॉप्युलर स्टार रश्मिका मंदाना ने विकी कौशल के साथ (Rashmika Mandanna underwear ad) हाल ही एक अंडरवेयर का ऐड किया, जिस पर खूब बवाल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस ऐड की खूब आलोचना कर रहे हैं। इस ऐड में रश्मिका मंदाना एक योग इंस्ट्रक्टर बनी हैं, जबकि विकी कौशल योग करते नजर आ रहे हैं। रश्मिका मंदाना योग करते हुए विकी कौशल के अंडरवेअर स्ट्रैप को देखते हुए पॉइंट्स देती नजर आती हैं। इस ऐड को देख यूजर्स बिफर गए हैं और सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाल रहे हैं। यूजर्स यूं निकाल रहे गुस्सा एक यूजर ने लिखा, 'पैसों के लिए ये लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। विश्वास नहीं होता कि हमारी ऐड इंडस्ट्री इतना नीचे जा रही है।' एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया है, 'अगर जेंडर रिवर्स कर दिए जाएं तो खुद को फेमिनिस्ट बोलने वाले लोग इस ऐक्टर को बैन ही कर देंगे।' किस यूजर ने क्या कॉमेंट किया है, यहां पढ़ें: बता दें कि इस मामले में अभी तक रश्मिका मंदाना, विकी कौशल या मेकर्स की तरफ से किसी तरह का कोई स्टेटमेंट ...