BB15 : Rhea Chakraborty होंगी सबसे महंगी कंटेस्टेंट, सिर्फ एक वीक के लिए मिलेंगे 35 लाख रुपए?

'Bigg Boss 15' के शुरुआत होने में जहां अब कुछ दिन ही बचे हैं, ऐसे में चर्चा है कि इस कॉन्ट्रोवर्शल शो में रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty) भी पहुंच रही हैं। इस चर्चा के साथ ही अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि रिया को इस शो के लिए हर वीक के लिए 35 लाख रुपए मिलेंगे। दरअसल रिया के इस शो में आने की चर्चा वहां से शुरू हुई जब उन्हें हाल ही में उसी स्टूडियो में देखा गया, जहां पर तेजस्वी प्रकाश और दलजीत कौर नजर आई थीं। बता दें कि तेजस्वी प्रकाश उनमें से हैं जो 'बिग बॉस 15' के लिए कन्फर्म हो चुकी हैं। इसी स्टूडियो में रिया को देखने के बाद से 'बिग बॉस 15' में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई है। बॉलिवुडलाइफ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, चर्चा है कि 'बिग बॉस 15' के लिए मेकर्स रिया चक्रवर्ती को 35 लाख/वीक दे रहे हैं, जो सलमान खान के इस शो में किसी सिलेब्रिटी को मिलने वाला सबसे अधिक अमाउंट बताया जा रहा है। ऐसे में रिया यदि दो सप्ताह भी इस घर में रह जाती हैं तो वह इस शो से 70 लाख रुपए की कमाई कर लेंगी। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई फाइनल कन्फर्मेशन नहीं है। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को दो वीक के लिए 35-40 लाख रुपये मिले थे, जो काफी बड़ी रकम मानी जा रही थी। वहीं 'बिग बॉस 13' में जब उन्होंने जॉइन किया था तब उन्हें 18-20 लाख हर वीक के मिल रहे थे। रश्मि देसाई हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट में से थीं जिन्हें21 लाख हर वीक के मिल रहे थे। रिया पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। सुशांत के मौत को लेकर जैसे-जैसे गुत्थी उलझने लगी वैसे-वैसे उनके फैन्स का गुस्सा रिया चक्रवर्ती पर उतरता गया। बाद में सुशांत के पिता ने रिया और उनके घरवालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी गई। हालांकि, सुशांत केस की जांच में ड्रग्स कनेक्शन की पड़ताल के लिए अनसीबी की एंट्री हुई और इस जांच में रिया के साथ-साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को भी जेल की हवा खानी पड़ी। पिछले साल 8 सितम्बर 2020 को रिया को गिरफ्तार किया गया था। जेल में 28 दिन बिताने के बाद जिया जेल से जमानत पर बाहर आ गईं। याद दिला दें कि रिया के इस शो में आने की खबर पहली बार नहीं आई है। इससे पहले 'बिग बॉस 14' में भी रिया के आने की खूब अफवाहें रही थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39QXK8J

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक