'एक विलन रिटर्न्‍स' अगले साल ईद के मौके पर होगी रिलीज, फैंस सेव कर लें 8 जुलाई की तारीख

'एक विलन' (Ek Villain) फैंस के लिए गुड न्‍यूज है। फिल्‍म के सीक्‍वल 'एक विलन रिटर्न्‍स' (Ek Villain Returns) की रिलीज डेट की घोषणा बुधवार को मेकर्स ने कर दी। अब यह फिल्‍म ईद के मौके पर अगले साल यानी 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 8 साल बाद यह सीक्‍वल रिलीज हो रहा है जिसमें जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जैसे ऐक्‍टर्स दिखेंगे। पहला पार्ट 2014 में रिलीज हुआ था जिसमें सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख जैसे ऐक्‍टर्स लीड रोल में नजर आए थे। फिल्‍म को काफी पसंद किया गया था। डिजिटल पोस्‍टर हुआ रिलीज'एक विलन रिटर्न्‍स' पर काम चल रहा है और इसका डायरेक्‍शन मोहित सूरी कर रहे हैं। फिल्‍म का नया डिजिटल पोस्‍टर भी रिलीज किया है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। फिल्‍म में हाई-ऑक्‍टेन ऐक्‍शन सीन्‍स होंगे और इसकी कहानी भी अलग होगी। इस बार होगा बड़ा ऐक्‍शन और ज्‍यादा सस्‍पेंसअपनी एक्‍साइटमेंट जाहिर करते हुए प्रड्यूसर एकता कपूर ने कहा, 'एक विलन बड़े ऐक्‍शन, ज्‍यादा सस्‍पेंस और डबल ड्रामा के साथ वापसी कर रही है। यह बालाजी की सबसे स्‍पेशल फ्रैंचाइज है और अब एक विलन रिटर्न्‍स दर्शकों को सीट से बांधकर रखेगी। मुझे फिल्‍म की मेकिंग का हर मोमेंट पसंद है और अब इसकी ईद रिलीज को लेकर रोमांचित हूं।' बढ़ा दिया गया है सीक्‍वल का स्‍केल वहीं, फिल्‍म के बारे में बात करते हुए प्रड्यूसर भूषण कुमार ने आगे कहा, 'हम एक विलन रिटर्न्‍स बनाने के लिए एक विलन के स्‍केल को ऊपर बढ़ा दिया है। फिल्‍म ईद की रिलीज डिजर्व करती है और मैं एक्‍साइटेड हूं कि हम फिल्‍म के साथ न्‍याय कर रहे हैं। हमने जो ऐक्‍शन बचाकर रखा है, उसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3AS3L0B

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक