अक्षय कुमार से लेकर प्रभास और सलमान तक, सिनेमाघर खुलते ही इन स्टार्स के बीच होगा 'महासंग्राम'
मेकर्स ने साल 2022 तक की रिलीज डेट (movies release dates calendar) अनाउंस की हैं, जिनमें कई बड़े फिल्म स्टार्स की बड़ी फिल्मों की आपसी भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर इस बार किसकी, भिड़ंत किसके साथ होगी, (Bollywood stars clash at box office) आइए बताते हैं:
जैसे ही महाराष्ट्र में सिनेमाघर खुलने की खबर आई, फिल्म मेकर्स ने धड़ाधड़ अपनी फिल्मों की रिलीज डेट्स (movies release 2021-2022 calendar) अनाउंस कर डालीं। सिनेमाघर खुलने की खबर के बाद मेकर्स ने दो दिनों के अंदर की करीब 18 फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस की। जहां इससे फैन्स काफी ऐक्साइटेड हैं, वहीं उनके बीच बॉक्स ऑफिस (box office clashes) पर होने वाले क्लैश को लेकर भी चर्चा हो रही है। 2 साल से अटकी फिल्में अब जब साथ में रिलीज होगीं, तो जाहिर है किसी ने किसी फिल्म का आपस में टकराव तो जरूर ही होगा।
प्रभास vs अक्षय कुमार
साल 2022 में प्रभास (Prabhas) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिलेगी। प्रभास, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर 'आदिपुरुष' (Adipurush) 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट कन्फर्म कर दी है। उसी दिन अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) भी रिलीज होगी। ये दोनों ही बड़े बजट और बड़े स्टार्स की फिल्में हैं, जिन पर फैन्स की निगाहें टिकी हैं।
अक्षय कुमार vs सलमान खान
रोहित शेट्टी की मच अवेटिड फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) इस साल दिवाली यानी 5 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन (Ajay Devgn) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जैसे स्टार्स हैं। कहा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर इसकी भिड़ंत सलमान खान और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) स्टारर 'अंतिम' (Antim: The Final Truth) से हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह फिल्म भी नवंबर में दिवाली के आसपास रिलीज किए जाने की खबरें हैं।
हालांकि फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि फिल्म भले ही नवंबर में रिलीज होगी, लेकिन अभी तक तारीख तय नहीं की गई है। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की टक्कर को टाल पाना मुश्किल है क्योंकि फिल्में दो सालों से अटकी थीं और अब वो सभी रिलीज होंगी।
शाहरुख खान vs अजय देवगन
इन क्लैशेज़ के बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathan) का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' की टक्कर अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर 'मेडे' (MayDay) से हो सकती है। 'मेडे' की रिलीज डेट हाल ही अनाउंस की गई। यह 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि उसी दिन शाहरुख स्टारर 'पठान' भी रिलीज हो सकती है। हालांकि अभी मेकर्स ने 'पठान' की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है।
सलमान खान vs टाइगर श्रॉफ
वहीं ईद के मौके पर अगले साल बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) स्टारर 'हीरोपंती 2' (Heropanti 2) 29 2022 अप्रैल को रिलीज होगी। टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का ऑफिशल पोस्टर शेयर किया है, जिसमें रिलीज डेट '29 अप्रैल EID 2022' लिखी है। साथ ही टाइगर ने भी कैप्शन में लिखा है कि फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। उसी दिन सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर (Katrina Kaif) 'टाइगर 3' (Tiger 3) के रिलीज किए जाने की खबरें हैं।
फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है। सलमान अपनी फिल्में ईद पर ही रिलीज करते हैं और इसी ट्रेंड को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं यह अगले साल ईद पर रिलीज होगी। हालांकि अभी इसकी ऑफिशल रिलीज डेट जारी नहीं की गई है।
अक्षय कुमार vs एंजेलिना जॉली
अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर हॉलिवुड स्टार्स एंजेलिना जॉली (Angelina Jolie), सलमा हायेक (Salma Hayek) और रिचर्ड मेडन (Richard Madden) से भी होगी। उसी दिन यानी 5 नवंबर को अक्षय स्टारर 'सूर्यवंशी' के अलावा मार्वल स्टूडियोज की 'Eternals' भी रिलीज होगी, जोकि एक सुपरहीरो फिल्म है। इसके अलावा उसी दिन साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की 'Annaatthe' भी रिलीज होगी।
अक्षय कुमार vs रॉबर्ट पैटिनसन
ऐसा लगता है कि साल 2022 तक अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर एक बार नहीं बल्कि दो-तीन बार भिड़ंत होगी। उनकी 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) 4 मार्च 2022 को रिलीज होगी और उसी दिन हॉलिवुड फिल्म 'द बैटमैन' (The Batman) रिलीज होगी। दोनों की रिलीज डेट अनाउंस की जा चुकी हैं। 'बच्चन पांडे' में अक्षय कुमार एक गैंग्स्टर के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म में कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी। वहीं 'द बैटमैन' में ऐक्टर रॉबर्ट पैटिनसन (Robert Pattinson) नजर आएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mmJoD1
Comments
Post a Comment