मौनी रॉय जनवरी में करेंगी बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार से शादी, दुबई या इटली होगा डेस्टिनेशन

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार के साथ शादी करने के लिए तैयार हैं। शादी आने वाली जनवरी में दुबई या फिर इटली में होगी। पश्चिम बंगाल के छोटे से शहर Cooch Behar से ताल्‍लुक रखने वाली मौनी होमटाउन में भी एक फंक्‍शन करेंगी। इससे पहले साल की शुरुआत में मौनी की मां ने उनकी दोस्‍त मंदिरा बेदी के घर पर सूरज के पैरंट्स से मुलाकात की थी। ऐक्‍ट्रेस के कजिन विद्युत रॉयसरकार ने Cooch Behar के एक लोकल न्‍यूजपेपर से बातचीत में कहा कि मौनी जनवरी 2022 में बॉयफ्रेंड सूरज से शादी करेंगी। होमटाउन में होगा एक फंक्‍शन विद्युत ने आगे बताया कि शादी का डेस्टिनेशन दुबई या फिर इटली होगी। इसके बाद Cooch Behar में भी एक अलग से फंक्‍शन किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि वह अपने परिवार के साथ इस शादी में शिरकत करेंगे। कौन हैं सूरज नाम्बियार? सूरज दुबई में बैंकर और बिजनसमैन हैं। वह बेंगलुरु की जैन फैमिली से ताल्‍लुक रखते हैं। सूरज और मौनी लंबे वक्‍त से एक-दूसर के साथ रिलेशनशिप में हैं। फैंस इस शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब 'ब्रहास्‍त्र' में दिखेंगी मौनी वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी आखिरी बार जी5 की फिल्‍म 'लंदन कॉन्फिडेंशल' में नजर आई थीं जो कि सितंबर 2020 में रिलीज हुई थी। अब वह अयान मुखर्जी की फिल्‍म 'ब्रहास्‍त्र' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया जैसे ऐक्‍टर्स के साथ दिखेंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3kXkVod

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

सोनू निगम के सपॉर्ट में सलीम मर्चेंट, कहा- उन्‍होंने सब सच बोला, कंपोजर्स के लिए मुश्क‍िल दौर है

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक