जावेद अख्तर को मिला ठाणे कोर्ट का नोटिस, तालिबान से की थी RSS की तुलना

गीतकार () को मंगलवार 28 सितंबर 2021 को कोर्ट से झटका लगा है। ठाणे के एक कोर्ट ने जावेद अख्तर को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस 1 रुपये के के दावे () पर भेजा गया है। जावेद अख्तर ने अपने एक बयान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ () की तुलना () से की थी। इसके बाद ठाणे के कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था। जावेद अख्तर पर यह मुकदमा के एक ऐक्टिविस्ट विवेक चंपनेकर किया है। उन्होंने इस मानहानि के दावे में जावेद अख्तर से केवल एक रुपया हर्जाना मांगा है। कोर्ट ने 12 नवंबर को वापस करने योग्य नोटिस जारी करने का आदेश दिया। जावेद अख्तर ने एक महीने पहले एक न्यूज चैनल पर कहा था, 'तालिबान एक इस्लामिक देश चाहते हैं। ये लोग यहां हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं।' हालांकि इस बयान में जावेद अख्तर ने कहीं भी आरएसएस का नाम नहीं लिया था। शिकायतकर्ता की ओर से पेश हुए वकील आदित्या मिश्रा ने कोर्ट में दलील दी कि जावेद अख्तर ने आरएसएस पर अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अख्तर ने बर्बर तालिबान की तुलना हिंदुओं की भलाई के लिए काम कर रहे संगठन से की है जो इसे बदनाम करना है। शिकायतकर्ता ने कहा कि जावेद अख्तर आम लोगों की नजरों में आरएसएस की छवि को खराब करना चाहते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Wha7HS

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

सोनू निगम के सपॉर्ट में सलीम मर्चेंट, कहा- उन्‍होंने सब सच बोला, कंपोजर्स के लिए मुश्क‍िल दौर है

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक