26 साल पहले गाया लता मंगेशकर का गाना आज तक नहीं हो पाया था रिलीज़, विशाल भारद्वाज ने दिया बर्थडे पर गिफ्ट
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के 92वें जन्मदिन पर आज (28 सितम्बर ) को उनका गाना (Lata Mangeshkar Unheard Song) 'ठीक नहीं लगता' (Theek Nahi Lagta) रिलीज़ हुआ है। यह गाना लता मंगेशकर ने आज से 26 साल पहले गाया था। लता की आवाज में रिकॉर्ड यह जादुई गाना किसी वजह से दुनिया के सामने नहीं आ पाई थी, जिसे विशाल भारद्वाज ने लता मंगेशकर के जन्मदिन पर आज रिलीज़ किया है। बताया जाता है कि लता मंगेशकर ने किसी फिल्म के लिए यह गाना गाया था, लेकिन किसी वजह से यह रिलीज़ नहीं हो पाई और इसी के साथ यह गाना भी जैसे कहीं खो गया। इस गाने को विशाल भारद्वाज ने कम्पोज़ किया था और इसकी दिल छू जाने वाली लाइनें गुलजार ने लिखी थी। अब यह गाना बरसों बाद एक बार फिर विशाल भारद्वाज के हाथ लगी और उन्होंने फैसला लिया कि इसे उनके इस बर्थडे पर रिलीज़ किया जाएगा। विशाल भारद्वाज ने इस गाने के लिए पोस्ट किया है और लिखा है कि यह गाना करीब दो दशक पहले कम्पोज़ हुआ था, जिसे अब रिऑर्केस्ट्रेट के साथ फिर से रिलीज़ किया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश जिस फिल्म के लिए यह गाना तैयार किया गया वो बनी नहीं और उसी के साथ ये गाना भी कहीं खो गया था। हालांकि उन्हें लम्बे समय तक यह उम्मीद थी कि एक न एक दिन यह फिल्म जरूर बनेगी, मगर 10 साल बाद ये साफ हो गया कि ये फिल्म नहीं बनेगी। अपने जन्मदिन पर इस खूबसूरत तोहफे से लता मंगेशकर भी काफी खुश हैं। एबीपी की रिपोर्ट में लता मंगेशकर ने इस गाने पर प्रतिक्रिया जाहिर की है और लिखा है, 'उस वक्त विशाल भारद्वाज एक नए कम्पोजर हुआ करते थे, मगर उनके कम्पोज किए गाने उम्दा किस्म के होते थे। मैंने फिल्म माचिस के लिए दो गाने गाये थे - ऐ हवा... और पानी पानी रे... दूसरा गाना तो फिल्म में था मगर पहला गाना फिल्म से नदारद रहा, क्योंकि फिल्म में गाने के मुताबिक सिचुएशन नहीं थी। इसके बाद हम ठीक नहीं लगता गाने के लिए फिर साथ आए मगर वो फिल्म कभी नहीं बनीं। अब कई साल बाद इस गाने को रिलीज किया जा रहा है, मुझे उम्मीद है कि श्रोताओं को इस गाने के साथ साथ इस गाने के बोल भी पसंद आएंगे।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3kN0f1X
Comments
Post a Comment