'स्‍कैम 1992' वाले प्रतीक गांधी का संघर्ष, पत्‍नी बीमार, पैसों की दिक्‍कत, बहुत कुछ सहकर बने स्‍टार

वेब सीरीज 'स्‍कैम 1992: द हर्षद मेहता स्‍टोरी' से रातों-रात स्‍टार बनने वाले ऐक्‍टर प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) ने हाल ही में अपने संघर्षों के बारे में बात की। वेब शो की सफलता के बाद मिली स्‍टारडम से पहले उन्‍होंने काफी कुछ सहा है। एक इंटरव्‍यू में प्रतीक ने कहा कि उन्‍हें अपनी पत्‍नी की बीमारी और पिता के निधन से गुजरना पड़ा। एक वक्‍त तो ऐसा था कि जब उनका परिवार होमलेस महसूस कर रहा था जबकि वे मुंबई में वर्षों से रह रहे थे। खुद पर नहीं हुआ डाउट बॉलिवुड बबल से बातचीत में प्रतीक ने कहा, 'आर्थिक मुश्‍किलें, आर्थिक तंगी, स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी दिक्‍कतें, मैंने सबकुछ देखा है लेकिन मुझे कभी ब्रेकडाउन या खुद पर डाउट करने का अनुभव नहीं हुआ। मैं ऐसा आदमी हूं कि जिस पल मैं दिक्‍कतें देखता हूं, उसी समय उनके हल के बारे में सोचता हूं। इसी तरह मेरा दिमाग ट्रेन्‍ड किया गया है।' कई मुश्‍किलों से गुजरे प्रतीक ऐक्‍टर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हर कोई इससे गुजरता है। घर पर मेडिकल इमर्जेंसी हुई, पत्‍नी का ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हो, पिता का कैंसर हो और दुर्भाग्‍यवश हमने उन्‍हें 2018 में खो दिया। मुंबई में घर खरीदना बड़ी बात रही। मुंबई में एक दशक बिताने के बाद भी ऐसा वक्‍त था जब हमारे पास घर नहीं था और अचानक पूरा परिवार होमलेस हो गया। ऐसे टाइम में आप संघर्ष करते हैं, आप अपने आप से युद्धाभ्यास करते हैं, आपके इमोशन्‍स और पूरा परिवार जूझता है। फिर जब आपका पूरा परिवार हो और आपने अपनी बनी-बनाई नौकरी छोड़ने का फैसला लिया हो और ऐसी चीज में आना हो तो वह अलग स्‍ट्रगल होता है।' इन फिल्‍मों में दिखेंगे प्रतीकप्रतीक ने कहा कि ये सारी चीजें एक के बाद एक होती गईं लेकिन उन्‍हें लगता है कि जो उन्‍होंने किया, उसे लेकर वह धन्‍य हैं। प्रतीक जल्‍द ही फिल्‍म 'Bhavai' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह ऐमजॉन मिनीटीवी की शॉर्ट फिल्‍म 'Shimmy' और डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार की 'Six Suspects' में दिखेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39O6UCR

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक