बुसान इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल: Netflix पर 'Ray' के लिए अली फजल को मिला बेस्ट ऐक्टर का नॉमिनेशन

अली फजल (Ali Fazal) का नाम बुसान फिल्म फेस्टिवल (Busan International Film Festival) के एशियन कंटेंट अवॉर्ड्स के लिए बेस्ट ऐक्टर के लिए नॉमिनेट हुआ है। उन्हें यह नॉमिनेशन 'Forget Me Not' में अपने इस्पित नायर के किरदार के लिए मिला है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दिखाई जानेवाली रे सीरीज़ की चार फिल्मों में से एक है। श्रीजीत मुखर्जी की डायरेक्ट की गई यह फिल्म सत्यजीत रे की कहानी 'बिपिन चौधरी का स्मृति भ्रम' का मॉडर्न वर्जन है। इस फिल्म में अली फजल ने एक तेज कॉर्पोरेट शख्स की भूमिका निभाई है, जो कभी कुछ नहीं भूलता है और उसकी याद्दाश्त कम्प्यूटर के समान है। अपने नॉमिनेशन पर अली ने कहा, 'यह पूरी तरह से अनएक्सपेक्टेड था। मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे यह नॉमिनेशन मिला है। मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है कि एशियन कंटेंट अवॉर्ड्स (ACA) ने मुझे पहचाना। एशिया में इस साल कई शानदार कंटेंट तैयार हुए और से में नॉमिनेशन पाना काफी सम्मान की बात है।' बता दें कि नेटफ्लिक्स पर ही 'अजीब दास्तां' के लिए नुसरत भरुचा को बेस्ट ऐक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला है। ACA का लक्ष्य टीवी और ओटीटी पर एशिया के शानदार कंटेंट को सामने लाना है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2WtxvlK

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

सोनू निगम के सपॉर्ट में सलीम मर्चेंट, कहा- उन्‍होंने सब सच बोला, कंपोजर्स के लिए मुश्क‍िल दौर है

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक