National Doctors’ Day: सोनू सूद से सोनाक्षी तक, ऐक्टर्स ने 'असली सुपरहीरोज' को किया सलाम
हर साल की तरह इस साल भी 1 जुलाई को 'नैशनल डॉक्टर्स डे' (National Doctor's Day) मनाया जा रहा है। डॉक्टर्स को हमेशा से भगवान का दूसरा रूप समझा जाता है। लेकिन पिछले डेढ़ सालों से कोरोनावायरस महामारी में देश- दुनिया के सभी डॉक्टरों ने जिस तरीके से काम किया है, वह देखकर इन डॉक्टरों को सुपरहीरोज कहना गलता नहीं होगा। 'नैशनल डॉक्टर्स डे' पर बॉलीवुड ऐक्टर्स सोनू सूद, सोनाक्षी सिन्हा, दिव्या दत्ता, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन ने इन फ्रंटलाइन वारियर्स को खास अंदाज में सलाम भेजा है। सोनाक्षी सिन्हा ने डॉक्टर्स को बताया असली हीरो 'डॉक्टर्स डे' पर सोनाक्षी सिन्हा ने कहा,'हमारे डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स ने कोविड-19 के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालकर जिस तरीके से लोगों की मदद की है और जान बचाई उसके लिए इनका जितना भी शुक्रिया अदा किया जाए कम है। यह हैं असली हीरो। मैं उन सभी डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स को सलाम करती हूं।' डॉक्टरों के नाम शिल्पा शेट्टी का खास मेसेज 'डॉक्टर्स डे' पर शिल्पा शेट्टी कहती हैं,'केवल आज ही नहीं, बल्कि हमें हर दिन सभी डॉक्टरों और ...