Posts

Showing posts from June, 2021

National Doctors’ Day: सोनू सूद से सोनाक्षी तक, ऐक्‍टर्स ने 'असली सुपरहीरोज' को किया सलाम

Image
हर साल की तरह इस साल भी 1 जुलाई को 'नैशनल डॉक्टर्स डे' (National Doctor's Day) मनाया जा रहा है। डॉक्टर्स को हमेशा से भगवान का दूसरा रूप समझा जाता है। लेकिन पिछले डेढ़ सालों से कोरोनावायरस महामारी में देश- दुनिया के सभी डॉक्टरों ने जिस तरीके से काम किया है, वह देखकर इन डॉक्टरों को सुपरहीरोज कहना गलता नहीं होगा। 'नैशनल डॉक्टर्स डे' पर बॉलीवुड ऐक्टर्स सोनू सूद, सोनाक्षी सिन्हा, दिव्या दत्ता, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन ने इन फ्रंटलाइन वारियर्स को खास अंदाज में सलाम भेजा है। सोनाक्षी सिन्हा ने डॉक्टर्स को बताया असली हीरो 'डॉक्टर्स डे' पर सोनाक्षी सिन्हा ने कहा,'हमारे डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स ने कोविड-19 के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालकर जिस तरीके से लोगों की मदद की है और जान बचाई उसके लिए इनका जितना भी शुक्रिया अदा किया जाए कम है। यह हैं असली हीरो। मैं उन सभी डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स को सलाम करती हूं।' डॉक्टरों के नाम शिल्पा शेट्टी का खास मेसेज 'डॉक्टर्स डे' पर शिल्पा शेट्टी कहती हैं,'केवल आज ही नहीं, बल्कि हमें हर दिन सभी डॉक्टरों और ...

करीना कपूर ने दिखाई डेब्यू फिल्म की खूबसूरत झलकियां, 2042 तक करेंगी फिल्मों में काम

Image
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) ने इंडस्ट्री में अपने 21 साल पूरे कर लिए और इस मौके पर उन्होंने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उनके साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे हैं। दरअसल ये झलकियां करीना कपूर और अभिषेक बच्चन की फिल्म 'रिफ्यूजी' की हैं, जो उनकी पहली बॉलिवुड फिल्म थी। निर्देशक जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' की रिलीज 30 जून को 2000 को हुई थी। इस फिल्म की कई खूबसूरत झलकियों का कोलाज करीना ने पोस्ट किया है। करीना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए फैन्स का आभार जताया है। करीना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया है कि इस इंडस्ट्री में वह 21 साल और कायम रहने वाली हैं। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '21 साल, आभारी, खुश, खुशकिस्मत, प्रेरित, जज्बा, 21 साल और आने हैं। मैं तैयार हूं। लगातार साथ और प्यार देने के लिए सभी का शुक्रिया।' इस फिल्म में करीना और अभिषेक के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, रीना रॉय और कुलभूषण खरबंदा भी थे। करीना ने इसी साल अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। इससे पहले करीना अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा" की शूटिंग कर रह...

'केदारनाथ' के AD जेहन हांडा को डेट कर रही हैं सारा अली खान? लिखा- Love you

Image
ऐक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम अकसर उनके को-स्टार्स के साथ जोड़ा जाता रहा है। दिवंगत ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत () से लेकर कार्तिक आर्यन () तक के साथ सारा अली खान के लिंक-अप के चर्चे रहे, लेकिन सारा ने कभी भी उन्हें ऑफिशली कन्फर्म नहीं किया। अब सारा अली खान का नाम फिल्म 'केदारनाथ' () के असिस्टेंट डायरेक्टर जेहन हांडा (Jehan Handa) के साथ जोड़ा जा रहा है। इसकी वजह है सारा अली खान और जेहन हांडा की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो। दरअसल जेहन हांडा ने अपनी इंस्टाग्राम (Jehan Handa Instagram) स्टोरी पर हाल ही सारा अली खान के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों बीच पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर सारा अली खान ने लिखा है, 'लव यू', 'टेक मी बैक'। पढ़ें: इससे पहले बीते साल भी जेहन हांडा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सारा अली खान के साथ बिताए लम्हों को कैप्चर किया था। वीडियो शेयर कर जेहन हांडा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'हमारे सालों के प्यार, दोस्ती और यादों को ना तो कोई टेस्टामेंट है और न ही कभी होगा। प्यार, जश्न, अच्छा और बुरा वक्त, क...

Dilip Kumar Health Update: दोस्‍त ने बताया अस्‍पताल में कैसी है दिलीप कुमार की तबीयत

Image
बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स में शुमार दिलीप कुमार () को बुधवार के दिन 'हिंदुजा हॉस्पिटल' में एडमिट कराया गया है। एक महीने के अंदर ऐसा दूसरी बार हुआ है कि ऐक्टर को सांस लेने की तकलीफ की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। दिलीप कुमार के फैमिली फ्रेंड फैसल फारूकी ने दिलीप कुमार ट्विटर हैंडल से ऐक्टर की हेल्थ अपटेड शेयर किया है। फैसल ने ट्वीट करते हुए कहा,'ऐक्टर को उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण हिंदुजा अस्पताल, खार में भर्ती कराया गया है। दिलीप साहब की उम्र 98 हैं, जिसके कारण उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साब ने आपके प्यार और प्रार्थना की सराहना की है।' फारुक के इस ट्वीट से भी यह बात भी साफ होती है कि अब दिलीप कुमार पहले से ठीक हैं। इससे पहले भी जून महीने में ऐक्टर को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से इसी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। ऐक्टर को कुछ दिन ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रखा गया था। बाद में उन्हें 11जून को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी। हॉस्पिटल के एक सोर्स के मुताबिक बुधवार को ऐक्टर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। फिलहाल वह ठीक हैं। न्यूज एजेंसी प...

'जलसा' में घुसने से डरते थे मीजान जाफरी? अमिताभ की नातिन नव्‍या से अफेयर पर दिया जवाब

Image
लंबे वक्‍त से खबरें आ रही हैं कि जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) के बेटे मीजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) और अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्‍या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब इस पर मीजान ने खुद बिना कुछ छिपाए ईमानदारी से खुलकर बात की है। मीजान ने माना कि वह और नव्‍या सिर्फ दोस्‍त हैं। लिंक-अप के सवाल पर उन्‍होंने कहा, 'मेरे लिए बच्‍चन फैमिली के घर में घुसना अजीब था। फिर मेरे लिए अपने पैरंट्स को फेस करना मुश्किल था। वे मुझे घूरते थे क्‍योंकि हम दोनों परिवार एक-दूसरे को लंबे वक्‍त से जानते हैं।' अब मीजान को नहीं लगता अजीब हालांकि, अब मीजान को अजीब नहीं लगता है। उन्‍होंने कहा, 'टाइम बदल गया है और अब खास मौकों पर जलसा जाना हो जाता है। आखिरी बार मैं तब गया था जब दिवाली की पार्टी थी। उस वक्‍त वहां पूरी इंडस्‍ट्री थी। असल में जलसा एक स्‍मारक है। अगर आप वहां जाते हैं तो पपराजियों से नहीं बच सकते हैं।' मीजान की बहन और नव्‍या हैं बेस्‍ट फ्रेंड मीजान ने यह भी क्‍लियर किया कि वह और नव्‍या दोस्‍त बने क्‍योंकि उनकी बहन और नव्‍या बेस्‍ट फ्रें...

अर्चना पूरन सिंह के बच्‍चों को नहीं मिल रहा स्‍टार किड होने का फायदा, दे रहे ऑडिशन पर ऑडिशन

Image
बॉलिवुड में लंबे वक्‍त से नेपोटिजम को लेकर बहस चल रही है। जहां एक तरफ लोग इसकी तरफदारी करते हैं, वहीं कई ऐसे हैं जो इसकी जमकर आलोचना करते हैं। कई आउटसाइडर्स मानते हैं कि स्टार किड्स को आसानी से प्रॉजेक्ट्स मिल जाते हैं। दूसरी तरफ, कई स्टार किड्स कह चुके हैं कि सक्सेसफुल पैरंट्स से तुलना के कारण उन पर उम्मीदों का जबरदस्त दबाव बनाया जाता है। अब इस मामले पर अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) का रिऐक्‍शन सामने आया है। 'द कपिल शर्मा शो' में बतौर जज नजर आने वालीं अर्चना ने हाल ही में एक इंटरव्‍यू में कहा कि उनके बच्‍चों को काफी स्‍ट्रगल करना पड़ा रहा है। अर्चना के मुताबिक, उनका बड़ा बेटा आर्यमन ऐक्टिंग में करियर प्लान कर रहा है और इसके लिए वह तमाम जगहों पर ऑडिशन दे रहा है। हालांकि, उसे अच्छा काम नहीं मिल पा रहा है। बेटे लगातार दे रहे ऑडिशन बता दें, अर्चना के दो बेटे आर्यमन और आयुष्मान हैं। दोनों ही लगातार ऑडिशन दे रहे हैं। वह अपने बेटों को लेकर बहुत खुश हैं कि वे अपने पैरों पर खड़े होना चाहते हैं। अर्चना ने बताया कि उनके बच्‍चों को किसी भी तरह का स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा ...

मलाइका अरोड़ा ने लगवाया वैक्‍सीन का दूसरा डोज, लोगों ने 'ट्रोलफोड़' कर पूछा- यार दूसरे कपड़े नहीं थे?

Image
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपना वैक्‍सीनेशन पूरी तरह से करा लिया है। उन्‍होंने इसकी जानकारी फैंस के साथ इंस्‍टाग्राम पर शेयर की और बताया कि उन्‍होंने वैक्‍सीन का दूसरा डोज भी लगवा लिया है। हालांकि, उन्‍हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया गया, मगर क्‍यों? आप भी जानिए... मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हमेशा किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। हालांकि, इस बार वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। लोग इंस्‍टाग्राम पर उनकी 'क्‍लास' लगा रहे हैं। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपना वैक्‍सीनेशन पूरी तरह से करा लिया है। उन्‍होंने इसकी जानकारी फैंस के साथ इंस्‍टाग्राम पर शेयर की और बताया कि उन्‍होंने वैक्‍सीन का दूसरा डोज भी लगवा लिया है। हालांकि, उन्‍हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया गया, मगर क्‍यों? आप भी जानिए... वैक्‍सीनेशन सेंटर से सामने आईं तस्‍वीरें मलाइका ने वैक्‍सीनेशन सेंटर से अपनी कई तस्‍वीरें शेयर कीं जिनमें वह जिमवेअर में नजर आ रही हैं। यूं तो लोग उनके स्‍टाइल स्‍टेटमेंट से हमेशा इम्‍प्रेस होते हैं लेकिन इस बार कई यूजर्स ने वैक्‍सीनेशन के दौरान पहने आउटफिट को लेकर उन्‍...

करीना कपूर खान के सपॉर्ट में तापसी पन्‍नू, पूछा- वो सीता के लिए क्‍यों न मांगें ज्‍यादा फीस?

Image
हाल ही में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था क्‍योंकि उन्‍होंने एक अपकमिंग फिल्‍म में सीता का रोल निभाने के लिए अपनी फीस बढ़ा दी थी। हालांकि, अब तापसी पन्‍नू (Taapsee Pannu) उनके सपॉर्ट में आ गई हैं। इस मुद्दे पर बात करते हुए तापसी ने कहा कि अगर ऐसा किसी पुरुष के साथ होता तो लोग कहते कि इसकी मार्केट वैल्‍यू बढ़ गई है। ऐक्‍ट्रेस के मुताबिक, सिर्फ इसलिए कि एक महिला फीस के लिए कह रही है, ऐसे में उसे मुश्‍किल और बहुत डिमांड करने वाली बताया जा रहा है। तापसी ने कहा- पुरुष तो नहीं करते फ्री में रोल तापसी ने आगे कहा कि आप हमेशा यह समस्‍या देखेंगे कि महिला की बढ़ी सैलरी मुद्दा है लेकिन ऐसा क्‍यों होना चाहिए। करीना देश की सबसे बड़ी सुपरस्‍टार्स में से एक हैं और अगर वह अपने समय में कुछ सैलरी मांग रही हैं तो यह उनकी जॉब है। तापसी ने यह भी सवाल उठाया कि पौराणिक किरदार, जिन्‍हें पुरुष निभाते हैं, वे फ्री में नहीं करते हैं। करीना ने बढ़ाई थी इतनी फीस इससे पहले खबरें आई थीं कि करीना ने सीता के रोल के लिए अपनी फीस 6 से 8 करोड़ से बढ़ाकर 12 करोड़ तक कर दी।...

अभिषेक बच्‍चन ने अपनी तस्‍वीरों का बनाया मीम, फन के साथ दिया सोशल मीडिया पर ज्ञान

Image
ऐक्‍टर अभिषेक बच्‍चन (Abhishek Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्‍टिव रहते हैं। वह अक्‍सर ट्रोल्‍स की अपने जवाबों से बोलती बंद कर देते हैं। बुधवार को वर्ल्‍ड सोशल मीडिया डे के मौके पर उन्‍होंने एक अपना ही क्रिएटिव मीम शेयर किया। इसमें उन्‍होंने स्‍टेन ली की स्‍पाइडरमैन कॉमिक के पीटर पार्कर की आइकॉनिक लाइन्‍स को कोट किया। ड्रेक वाले पॉप्‍युलर मीम स्‍टाइल में अभिषेक दो अलग-अलग चीजों पर रिऐक्‍ट करते नजर आ रहे हैं। पहले में वह अफवाहों और नेगेटिव चीजों को सोशल मीडिया के जरिए फैलाने को रिजेक्‍ट करते दिख रहे हैं, वहीं दूसरे में वह सोशल मीडिया को जानकारी शेयर करने, ज्ञान हासिल करने और प्‍यार, शांति और खुशी फैलाने का जरिया बता रहे हैं। सोशल मीडिया को बताया पावरफुल टूल इसके साथ ऐक्‍टर ने कैप्‍शन दिया, 'सोशल मीडिया पावरफुल टूल है लेकिन याद रहे, बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्‍मेदारी भी आ जाती है! इसके साथ उन्‍होंने #WorldSocialMediaDay #SocialMediaDay जैसे हैशटैग्‍स भी दिए। लोगों ने की ह्यूमर की तारीफ जैसे ही अभिषेक बच्‍चन ने पोस्‍ट शेयर किया, सुनील शेट्टी और दूसरे सिलेब्‍स कॉमेंट सेक्‍शन में उ...

रितिक रोशन के फैन ने 5 मिनट में लिख दी 'Krrish 4' की पूरी स्टोरी, ऐक्टर बोले- 100 नंबर

Image
बॉलिवुड ऐक्टर रितिक रोशन () ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी फिल्म 'कृष' के चौथे पार्ट की घोषणा की है। हिंदी सिनेमा में अभी तक जितने भी सुपरहीरो की फिल्म रिलीज हुई है, उसमें सबसे ज्यादा रितिक रोशन की 'कृष' को पसंद किया गया है। रितिक रोशन की 'कृष 4' के अनाउंसमेंट के बाद से फिल्म को लेकर फैन्स के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है। और सोशल मीडिया के जरिए फैन्स तरह- तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। अब एक फैन ने अपने ट्विटर हैंडल से 'कृष 4' की स्टोरी लाइन शेयर की है। फैन ने दावा किया है कि फिल्म की स्टोरी उन्होंने सिर्फ 5 मिनट नें लिख दी है। फैन ने लिखी कृष-4 की कहानी 'कृष 4' को लेकर फैन्स के बीच एक्साइटमेंट इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि इन सब के बीच रितिक के एक फैन ने 'कृष-4' की पूरी स्टोरीलाइन अपने अंदाज में लिखी और अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस फैन ने सिर्फ 5 मिनट में फिल्म की पूरी स्टोरीलाइन लिख डाली। जो शायद राकेश रोशन कभी नहीं कर पाते। रितिक रोशन भी अपने फैन की लिखी 'कृष-4' कहानी से इत...

राज कौशल के निधन से सदमे में बॉलिवुड, अरशद वारसी ने खोया दोस्‍त तो टूट गईं नेहा धूपिया

Image
ऐक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति और ऐड फिल्‍ममेकर/प्रड्यूसर राज कौशल (Raj Kaushal) का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। इस खबर के सामने आने के बाद से फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े लोगों और फैंस को तगड़ा झटका लगा है। तमाम दोस्‍त और करीब लोग इस मुश्‍किल घड़ी में मंदिरा और बच्‍चों का साथ देने के लिए पहुंचे हैं। पति के निधन के बाद से मंदिरा बेदी का रो-रोकर बुरा हाल है। जिस वक्‍त राज के शव को ऐंबुलेंस में रखा जा रहा था, तब मंदिरा उन्‍हें देखकर फूट-फूटकर रोने लगीं। इसके बाद उनके दोस्‍त और ऐक्‍टर रॉनित रॉय (Ronit Roy) ने उन्‍हें सहारा दिया। राज के निधन के बाद कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के सोशल मीडिया पर रिऐक्‍शन्‍स आए हैं। देखें, किसने क्‍या कहा... शादी से खुश नहीं थे घरवाले बता दें, मंदिरा और राज की शादी 1999 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी। उनकी पहली मुलाकात डायरेक्टर मुकुल आनंद के घर पर हुई थी। बताया जाता है कि मंदिरा और राज की शादी से उनके घर वाले खुश नहीं थे। मंदिरा और राज ने पिछले साल ही बेटी तारा को गोद लिया था। इन फिल्‍मों को किया था प्रड्यूस राज ने 'प्यार में कभी कभी...

Filhaal2 Mohabbat Teaser Out: गर्लफ्रेंड नुपूर सेनन की शादी में नाचते दिखे अक्षय कुमार

Image
बॉलिवुड ऐक्टर () और कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन () का गाना '' ( Teaser) का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में अक्षय कुमार अपनी गर्लफ्रेंड नुपूर सेनन की शादी में नाचते हुए दिख रहे हैं। अक्षय कुमार ने 'फिलहाल 2' (Filhaal 2 Teaser) का टीजर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा,'फिलहाल से मोहब्बत करने का समय करीब आ रहा है। 'फिलहाल 2' मोहब्बत सॉन्ग 6 जुलाई को रिलीज होगा, तब तक टीजर एंजॉय करें।' 'फिलहाल 2' के टीजर में 'फिलहाल' गाने की कहानी को आगे बढ़ाते हुए इसमें दोनों को अलग होते ही दिखाया गया है। टीजर में देखेंगे कि नुपूर की शादी हो रही है और अक्षय नम आंखों के साथ बारातियों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। टीजर को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। गाने का टीजर देखकर फैन्स काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और बेसब्री से गाने का इंतजार कर रहे हैं। बी प्राक ने गाने में अपनी आवाज देने के साथ म्यूजिक भी दिया है। बता दें कि 'फिलहाल 2' का पहला पार्ट 'फिलहाल' साल 2019 में रिलीज हुआ था और गाना सुपरहिट था। पहले पार्ट में दिखाया गय...

कंगना रनौत और तापसी पन्नू की 'तू तू-मैं मैं' फिर शुरू, जवाब में बोलीं- इसकी औकात तो देखो

Image
ऐक्ट्रेस () और () के बीच पिछले काफी समय से लड़ाई चल रही है। कंगना रनौत और उनकी बहन तापसी पन्नू पर कॉमेंट करती रहती हैं जिसका तापसी भी जमकर जवाब देती हैं। अब कंगना ने तापसी पन्नू के उस कॉमेंट का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कंगना के ट्विटर पर नहीं रहने का उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। कंगना ने जवाब देते हुए तापसी को एक बार फिर 'बी ग्रेड' ऐक्टर बोल दिया है। कंगना ने लिखा- इसकी औकात तो देखो कंगना ने तापसी के कॉमेंट का जवाब देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'वह (तापसी) प्रड्यूसर्स को कॉल करती हैं और कहती हैं कि कंगना जी ने कुछ छोड़ा है तो मुझे दे दो प्लीज, आज इसकी औकात देखो। जो कभी गरीब प्रड्यूसर की कंगना कहलाने में भी गर्व महसूस करती थी... आज मुझे ही अप्रासंगिक बोल रही है। हाहाहा इंसान और उसकी फितरत अजीब होती है। खैर, तुम्हारी फिल्म के लिए ऑल द बेस्ट और बिना मेरा नाम लिए बिना इसे प्रमोट करने की कोशिश करो।' तापसी को फिर से कहा 'बी ग्रेड' ऐक्टर कंगना ने अपनी स्टोरी में आगे लिखा कि वह इंडस्ट्री में वहीदा रहमान, वैजंतीमाला और श्रीदेवी जैसे लोगों से...

अहान शेट्टी को मिली एक और बड़ी फिल्म, 'आशिकी 3' में आएंगे नजर

Image
बॉलिवुड ऐक्टर के बेटे () का अभी बॉलिवुड डेब्यू भी नहीं हुआ है मगर वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म '' होगी जिसमें उनके साथ नजर आएंगी। अब खबर है कि अहान शेट्टी को एक और फिल्म का ऑफर मिला है। खबर है कि अहान शेट्टी को महेश भट्ट प्रॉडक्शंस की मशहूर फ्रैंचाइज 'आशिकी' की तीसरी फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है। इस बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने बताया है कि 'तड़प' जैसी एकदम ऐक्शन फिल्म के बाद अहान शेट्टी खुद को इमोशनल और रोमांटिक थीम में साबित करना चाहते हैं। '' () के जरिए उन्हें इसका एक अच्छा मौका मिलेगा और वह इस बात को साबित कर सकेंगे कि वह अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में काम कर सकते हैं। सूत्र ने यह भी बताया है कि अहान ने अपनी डेब्यू फिल्म 'तड़प' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म का काम लगभग पूरा हो गया है। अब इस बात का इंतजार किया जा रहा है कि सिनेमाघर पूरी तरह खुल जाएं, इसके बाद ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी। बीच में ऐसी खबरें भी आई थीं कि अहान शेट्टी अपनी अगली फिल्म अक्षय कुमार के साथ कर सकते हैं। मगर अहान के ...

Toofan Trailer Out: 'तूफान' में अज्‍जू भाई को देख छूट जाएंगे पसीने, फरहान अख्तर ने जीत लिया दिल

Image
पिछले काफी समय से की आने वाली फिल्म 'तूफान' (Toofan) चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में फरहान अख्तर () ने एक बॉक्सर अजीज अली की भूमिका निभाई है। ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर () अब रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि यह भी फिल्म के नाम की तरह ही है। कहानी: ट्रेलर देखकर पता चलता है कि फिल्म की कहानी एक बॉक्सर के जिद और जुनून को दिखाती है। अजीज अली (फरहान अख्तर) एक गली में मारपीट करने वाला लड़का है जो बॉक्सिंग भी अच्छी कर लेता है। अजीज को एक डॉक्टर () से प्यार हो जाता है। वह अजीज के गुस्से को बॉक्सिंग की तरफ मोड़ देती है। वक्त के साथ फरहान की मुलाकात बॉक्सिंग कोच नाना प्रभु () से होती है। नाना कड़ी मेहनत के बाद अजीज को एक बेहतरीन बॉक्सर बना देता है। मगर वक्त के साथ कुछ ऐसा होता है कि अजीज पर 5 साल के लिए बैन लगा दिया जाता है। अब अजीज को एक बार फिर बॉक्सिंग रिंग में वापसी करनी है और इसके लिए वह तूफान बनकर कैसे वापसी करता है, इसी के ऊपर फिल्म बनाई गई है। डोंगरी के अजीज अली के पास जिंदगी में दो रास्‍ते बचते हैं, या तो वह ...

Naseeruddin Shah Hospitalised: नसीरुद्दीन शाह 2 दिन से हॉस्पिटल में भर्ती, निमोनिया के बाद फेंफड़े में मिला पैच

Image
के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक माने जाने वाले ऐक्टर (Naseeruddin Shah) के बारे में कुछ अच्छी खबर नहीं आ रही है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले ही नसीरुद्दीन शाह को मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती () कराया गया है। खबर है कि नसीरुद्दीन को हुआ है और उनके फेंफड़ों में पैच भी पाया गया है। नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक और उनके बच्चे भी हॉस्पिटल में लगातार मौजूद हैं। वैसे बता दें कि पहले भी कई बार इस तरह की खबरें सामने आती रही हैं कि नसीरुद्दीन शाह की तबीयत ठीक नहीं है मगर अभी तक वह झूठी निकली थीं। हालांकि इस बार यह खबर झूठी नहीं है। नसीरुद्दीन शाह के मैनेजर ने उनके हॉस्पिटल में भर्ती होने की बात हमारे सहयोगी 'बॉम्बे टाइम्स' को कन्फर्म की है। उन्होंने कहा, 'वह दो दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती है। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्हें निमोनिया होने के कारण भर्ती कराया गया है। उनके फेंफड़े में पैच पाया गया है इसलिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना जरूरी था। उनकी स्थिति अभी स्थिर है और इलाज का असर हो रहा है।' बता दें कि 70 साल के नसीरुद्दीन शाह ने 1975 में फिल्म 'निशां...

Dilip Kumar Hospitalised: दिलीप कुमार फिर से ICU में भर्ती, सांस में तकलीफ की है समस्‍या

Image
दिग्‍गज ऐक्‍टर को एक बार फिर अस्‍पताल में भर्ती () किया गया है। सांस लेने में तकलीफ (Breathlessness) होने के कारण दिलीप साहब को मंगलवार सुबह हिंदुजा अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। वह ICU वार्ड में भर्ती हैं, जहां डॉक्‍टर्स उनके स्‍वास्‍थ्‍य की निगरानी कर रहे हैं। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जून महीने में यह दूसरी बार है जब ऐक्‍टर को अस्पताल में भर्ती किया गया है। दिलीप कुमार को 10 दिन पहले ही अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज किया गया था। 'सांस में तकलीफ के बाद एहतियात किया गया भर्ती' अस्‍पताल के सूत्रों ने हमारे सहयोगी 'ईटाइम्‍स' को बताया कि 98 वर्षीय दिलीप कुमार को एक नॉन-कोविड-19 आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद मंगलवार को उन्‍हें दोबारा अस्‍पताल लाया गया। सांस में तकलीफ और उनकी उम्र को देखते हुए परिवार ने एहतियात के तौर पर उन्‍हें अस्पताल में भर्ती करने का फैसला किया है। वह ठीक हैं। वह आईसीयू में हैं, ताकि डॉक्टर उसकी निगरानी कर सकें। 6 जून को किया गया था भर्ती, 5 दिन बाद मिली थी छुट्टी दिलीप कुमार को इससे पहले 6 जून को स...

173 करोड़ का है सोनम कपूर और आनंद आहूजा का दिल्‍ली वाला घर, इसके सामने महल भी है फीका

Image
बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल्स में से एक सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) भले ही भारत से दूर लंदन में रहते हैं, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में उनका एक शानदार घर है। जिसे देखने के बाद आपकी आंख फटी रह जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक यह घर आनंद के नाम की है। जिसकी कीमत 173 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर सोनम और आनंद के इस शानदार घर की कई तस्वीरें वायरल हो रही है जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इसके सामने महल भी फीका है। आनंद, सुनील आहूजा के बेटे और हरीश आहुजा के पोते हैं, जो देश के सबसे बड़े गारमेंट एक्सपोर्ट हाउस 'शाही' एक्सपोर्ट्स के मालिक हैं। सोनम और आनंद की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं और वह फिलहाल लंदन में रह रहे हैं। आनंद का दिल्ली वाला बंगला जिसे उनके दादा हरीश ने 2015 में खरीदा था, वह पृथ्वीराज रोड पर स्थित है। 3170 वर्ग गज का प्लॉट कनॉट प्लेस के मशहूर वैरायटी बुक डिपो के मालिक ओम अरोड़ा से खरीदा गया था। आनंद का बंगला दिल्ली के जिस एरिया में है, उसे लुटियंस बंगला ज़ोन (LBZ) के रूप में जाना जाता है। घर के बाहर का एरिया, जहां चारो...

KRK ने किया बीजेपी का सपोर्ट, बोले- मदरसों से पिछड़ रहे मुस्लिम, स्कूल बना दो

Image
अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले ऐक्टर, प्रड्यूसर और स्वघोषित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान यानी () पिछले कुछ दिनों से , मीका और पर बयानबाजी करने के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। अब केआरके ने कहा है कि मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा देने वाले को स्कूल में बदल देना चाहिए। केआरके ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'सभी मदरसों को स्कूल में बदल देना चाहिए और मैं इस मुद्दे पर बीजेपी का पूरा सपोर्ट करता हूं। मदरसा मुस्लिमों की तरक्की और बेहतरी में सबसे बड़ी बाधा हैं।' केआरके के इस बयान पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। जहां कुछ यूजर्स उनकी सोच का सपोर्ट कर रहे हैं वही कुछ का कहना है कि मदरसे भी इस्लामिक शिक्षा के लिए जरूरी होते हैं। बता दें कि पिछले दिनों केआरके ने सलमान खान के बारे में कई बयान कोर्ट के आदेश के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटाए थे और कहा था कि अब वह सलमान खान पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। इसके बाद पिछले 2-3 दिनों से केआरके कंगना रनौत और उनकी फिल्मों पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। from Bollywood News in Hindi, ...

Raj Kaushal Death: पायलट बनना चाहते थे राज कौशल, मंदिरा बेदी से ऐसे हुई थी मुलाकात

Image
बॉलिवुड को बुधवार सुबह बड़ा झटका लगा है। मशहूर डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का निधन हो गया है। बताया जाता है कि राज को हार्ट अटैक आया, जिसके कारण उनकी मौत (Raj Kaushal Death) हो गई। राज कौशल ने रविवार को दोस्तों के साथ पार्टी की थी। उन्होंने सोमवार को मंदिरा और दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो भी शेयर की थी। राज कौशल ने 'प्यार में कभी-कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था। जबकि वह 'माई ब्रदर निखिल', 'शादी का लड्डू' और 'प्यार में कभी-कभी' के प्रड्यूसर भी थे। उन्‍होंने 1992 में रिलीज फिल्‍म 'बेखुदी' के स्‍टंट्स भी डायरेक्‍ट किए थे। मशहूर डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का निधन हो गया है। राज को हार्ट अटैक आया। राज कौशल ने 'प्यार में कभी-कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था। उन्‍होंने 1992 में रिलीज फिल्‍म 'बे...

तीसरी बार मां बनीं 'वंडर वुमन' गैल गैडोट, बच्ची डैनिएला को दिया है जन्म

Image
की मशहूर ऐक्ट्रेस और दुनियाभर में '' से पहचान रखने वाली ऐक्ट्रेस ने मंगलवार को तीसरी बच्ची को जन्म दिया है। गैल गैडोट ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ शेयर की है। इस तस्वीर में गैल गैडोट अपनी तीनों बच्चियों और पति यारॉन वर्सानो के साथ नजर आ रही हैं। गैल ने अपनी तीसरी बच्ची का नाम डैनिएला रखा है। गैल गैडोट ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा प्यारा परिवार। मैं इतनी शुक्रगुजार और खुश (और थकी हुई) कभी नहीं हो सकती, हम अपनी फैमिली में डैनिएला का स्वागत करते हैं। मैं आप सभी को प्यार भेज रही हूं।' देखें, गैल गैडोट का इंस्टाग्राम पोस्ट: गैल गैडोट के इस पोस्ट पर दुनियाभर के सिलेब्रिटीज और फैन्स उन्हें विश कर रहे हैं। बता दें कि मार्च के महीने में सोशल मीडिया के जरिए गैल गैडोट ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैन्स को दी थी। गैल गैडोट ने यारॉन वर्सानो से 2008 में शादी की थी। इनकी पहले दो बच्चियां 9 साल की अलमा और 3 साल की माया हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो गैल गैडोट की अगली फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' रिलीज होगी जिसमें बॉलिवुड ऐक्टर भी ...

Raj Kaushal Passed Away: मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

Image
से बुरी खबरें आना बंद नहीं हो रही हैं। पिछले एक साल में कई सिलेब्रिटीज के बाद ऐक्ट्रेस के पति का भी निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के कारण हुआ है। मंदिरा बेदी और राज कौशल के दो बेटे और एक बेटी हैं। मंदिरा और राज की शादी 1999 में हुई थी। जाने-माने सिलेब्रिटी फटॉग्रफर विरल भयानी ने भी राज कौशल के निधन की खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने राज कौशल के परिवार की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'हम लोग एकदम सदमे में हैं कि मंदिरा बेदी के पति और ऐड फिल्ममेकर राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह निधन हो गया है।' राज कौशल भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे और फिल्म डायरेक्शन और प्रॉडक्शन का काम करते थे। राज ने 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू', 'माय ब्रदर निखिल' और 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्में प्रड्यूस की थीं। मंदिरा बेदी और राज कौशल ने लव मैरिज की थी। उनकी पहली मुलाकात डायरेक्टर मुकुल आनंद के घर पर हुई थी। बताया जाता है कि मंदिरा और राज की शादी से उनके घर वाले खुश नहीं थे। मंदिरा और राज ने पिछले साल ही बेटी तारा को गोद लिया था। fr...

'संजू' में रणबीर को देखकर इमोशनल हो गए थे ऋषि कपूर, बोले- मुझे लगा ये तो संजय दत्त है

Image
ने अभी तक बॉलिवुड में भले ही गिनती की फिल्मों में काम किया हो मगर कई मूवीज में उनके काम को सराहना मिली है। ऐसी ही एक फिल्म की बायॉपिक '' है। इस फिल्म को रिलीज हुए 3 साल पूरे हो चुके हैं। यह फिल्म सुपरहिट थी और एक तरह से रणबीर कपूर के लिए धमाकेदार कमबैक थी। केवल ऑडियंस ही नहीं बल्कि रणबीर कपूर के पैरंट्स को भी इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस बेहद पसंद आई थी। इस बीच रणबीर कपूर के पिता और लेजेंडरी ऐक्टर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऋषि कपूर पहली बार रणबीर कपूर की 'संजू' का ट्रेलर देख रहे हैं और उसे देखकर इमोशनल हो जाते हैं। ऋषि कपूर ने इस ट्रेलर को देखने के बाद कहा कि मुझे बिल्कुल ऐसा लगा जैसे मैं संजय दत्त को देख रहा हूं। उन्होंने कहा, 'मैं नीतू और रणबीर की कसम खाकर कहता हूं कि मुझे लगा ही नहीं कि यह रणबीर है। मुझे सच में लगा कि यह तो संजय दत्त है। अपने बेटे को ज्यादा चढ़ाना नहीं चाहिए मगर उसने अच्छा काम किया है।' देखें, ऋषि कपूर का यह वीडियो: ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को कैंसर के कारण निधन हो गया था। वह लगभग 2 साल तक कैंसर से ...

Video: आशा भोसले ने विवियन रिचर्ड्स को बताया नाना पाटेकर जैसा, नीना गुप्ता ने दिया मजेदार जवाब

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता () इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' (Sach Kahun Toh) को लेकर खासा चर्चा में हैं। इस ऑटोबायोग्राफी में उन्होंने अपने फिल्मी करियर के अलावा पर्सनल लाइफ, विवियन रिचर्ड्स से प्यार, शादी, बेटी मसाबा के जन्म से जुड़े ढेर सारे खुलासे किए हैं। अब नीना गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर आशा भोसले और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (vivian richards) भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सिंगर आशा भोसले नीना गुप्ता के बॉयफ्रेंड विवियन रिचर्ड्स की तुलना बॉलिवुड ऐक्टर नाना पाटेकर से कर देती हैं और कहती हैं,'विवियन रिचर्ड्स, नाना पाटेकर की तरह दिखते हैं।' आशा भोसले के इस बात पर नीना सहमत नहीं होती हैं और मजेदार जवाब देती हैं। वीडियो में देखेंगे कि आशा भोसले बॉलिवुड के किसी फंक्शन में बैठी नजर आ रही हैं। आशा भोसले के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दूसरे सितारें भी नजर आ रहे हैं। कुछ देर बाद नीना गुप्ता विवियन रिचर्ड्स के साथ उसी फंक्शन में एंट्री करती हैं। इस दौरान वह उस फंक्शन में मौजूद खास लोगों से मिलती हैं। वीडियो में आगे देखेंगे कि कुछ देर ब...

कंगना रनौत पर तापसी पन्नू का जवाबी हमला, बोलीं- मेरे लिए वह कोई अहमियत नहीं रखतीं

Image
में कई ऐक्ट्रेसेस का आपस में 36 का आंकड़ा होता है। ऐसा ही कुछ () और () के बीच भी है। कंगना रनौत और उनकी बहन अक्सर तापसी पन्नू को टारगेट करती रहती हैं। तापसी ऐसा कम करती हैं मगर वह भी मौके पर जवाब जरूर देती हैं। अब एक बार फिर तापसी ने ऐसा ही जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि वह ट्विटर पर कंगना रनौत को बिल्कुल मिस नहीं करती हैं क्योंकि उनके लिए कंगना की कोई अहमियत ही नहीं है। तापसी ने हाल में 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत पर बात की। उन्होंने कहा कि वह कंगना रनौत को अपने आसपास नहीं देखना चाहतीं और ऐसा ट्विटर पर कंगना के बैन होने के पहले से है। तापसी ने कहा कि उनकी जिंदगी में कंगना रनौत की कोई अहमियत ही नहीं है। ट्विटर पर कंगना के बैन होने पर तापसी ने कहा, 'नहीं, मैं उन्हें मिस नहीं करती और न ही उन्हें वहां पहले भी देखना चाहती थी। मेरी निजी जिंदगी में वह मेरे लिए कोई अहमियत नहीं रखतीं। वह एक ऐक्टर हैं और एक सम्मानित साथी हैं लेकिन इससे ज्यादा उनकी मेरी जिंदगी में कोई अहमियत नहीं है। मेरे मन में उनके लिए अच्छी या खराब कोई फीलिंग्स नहीं हैं। और मुझे लगता है ...

कंगना रनौत को मिल गया नया पासपोर्ट, जल्द शुरू करेंगी 'धाकड़' की शूटिंग

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Kangana Ranaut) पिछले कुछ दिनों से अपने पासपोर्ट के रिन्यूवल को लेकर परेशान थीं। कंगना ने इस मामले में () में याचिका भी दायर की थी। अब फाइनली कंगना का पासपोर्ट रिन्यू () हो गया है और जल्द ही वह अपनी आने वाली फिल्म 'धाकड़' () की टीम को जॉइन करेंगी और आगे की शूटिंग करेंगी। पासपोर्ट रिन्यूवल के मामले में कंगना पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई थीं। कंगना ने इंस्टाग्राम पर 'धाकड़' के डायरेक्टर रजनीश घई के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने नए पासपोर्ट के मिलने की जानकारी दी है। कंगना ने लिखा, 'मेरा पासपोर्ट मिल गया...आपकी चिंताओं और शुभकामनाओं का शुक्रिया...रजनीश चीफ मैं जल्द धाकड़ के लिए आपके साथ होऊंगी।' बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कंगना ने अपने पासपोर्ट रिन्यूवल के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका डाली थी। कंगना के खिलाफ कुछ मामले दर्ज हैं जिनके चलते रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने पासपोर्ट रिन्यूवल के लिए कोर्ट के निर्देश की मांग की थी। बता दें कि कंगना को इसी महीने अपनी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग के लिए बुडा...

बांग्लादेश की स्वतंत्रता पर मूवी बना रहे श्याम बेनेगल, जल्द पूरी होगी शेख मुजीबुर रहमान की बायॉपिक

Image
भारतीय उपमहाद्वीप के इतिहास में की स्वतंत्रता का संघर्ष हमेशा याद किया जाएगा। बांग्लादेश की स्वतंत्रता के जनक और पहले राष्ट्रपति की जन्म शताब्दी पर उनकी बायॉपिक रिलीज किए जाने का प्लान था मगर कोरोना वायरस और बीच में आए तूफान के कारण यह नहीं हो सका। इस बायॉपिक को बॉलिवुड के मशहूर डायरेक्टर बना रहे हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म आने वाले 2-3 महीनों में पूरी हो जाएगी। फिल्म का नाम '' है और यह हिंदी-बांग्लादेशी भाषा में बन रही है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए श्याम बेनेगल ने कहा, 'फिल्म के बीच में कोविड और 2 चक्रवाती तूफान आ गए लेकिन मैंने भारतीय और बांग्लादेशी सरकार से बात की है और उन्होंने इस बारे में चिंता नहीं करने के लिए बोला है। इसलिए हम फिल्म तो पूरी करेंगे ही। अभी तक 80 पर्सेंट फिल्म पूरी हो चुकी है।' फिल्म के ढाका वाले सीन की शूटिंग ज्यादातर फिल्मसिटी में हुई है। इस बारे में श्याम बेनेगल ने कहा, 'फ्लाइट्स रुक गई थीं और लॉकडाउन का भी खतरा नजर आ रहा था। इसलिए हमने ढाका वाले सीन फिल्मसिटी में ही शूट कर लिए।' अब श्याम बेनेगल मॉनसून के खत्म होने का इंतजा...

पिंक बिकीनी में आलिया भट्ट बनीं वॉटर बेबी, खास दोस्‍त ने शेयर किया 2021 का बेस्‍ट मोमेंट

Image
बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। प्रफेशनल हो या लव लाइफ, ऐक्‍ट्रेस से जुड़ी हर चीज सुर्खियों में रहती है। इस साल की शुरुआत में वह बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ वकेशन पर गई थीं और उसके बाद अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ छुट्टियां मनाती दिखी थीं। आलिया ने रणबीर के साथ तस्‍वीरें शेयर नहीं की थीं लेकिन अपनी गर्ल गैंग वाले स्‍टनिंग फोटोज के जरिए फैंस को ट्रीट दी थी। अब मंगलवार को आलिया की बेस्‍ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर ने ट्रिप की अनदेखी तस्‍वीर शेयर की। आकांक्षा का AMA सेशन दरअसल, यह तब हुआ जब आकांक्षा ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर AMA (Ask Me Anything) सेशन किया। इसी दौरान उनसे एक फैन ने 2021 का बेस्‍ट मोमेंट शेयर करने के लिए कहा। आकांक्षा ने शेयर की तस्‍वीर इस पर जवाब देते हुए आकांक्षा ने एक तस्‍वीर शेयर की जिसमें आलिया नजर आ रही हैं। इसमें पिंक बिकीनी में आलिया का वाटर बेबी अवतार दिख रहा है। दूसरी तरफ, आकांक्षा पर्पल बिकीनी में नजर आ रही हैं। इन फिल्‍मों में दिखेंगी आलिया वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट अब 'ब्रहास्‍त्र', 'गंगूबाई काठ...

करीना कपूर खान पहुंचीं मनीष मल्‍होत्रा के घर, पूछा- बेल कहां है? देखें तस्‍वीरें

Image
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), करिश्‍मा कपूर (Karisma Kapoor), अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) और कुछ अन्‍य सिलेब्‍स मंगलवार को फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा (Manish Malhotra) के घर पहुंचे। इस दौरान करीना के साथ मजेदार वाकया हुआ। क्‍या है पूरा मामला, आइए जानते हैं... करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जब भी बाहर निकलती हैं, पपराजी उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आते हैं। हाल ही में वह मनीष मल्‍होत्रा (Manish Malhotra) के घर पहुंचीं। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), करिश्‍मा कपूर (Karisma Kapoor), अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) और कुछ अन्‍य सिलेब्‍स मंगलवार को फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा (Manish Malhotra) के घर पहुंचे। इस दौरान करीना के साथ मजेदार वाकया हुआ। क्‍या है पूरा मामला, आइए जानते हैं... पपराजी क्‍लिक करने लगे फोटोज दरअसल, करीना जब मनीष के घर पहुंचीं तो कार से उतरते ही पपराजी उनके फोटोज क्‍लिक करने लगे। मनीष का डोर था लॉक करीना ने दरवाजे पर पहुंचीं तो बाहर खड़ी रहीं। मनीष मल्‍होत्रा का फ्रंट डोर लॉक था। पपराजियों ने की मदद इसके बाद करीना ने पपराजियों से...

Cinematograph Act: हंगामा है क्‍यों बरपा? अनुराग कश्‍यप से लेकर फरहान अख्‍तर तक टेंशन में

Image
केंद्र सरकार ने जब से सिनेमेटोग्राफ ऐक्‍ट 2021 (Cinematograph Act) को नए प्रावधानों के साथ पेश किया है, फिल्‍ममेकर्स और ऐक्‍टर्स में इसको लेकर नाराजगी है। कमल हासन ने जहां ट्विटर पर इसके ख‍िलाफ विरोध जताते हुए यहां तक कह दिया कि वह 'गांधी जी के तीन बंदर की तरह' सबकुछ देखते-सुनते नहीं रह सकते, वहीं (), हंसल मेहता (), वेत्री मारन, नंदिता दास (Nandita Das), शबाना आजमी (Shabana Azmi), (), जोया अख्‍तर (Zoya Akhtar) और दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee) जैसे दिग्‍गजों ने सरकार के नाम एक ओपन लेटर लिख दिया है। इन फिल्‍मी धुरंधरों का कहना है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 1952 के सिनेमेटग्राफ ऐक्‍टर में जिन बदलावों की बात की है वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक असहमति को खतरे में डालना वाला है। फिल्‍मेकर्स ने मंत्रालय को जो चिट्ठी लिखी है उसमें 5 सुझाव भी दिए गए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आख‍िर इस कानून के संसोधन पर इतना बवाल है, क्‍यों? आइए एक-एक कर के समझते हैं। केंद्र सरकार ने 2 जुलाई तक मांगी है जनता से राय केंद्र सरकार ने इसी महीने सिनेमेटोग्राफ (संसोधन) बिल 2021 का मस...

सोनू सूद ने बॉम्‍बे HC से कहा- मैंने सिर्फ मरीजों को रास्‍ता बताया, व्‍यापार के लिए नहीं खरीदीं दवाइयां

Image
बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह सोनू सूद (Sonu Sood) की याचिका पर सुनवाई करेगी। सोनू ने कोर्ट से उस पीआईएल पर हस्‍तक्षेप देने के लिए कहा था जिसमें आरोप लगाया गया कि ऐक्‍टर ने गलत तरीके से रेमडेसिविर और Tocilizumab इंजेक्‍शन्‍स बांटे जब उनसे सोशल मीडिया पर मदद मांगी गई। चीफ जस्टिस दीपांकर दत्‍ता और जस्टिस गिरीश कुलकर्णी की बेंच ने पीआईएल पर सुनवाई की। उन्‍हें सोनू के वकील मिलन देसाई ने बताया कि ऐक्‍टर ने मामले की सुनवाई में हस्‍तक्षेप के लिए ऐप्लिकेशन दी थी। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि हम उनको सुनेंगे। सोनू ने कहा- शुरू से कर रहा हूं परोपकारी काम सोनू ने अपनी ऐप्लिकेशन में कहा कि महामारी की शुरुआत से वह जरूरतमंदों के लिए परोपकारी काम कर रहे हैं। उन्‍होंने अपने जुहू स्थित होटल में डॉक्‍टर और हेल्‍थ वर्कर्स को फ्री में रहने की सुविधा मुहैया कराई। लॉकडाउन के दौरान हर दिन 45 हजार लोगों को खाना उपलब्‍ध कराया और राज्‍य सरकारों और अथॉरिटीज से अपने खर्चे पर 20 हजार से ज्‍यादा प्रवासियों को फ्री ट्रांसपॉर्ट उपलब्‍ध कराया ताकि वे अपने घरों को जा सकें। सोनू को किया गया सम्‍मानित सोनू ...