173 करोड़ का है सोनम कपूर और आनंद आहूजा का दिल्ली वाला घर, इसके सामने महल भी है फीका
बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल्स में से एक सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) भले ही भारत से दूर लंदन में रहते हैं, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में उनका एक शानदार घर है। जिसे देखने के बाद आपकी आंख फटी रह जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक यह घर आनंद के नाम की है। जिसकी कीमत 173 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर सोनम और आनंद के इस शानदार घर की कई तस्वीरें वायरल हो रही है जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इसके सामने महल भी फीका है। आनंद, सुनील आहूजा के बेटे और हरीश आहुजा के पोते हैं, जो देश के सबसे बड़े गारमेंट एक्सपोर्ट हाउस 'शाही' एक्सपोर्ट्स के मालिक हैं। सोनम और आनंद की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं और वह फिलहाल लंदन में रह रहे हैं। आनंद का दिल्ली वाला बंगला जिसे उनके दादा हरीश ने 2015 में खरीदा था, वह पृथ्वीराज रोड पर स्थित है। 3170 वर्ग गज का प्लॉट कनॉट प्लेस के मशहूर वैरायटी बुक डिपो के मालिक ओम अरोड़ा से खरीदा गया था। आनंद का बंगला दिल्ली के जिस एरिया में है, उसे लुटियंस बंगला ज़ोन (LBZ) के रूप में जाना जाता है। घर के बाहर का एरिया, जहां चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है। आइए आपको दिखाते हैं, आनंद के दिल्ली वाले घर के अंदर की कुछ खूबसूरच तस्वीरें जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे वाह । सोनम कपूर के बेडरूम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक सभी शानदार है। आनंद आहूजा एक नामी बिजनसमैन हैं, जिनके पास केवल भारत में ही नहीं बल्कि मुंबई और लंदन में भी अपनी प्रॉपर्टी है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2URVg5L
Comments
Post a Comment