'केदारनाथ' के AD जेहन हांडा को डेट कर रही हैं सारा अली खान? लिखा- Love you

ऐक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम अकसर उनके को-स्टार्स के साथ जोड़ा जाता रहा है। दिवंगत ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत () से लेकर कार्तिक आर्यन () तक के साथ सारा अली खान के लिंक-अप के चर्चे रहे, लेकिन सारा ने कभी भी उन्हें ऑफिशली कन्फर्म नहीं किया। अब सारा अली खान का नाम फिल्म 'केदारनाथ' () के असिस्टेंट डायरेक्टर जेहन हांडा (Jehan Handa) के साथ जोड़ा जा रहा है। इसकी वजह है सारा अली खान और जेहन हांडा की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो। दरअसल जेहन हांडा ने अपनी इंस्टाग्राम (Jehan Handa Instagram) स्टोरी पर हाल ही सारा अली खान के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों बीच पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर सारा अली खान ने लिखा है, 'लव यू', 'टेक मी बैक'। पढ़ें: इससे पहले बीते साल भी जेहन हांडा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सारा अली खान के साथ बिताए लम्हों को कैप्चर किया था। वीडियो शेयर कर जेहन हांडा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'हमारे सालों के प्यार, दोस्ती और यादों को ना तो कोई टेस्टामेंट है और न ही कभी होगा। प्यार, जश्न, अच्छा और बुरा वक्त, कोरोना महामारी, किसे मालूम था कि इतनी सी उम्र में हमें इतने अलग-अलग पड़ावों से गुजरना पड़ेगा। लेकिन उस पूरे वक्त में हम एक-दूसरे के साथ खड़े रहे। थैंक्यू और मैं तुमसे वादा करता हूं कि हमेशा साथ दूंगा।' बता दें कि फिल्म 'लव आजकल 2' के दौरान सारा अली खान का नाम कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ा गया। दोनों को अकसर साथ में घूमते-फिरते देखा जाता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ वक्त बाद सारा और कार्तिक ने अपनी राह अलग चुन ली। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) की जोड़ी है। इसके अलावा वह विकी कौशल स्टारर (Vicky Kaushal) 'अश्वत्थामा' में भी नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3AjyhAy

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक