बांग्लादेश की स्वतंत्रता पर मूवी बना रहे श्याम बेनेगल, जल्द पूरी होगी शेख मुजीबुर रहमान की बायॉपिक

भारतीय उपमहाद्वीप के इतिहास में की स्वतंत्रता का संघर्ष हमेशा याद किया जाएगा। बांग्लादेश की स्वतंत्रता के जनक और पहले राष्ट्रपति की जन्म शताब्दी पर उनकी बायॉपिक रिलीज किए जाने का प्लान था मगर कोरोना वायरस और बीच में आए तूफान के कारण यह नहीं हो सका। इस बायॉपिक को बॉलिवुड के मशहूर डायरेक्टर बना रहे हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म आने वाले 2-3 महीनों में पूरी हो जाएगी। फिल्म का नाम '' है और यह हिंदी-बांग्लादेशी भाषा में बन रही है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए श्याम बेनेगल ने कहा, 'फिल्म के बीच में कोविड और 2 चक्रवाती तूफान आ गए लेकिन मैंने भारतीय और बांग्लादेशी सरकार से बात की है और उन्होंने इस बारे में चिंता नहीं करने के लिए बोला है। इसलिए हम फिल्म तो पूरी करेंगे ही। अभी तक 80 पर्सेंट फिल्म पूरी हो चुकी है।' फिल्म के ढाका वाले सीन की शूटिंग ज्यादातर फिल्मसिटी में हुई है। इस बारे में श्याम बेनेगल ने कहा, 'फ्लाइट्स रुक गई थीं और लॉकडाउन का भी खतरा नजर आ रहा था। इसलिए हमने ढाका वाले सीन फिल्मसिटी में ही शूट कर लिए।' अब श्याम बेनेगल मॉनसून के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि शूटिंग पूरी की जा सके। इस फिल्म में ज्यादातर ऐक्टर्स बांग्लादेश के हैं। पहले इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा बांग्लादेश में शूट किए जाने का प्लान था। इस फिल्म को भारत का नैशनल फिल्म डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (NDFC) और बांग्लादेश फिल्म डिवेलपमेंट ने मिलकर समझौते के तहत बना रहे हैं। यह फिल्म मार्च 2021 में शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जन्मतिथि पर रिलीज किए जाने का प्लान था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dseRzS

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

सोनू निगम के सपॉर्ट में सलीम मर्चेंट, कहा- उन्‍होंने सब सच बोला, कंपोजर्स के लिए मुश्क‍िल दौर है

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक