मलाइका अरोड़ा ने लगवाया वैक्सीन का दूसरा डोज, लोगों ने 'ट्रोलफोड़' कर पूछा- यार दूसरे कपड़े नहीं थे?
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हमेशा किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। हालांकि, इस बार वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। लोग इंस्टाग्राम पर उनकी 'क्लास' लगा रहे हैं।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपना वैक्सीनेशन पूरी तरह से करा लिया है। उन्होंने इसकी जानकारी फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की और बताया कि उन्होंने वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगवा लिया है। हालांकि, उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया गया, मगर क्यों? आप भी जानिए...
वैक्सीनेशन सेंटर से सामने आईं तस्वीरें
मलाइका ने वैक्सीनेशन सेंटर से अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह जिमवेअर में नजर आ रही हैं। यूं तो लोग उनके स्टाइल स्टेटमेंट से हमेशा इम्प्रेस होते हैं लेकिन इस बार कई यूजर्स ने वैक्सीनेशन के दौरान पहने आउटफिट को लेकर उन्हें ट्रोल कर दिया।
लोग हो गए कन्फ्यूज
मलाइका के पोस्ट पर अलग-अलग कॉमेंट्स आए। एक यूजर ने लिखा कि उनके आउटफिट ने कन्फ्यूज कर दिया है कि वह वैक्सीन लगवाने गई हैं या जिम करने।
स्किन दिखाने की क्या थी जरूरत
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि वैक्सीन लगवाते हुए स्किन दिखाने की जरूरत नहीं थी। हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने वैक्सीनेशन ड्राइव प्रमोट करने के लिए ऐक्ट्रेस की तारीफ की।
मलाइका ने की फ्रंटलाइन वर्कर्स की तारीफ
मलाइका ने पोस्ट के कैप्शन में डॉक्टर्स और नर्सेस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए वह शब्दों में आभार को नहीं जता सकती हैं। सभी को थैंक्यू।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Ug4qZy
Comments
Post a Comment