अभिषेक बच्‍चन ने अपनी तस्‍वीरों का बनाया मीम, फन के साथ दिया सोशल मीडिया पर ज्ञान

ऐक्‍टर अभिषेक बच्‍चन (Abhishek Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्‍टिव रहते हैं। वह अक्‍सर ट्रोल्‍स की अपने जवाबों से बोलती बंद कर देते हैं। बुधवार को वर्ल्‍ड सोशल मीडिया डे के मौके पर उन्‍होंने एक अपना ही क्रिएटिव मीम शेयर किया। इसमें उन्‍होंने स्‍टेन ली की स्‍पाइडरमैन कॉमिक के पीटर पार्कर की आइकॉनिक लाइन्‍स को कोट किया। ड्रेक वाले पॉप्‍युलर मीम स्‍टाइल में अभिषेक दो अलग-अलग चीजों पर रिऐक्‍ट करते नजर आ रहे हैं। पहले में वह अफवाहों और नेगेटिव चीजों को सोशल मीडिया के जरिए फैलाने को रिजेक्‍ट करते दिख रहे हैं, वहीं दूसरे में वह सोशल मीडिया को जानकारी शेयर करने, ज्ञान हासिल करने और प्‍यार, शांति और खुशी फैलाने का जरिया बता रहे हैं। सोशल मीडिया को बताया पावरफुल टूल इसके साथ ऐक्‍टर ने कैप्‍शन दिया, 'सोशल मीडिया पावरफुल टूल है लेकिन याद रहे, बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्‍मेदारी भी आ जाती है! इसके साथ उन्‍होंने #WorldSocialMediaDay #SocialMediaDay जैसे हैशटैग्‍स भी दिए। लोगों ने की ह्यूमर की तारीफ जैसे ही अभिषेक बच्‍चन ने पोस्‍ट शेयर किया, सुनील शेट्टी और दूसरे सिलेब्‍स कॉमेंट सेक्‍शन में उनके ह्यूमर की तारीफ करने लगे। फैंस ने भी ऐक्‍टर के सोशल मीडिया के आइडिया वाली बात से सहमति जताई।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3y9FRfy

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक