करीना कपूर खान पहुंचीं मनीष मल्होत्रा के घर, पूछा- बेल कहां है? देखें तस्वीरें
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जब भी बाहर निकलती हैं, पपराजी उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आते हैं। हाल ही में वह मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के घर पहुंचीं।
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) और कुछ अन्य सिलेब्स मंगलवार को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के घर पहुंचे। इस दौरान करीना के साथ मजेदार वाकया हुआ। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं...
पपराजी क्लिक करने लगे फोटोज
दरअसल, करीना जब मनीष के घर पहुंचीं तो कार से उतरते ही पपराजी उनके फोटोज क्लिक करने लगे।
मनीष का डोर था लॉक
करीना ने दरवाजे पर पहुंचीं तो बाहर खड़ी रहीं। मनीष मल्होत्रा का फ्रंट डोर लॉक था।
पपराजियों ने की मदद
इसके बाद करीना ने पपराजियों से पूछा- बेल कहां है? इसके बाद पपराजी ने उनकी मदद की। एक ने तो उनके लिए बेल भी बजा दी।
करीना ने होस्ट की थी बर्थडे पार्टी
बता दें, करीना ने हाल ही में करिश्मा की बर्थडे पार्टी को होस्ट किया था। इस दौरान घर पर खास लोगों के लिए डिनर का प्रोग्राम था।
करिश्मा ने किया वेव
करिश्मा कपूर ने पपराजियों को वेव किया।
मलाइका अरोड़ा का कैजुअल अवतार
मलाइका अरोड़ा का कैजुअल अवतार में काफी अलग नजर आईं।
टॉप डिजाइनर हैं मनीष
मनीष मल्होत्रा बॉलिवुड के टॉप डिजाइनर्स में से एक हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3h5YgnP
Comments
Post a Comment