राज कौशल के निधन से सदमे में बॉलिवुड, अरशद वारसी ने खोया दोस्‍त तो टूट गईं नेहा धूपिया

ऐक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति और ऐड फिल्‍ममेकर/प्रड्यूसर राज कौशल (Raj Kaushal) का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। इस खबर के सामने आने के बाद से फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े लोगों और फैंस को तगड़ा झटका लगा है। तमाम दोस्‍त और करीब लोग इस मुश्‍किल घड़ी में मंदिरा और बच्‍चों का साथ देने के लिए पहुंचे हैं। पति के निधन के बाद से मंदिरा बेदी का रो-रोकर बुरा हाल है। जिस वक्‍त राज के शव को ऐंबुलेंस में रखा जा रहा था, तब मंदिरा उन्‍हें देखकर फूट-फूटकर रोने लगीं। इसके बाद उनके दोस्‍त और ऐक्‍टर रॉनित रॉय (Ronit Roy) ने उन्‍हें सहारा दिया। राज के निधन के बाद कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के सोशल मीडिया पर रिऐक्‍शन्‍स आए हैं। देखें, किसने क्‍या कहा... शादी से खुश नहीं थे घरवाले बता दें, मंदिरा और राज की शादी 1999 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी। उनकी पहली मुलाकात डायरेक्टर मुकुल आनंद के घर पर हुई थी। बताया जाता है कि मंदिरा और राज की शादी से उनके घर वाले खुश नहीं थे। मंदिरा और राज ने पिछले साल ही बेटी तारा को गोद लिया था। इन फिल्‍मों को किया था प्रड्यूस राज ने 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू', 'माय ब्रदर निखिल' और 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्में प्रड्यूस की थीं। उन्‍होंने 1992 में रिलीज फिल्‍म 'बेखुदी' के स्‍टंट्स भी डायरेक्‍ट किए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3x8Svv9

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक