Posts

Showing posts from July, 2021

राज कुंद्रा के ऐप के लिए पॉर्न फिल्में बनाती थी कोलकाता से गिरफ्तार 'नैंसी भाभी'?

Image
पॉर्न और अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में इस समय जेल में बंद () के कथित () के तार अब कोलकाता से जुड़ते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को कोलकाता पुलिस ने 2 मॉडल निकिता फ्लोरा सिंह और जानशी अप्सरा यादव की शिकायत पर ऐक्ट्रेस () और उनके साथा मैनाक घोष को जबरन पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब निकिता दत्ता और राज कुंद्रा की कंपनी के संबंध होने का दावा किया जा रहा है। कोलकाता में गिरफ्तार की गई ऐक्ट्रेस नंदिता दत्ता खुद भी 'नैंसी भाभी' () के किरदार में अश्लील फिल्मों में काम कर चुकी है। जानशी अप्सरा यादव और निकिता फ्लोरा सैनी के मुताबिक नंदिता दत्ता हॉटशॉट्स ऐप () के 2 प्रड्यूसर्स के साथ शूटिंग कर चुकी है। जानशी यादव ने अपने बयान में कहा है कि नंदिता उर्फ ने मुंबई में राज कुंद्रा के ऐप के लिए काम किया था। नैंसी ने रोवा उर्फ यासमीन खान के साथ लगभग 18 महीने तक काम किया था और काफी पैसा कमाया था। बताया जा रहा है कि उमेश कामत और रोवा खान की गिरफ्तारी के बाद नैंसी भाभी एक अन्य ऐक्ट्रेस टीना नंदी के साथ कोलकाता भाग आई और यहां पर अपना पॉर्न फिल्में बनाने का धंधा एक नई ऐप औ...

लीजा हेडन के बच्चों को बेहूदा ट्रोल ने दी 'गंदी बद्दुआ', ऐक्‍ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब से की बोलती बंद

Image
एक मां के लिए सबसे ऊपर होता है उसका बच्चा। जब भी मां के सामने उसके बच्चे को चोट पहुंचाने की कोशिश की जाती है तो वह उस व्यक्ति को नहीं बख्शती है। इसका एक जीता जागता उदाहरण हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला, जब ऐक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) के बच्चों के बारे में ट्रोलर्स ने अपशब्द कहे और उन्हें ट्रोल किया गया। लीजा हेडन( slams troll) अपने तीनों बच्चों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहती हैं। जब उनके बच्चे के बारे में कुछ बोलता है तो लीजा पलटकर जवाब देने में एक पल के लिए भी देरी नहीं करती हैं। लीजा एक शांत व्यक्ति और यहां तक कि वह ट्रोलर्स को एक शब्द में जवाब देकर चुप करवा देती हैं। हाल ही में ऐक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक फेस क्रीम के प्रमोट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट पर खूब रिएक्शन भी आए। कुछ लोगों ने कहा वह इस फेस क्रीम का इस्तेमाल करेंगे वहीं कुछ लोगों ने ऐक्ट्रेस और उनके बच्चों को ट्रोल करना शुरू किया और कहा, लीजा हेडन लोगों की जिंदगी बर्बाद मत करो, इस तरह के कैमिकल को बेचना बंद करो। नहीं तो आपके फैन्स आपके बच्चों को शाप देंगे। जिस यूजर ने लीजा के बच्चों को लेकर गंदी ...

Raj Kundra Case: सरकारी वकील का दावा, राज कुंद्रा से पुलिस को मिलीं 51 पॉर्न फिल्में

Image
पॉर्न फिल्में बनाने के आरोपों में घिरे बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () के पति () के केस की सुनवाई शनिवार को () में की गई। इस सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कोर्ट को कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं। वकील ने बताया है कि की क्राइम ब्रांच को राज कुंद्रा और रायन थोर्प के पास से काफी मजबूत सबूत हासिल हुए हैं। सरकारी वकील ने अरुणा पाई ने कोर्ट को बताया कि पुलिस को 2 ऐप्स से 51 पॉर्न फिल्में मिली हैं। राज कुंद्रा और रायन थोर्प को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्होंने वॉट्सऐप के ग्रुप्स और चैट्स डिलीट करने शुरू कर दिए थे। इस तरह ये लोग केस से जुड़े सबूतों को नष्ट कर रहे थे इसलिए इन्हें गिरफ्तार किया जाना जरूरी था। बता दें कि राज कुंद्रा और रायन थोर्प ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर करते हुए इसे 'गैरकानूनी' बताया है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस सुनवाई में सरकारी वकील ने जस्टिस अजय गडकरी की बेंच को बताया कि आरोपियों पर पॉर्न कॉन्टेंट स्ट्रीम करने का संगीन आरोप है और पुलिस को इनके फोन और स्टोरेज डिवाइसेस से अहम सबूत हासिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि हॉटशॉट्स ऐप पर...

शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में ऋचा चड्ढा, बोलीं- आदमी की गलती पर औरत को दोष देना बंद करें

Image
पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में जब से बॉलिवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी () के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा () को मुंबई पुलिस (Mumbai Police Crime Branch) की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है, उस वक्त से शिल्पा भी सवालों के घेरे में आ गई हैं। पति की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। जिसके बाद फिल्म निर्देशक हंसत मेहता () ने शिल्पा को सपोर्ट करते हुए बीते शुक्रवार को ट्वीट किया था। हंसल मेहता (Hansal Mehta) के बाद अब बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (), शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में सामने आई हैं। ऋचा, शिल्पा को सपोर्ट करते हुए अपने ट्वीट में लिखती हैं,'आदमी की गलती पर औरत को दोष देना बंद करें।' शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में ऋचा चड्ढा ने किया ट्वीट हंसल मेहता के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ऋचा ने लिखा,'यह हमारा नैशनल गेम बन गया है, जब किसी मर्द की गलती होती है तो हम उस मर्द को दोषी ठहराने के बजाय उसकी जिंदगी में जो औरत हैं उसे जिम्मेदार ठहराने लगते हैं। शिल्पा इन लोगों के खिलाफ केस कर रही है यह जानकर बहुत खुशी हुई।' गौरतलब है कि मुंबई पु...

गहना वशिष्ठ का पुलिस पर आरोप, बोलीं- राज कुंद्रा और एकता कपूर का नाम लेने को किया मजबूर

Image
पॉर्न और अश्लील फिल्में बनाने के आरोपों से घिरी ऐक्ट्रेस () उर्फ वंदना तिवारी ने अब उल्टे मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए हैं। गहना का कहना है कि मुंबई पुलिस ने उन पर () में () और () का नाम लेने का दबाव बनाया था। गहना ने यह भी दावा किया है कि मुंबई पुलिस () ने उनका नाम केस में नहीं लिए जाने के लिए 15 लाख रुपये की मांग भी की थी। गहना का आरोप- पुलिस ने मांगे 15 लाख रुपये 'इंडिया टुडे टीवी' से बात करते हुए गहना ने कहा कि पुलिस ने कहा था कि अगर वह उन्हें 15 लाख रुपये दे दें तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। गहना वशिष्ठ को इस केस में पहले ही गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद वह लगभग 4 महीने जेल में रही थीं। गहना को पिछली 2 एफआईआर पर जमानत मिली है और मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते एक नई एफआईआर में उनका नाम शामिल किया है। गहना ने माना- राज कुंद्रा के लिए बनाए थे 'बोल्ड वीडियोज' गहना ने कहा, 'मैं यह मानती हूं कि मैंने राज कुंद्रा के मोबाइल ऐप हॉटशॉट्स के लिए कुछ बोल्ड वीडियोज में काम किया था मगर ये वीडियो पॉर्न नहीं थे।' पुलिस का आरोप है कि राज कुंद्रा ही पॉर्न बनाने के रैकेट के ...

टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू के जीवन पर बनेगी फिल्म

Image
टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympic) में सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर (Mirabai Chanu) के जीवन पर एक मणिपुरी फिल्म () बनेगी। इस संबंध में शनिवार को मीराबाई चानू की तरफ से और इम्फाल की सेउती फिल्म्स प्रॉडक्शन्स के बीच इम्फाल पूर्व जिले के नोंगपोक काकचिंग गांव स्थित उनके आवास पर एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए। निर्माण कंपनी के अध्यक्ष मनाओबी एमएम द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। मनाओबी एमएम ने बताया कि इस फिल्म को अंग्रेजी और विभिन्न भारतीय भाषाओं में भी ‘डब’ किया जाएगा। मनाओबी एमएम ने कहा, ‘हम अब एक ऐसी लड़की की तलाश शुरू करेंगे जो मीराबाई चानू का किरदार अदा कर सकती हो। वह दिखने में भी कुछ-कुछ उनकी जैसी हो। इसके बाद उन्हें चानू की जीवनशैली के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। शूटिंग शुरू होने में कम से कम छह महीने का समय लगेगा।’ बताते चलें कि मीराबाई चानू ने ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू की जीत से भारत को वेटलिफ्टिंग में 49 किलोग्राम की श्रेणी में 21 साल बाद मेडल मिला है। from Bollywood News in...

कियारा आडवाणी के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, ऐक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Kiara Advani) 31 जुलाई यानी शनिवार को अपना 29वां जन्मदिन ( Birthday) मना रही हैं। उनके फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बर्थडे विश किया है। वहीं, बी-टाइन इंडस्ट्री के तमाम सिलेब्स ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इसी बीच कियारा आडवाणी ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो () शेयर किया है। इसमें उनके साथ उनके कथित बॉयफ्रेंड () भी नजर आ रहे हैं। कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह केक काटती हैं और इसके बाद अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में डांस करते हुए इंजॉय करती नजर आ रही हैं। वहीं, कियारा आडवाणी की बर्थडे सेलिब्रेशन में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शामिल हुए। दरअसल, ऐक्ट्रेस ने वीडियो में कुछ फोटो भी शेयर की हैं, उनमें से एक तस्वीर में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आ रहे हैं। इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी को बर्थडे विश किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपनी फिल्म 'शेरशाह' के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। सेट पर कैमरे के साथ नजर आ रहीं कियारा आडवाणी के साथ ...

अपारशक्ति खुराना ने 'बचपन का प्यार' पर किया जोरदार डांस, वीडियो वायरल

Image
ऐक्टर (Aparshakti Khurana) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने से जुड़े फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने '' () गाने के पंजाबी वर्जन के वीडियो को शेयर किया था। अब अपारशक्ति खुराना ने एक वीडियो ( Video) शेयर किया है, जिसमें वह 'बचपन का प्यार' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। अपारशक्ति खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अपारशक्ति खुराना वायरल गाने 'बचपन का प्यार' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा चहल भी डांस कर रही हैं। बता दें कि में 'बचपन का प्यार' गाना गाते हुए सहदेव दिरदो का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सहदेव दिरदो का यह गाना साल 2019 में उनके स्कूल टीचर ने क्लास में रिकॉर्ड किया था। गाने के पंजाबी, भोजपुरी सहित तमाम भाषाओं में वर्जन आ चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अपारशक्ति आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से डेब्यू किया था। इसके बाद अपारशक्ति खुराना ने 'बद्रीनाथ की दुल्हिनया', 'स्त्री', 'लु...

'लव हॉस्टल' की शूटिंग पूरी होने पर बॉबी देओल ने को-स्टार्स संग शेयर की तस्वीर, जानें फिल्म की कहानी

Image
बॉलिवुड ऐक्टर () की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर फिल्म '' (Love Hostel) की शूटिंग खत्म हो गई है। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपने को-स्टार के साथ नजर आ रहे हैं। फैंस फिल्म 'लव हॉस्टल' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बॉबी देओल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह विक्रांत मेसी, सान्या मल्होत्रा और फिल्ममेकर शंकर रमन के साथ पोज दे रहे हैं। बॉबी देओल ने इस तस्वीर के साथ लिखा, 'यह हमारे लिए फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है लेकिन आप लोगों के लिए एक गिफ्ट है।' बताते चलें कि सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मेसी ने भी अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है। फिल्म 'लव हॉस्टल' की शूटिंग भोपाल, पटियाला और मुंबई में 40 दिनों के टाइट शेड्यूल के साथ हालिया महामारी की दो वेव्स में विभाजित की गई थी। सेट पर सभी सुरक्षा सावधानियों का पालन किया गया और एक सख्त प्रोटोकॉल बनाए रखते हुए रिकॉर्ड समय में शूटिंग पूरी कर ली गई है। फिल्म 'लव हॉस्टल' की बात करें तो इसकी कहानी एक उत्साही युवा जोड़े की अस्थिर ...

आइरा खान ने दिखाया अपना बचपन, दोस्त संग तस्वीर शेयर कर लिखा- सबसे कूल बच्चे

Image
बॉलिवुड ऐक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी (Ira Khan) के फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपनी काफी पहचान बना चुकी हैं। वह अक्सर अपने से जुड़ी पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं। अब आइरा खान ने अपने बचपन की यादों को ताजा किया है। दरअसल, उन्होंने अपनी दोस्त के साथ की एक तस्वीर () शेयर की है। आइरा खान ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है। इस में वह अपनी दोस्त Danielle Pereira के साथ नजर आ रही है और दोनों कैमरे के सामने देखते हुए पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर में आइरा खान ने ब्लू टर्टल नैक स्वेटर पहना है और उनके गले में बीड्स वाला नेकलेस है। उन्होंने अपनी जीभ बाहर निकाली हुई है। इसके साथ उन्होंन लिखा, 'क्या आप ब्लॉक के सबसे कूल बच्चों से मिले हैं?' आइरा खान ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें वह बेंच पर बैठी नजर आ रही हैं और उनकी गोद में डॉगी दिखाई दे रहा है। लेकिन इस तस्वीर में यूजर्स की नजर एक ऐसी चीज पर गई और इसके बाद उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। तस्वीर में आइरा खान पर फोकस किया गया है और उन...

एकता कपूर की 'फ्रेडी' में लीड रोल में होंगे कार्तिक आर्यन, 1 अगस्त से शुरू होगी शूटिंग

Image
पिछले दिनों () अपनी नई फिल्म '' की घोषणा को लेकर चर्चा में थे। अब खबर है कि कार्तिक आर्यन प्रड्यूसर () की फिल्म '' () में लीड रोल निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म को 'वीरे दी वेडिंग' का डायरेक्शन करने वाले शशांक घोष डायरेक्ट करने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग 1 अगस्त 2021 से शुरू होने जा रही है। एकता कपूर के प्रॉडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल से एकता कपूर, कार्तिक आर्यन, शंशांक घोष और जय शेवाकरमानी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे परिवार में नए सदस्य फ्रेडी का स्वागत कीजिए। इस नए प्रोजेक्ट को शुरू किए जाने को लेकर उत्साहित हैं।' बता दें कि अब कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका' रिलीज होगी जिसका डायरेक्शन राम माधवानी ने किया है। 'कैप्टन इंडिया' और 'फ्रेडी' के अलावा कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 2' में काम कर रहे हैं जिसमें कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की अभी शूटिंग पूरी होनी बाकी है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मू...

अथिया शेट्टी की तस्वीर पर केएल राहुल ने बनाया 'दिल', फैंस बोले- भाई शादी कर लो प्लीज

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Athiya Shetty) इस समय अपने कथित बॉयफ्रेंड और भारतीय क्रिकेटर () के साथ लंदन में हैं। दोनों अक्सर एक साथ नजर आते हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई बात नहीं की है। आथिया शेट्टी ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर () शेयर की है। इस पर केएल राहुल ने कॉमेंट किया है। इस पर फैंस ने उनसे शादी को लेकर सवाल कर दिया। अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह जमीन पर बैठी हुईं हैं और अपने गाल पर हाथ रखकर कैमरे की तरफ देखते हुए पोज दे रही हैं। अथिया शेट्टी की इस तस्वीर पर केएल राहुल ने ब्राउन कलर का हार्ट शेप वाला इमोजी बनाते हुए कॉमेंट किया। इसके बाद फैंस ने कॉमेंट करना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा, 'केएल राहुल भाई शादी कर लो प्लीज।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'सर आप शादी कब कर रहे हो।' अनुष्का शर्मा ने बीते शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें वह विराट कोहली, वामिका, अथिया शेट्टी, केएल राहुल और कुछ अन्य लोगों के साथ नजर आ रही हैं। इन सभी ने लंदन में 'हम साथ-साथ हैं'...

राज कुंद्रा के कारण शिल्पा शेट्टी की 'हंगामा 2' को हुआ नुकसान? अगली फिल्म 'निकम्मा' की रिलीज भी टली

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी () की फिल्म 'हंगामा 2' () को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। पति राज कुंद्रा () की गिरफ्तारी और पोर्नोग्राफी मामले में फंसे होने के कारण फिल्म बुरी तरह से पिट गई है। प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama 2) का 23 जुलाई को डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर किया गया था। एक करीबी सूत्र के मुताबिक पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा का नाम सामने आने पर फिल्म को काफी नुकसान हुआ है। सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट करने की मुहिम भी चल रही थी। Disney प्लस Hotstar ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्हें उम्मीद थी कि फिल्म पर इसका कोई असर नहीं होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सूत्रों के मुताबिक शिल्पा शेट्टी के पति की गिरफ्तारी की वजह से 'हंगामा 2' ने कम से कम 15 प्रतिशत दर्शकों की संख्या खो दी है। यह बेहद दुर्भाग्य बात है कि 14 साल बाद शिल्पा ने ऐक्टिंग में वापसी भी कि तो उनके साथ कुछ ऐसा हो गया। अब शिल्पा शेट्टी की दूसरी फिल्म 'निकम्मा' की टीम 'हंगामा 2' का रिस्पॉन्स देखकर पूरी तरह से डर गई है और इसकी वजह से फिल्म की ...

Kiara Advani के बर्थडे पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर की स्पेशल तस्वीर, कहा- इससे बहुत सारी यादें जुड़ी हैं

Image
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आज 31 जुलाई को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। पिछले काफी समय से कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के अफेयर की चर्चा है और ऐक्टर ने उन्हें कुछ खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ ने कियारा के लिए कुछ पोस्ट किए हैं। बता दें कि सिद्धार्थ कियारा की जोड़ी बहुत जल्द फिल्म 'शेरशाह' में भी नजर आनेवाली है और दोनों इस फिल्म के गाने 'रातां लंबियां' को लेकर भी इन दिनों खूब इंटरनेट पर नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'शेरशाह' की कुछ खास झलकियों का सहारा लेते हुए कियारा को बर्थडे विश किया है। सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी इस फिल्म के गाने की कई झलकियां शेयर की हैं और 'शेरशाह' के सेट से ही एक चुनिंदा तस्वीर शेयर कर ऐक्ट्रेस को बर्थडे विश किया है। सेट पर कैमरे के साथ नजर आ रहीं कियारा के साथ सिद्धार्थ ने अपनी यह तस्वीर शेयर की है और लिखा है, 'हैपी बर्थडे Ki (यानी Kiara), तुम्हारे साथ 'शेरशाह' की जर्नी अतुलनीय रही...इससे बहुत सी यादें जुड़ी हैं, हमेशा बेहतरीन बनी ...

कार्तिक आर्यन की 'कैप्टन इंडिया' पर लगा चोरी का आरोप, 'ऑपरेशन यमन' से मिलती है कहानी?

Image
एक हफ्ते पहले ही प्रड्यूसर्स रॉनी स्क्रूवाला और हरमन बवेजा ने डायरेक्टर के डायरेक्शन में () के लीड रोल वाली फिल्म '' () की घोषणा की थी। अब इस फिल्म पर प्रड्यूसर सुभाष काले ने कहानी चोरी करने का आरोप लगाया है। काले का दावा है कि 'कैप्टन इंडिया' और उनकी फिल्म '' () का प्लॉट बिल्कुल एक जैसा है। संजय संकला के डायरेक्शन में बनने वाली सुभाष काले की फिल्म 'ऑपरेशन यमन' साल 2015 में भारतीय विदेश मंत्रालय के साथ भारतीय सेना के ऑपरेशन राहत पर आधारित है जिसमें यमन में अशांति होने पर भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। ' हंगामा' से बात करते हुए सुभाष काले ने कहा कि वह अपनी इस फिल्म साल 2016 से काम कर रहे हैं। संजय ने इस फिल्म की कहानी पर काफी रिसर्च की है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने में 9 महीने लगे। इसके लिए मिशन मंगल जैसी फिल्म लिखने वाली राइटर निधि सिंह धर्मा को शामिल किया गया। जब इस फिल्म का प्री-प्रॉडक्शन का काम पूरा होने वाला था तब पता नहीं कहां से आइडिया लीक हो गया। काले ने दावा किया है कि उन्होंने ही फिल्म की कहानी को स्क्रीनराइटर्स असोस...

टॉपलेस फोटोज के बाद कृष्णा श्रॉफ ने शेयर किया फोटोशूट का BTS वीडियो, आपने देखा क्या?

Image
बॉलीवुड ऐक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff daughter) की बेटी व ऐक्टर टाइगर श्रॉफ () की बहन कृष्णा श्राफ (Krishna Shroff) सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटोज फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं। अब कृष्णा ने एक मैग्जीन कवर के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसमें उनका टॉपलेस अवतार बोल्डनेस की सारी हदें पार करता दिखाई दे रहा है। H एंड H मैग्जीन के लिए फोटोशूट कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोशूट करवाते हुए कुछ वीडियोज शेयर किए है। कृष्णा ने यह फोटोशूट 'एच एंड एच' मैग्जीन के लिए करवाया है। कृष्णा के टॉपलेस अवतार में तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है , फोटोज और वीडियोज को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कृष्णा का फोटोशूट वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कृष्णा श्राफ का पोस्ट हुआ वायरल कृष्णा श्राफ के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। कृष्णा की फोटो पर फैन्स से लेकर बॉलिवुड सिलेब्स तक लाइक्स एंड कॉमेन्ट कर रहे हैं। कृष्णा श्राफ के वीडियो पर एक फैन ने कॉमेन्ट करते हुए लिखा,' मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी।...

कियारा आडवाणी को बर्थडे पर मिला गिफ्ट, साउथ स्टार राम चरण संग RC15 में आएंगी नजर

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) 31 जुलाई, 2021 को अपना 29वां बर्थडे मना रही हैं। कियारा (Kiara Advani Film RC 15) के बर्थडे पर निर्देशक शंकर ने शानदार गिफ्ट दिया है। दरअसल, कियारा (Kiara Advani) निर्देशक शंकर की अगली फिल्म 'RC 15' में राम चरण के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक और निर्माता दिल राजू की शानदार टीम ने कियारा के फिल्म में शामिल होने की घोषणा की है। कियारा आडवाणी के जन्मदिन के मौके पर फिल्म 'RC 15' की टीम ने अपनी पैन इंडिया फिल्म की खास घोषणा की है। बर्थडे पर मिला कियारा को स्पेशल गिफ्ट फिल्म 'RC 15' का हिस्सा बनने पर कियारा कहती हैं,'बर्थडे पर निश्चित रूप से अब तक मुझे मिले सबसे अच्छे जन्मदिन गिफ्ट में से एक है। मैं बेहद एक्साइडेट हूं कि मुझे इतने फेमस और अनुभवी लोगों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। साथ ही मैं काफी ज्यादा नर्वस हूं। मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी।' तीन भाषाओं में रिलीज होगी RC15 फिल्म 'RC 15' तीन भाषाओं तेलुगु, तमिल, हिंदी में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन शं...

पॉर्न रैकेट चलाने के आरोप में ऐक्ट्रेस गिरफ्तार, मॉडल्स से जबरन कराते थे अश्लील वीडियो में काम

Image
पिछले दिनों मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी () के पति और बिजनसमैन () को पॉर्न और अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से बनाने में कई लोगों और ऐक्ट्रेसेस के नाम सामने आ रहे हैं। अब कोलकाता पुलिस ने एक मॉडल से ऐक्टर बनीं 30 साल की () को पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हमारे सहयोगी ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक नंदिता दत्ता के साथ ही उसके साथी मैनाक घोष को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर आरोप है कि ये लोग नई लड़कियों को वेब सीरीज में काम का लालच देकर और धमकाकर जबरन पॉर्न फिल्में शूट करते थे। नंदिता दत्ता खुद भी अश्लील फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिसमें उनके किरदार का नाम () होता था। नंदिता और मैनाक के खिलाफ 26 जुलाई को 2 यंग मॉडल ने शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद इन दोनों को पुलिस ने उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। शिकायत करने वाली एक मॉडल ने आरोप लगाया है कि बैलीगंज स्थिति एक स्टूडियो में उसका जबरन न्यूड वीडियो शूट किया गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि शहर के न्यू टाउन होटल में उनकी दोस्त से जबरन एक अडल्ट वी...

Video: सोनम कपूर ने किया पति आनंद अहूजा को Kiss, बोलीं- मेरी तुमसे नजर नहीं हटती

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) का 29 जुलाई को जन्मदिन था। सोनम इन दिनों इंडिया में हैं और उनके पति आनंद लंदन में हैं। इस खास मौके पर सोनम ने पति आनंद आहूजा के साथ बिताए खास पलों की फोटोज और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनम और उनके पति का रोमांटिक अंदाज देखने लायक है। इस वीडियो में सोनम ( kissing husband ) अपने पति को किस करती नजर आ रही हैं। सोनम ने आनंद के लिए लिखा रोमांटिक मेसेज सोनम ने आनंद के साथ वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'तुम सच में इतने अच्छे हो कि तुमसे मेरी नजर नहीं हटती। तुमने मुझे सिखाया है कि असल मायने में धैर्य और प्यार क्या होता है? मुझे यह सब सिखाने के लिए बहुत- बहुत शुक्रिया। मैं सच में बहुत लकी हूं कि मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त से प्यार हो गया। भगवान से यही दुआ करती हूं कि तुम अपने सपनों और लक्ष्यों के करीब पहुंचो। हैप्पी बर्थडे आनंद।' 'जिंदगी की रोशनी' सोनम ने पति आनंद आहूजा के बर्थडे पर एक तस्वीर भी शेयर की थीं। तस्वीर के स...

कंगना ने दिखाया दिलकश अंदाज, किसी को लगीं- 'टाइटैनिक' की हिरोइन तो किसी ने कहा- 'क्वीन ऑफ रायता'

Image
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने ग़ालिब की खूबसूरत शायरी ( with ghalib shayari) का इस्तेमाल किया है। हालांकि, कंगना की ये तस्वीरें कुछ लोगों को 'टाइटैनिक' फिल्म की ऐक्ट्रेस केट विंसलेट (रोज़) के किरदार की याद दिला रही है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह काफी दिलकश नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें कुछ फैन्स को टाइटैनिक ऐक्ट्रेस केट की याद दिलाती नजर आ रही हैं। कंगना की ड्रेस, हेयर स्टाइल और नेकलेस 'टाइटैनिक' ऐक्ट्रेस के किरदार रोज़ से मिलते-जुलते नजर आ रहे हैं। कंगना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ग़ालिब की एक शायरी का इस्तेमाल किया है और लिखा है- निकलना ख़ुल्द से आदम का सुनते आए हैं लेकिन, बहुत बे-आबरू हो कर तेरे कूचे से हम निकले जहां कई फैन्स कंगना की इन तस्वीरों की तारीफें करते नहीं थक रहे, वहीं कुछ ने उन्हें 'क्वीन ऑफ रायता' तो कुछ ने उन्हें भारतीय संस्कार की याद दिलाई है। बता दें कि कंगना इस वक्त अपनी दो फिल्मों की तैयारी में जुटी हैं। हाल ही में कंगना ने 'थलाइवी...

Kiara Advani Birthday: कियारा आडवाणी की मौसी को डेट कर चुके हैं सलमान खान, जानते हैं ये बॉलिवुड कनेक्शन?

Image
इस समय बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड ऐक्ट्रेसेस की बात की जाए तो उसमें कियारा आडवाणी का नाम भी जरूर लिया जाएगा। साल 2014 में एक फ्लॉप फिल्म 'फगली' से डेब्यू करने वाली कियारा अब बॉलिवुड में सबकी फेवरिट बन चुकी हैं। कियारा ने अपनी पिछली फिल्मों में यह साबित किया है कि वह अलग-अलग तरह के किरदार निभा सकती हैं। 31 जुलाई 2021 को कियारा आडवाणी अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ ऐसी इंट्रेस्टिंग बातें जिन्हें कम ही लोग जानते हैं। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी 31 जुलाई 2021 को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर जानते हैं कियारा से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो कम ही लोग जानते हैं। इस समय बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड ऐक्ट्रेसेस की बात की जाए तो उसमें कियारा आडवाणी का नाम भी जरूर लिया जाएगा। साल 2014 में एक फ्लॉप फिल्म 'फगली' से डेब्यू करने वाली कियारा अब बॉलिवुड में सबकी फेवरिट बन चुकी हैं। कियारा ने अपनी पिछली फिल्मों में यह साबित किया है कि वह अलग-अलग तरह के किरदार निभा सकती हैं। 31 जुलाई 2021 को कियारा आडवाणी अपना 29...

शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आए हंसल मेहता, बोले- साथ नहीं दे सकते तो उन्हें अकेला छोड़ दीजिए

Image
पोर्नोग्राफी केस ( Pornography Case) में फंसे पति राज कुंद्रा () की गिरफ्तारी के बाद बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी () लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना कर रही हैं। अब शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता सामने आए हैं। हंसल मेहता ने शिल्पा शेट्टी का सपोर्ट करते हुए कई ट्वीट्स किए हैं। हंसल ने कहा,'अगर आप शिल्पा का साथ नहीं दे सकते तो उन्हें अकेला छोड़ दीजिए।' ऐक्ट्रेस ने हाल ही में विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और आउटलेट्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था। शिल्पा के सपोर्ट में आए हंसल मेहता हंसल मेहता अपने पहले ट्वीट में लिखते हैं,'यदि आप उनके साथ खड़े नहीं हो सकते हैं तो कम से कम शिल्पा शेट्टी को अकेला तो छोड़ दें और कानून का फैसला आने दें? उनकी प्राइवेसी और मर्यादा का सम्मान करें। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि न्याय मिलने से पहले लोगों को दोषी ठहरा दिया जाता है।' हंसल मेहता ने बॉलिवुड सिलेब्स पर साधा निशाना हंसल अपने दूसरे ट्वीट में बॉलिवुड सिलेब्स पर निशाना साधते हुए लिखते हैं,'चुप रहना एक पैटर्न बन गया है। अच्छे वक्त में हर कोई एक- द...

वीडियो: सोनू सूद के फैन ने जीभ से बना दी ऐक्टर की शानदार लाइव पेंटिंग, लोग उड़ा रहे हैं मजाक

Image
सोनू सूद () के 48वें जन्मदिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया है। 30 जुलाई को सोनू सूद का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए उनके घर के बाहर भीड़ जमा हो गई और फिर आगे जो कुछ हुआ वह वहां मौजूद कैमरों में कैद हुआ। एक फैन ने जीभ की मदद से ऐक्टर की लाइव पेंटिंग सादे कागज पर उकेर दी। सोनू सूद के बर्थडे पर उनके घर के बाहर पूरे दिन शुक्रवार को जश्न का माहौल नजर आया। फैन्स अपने चहेते स्टार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके घर के बाहर भीड़ लगाकर खड़े दिखे। कैमरे के सामने सुर्खियों में रहा एक फैन जिसने सोनू सूद के सामने देखते ही देखते जीभ के सहारे कागज पर अपने इस चहेते स्टार की तस्वीर बना दी। वाकई इस नजारे ने हर किसी को हैरान किया। सोनू सूद के घर के बाहर जमकर पटाखे जले और बुके व केक का जमावड़ा लग गया। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को यह सब पसंद नहीं आ रहा और इसकी वजह है कोरोना संक्रमण का खतरा। एक फैन ने कहा है- कोविड में जो चाट के पॉट्रेट बनाकर गिफ्ट की है...उच्च विचार। कई लोगों ने इस फैन के एफर्ट्स की तारीफ तो की है, लेकिन इसे काफी अनहाइजिनीक बताया। काफी लोगों ने इस फैन की कला का मजाक उड...

थम नहीं रहे बॉलिवुड पर संकट के बादल, कोरोना वायरस के बाद इंडस्‍ट्री पर पाइरेसी की मार

Image
बीते दिनों कृति सेनन-पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'मिमी' (Mimi) ऑनलाइन लीक हो गई। इस वजह से फिल्‍म को ओटीटी प्‍लैटफॉर्म पर पांच दिन पहले ही रिलीज करना पड़ा। इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' भी पाइरेसी का शिकार हो चुकी है। इस तरह कोरोना के बीच बॉलिवुड पर पाइरेसी का संकट मंडराने लगा है। नवभारत टाइम्‍स ने एक्‍सपर्ट्स से बात करके पता लगाया कि आखिर ये फिल्में लीक कैसे होती हैं और ओटीटी वर्सेस सिनेमा में कौन सा माध्यम ज्यादा सुरक्षित है। पेश है एक रिपोर्ट: ओटीटी पर रिलीज हुई 'मिमी' को प्रड्यूसर्स ने जल्‍दबाजी में समय से पहले रिलीज कर दिया। वजह इसका ऑनलाइन लीक होना लेकिन अगर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली होती तो इसे इतनी जल्दी रिलीज करना संभव नहीं था। सिर्फ 'मिमी' ही नहीं बल्कि आजकल पाइरेसी का असर पूरे बॉलिवुड पर काफी नजर आ रहा है। पे पर व्यू मॉडल पर रिलीज हुई सलमान की ईद रिलीज 'राधे' भी पाइरेसी का शिकार हुई। इस वजह से इसके डिस्ट्रिब्यूटर को काफी नुकसान हुआ। हालांकि, प्रड्यूसर ने फिल्म की पाइरेसी और अवैध प्रसार से ज...

Aaoo! श्रद्धा कपूर की तस्‍वीरें खींच रहे थे पपराजी, फोन में बिजी ऐक्‍ट्रेस की चैट हो गई लीक

Image
ऐक्‍टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) की बेटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) बॉलिवुड की सबसे गॉरजस और टैलंटेड ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। वह जब भी बाहर निकलती हैं, फैंस और पपराजी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आते हैं। हालांकि, अब कुछ ऐसा हुआ है जिसे जानकर खुद ऐक्‍ट्रेस भी सोचेंगी कि यह उनके साथ क्‍या हो गया। दरअसल, श्रद्धा कपूर को हाल ही में फिल्‍म के सेट पर पपराजियों ने स्‍पॉट किया। ब्‍लू ड्रेस में हमेशा की तरह वह काफी खूबसूरत दिख रही थीं। इस दौरान वह फोन पर किसी के साथ चैट करने में मशगूल थीं लेकिन उन्‍हें क्‍या मालूम था कि जो तस्‍वीरें क्‍लिक हो रही हैं, उनमें उनकी चैट भी कैद हो रही है। 'स्‍पेशल वन' से बात कर रही थीं श्रद्धा अब पिक्‍चर से रिवील हुआ है कि श्रद्धा किसी 'स्‍पेशल वन' से बात कर रही थीं। यह ऐसे पता चला कि जिससे वह बात कर रही थीं, उसका नाम दिल वाले तीन इमोजी से सेव है। ऐक्‍ट्रेस मेसेज में लिखती हैं, 'मैं कभी अपनी लाइफ में तुम्‍हारे जैसे किसी इंसान से नहीं मिली।' इस पर जवाब आता है, 'मुझे खुशी है कि तुम इस तरह सोचती हो।' श्रद्धा ने कहा- ग्रेट...

अक्षय कुमार की मां बन चुकीं शेफाली शाह बोलीं- अब 50 साल के लोगों की मम्‍मी नहीं बनना

Image
ऐक्‍ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah) ने हमेशा अपनी परफॉर्मेंसेस से फैंस का दिल जीता है। अभी वह अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रही हैं। उनकी तमाम फिल्‍में ओटीटी प्‍लैटफॉर्म्‍स पर रिलीज हो रही हैं जिनमें से कुछ से इंटरनैशनल लेवल पर लोगों का ध्यान खींचा है। शेफाली की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' (Delhi Crime) ने 48वें अंतरराष्ट्रीय एम्मी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड जीता है। शेफाली ने माना कि इसके बाद से उनके लिए चीजें बेहतर होने लगी हैं। हाल में ही उन्होंने 'हैपी बर्थडे मम्‍मीजी' (Happy Birthday Mummyji) नाम की एक शॉर्ट फिल्म को डायरेक्ट किया जो होममेकर्स की स्थिति को दर्शाती है। 'किसी दिन' शेफाली की बेहतरीन परफॉर्मेंस इसके साथ ही शेफाली ने शॉर्ट फिल्म 'किसी दिन' (Kisi Din) में भी शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान उन्‍होंने 'दिल्ली क्राइम' के दूसरे सीजन और 'डार्लिंग्स' (Darlings) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ काम करने के अनुभव पर बात की। लॉकडाउन के दौरान लिखी कहानी जब शेफाली से 'हैपी बर्थडे मम...

शाहरुख खान के मशहूर गाने का मजेदार ट्रांसलेशन, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाईं प्रियंका चोपड़ा

Image
सिंगर और सॉन्‍गराइटर जे सीन (Jay Sean) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) के सुपरहिट गाने 'मेहंदी लगा के रखना' को अपने अंदाज में पेश किया है। इसे देखकर इंटरनेट यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है। सीन ने गाने के बोल को इंग्लिश में ट्रांसलेट किया है और गुनगुनाया है। अब इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और ऐक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को भी यह काफी मजेदार लगा। जे सीन ने क्‍या कहा? जे सीन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन दिया, 'समानता नहीं है। मैं माफी मांगता हूं, अगर मैंने इस गाने को बर्बाद किया। हालांकि, मैं ऐसा करता रहूंगा क्‍योंकि वे मुझे जोक्‍स देते हैं।' इस पर प्रियंका ने कॉमेंट किया, 'हाहाहा।' प्रियंका ने सेलिब्रेट किया था बर्थडे फिलहाल, प्रियंका लंदन में हैं और हाल ही में उन्‍होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। ऐक्‍ट्रेस ने सेलिब्रेशन की झलक फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस दौरान निक उनके साथ नहीं थे लेकिन अपनी वाइफ के लिए उन्‍होंने महंगा गिफ्ट भेजा था। इन प्रॉजेक्‍ट्स में दिखेंगी प्रियंका प्रफेशनल फ्रंट...

इनमें से कई फेमस सितारों का बुरा बीता है बचपन, इंडस्ट्री में आने से पहले ऐसे जोड़ते थे घर चलाने के लिए पैसे

Image
बॉलिवुड में कई ऐसे नाम और फेमस चेहरे हैं, जिन्हें आज हम भले स्टार्स या सुपरस्टार्स के रूप में देखते हैं, लेकिन फिल्मों में आने से पहले वे भी आम लोगों की तरह थे। कड़ी मेहनत और लगन ने उन्हें उस जगह आखिरकार पहुंचा ही दिया, जिसके वे हकदार थे। यहां हम बात करते हैं वैसे कुछ फिल्मी सिलेब्रिटीज़ की, जो इस इंडस्ट्री में आने से पहले कुछ भी नहीं थे और फिर इंडस्ट्री उन्हें सारे शान-शौकत और एक आलीशान जहां दी। बात करते हैं ऐसे ही कुछ चुनिंदा सितारों की। बमन ईरानी बमन के जन्म से 6 महीने पहले ही उनके पिता चल बसे थे। बमन को मां ने ही पाला। उन्हें बचपन में dyslexic की समस्या थी। फिल्मों में आने से पहले बमन ने Taj Mahal Palace & Tower में वेटर का काम किया और दो साल तक इस प्रफेशन में रहे। इसके बाद बमन नमकीन और बेकरी शॉप चलाने लगे। इसके बाद ईरानी ने फोटोग्राफी का काम शुरू किया। ऐक्टिंग का पैशन बचपन से ही था और साल 2000 में वह ऐड करने लगे। हालांकि उन्हें पहचान मिली साल 2003 में आई फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' से। इसके बाद फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अरशद वारसी 'मुन्नाभाई' क...

शिल्पा शेट्टी केस पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा- पुलिस सूत्रों के बयानों पर रिपोर्टिंग मानहानि नहीं

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Shilpa Shetty) के पति () की पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद वह लगातार सुर्खियों में बनीं हुई हैं। शिल्पा शेट्टी ने गुरुवार को () में का मुकदमा () दर्ज करते हुए कुछ मीडिया हाउस और रिपोर्टर पर यह आरोप लगाया था कि वे उनके बारे में बेबुनियाद बातें न्यूज के रूप में पब्लिश कर रहे हैं जिससे उनकी मानहानि हो रही है। कोर्ट ने शिल्पा की केस को खारिज कर दिया है। शिल्पा शेट्टी ने अपनी शिकायत में 25 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग भी की थी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए राइट टू प्रिवेसी और प्रेस फ्रीडम पर अपनी बात रखी। बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस गौतम एस पटेल ने अपने फैसले में कहा, 'प्रेस की स्वतंत्रा और निजता के अधिकार के बीच संतुलन बना रहना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'संविधान द्वारा दी गई निजता के अधिकार का हनन नहीं किया जा सकता और न ही यह कहा जा सकता है कि अगर कोई व्यक्ति पब्लिक फिगर है तो उसे अपने निजता के अधिकार का बलिदान देना होगा।' कोर्ट ने आगे शिल्पा शेट्टी के वकील से पूछा कि पुलिस सूत्रों के हवाले दी जा रहीं खबरें देना गलत कैसे...

पति राज कौशल के निधन को हुआ एक महीना, मंदिरा बेदी ने बच्‍चों संग किया हवन, देखें तस्‍वीर

Image
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) के निधन को एक महीने का वक्‍त हो गया। ऐसे में ऐक्‍ट्रेस ने घर पर बच्‍चों के साथ पूजा की और तस्‍वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस पिक्‍चर में वह अपने बच्‍चों वीर और तारा के साथ हवन करती नजर आ रही हैं। मंदिरा ने फोटो पर '30th day' कैप्‍शन दिया और इसे अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर शेयर किया। बता दें, राज का कार्डियक अरेस्‍ट के कारण 30 जून को निधन हो गया था। मंदिरा ने स्‍टीरियोटाइप को तोड़ते हुए पति का अंतिम संस्‍कार किया था। मंदिरा और राज ने किया था बेटी को अडॉप्‍ट मंदिरा और राज ने साल 1999 में शादी की थी। उनका एक वीर है और कपल ने 2020 में 4 साल की बेटी को अडॉप्‍ट किया था जिसका नाम तारा बेदी कौशल रखा। प्रफेशन से फिल्‍ममेकर रहे राज ने 'प्‍यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू' और 'ऐंथनी कौन है' जैसी फिल्‍मों पर काम किया। राज के दोस्‍त ने लिखा था नोट राज के करीबी दोस्‍त और ऐक्‍टर आशीष चौधरी ने उनके निधन पर उन्‍हें ट्रिब्‍यूट दिया था। ऐक्‍टर ने राज के लिए सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा था। इसके साथ आशीष ने अनमोल य...

जिया खान सूइसाइड केस: 8 साल से पेंडिंग पड़े मामले की अब सुनवाई करेगी CBI कोर्ट

Image
जिया खान (Jiah Khan) के सूइसाइड के 8 साल बाद अब उनके केस की सुनवाई स्‍पेशल सीबीआई कोर्ट में होगी। सेशन्‍स कोर्ट, जो कि दिवंगत ऐक्‍ट्रेस के बॉयफ्रेंड और ऐक्‍टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) पर उकसाने के आरोप में ट्रायल कर रहा था, ने कहा कि ट्रायल सीबीआई कोर्ट को ट्रांसफर किया जाना चाहिए। इस हफ्ते की शुरुआत में अपने ऑर्डर में सेशन्‍स कोर्ट के जज ने कहा, 'वर्तमान मामले में जांच सीबीआई/एससीबी कर रही है और उसने सप्‍लीमेंट्री चार्जशीट फाइल की है। सीबीआई खासतौर पर जिन केसों की जांच करती है, स्‍पेशल कोर्ट्स उन्‍हीं के लिए हैं और ऐसे केस के लिए स्‍पेशल जज अपॉइंट किए जाते हैं। सीबीआई के फाइल किए गए केसों से डील करने की पावर मुझे नहीं है। मेरे विचार से यह जरूरी है कि केस को सीबीआई कोर्ट को ट्रांसफर किया जाए।' सीबीआई ने की थी जांच की मांग कोर्ट, जो कि सीबीआई की फाइल की गई ऐप्लिकेशन पर सुनवाई कर रहा था, ने यह ऑर्डर पास किया क्‍योंकि एजेंसी के पास इसके केसों के लिए अलग से कोर्ट्स होते हैं। बता दें, सीबीआई ने जिया मामले में आगे जांच करने की मांग की थी। अब कोर्ट के प्रिंसिपल जज केस को सीबीआ...

कीर्ति कुल्हारी डॉक्टर बनकर हो गईं ट्रोल, लोग बोले- वैक्सीन लग रही है या नशा हो रहा है

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के साथ हमेशा दिलचस्प पोस्ट शेयर करती रहती हैं। कृति ( Instagram) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डॉक्टर का कोट पहनकर एक शख्स को वैक्सीन देती नजर आ रही हैं। कृति के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि वह कोविड -19 वैक्सीन को लेकर गलत जानकारी दे रही हैं। कृति ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'क्या आपने टीका लगवाया है।' साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो में दिख रहा इंजेक्शन पूरी तरह से नकली है। वीडियो पोस्ट करने के तुरंत बाद नेटिज़न्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'वैक्सीन इंट्रामस्क्युलर ऑन शोल्डर (डेल्टॉइड मसल) दिया जाता है नसों में नहीं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस तरह से वैक्सीन नहीं दी जाती' तीसरे यूजर ने लिखा,' वैक्सीन नसों में नहीं दी जाती है। इसे मांसपेशियों में इंजेक्ट किया जाता है।' एक और यूजर ने लिखा कृति पहले होमवर्क तो कर लेती फिर वैक्सीन देत...

शिल्पा शेट्टी ही नहीं, इन बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस ने भी की है अमीर बिजनसमैन से शादी

Image
बॉलिवुड में ज्यादातर ऐक्ट्रेसेस या तो साथ में काम करने वाले ऐक्टर्स से शादी करती हैं या क्रिकेटर्स से। हालांकि कुछ ऐक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिन्होंने किसी ऐक्टर या क्रिकेटर के बजाय अमीर बिजनसमैन से शादी की है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी के अलावा और कौन-कौन सी ऐक्ट्रेसेस शामिल हैं। शिल्पा शेट्टी आजकल राज कुंद्रा के कारण चर्चा में हैं। वैसे बॉलिवुड में शिल्पा शेट्टी अकेली नहीं हैं जिन्होंने बिजनसमैन से शादी की है। यहां देखें, बॉलिवुड की किन ऐक्ट्रेसेस ने अमीर बिजनसमैन से शादी की हैं। बॉलिवुड में ज्यादातर ऐक्ट्रेसेस या तो साथ में काम करने वाले ऐक्टर्स से शादी करती हैं या क्रिकेटर्स से। हालांकि कुछ ऐक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिन्होंने किसी ऐक्टर या क्रिकेटर के बजाय अमीर बिजनसमैन से शादी की है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी के अलावा और कौन-कौन सी ऐक्ट्रेसेस शामिल हैं। शिल्पा शेट्टी ने की लंदन के बिजनसमैन राज कुंद्रा से शादी शिल्पा शेट्टी का नाम अपने करियर के दौरान कई ऐक्टर्स के साथ जुड़ा था। बाद में शिल्पा की मुलाकात लंदन के बिजनसमैन राज कुंद्रा से हो गई। राज कुं...

सेलिना जेटली शेयर किया 9 साल पुराना फोटो, बोलीं- समझ नहीं पाई क्यों किया था लोगों ने ट्रोल

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Celina Jaitly)हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रहती हैं। सेलिना (Celina Jaitly Instagram) ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मदरहुड के दिनों को याद करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है। सेलिना ने अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करते हुए फोटो भी शेयर की है। दरअसल, सेलिना की यह फोटो 9 साल पुरानी है। सेलिना एक बार फिर से अपनी पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि कैसे उन्हें इस फोटो की वजह ट्रोल किया गया था। उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से सवाल किया है कि इस फोटो में ऐसा क्या था? जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया गया। सेलिना जेटली (Celina Jaitly) ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,'यह वह वक्त था जब मैंने सी सेक्शन के जरिए अपने जुड़वां बच्चे 'विंस्टन और विराज' को जन्म दिया था। मैंने यह फोटो उस वक्त इसलिए शेयर की थी, क्योंकि मुझे लगा कि मैं अपने जीवन की सबसे शानदार पलों में हूं। लेकिन मुझे आश्चर्य तब हुआ जब मुझे इस फोटो की वजह से जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया गया। मैं अपने 1 महीने के जुड़वां बच्चो...

ऐक्ट्रेस ने लगाया कास्टिंग काउच का आरोप, MNS कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की कर दी जमकर धुनाई

Image
कई मौकों पर बॉलिवुड के सितारें ने 'कास्टिंग काउच' (casting couch) के अनुभवों पर खुल कर बात की है। कई बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने खुद के साथ कास्टिंग काउच की घटनाओं के बारे में बात की है। हाल में एक और ऐक्ट्रेस ने खुद के साथ कास्टिंग काउच की एक घटना का जिक्र किया है जिसके बाद राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी है। ऐक्ट्रेस ने एमएनएस के नेता पद्मनाभ राणे को अपने साथ हुई यौन शोषण की घटना के बारे में बताया था। ऐक्ट्रेस का आरोप है कि आरोपी ने एक फिल्म में रोल देने के बदले सेक्स करने की डिमांड रखी थी। इसके बाद ऐक्ट्रेस ने फिल्म करने से इनकार कर दिया और इसकी शिकायत एमएनएस की फिल्म विंग के प्रेसीडेंट पद्मनाभ राणे से कर दी। इसके बाद एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को खुलेआम सड़क पीटा। बताया जा रहा है कि कास्टिंग काउच की यह घटना एक फार्म हाउस पर हुई। एमएनएस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि फार्म हाउस से कथित तौर पर शराब की बोतलें और एक पिस्टल भी मिली है। आरोपियों की पिटाई के बाद एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिय...