शिल्पा शेट्टी ही नहीं, इन बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस ने भी की है अमीर बिजनसमैन से शादी
शिल्पा शेट्टी आजकल राज कुंद्रा के कारण चर्चा में हैं। वैसे बॉलिवुड में शिल्पा शेट्टी अकेली नहीं हैं जिन्होंने बिजनसमैन से शादी की है। यहां देखें, बॉलिवुड की किन ऐक्ट्रेसेस ने अमीर बिजनसमैन से शादी की हैं।
बॉलिवुड में ज्यादातर ऐक्ट्रेसेस या तो साथ में काम करने वाले ऐक्टर्स से शादी करती हैं या क्रिकेटर्स से। हालांकि कुछ ऐक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिन्होंने किसी ऐक्टर या क्रिकेटर के बजाय अमीर बिजनसमैन से शादी की है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी के अलावा और कौन-कौन सी ऐक्ट्रेसेस शामिल हैं।
शिल्पा शेट्टी ने की लंदन के बिजनसमैन राज कुंद्रा से शादी
शिल्पा शेट्टी का नाम अपने करियर के दौरान कई ऐक्टर्स के साथ जुड़ा था। बाद में शिल्पा की मुलाकात लंदन के बिजनसमैन राज कुंद्रा से हो गई। राज कुंद्रा ब्रिटिश नागरिक हैं और कई सफल बिजनस के मालिक हैं। हाल में राज कुंद्रा को पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सोनम कपूर के पति आनंद अहूजा भी हैं बिजनसमैन
बॉलिवुड की सबसे फैशनेबल और स्टाइलिश ऐक्ट्रेस कही जाने वाली सोनम कपूर ने भी बिजनसमैन आनंद अहूजा से शादी की है। आनंद अहूजा एक बड़ी जूतों की कंपनी के मालिक हैं। सोनम और आनंद की शादी को 3 साल हो चुके हैं। शादी के बाद सोनम कपूर अपने पति आनंद अहूजा के साथ लंदन में सेटल हो गई हैं।
असिन ने कही है राहुल शर्मा से शादी
मलयाली ऐक्ट्रेस असिन ने बॉलिवुड में 'गजनी' से धमाकेदार एंट्री की थी। इसके बाद असिन कुछ ही फिल्मों में नजर आईं। बाद में असिन ने मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स के मालिक राहुल शर्मा से 2016 में शादी कर ली। असिन और राहुल की मुलाकात अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के जरिए हुई थी। असिन और राहुल बेटी आरिन के पैरंट्स हैं।
जूही चावला के पति हैं इंडस्ट्रलिस्ट
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जूही चावला ने फिल्मों में एक सफल पारी खेलने के बाद इंग्लैंड के बिजनसमैन जय मेहता से शादी की है। जय मेहता की कंपनी मेहता ग्रुप अफ्रीका, इंडिया, कनाडा और अमेरिका में काम करती है। जूही और जय ने साथ में शाहरुख की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइटर्स में भी इन्वेस्ट कर रखा है। जूही और जय के एक बेटी जान्हवी और बेटा अर्जुन है।
गायत्री जोशी ने एक फिल्म के बाद कर ली शादी
मिस इंडिया रह चुकीं गायत्री जोशी ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'स्वदेस' से धमाकेदार डेब्यू किया था। गायत्री को इसके बाद काफी फिल्में ऑफर हुई थीं मगर उन्होंने इसके बाद कोई फिल्म काम नहीं की और मशहूर बिजनसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली। विकास ओबेरॉय रीयल एस्टेट और होटल का बिजनस करते हैं।
सेलिना जेटली के पति हैं होटल के मालिक
मिस इंडिया रह चुकीं ऐक्ट्रेस सेलिना जेटली ने दुबई में होटल चलाने वाले पीटर हाग से शादी कर ली। सेलिना और पीटर की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। सेलिना और पीटर के पहले जुड़वां बच्चे विंस्टन और विराज हुए। इसके बाद दोबारा दोनों जुड़वां बच्चों के पैरंट्स शमशेर और आर्थर कै पैरेंट्स बने। बाद में तबीयत खराब होने के कारण आर्थर की मौत हो गई थी।
ईशा देओल के पति भी हैं बिजनसमैन
ऐक्ट्रेस ईशा देओल ने अपने बचपन के दोस्त भारत तख्तानी से शादी की है। भारत एक सफल बिजनसमैन हैं और उन्होंने 2012 में शादी की थी। भारत के परिवार के कई बिजनस हैं और भारत खुद डायमंड का बिजनस करते हैं। भारत और ईशा की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jkv1h1
Comments
Post a Comment