Aaoo! श्रद्धा कपूर की तस्‍वीरें खींच रहे थे पपराजी, फोन में बिजी ऐक्‍ट्रेस की चैट हो गई लीक

ऐक्‍टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) की बेटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) बॉलिवुड की सबसे गॉरजस और टैलंटेड ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। वह जब भी बाहर निकलती हैं, फैंस और पपराजी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आते हैं। हालांकि, अब कुछ ऐसा हुआ है जिसे जानकर खुद ऐक्‍ट्रेस भी सोचेंगी कि यह उनके साथ क्‍या हो गया। दरअसल, श्रद्धा कपूर को हाल ही में फिल्‍म के सेट पर पपराजियों ने स्‍पॉट किया। ब्‍लू ड्रेस में हमेशा की तरह वह काफी खूबसूरत दिख रही थीं। इस दौरान वह फोन पर किसी के साथ चैट करने में मशगूल थीं लेकिन उन्‍हें क्‍या मालूम था कि जो तस्‍वीरें क्‍लिक हो रही हैं, उनमें उनकी चैट भी कैद हो रही है। 'स्‍पेशल वन' से बात कर रही थीं श्रद्धा अब पिक्‍चर से रिवील हुआ है कि श्रद्धा किसी 'स्‍पेशल वन' से बात कर रही थीं। यह ऐसे पता चला कि जिससे वह बात कर रही थीं, उसका नाम दिल वाले तीन इमोजी से सेव है। ऐक्‍ट्रेस मेसेज में लिखती हैं, 'मैं कभी अपनी लाइफ में तुम्‍हारे जैसे किसी इंसान से नहीं मिली।' इस पर जवाब आता है, 'मुझे खुशी है कि तुम इस तरह सोचती हो।' श्रद्धा ने कहा- ग्रेट फील कराते हो इसके बाद श्रद्धा का मेसेज है, 'तुम सच में सुनते हो, ऐसा कोई नहीं रहा है!!! तुम मुझे हमेशा ग्रेट फील कराते हो।' इस पर दिल वाला इमोजी रिप्‍लाई में आता है। फिर ऐक्‍ट्रेस लिखती हैं, 'हां तुम कराते हो! मेरे सभी सपनों और विशेज को पूरा करने के लिए थैंक्‍यू।' इस पर जवाब आता है, 'यह मेरा सौभाग्‍य है! जब भी कुछ चाहिए हो, मुझसे कहो।' रोहन श्रेष्‍ठ के साथ रिलेशनशिप की चर्चा बता दें, श्रद्धा कपूर की बॉयफ्रेंड और फटॉग्रफर रोहन श्रेष्‍ठ के साथ रिलेशनशिप की खबरें अक्‍सर चर्चा में रहती हैं। अब ऐक्‍ट्रेस चैट में उन्‍हीं से बात कर रही हैं या कोई और, इस बारे में तो श्रद्धा ही बता सकती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा अब डायरेक्‍टर लव रंजन की अगली अनाम फिल्‍म में रणबीर कपूर के साथ पहली बार स्‍क्रीन स्‍पेस शेयर करेंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3idxhav

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक