पति राज कौशल के निधन को हुआ एक महीना, मंदिरा बेदी ने बच्चों संग किया हवन, देखें तस्वीर
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) के निधन को एक महीने का वक्त हो गया। ऐसे में ऐक्ट्रेस ने घर पर बच्चों के साथ पूजा की और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस पिक्चर में वह अपने बच्चों वीर और तारा के साथ हवन करती नजर आ रही हैं। मंदिरा ने फोटो पर '30th day' कैप्शन दिया और इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। बता दें, राज का कार्डियक अरेस्ट के कारण 30 जून को निधन हो गया था। मंदिरा ने स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए पति का अंतिम संस्कार किया था। मंदिरा और राज ने किया था बेटी को अडॉप्ट मंदिरा और राज ने साल 1999 में शादी की थी। उनका एक वीर है और कपल ने 2020 में 4 साल की बेटी को अडॉप्ट किया था जिसका नाम तारा बेदी कौशल रखा। प्रफेशन से फिल्ममेकर रहे राज ने 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू' और 'ऐंथनी कौन है' जैसी फिल्मों पर काम किया। राज के दोस्त ने लिखा था नोट राज के करीबी दोस्त और ऐक्टर आशीष चौधरी ने उनके निधन पर उन्हें ट्रिब्यूट दिया था। ऐक्टर ने राज के लिए सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा था। इसके साथ आशीष ने अनमोल यादों को शेयर किया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3BWrj5x
Comments
Post a Comment