कियारा आडवाणी के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, ऐक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Kiara Advani) 31 जुलाई यानी शनिवार को अपना 29वां जन्मदिन ( Birthday) मना रही हैं। उनके फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बर्थडे विश किया है। वहीं, बी-टाइन इंडस्ट्री के तमाम सिलेब्स ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इसी बीच कियारा आडवाणी ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो () शेयर किया है। इसमें उनके साथ उनके कथित बॉयफ्रेंड () भी नजर आ रहे हैं। कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह केक काटती हैं और इसके बाद अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में डांस करते हुए इंजॉय करती नजर आ रही हैं। वहीं, कियारा आडवाणी की बर्थडे सेलिब्रेशन में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शामिल हुए। दरअसल, ऐक्ट्रेस ने वीडियो में कुछ फोटो भी शेयर की हैं, उनमें से एक तस्वीर में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आ रहे हैं। इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी को बर्थडे विश किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपनी फिल्म 'शेरशाह' के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। सेट पर कैमरे के साथ नजर आ रहीं कियारा आडवाणी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी यह तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'हैपी बर्थडे Ki (यानी Kiara), तुम्हारे साथ 'शेरशाह' की जर्नी अतुलनीय रही... इससे बहुत सी यादें जुड़ी हैं, हमेशा बेहतरीन बनी रहो, ढेर सारा प्यार, हैपी बर्थडे कियारा।' बताते चलें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' 12 अगस्त को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कारगिल जंग के हीरो रहे कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका में नजर आएंगे और कियारा आडवाणी उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के रोल में दिखेंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fd9jKo
Comments
Post a Comment