शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में ऋचा चड्ढा, बोलीं- आदमी की गलती पर औरत को दोष देना बंद करें
पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में जब से बॉलिवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी () के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा () को मुंबई पुलिस (Mumbai Police Crime Branch) की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है, उस वक्त से शिल्पा भी सवालों के घेरे में आ गई हैं। पति की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। जिसके बाद फिल्म निर्देशक हंसत मेहता () ने शिल्पा को सपोर्ट करते हुए बीते शुक्रवार को ट्वीट किया था। हंसल मेहता (Hansal Mehta) के बाद अब बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (), शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में सामने आई हैं। ऋचा, शिल्पा को सपोर्ट करते हुए अपने ट्वीट में लिखती हैं,'आदमी की गलती पर औरत को दोष देना बंद करें।' शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में ऋचा चड्ढा ने किया ट्वीट हंसल मेहता के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ऋचा ने लिखा,'यह हमारा नैशनल गेम बन गया है, जब किसी मर्द की गलती होती है तो हम उस मर्द को दोषी ठहराने के बजाय उसकी जिंदगी में जो औरत हैं उसे जिम्मेदार ठहराने लगते हैं। शिल्पा इन लोगों के खिलाफ केस कर रही है यह जानकर बहुत खुशी हुई।' गौरतलब है कि मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच पूरी जी- जान लगातर इस बात का पता कर रही हैं कि शिल्पा भी इस मामले में शामिल थी या नहीं? हालांकि अभी तक कि जांच प्रक्रिया में शिल्पा के खिलाफ पुलिस को कोई सबूत नहीं मिले हैं। लेकिन इस बीच आज बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने इस पूरी घटना को लेकर ट्वीट किया है, निर्देशक ने लिखा है कि अगर आप शिल्पा के साथ नहीं खड़े हैं तो कम से कम उन्हें अकेला तो छोड़ दें, उन्हें इस वक्त प्राइवेसी देनी चाहिए। इन सब के बीच शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर विभिन्न मीडिया हाउसेज और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अपने पति की गिरफ्तारी के बाद 'गलत, झूठी, खबरें चलाने के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था। साथ ही 25 लाख रुपये हर्जाने की भी मांग की थी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी को अभी तक पोर्नोग्राफी रैकेट केस में क्लीन चिट नहीं दी है, जहां उनके पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा मुख्य आरोपी हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xbpGNT
Comments
Post a Comment