शिल्पा शेट्टी केस पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा- पुलिस सूत्रों के बयानों पर रिपोर्टिंग मानहानि नहीं

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Shilpa Shetty) के पति () की पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद वह लगातार सुर्खियों में बनीं हुई हैं। शिल्पा शेट्टी ने गुरुवार को () में का मुकदमा () दर्ज करते हुए कुछ मीडिया हाउस और रिपोर्टर पर यह आरोप लगाया था कि वे उनके बारे में बेबुनियाद बातें न्यूज के रूप में पब्लिश कर रहे हैं जिससे उनकी मानहानि हो रही है। कोर्ट ने शिल्पा की केस को खारिज कर दिया है। शिल्पा शेट्टी ने अपनी शिकायत में 25 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग भी की थी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए राइट टू प्रिवेसी और प्रेस फ्रीडम पर अपनी बात रखी। बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस गौतम एस पटेल ने अपने फैसले में कहा, 'प्रेस की स्वतंत्रा और निजता के अधिकार के बीच संतुलन बना रहना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'संविधान द्वारा दी गई निजता के अधिकार का हनन नहीं किया जा सकता और न ही यह कहा जा सकता है कि अगर कोई व्यक्ति पब्लिक फिगर है तो उसे अपने निजता के अधिकार का बलिदान देना होगा।' कोर्ट ने आगे शिल्पा शेट्टी के वकील से पूछा कि पुलिस सूत्रों के हवाले दी जा रहीं खबरें देना गलत कैसे है। कोर्ट ने शिल्पा के वकील से कहा कि आपकी मुवक्किल के पति पर गंभीर आरोप हैं। ऐसे मामले की रिपोर्टिंग में कोर्ट मीडिया को प्रभावित नहीं कर सकता है फिर चाहे आपका मुवक्किल कोई भी हो। कोर्ट ने कहा है कि पुलिस सूत्रों की सूचना पर दी गई खबरें मानहानि के दायरे में नहीं आती हैं। बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने अपनी याचिका में कुछ मीडिया और सोशल प्लैटफॉर्म पर अपना नाम खराब किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस केस में बिना जांच और वेरिफाई किए उनके नाम को घसीटने की वजह से उन्हें काफी बड़ा नुकसान हुआ है। शिल्पा ने इस याचिका में कुछ मीडिया हाउस से बिना शर्त माफी, सभी झूठे और अपमानजनक कॉन्टेंट को डिलीट करने और 25 करोड़ रुपए भरपाई की बात भी कही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3x837JS

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक