ऐक्ट्रेस ने लगाया कास्टिंग काउच का आरोप, MNS कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की कर दी जमकर धुनाई
कई मौकों पर बॉलिवुड के सितारें ने 'कास्टिंग काउच' (casting couch) के अनुभवों पर खुल कर बात की है। कई बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने खुद के साथ कास्टिंग काउच की घटनाओं के बारे में बात की है। हाल में एक और ऐक्ट्रेस ने खुद के साथ कास्टिंग काउच की एक घटना का जिक्र किया है जिसके बाद राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी है। ऐक्ट्रेस ने एमएनएस के नेता पद्मनाभ राणे को अपने साथ हुई यौन शोषण की घटना के बारे में बताया था। ऐक्ट्रेस का आरोप है कि आरोपी ने एक फिल्म में रोल देने के बदले सेक्स करने की डिमांड रखी थी। इसके बाद ऐक्ट्रेस ने फिल्म करने से इनकार कर दिया और इसकी शिकायत एमएनएस की फिल्म विंग के प्रेसीडेंट पद्मनाभ राणे से कर दी। इसके बाद एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को खुलेआम सड़क पीटा। बताया जा रहा है कि कास्टिंग काउच की यह घटना एक फार्म हाउस पर हुई। एमएनएस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि फार्म हाउस से कथित तौर पर शराब की बोतलें और एक पिस्टल भी मिली है। आरोपियों की पिटाई के बाद एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की तरफ से अभी इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3lcYV9q
Comments
Post a Comment