Posts

Showing posts from September, 2020

वर्सोवा पुलिस थाने पहुंचे अनुराग कश्‍यप, यौन शोषण मामले में पूछताछ शुरू

Image
यौन शोषण के आरोप झेल रहे फिल्‍ममेकर अनुरागर कश्‍यप गुरुवार को पूछताछ के लिए मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने पहुंच गए हैं। ऐक्‍ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्‍यप के ख‍िलाफ कई सनसनीखेज आरोप लगाते हुए श‍िकायत दर्ज करवाई हैं, जिसके बाद अनुराग कश्‍यप को मुंबई पुलिस ने बुधवार को समन जारी किया था। अनुराग कश्‍यप को 11 बजे बुलाया गया था, जबकि वह समय से पहले सुबह 10 बजे ही थाने पहुंच गए हैं। दर्ज किया जाएगा अनुराग का बयान वर्सोवा पुलिस थाने में अनुराग कश्‍यप से पूछताछ की जाएगी और उनका बयान भी दर्ज किया जाएगा। अनुराग के साथ उनके वकील भी थाने पहुंचे हैं। पायल घोष जहां एक ओर अनुराग कश्‍यप की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं, वहीं अनुराग ने वकील के जरिए बयान जारी करते हुए सभी आरोपों को खारिज किया है। सोशल मीडिया पर जारी किया था वीडियो बीते दिनों ऐक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था कि अनुराग और उनकी दोस्ती फेसबुक पर हुई। इसके बाद वह अनुराग से मिलीं। ऐक्ट्रेस ने बताया था कि तीसरी मुलाकात पर अनुराग ने उन्हें घर बुलाया था और वहां उनक...

मल्टीप्लेक्स खुलने के ट्वीट पर ट्रोल ने किया अभिषेक बच्चन की जॉब पर कॉमेंट, मिला सॉलिड जवाब

Image
अनलॉक 5 के तहत 15 अक्टूबर से थिअटर और मल्टीप्लेक्स खुलने की घोषणा हो चुकी है। इस अनाउंसमेंट के साथ ने खुशी जताई। उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर ने उनका मजाक उड़ाया। अभिषेक ने बड़े धैर्य के साथ उस ट्रोल को तगड़ा जवाब दिया है। अभिषेक ने पॉजिटिव तरीके से दिया जवाब सिनेमाहॉल खुलने की खबर के साथ अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, इस हफ्ते की सबसे अच्छी खबर। इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, लेकिन क्या आप फिर भी जॉबलेस नहीं रहने वाले? इस पर अभिषेक बच्चन ने जवाब दिया, दुख की बात है कि ये आपके (दर्शकों) के हाथ में हैं। अगर आपको हमारा काम पसंद नहीं आएगा, हमें हमारा अगला काम नहीं मिलेगा। इसलिए हम अपनी पूरी काबिलियत से बेहतरीन काम करते हैं और उम्मीद करते हैं कि सब बेहतरीन हो। जुलाई में हुआ था कोरोना, बॉब बिस्वास में आएंगे नजर यह पहला मौका नहीं है जब अभिषेक ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार हुए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उन पर अक्सर इस तरह के कॉमेंट्स करते हैं और वह ऐसे ही पोलाइटली लोगों का मुंह बंद करवाने के लिए जाने जाते हैं। जुलाई में अभिषेक बच्चन को कोरोना हुआ था। ठीक हेने के बाद वह जेपी दत्ता की बेटी नि...

फेवरेट गुलाबी शर्ट में नजर आए दिलीप कुमार, ट्विटर पर ऐक्टर ने लिखा मजेदार कैप्शन

Image
दिलीप कुमार एक बार फिर से खबरों में हैं और इस बार अपनी गुलाबी शर्ट की वजह से। जी हां, सोशल मीडिया पर उनके गुलाबी टीशर्ट की खूब चर्चा हो रही है। दिलीप कुमार ने यह तस्वीर एक प्यारे से कैप्शन के साथ शेयर की, जिसमें उनके साथ पत्नी सायरा बानो भी दिख रही हैं। दिलीप कुमार की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह पिंक शर्ट में नजर आ रहे हैं। उनके साथ सायरा बानो भी दिख रही हैं और वह ऐक्टर का हाथ थामे नजर आ रही हैं। मजेदार यह है कि सायरा ने भी ठीक उसी गुलाबी शेड वाली सलवार सूट पहन रखी है, जैसी दिलीप कुमार की शर्ट है। दोनों फूलों से भरे खूबसूरत गार्डन का आनंद उठाते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिलीप कुमार ने लिखा है, 'पिंक, फेवरेट शर्ट। ईश्वर की कृपा हम पर बनी रहे।' दिलीप कुमार की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उनके इस ट्वीट पर फैन्स खूब जमकर तारीफें कर रहे हैं। हाल ही में दिलीप कुमार पाकिस्तान में मौजूद अपनी हवेली को लेकर चर्चा में रहे थे। खबर थी कि पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा की प्रांतीय सरकार ने मशहूर अभिनेता राज कपूर और दिलीप कुमार के पैतृक घ...

सुशांत केस: CBI सेक्शन 164 में दर्ज करेगी सिद्धार्थ पिठानी का स्टेटमेंट ताकि बदल न सके बयान

Image
की मौत कैसे हुई इसकी जांच CBI कर रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के फ्लैटमेंट का बयान सीआरपीसी के सेक्शन 164 के तहत दर्ज किया जाएगा। बता दें कि सुशांत की मौत के वक्त पिठानी वहां मौजूद थे। उनका बयान काफी महत्वपूर्ण है और सीबीआई का यह कदम काफी अहम माना जा रहा है। अब पलट नहीं सकेंगे सिद्धार्थ पिठानी सुशांत सिंह राजपूत केस के सबसे अहम गवाह सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई काफी लंबे वक्त तक पूछताछ कर चुकी है। हमारे सहयोगी टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, अब जांच एजेंसी ने पिठानी का बयान सेक्शन 164 के तहत दर्ज करने का फैसला लिया है ताकि इसे कोर्ट में पेश किया जा सके। बताया जा रहा है कि सीबीआई मजबूत केस तैयार करना चाहती है ताकि कोर्ट में केस खड़ा किया जा सके। रिपोर्ट्स थीं कि सिद्धार्थ पिठानी अपने बयान से कई बार पलट चुके हैं लेकिन सेक्शन 164 के तहत बयान दर्ज होने के बाद वह इससे पलट नहीं सकेंगे। इसलिए सीबीआई के इस कदम को काफी अहम माना जा रहा है। मौत के वक्त घर पर ही थे सिद्धार्थ पिठानी सुशांत के रूम को लॉक देखकर सिद्धार्थ पिठानी ने ही चाबीवाले को बुलाया था और सुशांत की बहन को भी खबर ...

कैलिफ़ोर्निया में चौराहे पर गूंजा 'Justice for Sushant', श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया वीडियो

Image
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता लगातार सोशल मीडिया पर अपने भाई के न्याय के लिए आवाज उठाती रही हैं। उन्होंने लगातार वैसे अलग-अलग कई कैंपेन की झलकियां दिखाई हैं, जो देश से लेकर विदेश तक में अपने चहेते स्टार सुशांत के लिए लोगों ने शुरू किया। श्वेता ने अब एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कैलिफोर्निया में लोग सुशांत के लिए नारेबाजी करते दिख रहे हैं। श्वेता ने कैलिफोर्निया में सुशांत के लिए न्याय की डिमांड करते दिख रहे कुछ लोगों का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में किसी के हाथ में यूएस का झंडा है तो किसी के हाथ में इंडिया का। अन्य लोगों के हाथ में अलग-अलग प्लैकार्ड है, जिसपर सुशांत की तस्वीरें और जस्टिस फॉर सुशांत लिखा दिख रहा है। सभी एक स्वर में 'जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत' कहते सुनाई दे रहे हैं। इसे शेयर करते हुए श्वेता ने कैलिफोर्निया को धन्यवाद कहा है और लिखा है- जस्टिस फॉर सुशांत अब ग्लोबल डिमांड बन चुका है। इससे पहले श्वेता ने सोशल मीडिया पर फैन्स के एकजुट होने और एकता में ताकत की बात कही थी। बता दें कि केस की जांच में हो रही देरी पर परेशान परिवार पिछले दिनों बिहार के सीएम...

क्षितिज प्रसाद ने मई से जुलाई तक 12 बार खरीदा था गांजा, घर के बाहर हुई थी डिलिवरी

Image
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग ऐंगल सामने आने के बाद जांच में NCB भी शामिल हो चुका है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा सहित कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के एक्स-एम्प्लॉयी को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। हालांकि क्षितिज का कहना था कि उन्हें फंसाया जा रहा है। अब IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी सोर्स ने खुलासा किया है कि क्षितिज प्रसाद ने 3 महीने में 12 बार गांजा खरीदा था। बिल्डिंग के बाहर ही डिलिवर हुआ था गांजा क्षितिज प्रसाद से करीब 24 घंटे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। एनसीबी सोर्स ने बताया है कि क्षितिज को बीते 3 महीने में करमजीत ने क्षितिज को कई बार गांजा दिया। हर बार 50 ग्राम गांजे के उन्होंने 3500 रुपये दिए और यह उनकी बिल्डिंग के बाहर ही डिलिवर किया गया था। सोर्स ने बताया, क्षितिज को मई से जुलाई तक कई बार गांजा दिया गया है। 3 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं क्षितिज प्रसाद रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी ने क्षितिज के घर से तलाशी ली तो उन्हें सिगरेट का एक बट मिला था। इसे गांजे के जॉइंट क...

जूही चावला की फिल्में देख उनके बच्चों को होती है शर्मिंदगी, बेटे ने कहा था- हमें नहीं देखनी आपकी ऐसी फिल्में

Image
फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर ऐक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला ने बॉलिवुड में कई ऐसी फिल्में कीं जो सिर्फ बच्चों और यंगर ऑडियंस के लिए थीं। बच्चों की फिल्म की वजह से से उन्होंने अपनी कुछ फिल्में अपने बच्चों को भी दिखानी चाही, लेकिन इसे देखने के बाद उन्होंने जिस तरह का रिऐक्शन दिखाया उसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी। Juhi Chawla says that her kids are very embarrassed to watch her films: जूही चावला ने बताया कि उनके बच्चे उनकी कोई भी फिल्म देखना नहीं चाहते। एक बार जब उनके हसबैंड ने बच्चों से 'हम हैं राही प्यार के' देखने की बात की तो बेटे ने मां से अजीब सवाल पूछा। फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर ऐक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला ने बॉलिवुड में कई ऐसी फिल्में कीं जो सिर्फ बच्चों और यंगर ऑडियंस के लिए थीं। बच्चों की फिल्म की वजह से से उन्होंने अपनी कुछ फिल्में अपने बच्चों को भी दिखानी चाही, लेकिन इसे देखने के बाद उन्होंने जिस तरह का रिऐक्शन दिखाया उसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी। 'मेरी फिल्में देखने में काफी शर्मिंदगी महसूस होती है मेरे बच्चों को' जूही ने कहा कि शायद ही उनकी किसी...

एसपी बाला सुब्रमण्यम के डॉक्टर ने याद किए वो 52 दिन, बताया- नेगेटिव आ चुका था उनका कोरोना...

Image
महान गायक हमारे बीच नहीं रहे। कोरोना से करीब 52 दिन तक संघर्ष करने के बाद वह जिंदगी की जंग हार गए। चेन्नई के MGM हॉस्पिटल में उनको ठीक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। उस हॉस्पिटल के डॉक्टर दीपक सुब्रमण्यन ने मंगलवार को एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बाला सुब्रमण्यम के इलाज से जुड़ी बातें साझा की हैं। 'लेजंड के साथ 52 दिन' डॉक्टर ने एसपी बाला सुब्रमण्यम के साथ बिताए 52 दिनों को याद किया है। पोस्ट को टाइटल दिया है, 'इस लेजंड के साथ 52 दिन'। डॉक्टर दीपक ने बताया कि वह एसपी बाला सुब्रमण्यम के बड़े फैन रहे हैं और कई रातें उनके गाने सुनकर बिताई हैं। उन्होंने लिखा, हॉस्पिटल में रोजाना का रूटीन मेरे कमरे में भीड़भाड़ के बाद रातभर जो हुआ उसे डिसकस करना, राउंड लेना फिर ओटी जाना होता है। लेकिन बीते 52 दिन बहुत अलग थे। 4-5 घंटे मुझे उस इंसान के साथ बिताने होते थे जो मेरे दिल के बेहद करीब था। अचानक बिगड़ गई हालत लंबे लेटर में डॉक्टर दीपक ने बताया कि अगस्त में कोरोना होने के बाद जब बाला सुब्रमण्यम को आईसीयू ले जाना था तो वे लोग काफी झिझक रहे थे कि वह कैसे रिऐक्ट करेंगे। हा...

दीपिका, सारा और श्रद्धा की नहीं खत्म हुईं मुश्किलें, NCB ने कहा- नहीं दी है क्लीन चिट

Image
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हाल ही में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह को समन किया था। खबरें थीं कि ऐक्ट्रेसस को क्लीन चिट दे दी गई है। हालांकि एनसीबी ने बुधवार को इन दावों से इनकार कर दिया। क्लीनचिट मिलने की खबरें गलत एनसीबी अधिकारी का कहना है कि जो न्यूज आर्टिकल कह रहे हैं कि जिनसे पूछताछ हुई उन्हें क्लीनचिट दे दी गई है, इनका सच से कोई लेना-देना नहीं है। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और करिश्मा से शनिवार को पूछताछ की थी। सारा ने सुशांत से रिलेशन पर दी थी जानकारी सारा अली खान जिन्होंने सुशांत के साथ 'केदारनाथ' में काम किया है, उनके साथ 5 घंटे पूछताछ चली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा ने इस बीच सुशांत और उनके रिलेशन के बारे में भी बात की थी। खबरें हैं कि सारा ने बताया कि सुशांत ड्रग्स लेते थे। वहीं सारा ने सुशांत के रिलेशनशिप में लॉयल न होने की बात भी कही थी। उन्होंने बताया था कि वह ड्रग्स नहीं लेतीं। दीपिका ने बताए थे सिगरेट के कोड वर्ड्स वही दीपिका पादुकोण ने भी ड्रग्स लेने से इनकार किया था। दीपि...

कंगना रनौत ने शेयर की सेल्फी, कहा- आज का दिन है बहुत खास, चाहिए आप सबका आशीर्वाद

Image
कोरोना को लेकर लॉकडाउन के बाद अब सितारे या तो अपनी-अपनी शूटिंग पर लौट रह हैं या फिर अपने फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन पर। कंगना रनौत जो लॉकडाउन के समय से अब तक अपने होमटाउन मनाली में रह रही थीं, वह भी अब साउथ इंडिया की ओर निकल रही हैं। कंगना रनौत ने खुद ट्वीट कर अपने रवाना होने की जानकारी दी है। कंगना ने ट्वीट कर कहा है, 'मेरे प्यारे दोस्तो, आज का दिन बहुत खास है। करीब 7 महीने बाद अपने काम पर वापस लौट रही हूं और अपनी सबसे महत्त्वाकांक्षी दो भाषाओं में बन रही फिल्म 'थलाइवी' के लिए साउथ रवाना हो रही हूं। महामारी के इस टेस्टिंग टाइम में आप सबके आशीर्वाद की जरूरत है। ये सेल्फी आज सुबह ही ली हैं, उम्मीद है आपको पसंद आएगी।' अपनी इन सेल्फी में कंगना बेहद खुश दिख रही हैं। बता दें कि हाल ही में कंगना ने फिल्म 'थलाइवी' के लिए डांस रिहर्सल की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की थी। कंगना रनौत और कोरियॉग्रफर ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस तस्वीर में कंगना कोरियॉग्रफर के साथ मुस्कुराते हुए खड़ी नजर आ रही थीं। तस्वीर देखकर लग रहा है लंबे ब्रेक के बाद वापस आने पर वह काफी ...

बाबरी मस्जिद विध्वंस केस: कोर्ट ने किया आरोपियों को बरी, सिलेब्‍स बोले- तो यह भूकंप था!

Image
लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने बुधवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर अपना फैसला सुनाया। ऑर्डर पढ़ते हुए जज एसके यादव ने कहा कि घटना पूर्व नियोजित नहीं थी। जो कुछ भी हुआ था, अचानक हुआ। ये बातें कहते हुए कोर्ट ने केस से जुड़े सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया। फैसले की यह खबर जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिऐक्‍शन्‍स आने लगे। तमाम बॉलिवुड सिलेब्‍स ने भी इस पर कॉमेंट किया। आप भी देखें, किस सिलेब्रिटी ने क्‍या कहा: अनुभव सिन्‍हा ने लाल कृष्ण आडवाणी को दी बधाई 'मुल्‍क', 'आर्टिकल 15' और 'थप्‍पड़' जैसी मशहूर फिल्‍में बना चुके फिल्‍ममेकर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया, 'मिस्टर लाल कृष्ण आडवाणी आपको बधाई, अब आप उन आरोपों से बरी हो गए हैं जिनसे देश की आत्मा के बीच एक खूनी रेखा खींची गई थी। भगवान आपको लंबी उम्र दे।' ऐक्‍टर प्रकाश राज ने क्‍या कहा? वहीं, ऐक्टर प्रकाश राज ने लिखा, 'बाबरी का गिरना हिट ऐंड रन केस था। ड्राइवर बरी हो गए हैं। न्‍याय को गिरफ्तार करके दफन कर दिया गया।' ऐक्‍ट्रेस गौहर खान ने लिखा, 'जाहिर सी बात है…वह भूकंप होगा...

हाथरस गैंगरेप की घटना पर अब करीना कपूर ने कहा सॉरी, पीड़िता के लिए मांगा इंसाफ

Image
उत्‍तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को हुई 19 वर्ष की लड़की के गैंगरेप की घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का जमकर गुस्‍सा फूट रहा है। पीड़िता की मौत की खबर सामने आने के बाद लोग भड़के हुए हैं। हाल ही में यूपी पुलिस ने पीड़िता का अंतिम संस्‍कार किया। वहीं, उसके परिवार का दावा है कि पुलिस उनकी बच्‍ची को आखिरी बार भी घर नहीं लाई। इस मामले में अक्षय कुमार, कंगना रनौत, फरहान अख्‍तर, हुमा कुरैशी जैसे तमाम सिलेब्‍स अपना गुस्‍सा जाहिर कर चुके हैं। करीना ने क्‍या लिखा? अब करीना कपूर खान ने भी अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में पीड़िता के परिवार के लिए संवेदना व्‍यक्‍त की और उसके लिए न्‍याय की मांग की। उन्‍होंने लिखा, 'सो सॉरी मनीषा #Hathras #JusticeforMainsha #JusticeforManishaValmiki.' चार आरोपी हुए गिरफ्तार बता दें, मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। हाथरस जिला प्रशासन ने कहा है कि पीड़ित परिवार को 10 लाख की मुआवजा राशि दी जाएगी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times ...

दीपिका ने दी इंडस्‍ट्री में यूज होनेवाले कोड वर्ड्स की जानकारी, 'पनीर' का बताया मतलब

Image
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग ऐंगल सामने आने के बाद बॉलिवुड और उससे जुड़े तमाम लोग जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। सुशांत की खास दोस्‍त रिया चक्रवर्ती जेल में हैं जबकि अभी तक दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर समेत कई बड़े नामों से पूछताछ हो चुकी है। इन लोगों का नाम सामने आने के बाद मामला सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड में है। हाल ही में जो वॉट्सऐप चैट्स सामने आईं, उससे अंदाजा लगाया जाने लगा कि दीपिका भी ड्रग्‍स लेती हैं और इसके लिए कोड वर्ड्स का इस्‍तेमाल करती हैं। हालांकि, जब नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (एनसीबी) ने उनसे इसे लेकर सवाल किए और सच जानने की कोशिश की तो ऐक्‍ट्रेस के जवाब से एनसीबी के अधिकारी भी सोच में पड़ गए। दीपिका ने पूछा था- माल है क्‍या? दरअसल, पूछताछ के दौरान दीपिका ने माना कि उन्‍होंने ड्रग्‍स का इस्‍तेमाल नहीं किया है। उन्‍होंने बताया कि चैट में जिस 'माल' शब्‍द का यूज हुआ, वह सिगरेट के लिए था। बता दें, दीपिका की 2017 की उस चैट को लेकर काफी चर्चा हुई जिसमें उन्‍होंने अपनी मैनेजर करिश्‍मा से पूछा था कि माल है क्‍या? पतली सिगरेट को कहत...

पहचानिए किस स्टार के बचपन की तस्वीर है यह, इनकी क्यूटनेस पर फिदा हो रहे फैन्स

Image
टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहती हैं। आयशा अक्सर अपने बच्चों टाइगर और कृष्णा श्रॉफ की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करती हैं। इंटरनेट पर आते ही उनका पोस्ट वायरल हो जाता है और इस बार भी ऐसा ही कुछ होता नजर आ रहा है। आयशा ने टाइगर के बचपन की एक बेहतरीन तस्वीर शेयर की, जिसे देख शायद कुछ समय तक आप अपनी नजरें नहीं हटा सकेंगे। इस फोटो में टाइगर श्रॉफ कैमरे की तरफ पोज़ देते हुए जबरदस्त क्यूट दिख रहे। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आयशा ने कैप्शन में लिखा है, 'माय लाइफ' और इसी के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी बनाई है। टाइगर की इस तस्वीर को देख कोई उन्हें क्यूट कह रहा तो किसे ने कहा- वह बचपन में बिल्कुल सलमान खान की तरह दिखते थे। बता दें कि टाइगर श्रॉफ की आवाज में गाया हुआ उनका पहला गाना 'अनबिलीवेबल' हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने को फैन्स से जमकर तारीफें मिल रही हैं। बिग बैंग म्यूजिक के साथ मिलकर तैयार किए उनके इस पहले गाने 'अनबिलीवेबल' को डायरेक्ट किया है पुनीत मल्होत्रा ने। टाइगर श्रॉफ ने इस गाने में केवल अपनी आवाज ही नहीं दी है, बल्कि वह खुद भी ...

भूमि पेडनेकर ने कहा- रणवीर सिंह क्यों बन सकते हैं अच्छे 'सेक्स उपचार डॉक्टर'

Image
हाल ही में भूमि पेडनेकर नेहा धूपिया के चैट शो 'No Filter Neha'में पहुंचीं, जहां उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर बातें कीं। भूमि ने इस शो में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने के अपने अनुभव से लेकर अपनी ऐक्टिंग स्किल्स तक के बारे में ढेर सारी बातें की। यहां उन्होंने रणवीर सिंह के बारे में भी बातें की और कहा- उन्हें सेक्स उपचार डॉक्टर क्यों बनना चाहिए। नेहा धूपिया ने अपने चैट शो में भूमि पेडनेकर से 'सेक्स उपचार डॉक्टर' के लिए एक नाम बताने को कहा, जिसपर उन्होंने रणवीर सिंह का नाम लिया। उन्होंने कहा कि उनके पास बेहतरीन तरकीबें हैं। उन्होंने इस इंटरव्यू में 'बैंड बाजा बारात' में रणवीर सिंह के ऑडिशन के बारे में भी बातें की। आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'दम लगा के हइशा' से पहले भूमि ने बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम किया है। उन्होंने कहा, 'मैं ऑडिशन के दौरान शामिल थी और यह यूट्यूब पर मौजूद है।' हालांकि उन्होंने फौन रणवीर की एनर्जी की तारीफों में पुल बांधे और कहा- उनकी एनर्जी जबरदस्त है। उन्होंने बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर शानू से उनके बारे ...

आज ही के दिन रिलीज़ हुई थी फिल्म 'एम.एस धोनी', सुशांत ने धोनी से पूछे थे ऐसे 250 सवाल

Image
आज ही के दिन यानी 30 सितम्बर को 4 साल पहले सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' रिलीज़ हुई थी। सुशांत आज हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी ऐक्टिंग उनका अंदाज़ उनके फैन्स के बीच हमेशा जिंदा रहेगा। वैसे तो हमने कई वीडियोज़ और फोटोज़ देखे हैं जिसमें सुशांत धोनी की कॉपी करने की कोशिश करते नजर आते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सुशांत ने क्रिकेटर के किरदार में खुद को तैयार करने के लिए उनके 10-20 नहीं बल्कि पूरे 250 सवाल पूछे थे? सुशांत ने अपने इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि 12 महीने की तैयारी में धोनी से उनकी केवल 3 बार मुलाकात हुई। पहली मुलाकात में सुशांत ने उनसे उनकी कहानी पूछी थी। इसके बाद दूसरी मुलाकात में उन्होंने उनके सामने 250 सवालों की लिस्ट दे दी। इसके पीछे वजह यह थी कि सुशांत क्रिकेटर के अंदर के विचारों को जानना चाहते थे ताकि वह इसे अपनी ऐक्टिंग में भी उतार सकें। यह तो सभी जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी इस फिल्म 'धोनी' में अपने क्रिकेटर के किरदार के लिए कितनी तैयारी की थी। सुशांत ने धोनी जैसी चाल-ढाल, फिजिक और क...

पायल घोष ने शेयर किए 2018 में डिलीट किए ट्वीट, 'फेमस डायरेक्टर' का है जिक्र लेकिन डेट देख उलझे लोग

Image
मुंबई पुलिस ने को सेक्शुअल हैरासमेंट केस में समन किया है। इस बीच ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ स्क्रीनशॉट्स पोस्ट किए हैं। उनका दावा है कि ये पोस्ट मीटू मूवमेंट के वक्त के हैं। इसमें उन्होंने एक 'फेमस डायरेक्टर' का जिक्र किया है जिसने काम के बदले उन्हें 'फिजिकली फ्रेंडली' होने की सलाह दी थी। पायल का दावा परिवार ने डिलीट करवाए थे ट्वीट पायल ने ट्वीट करके कहा, मेरे कुछ पोस्ट जो #MeToo मूवमेंट के दौरान मेरे मैनेजर और मेरी फैमिली ने डिलीट करवा दिए थे। मैं इस बात का ध्यान रखूंगी कि #MeTooIndia का नाम कुछ और कर दूं क्योंकि #metooindia फेक है और प्रभावशाली लोगों का गुलाम है। कुछ वक्त के लिए ट्विटर छोड़ने की कही थी बात ट्वीट में पायल ने लिखा है, #MeToo तक ट्विटर को बाय कहने का वक्त है। #MeTooMovment आगे बढ़ता जा रहा है, यह मुझे गुस्सा दिला रहा है, मुझे कई बातें बताने का मन कर रहा है लेकिन मेरा परिवार मुझे इस पर कुछ कहने नहीं दे रहा और मेरे सारे ट्वीट्स डिलीट करवा दिए, नफरत को खत्म हो जाने दीजिए, फिर से प्यार फैलाने वापस आऊंगी। पोस्ट में किया फेमस डायरेक्टर का जिक्र पायल के ...

Exclusive: क्‍या 'न्याय: द जस्टिस' में सुशांत सिंह राजपूत को दिखाया जाएगा नशे में हाई?

सुशांत सिंह राजपूत केस से इंस्पायर्ड 2 फिल्मों 'मर्डर ओर सूइसाइड' और 'न्याय: द जस्टिस' की घोषणा की गई। 'न्याय: द जस्टिस' का निर्माण सुशांत - रिया केस में श्रुति मोदी के वकील अशोक सरोगी की पत्नी सरला कर रही हैं। 'न्याय: द जस्टिस' में जुबेर के खान, श्रेया शुक्ला, शक्ति कपूर, अमन वर्मा, असरानी, सुधा चंद्रन, किरण कुमार और अरुण बक्शी अहम भूमिकाओं में हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3djwYVW masti/interviews/exclusive-actor-zuber-k-khan-says-sushant-singh-rajput-will-be-seen-high-on-drugs-with-rhea-chakraborty-on-film-nyaay-the-justice/articleshow/78403244.cms

YouTube पर रिलीज़ हुई सुमित व्यास की शॉर्ट फिल्म 'ब्लाउज़', दिल खोलकर सभी कर रहे तारीफ

Image
फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर के हीरो की भूमिका निभा चुके ऐक्टर सुमित व्यास की शॉर्ट फिल्म 'ब्लाउज़' Youtube पर रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म की कहानी एक स्कूल टीचर की है जो अपनी बीवी रूपा से काफी प्यार करता है और करवाचौथ पर उसे ब्लाउज़ गिफ्ट करना है। लेकिन इस गिफ्ट के लिए उसे काफी पापड़ बेलना पड़ता है। इस फिल्म में सुमित व्यास के साथ प्रीति हंसराज शर्मा, रोंजनी चक्रवर्ती और इमरान राशिद भी हैं। इस शॉर्ट फिल्म को 'जंगली फिल्म क्लब' ने 30 सितम्बर को आज यूट्यूब पर रिलीज़ किया है। इस शॉर्ट फिल्म 'ब्लाउज़' को जमकर तारीफें मिली हैं और इसे 10 नैशनल और इंटरनैशनल नॉमिनेशंस मिल चुके हैं। इस फिल्म को 2 मुख्य अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस फिल्म को New York Film Festival (2014) में बेस्ट शॉर्ट फिल्म International Film Festival, जयपुर (2014) में बेस्ट स्क्रिप्ट का अवॉर्ड मिल चुका है। इतना ही नहीं इस शॉर्ट फिल्म का 2014 में आयोजित फिल्म फेस्टिवल फ्लोरिडा में ऑफिशियल सिलेक्शन किया गया था। फिल्म की कहानी एक विनम्र स्कूल टीचर श्याम (सुमित व्यास) की है। श्...

VIDEO: कोरोना ठीक होते ही सलॉन पहुंची मलाइका अरोड़ा, ट्रोल्स बोले- यहीं से हुआ था इनफेक्शन

Image
ने हाल ही में कोरोना वायरस को मात दी है। बीते 7 सितंबर को वह COVID-19 पॉजिटिव हुई थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट जारी करके दी थी। मलाइका अरोड़ा रीसेंटली सलॉन सेशन के बाद देखा गया। उनका यह वीडियो सामने आते ही लोगों उनको ट्रोल किया है। सलॉन सेशन के लिए जाते वक्त कैमरे में कैद हुईं मलाइका मलाइका अरोड़ा को बीते दिनों कोरोना हुआ था। इस बीच वह सोशल मीडिया पर अपनी तबीयत के बारे में अपडेट देती रही थीं। अब ठीक होने के बाद वह सड़क पर दिखाई दीं। दरअसल वह घर के पास एक सलॉन गई थीं। वहां मौजूद पपराजी ने उनको कैमरे में कैद किया। इस पर लोगों ने मलाइका को ट्रोल किया है। एक फॉलोअर ने कॉमेंट किया है, वह अभी ठीक हुई है, ऐसे फिर से बाहर नहीं घूम सकती। सलॉन सेशंस से हुआ था कोरोना एक ने लिखा है, इन्हीं सलॉन सेशंस से मलाइका को कोरोना हुआ था। इन सेशंस के बिना नहीं रह सकतीं। फैन्स के साथ शेयर की थी ठीक होने की जर्नी मलाइका ठीक होने के बाद अपनी जर्नी भी शेयर कर चुकी हैं। मलाइका ने कोरोना ठीक होने की खबर इंस्टाग्राम पर दी थी इसके साथ लिखा था कि कमरे से बाहर निकलना भी आउटिंग जैसा ...

बेटे सुशांत के केस की जांच में देरी से काफी दुखी हैं पिता, परिवार बिहार सीएम से मिलने पहुंचा

Image
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जांच का एंगल अब बॉलिवुड में ड्रग्स वाले एंगल तक पहुंच चुका है और ऐसे में इस केस की जांच में हो रही देरी से ऐक्टर के घर वाले परेशान होने लगे हैं। कहा जा रहा है कि सुशांत की फैमिली उनके केस की जांच की धीमी गति से काफी दुखी है इसी सिलसिले में अब ऐक्टर के घरवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे हैं। नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह, बहन और बहनोई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। बता दें कि हाल ही में सुशांत के परिवार की ओर से लड़ रहे वकील विकास ने भी सीबीआई की जांत में हो रही देरी पर फ्रस्टेशन की बात कही थी। 'सुशांत केस में हो रही देरी से उनका परिवार खुश नहीं ' पिछले दिनों विकास सिंह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा था क‍ि सुशांत केस में हो रही देरी से उनका परिवार खुश नहीं है। जांच की द‍िशा बदल गई है। मामला सुशांत की मौत का है, लेकिन अब ड्रग्‍स मामले की जांच ज्‍यादा हो रही है। सुशांत का परिवार ऐसे हालात में खुद को बेबस महसूस कर रहा है। सुशां...

प्रियंका चोपड़ा ने अपने कई वीडियो शेयर किए, कैप्शन देख लगाए जा रहे उनकी प्रेग्नेंसी के कयास

Image
प्रियंका चोपड़ा अचानक सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ऐक्टिव हो गई हैं और लगातार अपनी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर रही हैं। ऐसा लग रहा है कि फैन्स के लिए ऐक्ट्रेस के पास कुछ सरप्राइज़ है, जिसे बताने की तैयारी में लगी हैं प्रियंका। प्रियंका चोपड़ा ने पिछले कुछ घंटों में अपने बचपन की तस्वीर से लेकर मिस वर्ल्ड वाली और अपनी टीनेज की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अलग-अलग अनदेखी तस्वीरों का वीडियो शेयर किया है और इसके कैप्शन में 'अनफिनिश्ड' यानी 'अधूरा' लिखा है। प्रियंका चोपड़ा के इस वीडियो को देख यह अंदाज लगा पाना काफी मुश्किल है कि किस तरह के अधूरेपन की बात वह कर रही हैं और आगे कौन सी खबर इन तस्वीरों को पूरा करेगी। इससे पहले दो तस्वीरों एक और वीडियो 'अनफिनिश्ड' वाले कैप्शन के साथ ही प्रियंका ने शेयर किया है, जिसमें उनके बचपन की एक तस्वीर के बाद मिस वर्ल्ड वाली तस्वीर दिख रही है। इस पोस्ट पर कोई कह रहा कि उनकी बायॉपिक के लिए किताब रिलीज़ होने वाली है तो कोई कह रहा कि यह अफवाह है कि आप प्रेग्नेंट हैं, क्या यह सच है? बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने...

सेक्शुअल असॉल्ट केस में अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस ने भेजा समन

Image
फिल्ममेकर को सेक्शुअल हैरासमेंट केस में मुंबई पुलिस ने समन किया है। उन पर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने रेप सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। बताया जा रहा है कि अनुराग को गुरुवार को मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंचना है। अनुराग को पुलिस ने गुरुवार को बुलाया है ANI के ट्वीट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप को गुरुवार को वर्सोवा पुलिस स्टेशन बुलाया है। उन पर ऐक्ट्रेस के यौन उत्पीड़न का आरोप है। अनुराग को 11 बजे पहुंचना है। ऐक्ट्रेस ने वीडियो जारी करके लगाया था आरोप बीते दिनों ऐक्ट्रेस ने वीडियो जारी करके अनुराग कश्यप के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था कि अनुराग और उनकी दोस्ती फेसबुक पर हुई। इसके बाद वह अनुराग से मिलीं। ऐक्ट्रेस ने बताया था कि तीसरी मुलाकात पर अनुराग ने उन्हें घर बुलाया था और वहां उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। राज्यपाल से मिल चुकी हैं ऐक्ट्रेस ऐक्ट्रेस ने अनुराग के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाया था। ऐक्ट्रेस लगातार अनुराग की गिरफ्तारी की मांग कर रही थीं। साथ ही उन्होंने अपनी जान को भी खतरा बताया था। इस सिलसिले में वह रामदास आठवले के स...

उद्धव ठाकरे को ललकारने वाली कंगना रनौत ने हाथरस केस पर CM योगी के लिए कही ये बात

Image
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना पर पूरे देश में उबाल है। 19 साल की युवती के साथ दरिंदगी के बाद उसकी मौत ने फिर से निर्भया कांड की यादें ताजा कर दी हैं। बॉलिवुड सिलेब्स भी सोशल मीडिया पर इस घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रेपिस्ट को पब्लिकली शूट करने की बात कही थी। अब उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए ट्वीट करके उन पर भरोसा जताया है। कंगना ने ट्वीट में लिखा, योगी आदित्यनाथ पर है भरोसा कंगना ने ट्वीट किया है, मुझे योगी आदित्यनाथ जी पर पूरा भरोसा है, जैसे प्रियंका रेड्डी के रेपिस्ट उसी जगह पर मार गिराए गए थे जहां उन्होंने रेप किया था और उसे जिंदा जला दिया था, हम चाहते हैं वैसा ही भावनापूर्ण, स्वाभाविक और आवेशपूर्ण न्याय हाथरस घटना को मिले। कंगना ने की थी रेपिस्ट को सरेआम गोली मारने की मांग इससे पहले कंगना ने ट्वीट किया था कि रेप करने वालों को सरेआम गोली मार देनी चाहिए, हर साल बढ़ने वाले इन गैंगरेप का आखिर क्या समाधान है? देश के लिए बहुत शर्म और दुख की बात है। हम शर्मिंदा हैं कि बच्चियों के लिए कुछ नहीं कर सके। स्वरा भास्कर ने यूपी के सीएम से की इस्तीफे की मांग ...

वीडियो: अक्षय के लिए बोलीं ट्विंकल- इन्हें केवल मेरा दिमाग फ्राई करना और खून उबालना आता है

Image
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस वीडियो में दोनों बच्चों के सवालों का जवाब देते दिख रहे हैं और इसी दौरान उनके बीच नोकझोंक जमकर वायरल हो रही है। दरअसल इस सवाल जवाब के दौरान एक बच्ची सवाल करती है- मुझे कुक करना और खेलना काफी पसंद है, आपके घर में बेस्ट कुक कौन है? यह सवाल सुनते ही ट्विंकल खन्ना अपना चेहरे एक बुक से ढक लेती हैं। इसपर अक्षय झट से कहते हैं कि घर में सबसे अच्छे कुक वह खुद हैं, जिसे सुनकर ट्विंकल फौरन जवाब देती हैं- यह बहुत अच्छे कुक हैं, इन्हें पता है कि मेरा दिमाग कैसे फ्राई करना है, कैसे मेरा खूब को उबालना है। इसके बाद ट्विंकल कहती हैं कि उनकी फैमिली में बेस्ट शेफ उनका बेटा आरव है। ट्विंकल ने कहा- आरव राजमा से लेकर पिज़्जा तक कुछ भी बना सकता है, जिसपर अक्षय कहते हैं कि वह घर के सेकंड बेस्ट कुक हैं और ट्विंकल खाना नहीं बना सकती हैं। एक बच्चा अक्षय से पूछता है कि उनका फेवरेट सुपरहीरो कौन है? जिसपर अक्षय जवाब देते हैं- टार्जन, क्योंकि अपने बचपन से मैंने इसे ही देखा है। हालांकि, ट्विंकल उन्हें बीच में टोकते हुए कहती हैं कि ...

हाथरस केस पर स्वरा भास्कर का गुस्सा- 'रेप महामारी' के बाद अब योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए

Image
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गैंगरेप की शिकार युवती दम तोड़ चुकी है। इस घटना पर पूरे देशभर में गुस्सा है। इस मामले में सिलेब्स भी सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। ऐक्ट्रेस ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा देने की मांग की है। झूठे एनकाउंटर्स और गैंगवॉर हुए स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है, अब वक्त आ गया है कि योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए। उनके शासन में यूपी में कानून की धज्जियां उड़ीं। उनकी पॉलिसीज ने जाति से जुड़े झगड़े करवाए, झूठे एनकाउंटर्स, गैंगवॉर हुए और उत्तर प्रदेश में रेप की महामारी फैली है। हाथरस केस सिर्फ एक उदाहरण है। स्वरा ने आठवले पर भी साधा था निशाना स्वरा भास्कर ने मंत्री आठवले पर भी निशाना साधा था। उन्होंने एक तस्वीर रीट्वीट की थी। इसमें आठवले पायल घोष के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात कर रहे थे। स्वरा भास्कर ने इसके साथ लिखा था कि अच्छा होता अगर मंत्री आठवले जी यह सपोर्ट हाथरस सामूहिक बलात्कार पीड़िता जिनका आज निधन हुआ- उसे और उसके परिवार को भी देते। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूव...

जब शाहरुख खान को पीटने की वजह से गुलशन ग्रोवर को नहीं मिला था वीज़ा, वीडियो हो रहा वायरल

Image
गुलशन ग्रोवर हाल ही में एक डांस रिऐलिटी शो में पहुंचे थे और उन्होंने इस शो में खुद से जुड़ा एक मजेदार वाकिया सुनाया। उन्होंने एक किस्सा सुनाया जब मोरक्कन अधिकारियों ने उन्हें वीज़ा देने से इनकार कर दिया था और इसकी वजह से शाहरुख खान। इस घटना के बारे में बताते हुए गुलशन ग्रोवर ने बताया कि उन अधिकारियों ने यह कहकर वीज़ा देने से इनकार कर दिया था कि उन्होंने शाहरुख खान को पीटा था। इस डांस शो का यह शॉर्ट क्लिप अब जमकर वायरल हो रहा है। गुलशन ने बताया कि उनकी फ्लाइट में देरी थी और उन्होंने वहां एक महिला ऑफिसर्स से पूछा कि वह वहां आसपास घूमना चाहते हैं तो क्या उन्हें वहां एक दिन का वीज़ा मिल सकता है? इसपर उन्होंने उन्हें वीज़ा देने से यह कहकर इनकार कर दिया कि उन्होंने शाहरुख खान को पीटा है। इसके बाद गुलशन ने उन्हें बताया कि शाहरुख उनके दोस्त हैं और उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए ऐसा किया था रियल लाइफ में नहीं। गुलशन ने बताया कि मोरक्को में लोग हिन्दी फिल्मों और इसके सितारों को काफी पसंद करते हैं। शाहरुख खान और गुलशन ग्रोवर कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं जिनमें 'ड्युप्लीकेट', '...

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर दी अंग दान करने की खबर, फैन ने कहा- आपको तो हेपेटाइटिस है सर!

Image
बॉलिवुड के महानायक कई लोगों को रोल मॉडल हैं। वह सोशल मीडिया पर कई ऐसे मेसेज और उदाहरण शेयर करते रहते हैं जिनसे लोग सीख ले सकें। अब उन्होंने ट्वीट किया है कि वह अपने अंग दान कर चुके हैं। इस पर उनके फॉलोअर्स के तरह-तरह के रिऐक्शंस आ रहे हैं। तस्वीर के साथ पोस्ट किया मेसेज अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है, मैं शपथ ले चुका अंगदानकर्ता हूं... मैं इसकी पवित्रता का हरा रिबन पहनता हूं। इस कैप्शन के साथ उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह हरा रिबन पहने दिखाई दे रहे हैं। फैन ने लिखा- वैज्ञानिक तौर पर आप डोनर नहीं अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर कई फॉलोअर्स ने रिऐक्शंस दिए हैं। एक ने लिखा है, सर आपको हेपेटाइटिस-बी है सर आपके अंग किसी दूसरे को ट्रांसप्लांट नहीं किए जा सकते। साथ ही आपका लिवर भी ट्रांसप्लांट किया हुआ है और आप इम्यूनोस्प्रेसैंट दवाओं पर हैं। मैं आपकी अंग दान करके जिंदगियां बचाने की इच्छा की इज्जत करता हूं, लेकिन माफ कीजिएगा आप वैज्ञानिक तौर पर एक डोनर नहीं हो सकते। जागरूकता के लिए धन्यवाद सर। एक और फैन ने दिया जवाब, डोनेट कर सकते हैं ये अंग इसके जवाब में एक और ट्वीट है, जिसके जवा...

UNDP ने सोनू सूद को दिया स्पेशल अवॉर्ड, एंजेलिना जोली और डिकेप्रियो जैसे स्टार्स की लिस्ट में हुए शामिल

Image
कोरोना के दौरान मजदूरों के मसीहा कहलाए सोनू सूद को प्रतिष्ठित एसडीजी स्पेशल ह्युमनटैरियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यूनाइटेड नेशन्स डेवलेपमेंट प्रोग्राम द्वारा मिले इस सम्मान को पाकर सोनू समाज के लिए ऐसा ही काम कर इस तरह का सम्मान पाने वाले डेविड बैकहम, एंजेलिना जोली, लियोनार्डो डिकैप्रियो, प्रियंका चोपड़ा जैसे सिलेब्रिटीज़ की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान केवल देश के अंदर ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फंसे लाखों भारतीयों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया था। बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में वह काम किया है, जिसे चाहकर भी कई लोग नहीं कर पाते। कोरोना के दैरान लॉकडाउन में सोनू सूद गरीब और मजबूर लोगों की मदद के लिए सामने आए और अपने घर से मीलों दूर फंसे लोगों को बसों, ट्रेनों और फ्लाइट के जरिए अपने-अपने जगहों पर पहुंचाया, जिसके लिए चारों ओर उनकी जमकर तारीफें हुईं। इन सबके अलावा Covid-19 के दौरान उन्होंने फ्री एजुकेशन और मेडिकल फेसिलिटी के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के लिए रोजगार का भी इंतजाम किया। यह सम्मान उन्हें सोमवार शाम को दिया गया है। सोनू ने खुद को म...

रिया के अकाउंट से मार्च में ड्रग्स के लिए कटे थे रुपये, जानें-कोर्ट में इसकी क्या वजह बताई

Image
एनसीबी ने ड्रग केस में और उनके भाई शौविक मिरांडा को हिरासत में लिया है। उनके वकील कोर्ट में जमानत के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, रिया के वकील ने कोर्ट में एनसीबी के आरोपों को खारिज किया है कि रिया और उनके भाई शौविक सुशांत को ड्रग्स के लिए पैसे देते थे। रिया नहीं करती थीं ड्रग्स के लिए फाइनैंस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को सुशांत केस में ड्रग ऐंगल सामने आने पर 9 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। उनकी जमानत के ऑर्डर जस्टिस सारंग कोटवाल ने रिजर्व कर लिए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बेल के लिए बहस करते हुए वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा खर्चों का ध्यान रखते थे। कोई सवाल ही नहीं उठता कि रिया सुशांत के ड्रग्स को फाइनैंस करें। 17 मार्च को रिया के क्रेडिट कार्ड से निकले थे रुपये रिया पर ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा होने का आरोप है इस पर मानेशिंदे ने कहा कि ये आरोप सिर्फ इसलिए लगाया गया है कि 17 मार्च को रिया ने अपना क्रेडिट कार्ड सैमुअल मिरांडा को दिया था। उसने 10 हजार रुपये निकालकर प्रतिबंधित दवाएं खरीदीं। उन्ह...

कंगना रनौत को गांव में 'जोकर' बोलते थे सब, बताया- बचपन में उन्हें देख क्यों हंसते थे लोग

Image
जबसे ट्विटर पर आई हैं, अपने पोस्ट्स की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं। सुशांत के लिए न्याय की मांग हो या महाराष्ट्र सरकार पर निशाना, वह बीते कई दिनों से कॉन्ट्रोवर्सीज में हैं। इन सबके बीच कंगना अपनी फैमिली से जुड़े पोस्ट और अपने बचपन की यादें भी साझा कर रही हैं। कंगना ने अपने लेटेस्ट ट्विटर पोस्ट में बताया है कि लोग उनका बचपन में कैसे मजाक उड़ाते थे। अपने बाल खुद काट लेती थीं कंगना कंगना ने लिखा है, जब मैं छोटी सी लड़की थी, मैं खुद को मोतियों से सजाती थी, अपने बाल खुद काट लेती थी जांघों तक ऊंचे मोजे और हील्स पहनती थी। लोग मुझ पर हंसते थे। गांव की जोकर होने से लेकर लंदन, पैरिस न्यू यॉर्क फैशन वीक की फ्रंट रो में बैठने तक मैंने अहसास किया, फैशन कुछ नहीं बस खुद को एक्सप्रेस करने का तरीका है। कंगना ने इस पोस्ट के साथ 3 फोटोज भी पोस्ट की हैं। एक उनके बचपन की तस्वीर है। इसमें वह सजी-धजी कैमरा के सामने पोज दे रही हैं। वहीं फैशन शो में फ्रंट रो में बैठने की तस्वीर भी है। फैमिली की तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं कंगना कंगना इससे पहले अपने भाई- बहन की तस्वीर भी पोस्ट कर चुकी हैं। उन्होंने...

जानें कहां हो रही है 'राधे' की शूटिंग शुरू, सलमान खान ने सेट पर किया ऐसा पुख्ता इंतजाम

Image
मिरर ने पहले भी जानकारी दी थी कि करीब 7 महीने के ब्रेक के बाद सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'राधे' के सेट पर अक्टूबर में लौट रहे हैं। अब खबर मिली है कि इस फिल्म की शूटिंग 2 अक्टूबर को कर्जत के एनडी स्टूडियो में शुरू हो रही है। यहां 15 दिनों की शूटिंग के बाद फाइनल पैचअप वर्क महबूब स्टूडियो में किया जाएगा। टीम कोविड को लेकर सरकार द्वारा बताए जरूरी निर्देशों का पालन तो करेगी ही, लेकिन कास्ट और क्रू की सुरक्षा के लिए एक्स्ट्रा सावधानी बरतेगी। फिल्म की शूटिंग मुंबई के बाहरी इलाके में हो रही है ताकि रोज आने-जाने के झंझट से बचा जा सके। फिल्म के क्रू के लिए वहीं एनडी स्टूडियो के पास ही एक होटल बुक किया गया है, जहां सभी टेक्नीशियंस भी रहेंगे। शूटिंग के दौरान उन्हें किसी भी बाहरी लोगों से मिलने की इजाजात नहीं होगी। इस शूटिंग की तैयारियों से जुड़े सूत्र के मुताबिक, 'इस शूटिंग के लिए सभी क्रू का Covid-19 के पहले राउंड का टेस्ट किया जा चुका है। सेट पर अक्सर मौजूद रहने वाले ऐक्टर और कोर टीम के सदस्यों का दूसरा राउंड टेस्ट किया जाना बाकी है। आखिरी समय में किसी को कोई कन्फ्यूजन न रहे, इसके ल...

ड्रग केस में दीपिका पादुकोण के इन 3 को-स्टार्स को मिल सकता है समन, नाम के पहले अक्षर आए सामने

Image
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलिवुड में ड्रग नेक्सस की जांच कर रहा है। इस मामले में , सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ की जा चुकी है। ABP News की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच एजेंसी अब 3 सुपरस्टार्स को समन भेजने वाली है। बताया जा रहा है कि इन तीनों ऐक्टर्स ने दीपिका के साथ काम किया है। क्षितिज प्रसाद ने बताए हैं ये नाम! रिपोर्ट के मुताबिक, इन ऐक्टर्स के इनीशियल्स 'S', 'R' और 'A' हैं। खबर है कि क्षितिज प्रसाद ने पूछताछ के दौरान ये नाम बताए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐक्टर 'A', खुद ड्रग्स लेता है और दूसरों को भी सप्लाई करता है। यह भी बताया जा रहा है कि वह एक क्रिकेटर से भी जुड़ा है। सर्विलांस पर हैं 3 ऐक्टर्स के फोन इस बीच ये भी खबरें थीं कि एनसीबी ने 3 संदिग्ध ऐक्टर्स के फोन सर्विलांस पर लिए हैं। कुछ पुख्ता सुबूत हाथ लगते है ऐक्टर्स को समन दिए जा सकते हैं। ड्रग केस में अब तक सिर्फ फीमेल ऐक्टर्स के ही नाम सामने आए हैं। वहीं दीपिका पादुकोण के फोन का डेटा रिट्रीव करने की बात भी सामने आ रही है। दीपिका, सारा और श्रद्धा का ड्रग्स लेने से इनकार दीपिका पादुकोण...

NCB ने सर्विलांस पर रखे 3 बड़े ऐक्टर्स के फोन, अहमदाबाद और इंदौर से बुलाई टीम

Image
बॉलिवुड ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बहुत तेजी से अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। हाल ही में एनसीबी की टीम ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ की है। वहीं, रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर चुकी है। ऐक्ट्रेस के बाद अब एनसीबी ऐक्टर्स को अपने घेरे में ले सकती है। ऐक्टर्स से जल्द हो सकती है पूछताछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलिवुड की ऐक्ट्रेसेज के बाद के ए-लिस्ट ऐक्टर्स एनसीबी की रडार में है। टीम लगातार इन ऐक्‍टर्स के ख‍िलाफ पहले इनपुट और सबूत तलाश रही है। सबूत मिलते ही वह अपनी कार्रवाई शुरू करेगी। यह भी बताया जा रहा है कि इंडस्ट्री के 3 बड़े ऐक्टर एनसीबी की निशाने पर हैं और उनके फोन सर्विलांस पर रखे गए हैं। इन लोगों से जल्द पूछताछ संभव है। एनसीबी ने इस केस की जांच के लिए अहमदाबाद, इंदौर, चेन्नई और बेंगलुरु से अतिरिक्त टीम बुलाई है। एनसीबी मुंबई की टीम के 20 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। यह भी पढ़ेंः दीपिका के फोन का टेडा रीट्रिव करेगी एनसीबी बताया जाता है कि एनसीबी दीपिका पादुकोण और दूसरे सभी ऐक्‍ट्रेसेस के जब्‍त मोबाइल फोन को खंगाल रही है। उनके फो...

संजय दत्त की वाइफ मान्यता ने शेयर की शानदार तस्वीर, बेहद उम्दा लिखा है कैप्शन

Image
कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताने के लिए फिलहाल दुबई में हैं। मान्यता दत्त संजय को साथ लेकर अपने बच्चों शाहरान और इकरा से मिलने दुबई गई हैं। मान्यता सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और इन दिनों काफी पॉजिटिव भी दिख रही हैं। मान्यता ने अपना एक शानदार ग्लैमरस तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। मान्यता ने इस पोस्ट में लिखा है, 'आपकी लाइफ की सबसे लंबी जर्नी वह है जिसमें आप अपने अंदर की गहराई तक पहुंचते हैं। यह सफर आपको वास्तव में खुद को ढूंढने में मदद करता है।' इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने संजय दत्त को टैग किया है और #happysoul #peaceofmind #love #grace #positivity #dutts #beautifullife #thankyougod जैसे कई हैशटैग अपने पैस्ट में किए हैं। इससे पहले मान्यता ने एक और तस्वीर की थी जिसमें संजय और मान्यता दत्त अपने बच्चों के साथ इंजॉय करते दिख रहे हैं। बता दें कि संजय का 30 सितंबर का मुंबई में रहना जरूरी है क्‍योंकि इसी दिन लंग कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए उनकी तीसरी कीमोथेरपी शुरू होगी। संजय दत्त को हाल ही में सांस लेने में तकलीफ की वजह से हॉस्पिटल में ऐड...

BMC पर फिर गुर्राईं कंगना रनौत, कहा- मेरे पड़ोसियों को दी है धमकी, उनके घरों को बख्श दो

Image
कंगना रनौत और बीएमसी के बीच इन दिनों 36 का आंकड़ा है और यह विवाद अब भी थमा नहीं दिख रहा। कंगना के दफ्तर पर हाल ही में बीएमसी की कार्रवाई का मामला फिलहाल कोर्ट में है। कोर्ट से बीएमसी को इस मामले में जमकर फटकार लगी है। अब कंगना ने ट्वीट कर बताया है कि बीएमसी उन्हें उनके पड़ोसियों से अलग-थलग करने की प्लानिंग में जुटी है। कंगना रनौत ने ट्वीट कर BMC के खिलाफ एक बार फिर से हमला बोल दिया है। कंगना पर बीएमसी ने उन्हें अपने पड़ोसियों से अलग-थलग करने को लेकर नोटिस भेजने का आरोप भी लगाया है। कंगना ने अपने ट्वीट में BMC के टैग करते हुए लिखा है, 'आज बीएमसी ने मेरे सभी पड़ोसियों को नोटिस भेजा है। बीएमसी ने मुझे आइसोलेट करने को लेकर उन्हें धमकी दी है। उन्होंने उनसे कहा है कि यदि उन्होंने मुझे सपोर्ट किया तो वे उनका भी घर तोड़ देंगे। मेरे पड़ोसियों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कुछ नहीं कहा, प्लीज़ उनके घर को बख्श दें।' कंगना ने बॉम्‍बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया बता दें कि कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच सोशल मीडिया पर कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि अंत में यह लड़ाई कंगना बनाम महारा...

मैं सिगरेट पीता था, क्योंकि मैं बेवकूफ था: मिलिंद सोमन

Image
अपने समय के मशहूर मॉडल और बॉलिवुड ऐक्टर अपनी फिटनेस के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। मिलिंद के फोटोज और वीडियोज करोड़ों लोगों के लिए फिटनेस गोल्स बन जाते हैं। मिलिंद अक्सर फिटनेस के लिए युवाओं को काफी जागरूक करते हैं। हाल में मिलिंद ने अपने पुराने दिनों को सोशल मीडिया पर शेयर किया जब वह सिगरेट पिया करते थे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं सिगरेट पीता था क्योंकि मैं बेवकूफ था। क्या सभी स्मोकर्स पर यह बात लागू होती है?' इस पर मिलिंद के काफी सारे फैन्स के रिऐक्शंस आए। इनमें से कुछ पर मिलिंद ने जवाब भी दिया। एक यूजर ने लिखा, 'अब आप फिट हैं क्योंकि आप समझदार है। क्या यह बात सभी पर लागू होती है?' इसके जवाब में मिलिंद ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'मैं हमेशा फिट था लेकिन हमेशा समझदार नहीं था।' वैसे बता दें कि सोशल मीडिया पर मिलिंद काफी ऐक्टिव रहते हैं। केवल मिलिंद ही नहीं बल्कि उनकी वाइफ अंकिता कोंवर और मां भी काफी फिट हैं और अपने फिटनेस वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल में मिलिंद ने अपनी पत्नी का 29वां जन्मदिन मनाया था और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ब...

अक्षय कुमार से लेकर ऋचा चड्ढा तक, हाथरस में गैंगरेप के खिलाफ सबने दिखाया गुस्सा

Image
उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता ने पंद्रह दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आरोपियों ने असंवेदनशील की हद पार कर दी। हाथरस में बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद आरोपियों ने उसकी जीभ तक काट दी थी। इतना ही नहीं उसकी रीढ़ क हड्डी तोड़ दी थी। घटना के 9 दिनों के बाद बच्ची होश में आई और तब उसने अपने साथ हुई वारदात को इशारों में बयान किया था। इस घटना की निंदा करते हुए ऋचा चड्ढा से लेकर अक्षय कुमार तक जैसे सितारों ने ट्वीट किया है। ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर इस घटना को लेकर अपनी नाराजगी बयान करते हुए लिखा है,'हर किसी को सम्मान के साथ जीने का हक है। इन अपराधियों को कड़ा सजा हो।' इसके साथ ऋचा ने #JusticeForHathrasVictim हैशटैग किया है। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा है, 'हाथरस में इस क्रूरता भरी घटना को देखकर गुस्से में और परेशान हूं। हमारा कानून इतना सख्त हो कि सजा के बारे में सोचकर ही रेपिस्ट भय से कांपने लगे। इन आरोपियों का फांसी पर लटका देना चाहिए।' कंगना रनौत ने इस घटना पर पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए ट्वीट किया, 'इन रेपिस्ट को पब्लिक के बीच लाकर गोली मार देनी...

गवर्नर से मिलीं पायल घोष, अनुराग कश्यप पर तत्काल कार्रवाई की मांग

Image
फिल्ममेकर पर रेप और यौन शोषण के आरोप लगाने वाली ऐक्ट्रेस ने मंगलवार 29 सितंबर को महाराष्ट्र के गवर्नर से मुलाकात की। अपनी इस मुलाकात में पायल ने गवर्नर से अनुराग कश्यप पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही पायल ने अपनी जान को खतरा बताते हुए खुद के लिए Y कैटिगरी की सुरक्षा की भी मांग की। गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद पायल ने कहा, 'राज्यपाल महोदय से मेरी मुलाकात सार्थक रही। मैंने उनसे अनुराग कश्यप पर तुरंत कार्रवाई किए जाने की मांग की। उन्होंने आगे की कार्रवाई में पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है।' पायल के साथ इस मुलाकात में उनके वकील और आरपीआई नेता भी मौजूद थे। पायल के वकील ने इस मुलाकात के बाद बताया कि ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने पायल के ऊपर मानहानि का केस किया था जिसके लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने दावा किया कि ऋचा चड्ढा ने पायल को डराने के लिए नोटिस भेजा था ताकि वह अनुराग कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज न करवाएं। बता दें कि पायल ने अपने आरोपों में कहा था कि अनुराग कश्यप ने कथित तौर यह कहा था कि ऋचा चड्ढा, माही गिल और हुमा कुरैशी जैसी ऐक्ट्रेस उनके...

दीपिका के फोन से डिलीट डेटा रीट्रिव करेगी NCB, निशाने पर अब 10 बड़े ऐक्‍टर्स

Image
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्‍स के तार खंगाल रही NCB की जांच अभी खत्‍म नहीं हुई है। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ के बाद अब एजेंसी अपनी जांच का दायरा बढ़ाने वाली है। बताया जाता है कि नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो दीपिका पादुकोण और दूसरे सभी ऐक्‍ट्रेसेस के जब्‍त मोबाइल फोन को खंगाल रही है। उनके फोन से डिलीट किए गए डेटा को भी रीट्रिव किया जाएगा। यही नहीं, एनसीबी को पूछताछ में ऐसे लिंक मिले हैं, जिसके बाद अब हीरोइनों के बाद बॉलिवुड के कम से कम 10 बड़े हीरोज को समन भेजने की तैयारी है। ऐक्‍ट्रेसेस के बयानों की विवेचना के बाद लिया फैसला शनिवार को ऐक्‍ट्रेसेस से पूछताछ के बाद ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि एनसीबी अब जांच को समेटने की तैयारी में है। लेकिन 'आजतक' की रिपोर्ट के मुताबिक, जब जांच एजेंसी ने ऐक्‍ट्रेसेस के बयान की विवेचना की तो इसमें कई लूप होल सामने आए। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा बॉलिवुड की बड़ी हस्‍त‍ियां हैं। ऐसे में उनके फोन को खंगालने से ड्रग चैट मामले में कई बड़े ऐक्‍टर्स के नाम सामने आ रहे हैं। एनसीबी की रेडार पर अब मेल ऐक्‍टर्स...

Sushant Singh Rajput Death Probe: CFSL की रिपोर्ट से CBI तय करेगी केस की दिशा

Image
की मौत की जांच कर रही सभी संभव ऐंगल से मामले को देख रही है। सीबीआई ने इस केस की जांच के लिए एम्स के फरेंसिक एक्सपर्ट्स का एक पैनल बनाया था। बताया जा रहा है कि एम्स के डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई को दे दी है जिसमें सुशांत के शरीर में किसी भी तरह का जहरीला पदार्थ मिलने से इनकार किया गया है। इस हिसाब से देखा जाए तो यह हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या का मामला बनता है। हालांकि सीबीआई अभी जल्दबाजी में नहीं है। सीबीआई अब इस मामले में की का इंतजार कर रही है। सीबीआई ने सुशांत के कपड़ों और उनके घर से लिए गए सैंपल जांच के लिए CFSL को भेजे थे। इसके अलावा CFSL के फरेंसिक एक्सपर्ट्स ने सुशांत के घर पर कई बार डमी ट्रायल भी किया था। सीबीआई CFSL की रिपोर्ट के आधार पर ही इस केस की जांच को आगे बढ़ाएगी। अगर उस रिपोर्ट में कुछ संदिग्ध आता है तो केस की जांच हत्या के ऐंगल से की जाएगी वरना इसकी जांच आत्महत्या के लिए उकसाने के ऐंगल से की जाएगी। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने भी अपनी एफआईआर में और उनके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। सीबीआई के अलावा सुशांत सिंह ...

करीना ने शेयर की बर्थडे गर्ल इनाया की तस्वीर, लोगों ने कहा- तैमूर का ध्यान अपनी किताब पर नहीं

Image
फिल्म 'सर' और 'हम हैं राही प्यार के' जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू करने वाले ऐक्टर कुणाल खेमू अब खुद पिता बन चुके हैं। बॉलिवुड में अपने टैलंट के दम पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले ऐक्टर कुणाल की बेटी इनाया का आज जन्मदिन है। इनाया आज 29 सितम्बर को 3 साल की हो चुकी है। कुणाल ने अपनी लाडली इनाया को बर्थडे विश करते हुए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें सोहा अली खान भी नजर आ रही हैं। तीनों के हाथ में आइसक्रीम वाला टॉय नजर आ रहा है और कुणाल और सोहा कैमरे की तरफ पोज़ देते दिख रहे हैं, जबकि इनाया अपनी ही दुनिया में खोई दिख रही है। रिश्ते में मामी लगीं करीना कपूर ने भी इनाया को बर्थडे विश किया है। इंस्टाग्राम पर करीना ने इनाया के साथ तैमूर की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है और लिखा है, 'हैपी बर्थडे हमारी खूबसूरत इनाया।' इस तस्वीर को देख लोगों ने कॉमेंट किया है, 'तैमूर का ध्यान अपनी किताब पर नहीं है। सभी बच्चे एक जैसे होते हैं, अपना नहीं पढ़ेंगे, दूसरे के किताबों में ताका झांकी करते रहेंगे।' इसी के साथ कइयों ने पूछा है कि इनाया कौन है तो कुछ...

कंगना के बाद अब पायल घोष को भी चाहिए 'Y' कैटिगरी की सुरक्षा, गवर्नर से मिलने पहुंचीं

Image
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर रेप के आरोप लगाने वाली ऐक्ट्रेस पायल घोष महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए पहुंची हैं, जहां वह अपनी जान के खतरे को देखते हुए अपने लिए Y कैटिगरी की सिक्यॉरिटी की मांग करने वाली हैं। यहां बता दें कि हाल ही में मुंबई में मिल रही तमाम धमकियों के बाद कंगना रनौत को भी गृह मंत्रालय की तरफ से Y कैटिगरी की सुरक्षा दी गई थी। सोमवार को अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पायल घोष और आरपीआई नेता रामदास ने सोमवार को एक जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस रखा था।अनुराग पर सेक्शुअल मिसकंडक्ट और रेप के आरोप लगाने वाली पायल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी जान को खतरे की बात कही। इस दौरान पायल ने अपने लिए सुरक्षा की मांग की बात भी कही। ऐसी होती है Y कैटिगरी की सुरक्षा बताना चाहेंगे कि Y कैटिगरी की सुरक्षा व्यवस्था में देश के वो वीआईपी लोग आते हैं, जिनको इसके तहत 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं, जिनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने पहुंचीं ऐक्ट्रेस पायल घोष महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाका...

राहुल गांधी को PM बनते देखना चाहती थीं दीपिका पादुकोण, वायरल हो रहा पुराना इंटरव्यू

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस हाल में अपनी किसी फिल्म के कारण नहीं बल्कि ड्रग चैट में नाम आने के कारण चर्चा में हैं। ड्रग चैट केस की जांच कर रही को दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच की चैट हाथ लगी थी जिसमें दीपिका अपनी मैनेजर से 'माल' मांग रही थीं। इसके बाद एनसीबी ने दीपिका से सख्त पूछताछ की। सोशल मीडिया पर इसके तुरंत बाद ही दीपिका पादुकोण का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वह की तारीफ कर रही हैं और कह रही हैं कि वह राहुल को देश का प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती हैं। दीपिका का यह इंटरव्यू साल 2010 का है। इस इंटरव्यू में दीपिका देश के यूथ के लिए राहुल गांधी को अच्छा उदाहरण बताती नजर आ रही हैं। इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, 'मुझ पॉलिटिक्स के बारे में बहुत ज्यादा नहीं पता लेकिन मैं जो भी टीवी पर देखती हूं, जो भी राहुल गांधी कर रहे हैं वह उन्हें यूथ के लिए एक क्लासिक उदाहरण बना रहा है। उम्मीद है कि एक दिन वह खुद प्राइम मिनिस्टर बन जाएंगे।' जब दीपिका से पूछा गया कि क्या वह चाहती हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जाएं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- जी बिल्कुल। देखे...

ड्रग्‍स केस की मीडिया कवरेज पर हाई कोर्ट का केंद्र को नोटिस, रकुलप्रीत बोलीं- खराब हो रही इमेज

Image
बॉलिवुड ड्रग्‍स केस में मीडिया कवरेज पर दिल्‍ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार और दूसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है। कोर्ट ने ऐक्‍ट्रेस रकुलप्रीत सिंह की याचिका पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और ब्रॉडकास्ट एसोसिएशन को भी अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। रकुलप्रीत सिंह ने कोर्ट से अपील की थी कि ड्रग्‍स ममाले में उनके ख‍िलाफ या उनसे जुड़ी कोई भी खबर प्रकाश‍ित या प्रसारित नहीं किए जाने के आदेश दिए जाए। रकुल ने याचिका में कहा है कि इससे उनकी छवि खराब हो रही है। लिाहाज, ऐसी तमाम रिपोर्टिंग पर रोक लगाई जाए। वकील बोले- खराब हो रही है रकुल की इमेज इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान रकुलप्रीत सिंह के वकील ने कहा कि एक्ट्रेस के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला नहीं चल रहा है। जबकि लगातार उनके खिलाफ गलत खबरे चलाई जा रही हैं। वकील ने बहस में कहा कि मीडिया ट्रायल की वजह से रकुलप्रीत की सोशल इमेज खराब हो रही है। साथ ही उनके परिवार और दोस्तों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। 'सुशांत केस की जांच पर भी बुरा प्रभाव' रकुल के वकील ने कोर्ट से मांग की कि मीडिया पर रकुल से जुड़ी किसी भी खबर को दिखाने पर रोक...

सपने में सुशांत को देख रोने लगा उनका फैन, श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया 'खुला खत'

Image
सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स और उन्हें चाहने वाले लगातार उनके लिए न्याय को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। उनकी मौत अब तक रहस्य बनी हुई है। एक नहीं बल्कि तीन तीन बड़ी एजेंसियां CBI, NCB और ED सुशांत के मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी है। हाल ही में सीबीआई ने सुशांत के परिवार को एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि वे इस मामले में प्रफेशनल जांच कर रहे हैं। इस दौरान श्वेता ने ट्वीट कर फैन्स को साथ बने रहने की बात कही है और एक फैन का खुला खत शेयर किया है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फैन्स के लिए एक ट्वीट किया है। श्वेता एक बार फिर से सुशांत के लिए कैंपेन शुरू की है। उन्होंने फैन्स के साथ और एकता में उनकी मजबूती की बात लिखी है। यह शेयर करते ही फैन्स उनके इस पोस्ट पर तरह-तरह के कॉमेंट करने लगे। सुशांत के फैन ने उनके लिए एक खुला ख़त लिखा है। इस पोस्ट में लिखा गया है, 'भले आप इस मटीरियलिस्टिक फिजिकल वर्ल्ड से जा चुके हैं लेकिन आपकी आत्मा का कुछ हिस्सा हममें से बहुतों के साथ अब भी जिंदा है। मुझे नहीं पता कि आप पहले किस तरह के इंसान थे, लेकिन अचानक आपकी मौत के बाद मुझे पता चला कि आप आपमें एक बहुत ही...