बेटे सुशांत के केस की जांच में देरी से काफी दुखी हैं पिता, परिवार बिहार सीएम से मिलने पहुंचा
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जांच का एंगल अब बॉलिवुड में ड्रग्स वाले एंगल तक पहुंच चुका है और ऐसे में इस केस की जांच में हो रही देरी से ऐक्टर के घर वाले परेशान होने लगे हैं। कहा जा रहा है कि सुशांत की फैमिली उनके केस की जांच की धीमी गति से काफी दुखी है इसी सिलसिले में अब ऐक्टर के घरवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे हैं। नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह, बहन और बहनोई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। बता दें कि हाल ही में सुशांत के परिवार की ओर से लड़ रहे वकील विकास ने भी सीबीआई की जांत में हो रही देरी पर फ्रस्टेशन की बात कही थी। 'सुशांत केस में हो रही देरी से उनका परिवार खुश नहीं ' पिछले दिनों विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सुशांत केस में हो रही देरी से उनका परिवार खुश नहीं है। जांच की दिशा बदल गई है। मामला सुशांत की मौत का है, लेकिन अब ड्रग्स मामले की जांच ज्यादा हो रही है। सुशांत का परिवार ऐसे हालात में खुद को बेबस महसूस कर रहा है। सुशांत की हत्या का दावा विकास सिंह ने यह भी दावा किया था कि सुशांत की हत्या हुई है। विकास सिंह के मुताबिक, उनसे यह बात एम्स के डॉक्टरों ने कही थी, जो सुशांत केस की जांच कर रहे हैं। 'सुशांत की तस्वीर पर एम्स के डॉक्टर ने कहा था' रिपोर्ट के मुताबिक, विकास सिंह ने कहा था कि एम्स के डॉक्टर को उन्होंने सुशांत की तस्वीर भेजी थी जिसे देखकर उन्होंने कहा था कि यह मर्डर लग रहा है। यह बात कन्फर्म नहीं है कि एम्स के डॉक्टर की विकास सिंह से बात हुई या नहीं लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, विकास सिंह का दावा है कि उन्होंने काफी पहले सुशांत की तस्वीरें भेजी थीं, जिसको देखकर एम्स के डॉक्टर ने कहा था कि 200 फीसदी गला घोंटकर हत्या का मामला है न कि सूइसाइड। एम्स के डॉक्टर ने इन दावों को किया था खारिज एम्स के डॉ. सुधीर गुप्ता का कहना है कि वकील विकास सिंह का बयान सही नहीं। हत्या या खुदकुशी के बारे में अभी साफ-साफ नहीं कहा जा सकता है। अभी जांच पूरी नहीं हुई है। गर्दन पर निशान से साफ नहीं कहा जा सकता कि हत्या है या आत्महत्या। पहले आत्महत्या और फिर हत्या का आरोप शुरुआत में उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने पर शक था लेकिन परिवार ने कुछ और परिस्थितियों को देखने के बाद इसे हत्या बताया। वहीं सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स इसे हत्या मान रहे हैं। एम्स ने सौंप दी सीबीआई को रिपोर्ट यहां बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी एम्स की फॉरेंसिक टीम ने सीबीआई को रिपोर्ट सौंप दी है। अब सीबीआई की टीम एम्स की रिपोर्ट का विश्लेषण करने में जुट गई है और सीबीआई जो भी फैसला लेगी वह अंतिम होगा।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34caUKg
Comments
Post a Comment