गवर्नर से मिलीं पायल घोष, अनुराग कश्यप पर तत्काल कार्रवाई की मांग
फिल्ममेकर पर रेप और यौन शोषण के आरोप लगाने वाली ऐक्ट्रेस ने मंगलवार 29 सितंबर को महाराष्ट्र के गवर्नर से मुलाकात की। अपनी इस मुलाकात में पायल ने गवर्नर से अनुराग कश्यप पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही पायल ने अपनी जान को खतरा बताते हुए खुद के लिए Y कैटिगरी की सुरक्षा की भी मांग की। गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद पायल ने कहा, 'राज्यपाल महोदय से मेरी मुलाकात सार्थक रही। मैंने उनसे अनुराग कश्यप पर तुरंत कार्रवाई किए जाने की मांग की। उन्होंने आगे की कार्रवाई में पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है।' पायल के साथ इस मुलाकात में उनके वकील और आरपीआई नेता भी मौजूद थे। पायल के वकील ने इस मुलाकात के बाद बताया कि ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने पायल के ऊपर मानहानि का केस किया था जिसके लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने दावा किया कि ऋचा चड्ढा ने पायल को डराने के लिए नोटिस भेजा था ताकि वह अनुराग कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज न करवाएं। बता दें कि पायल ने अपने आरोपों में कहा था कि अनुराग कश्यप ने कथित तौर यह कहा था कि ऋचा चड्ढा, माही गिल और हुमा कुरैशी जैसी ऐक्ट्रेस उनके एक इशारे पर आ जाती हैं। इससे पहले सोमवार को अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पायल घोष और आरपीआई नेता रामदास ने सोमवार को एक जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस रखा था।अनुराग पर सेक्शुअल मिसकंडक्ट और रेप के आरोप लगाने वाली पायल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी जान को खतरे की बात कही। इस दौरान पायल ने अपने लिए सुरक्षा की मांग की बात भी कही।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30gklHn
Comments
Post a Comment