दीपिका ने दी इंडस्‍ट्री में यूज होनेवाले कोड वर्ड्स की जानकारी, 'पनीर' का बताया मतलब

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग ऐंगल सामने आने के बाद बॉलिवुड और उससे जुड़े तमाम लोग जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। सुशांत की खास दोस्‍त रिया चक्रवर्ती जेल में हैं जबकि अभी तक दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर समेत कई बड़े नामों से पूछताछ हो चुकी है। इन लोगों का नाम सामने आने के बाद मामला सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड में है। हाल ही में जो वॉट्सऐप चैट्स सामने आईं, उससे अंदाजा लगाया जाने लगा कि दीपिका भी ड्रग्‍स लेती हैं और इसके लिए कोड वर्ड्स का इस्‍तेमाल करती हैं। हालांकि, जब नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (एनसीबी) ने उनसे इसे लेकर सवाल किए और सच जानने की कोशिश की तो ऐक्‍ट्रेस के जवाब से एनसीबी के अधिकारी भी सोच में पड़ गए। दीपिका ने पूछा था- माल है क्‍या? दरअसल, पूछताछ के दौरान दीपिका ने माना कि उन्‍होंने ड्रग्‍स का इस्‍तेमाल नहीं किया है। उन्‍होंने बताया कि चैट में जिस 'माल' शब्‍द का यूज हुआ, वह सिगरेट के लिए था। बता दें, दीपिका की 2017 की उस चैट को लेकर काफी चर्चा हुई जिसमें उन्‍होंने अपनी मैनेजर करिश्‍मा से पूछा था कि माल है क्‍या? पतली सिगरेट को कहते हैं हैश जब दीपिका से पूछा गया कि हैश और वीड का क्‍या मतलब है तो उन्‍होंने कहा कि हैश और वीड टाइप ऑफ सिगरेट (अलग-अलग ब्रैंड) को कहा जाता है। ऐक्‍ट्रेस ने कहा कि हम हैश पतली सिगरेट को तो वीड मोटी सिगरेट को कहते हैं। कई सारे कोड वर्ड्स का इस्‍तेमाल दीपिका ने आगे बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में आपस में बातचीत के दौरान बहुत सारे कोड वर्ड्स का यूज किया जाता है। उन्होंने ऐसे ही कई कोड वर्ड्स बताए जिनमें दो खास हैं। यह दो 'पनीर' और 'क्विकी ऐंड मैरेज' हैं। क्‍या है 'क्विकी ऐंड मैरेज'? दीपिका के मुताबिक, वह पनीर का इस्तेमाल उन लोगों के लिए करती हैं जो बहुत ही दुबले-पतले होते हैं। दुबले-पतले लोगों को देखकर सभी उसे पनीर बुलाते हैं। वहीं, 'क्विकी ऐंड मैरेज' के बारे में उन्‍होंने कहा कि इसका इस्‍तेमाल लॉन्‍ग और शॉर्ट टर्म रिलेशनशिप के लिए किया जाता है। क्विकी का मतलब शॉर्ट रिलेशनशिप और मैरेज का मतलब लॉन्‍ग रिलेशनशिप है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2GrtPIz

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक