फेवरेट गुलाबी शर्ट में नजर आए दिलीप कुमार, ट्विटर पर ऐक्टर ने लिखा मजेदार कैप्शन
दिलीप कुमार एक बार फिर से खबरों में हैं और इस बार अपनी गुलाबी शर्ट की वजह से। जी हां, सोशल मीडिया पर उनके गुलाबी टीशर्ट की खूब चर्चा हो रही है। दिलीप कुमार ने यह तस्वीर एक प्यारे से कैप्शन के साथ शेयर की, जिसमें उनके साथ पत्नी सायरा बानो भी दिख रही हैं। दिलीप कुमार की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह पिंक शर्ट में नजर आ रहे हैं। उनके साथ सायरा बानो भी दिख रही हैं और वह ऐक्टर का हाथ थामे नजर आ रही हैं। मजेदार यह है कि सायरा ने भी ठीक उसी गुलाबी शेड वाली सलवार सूट पहन रखी है, जैसी दिलीप कुमार की शर्ट है। दोनों फूलों से भरे खूबसूरत गार्डन का आनंद उठाते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिलीप कुमार ने लिखा है, 'पिंक, फेवरेट शर्ट। ईश्वर की कृपा हम पर बनी रहे।' दिलीप कुमार की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उनके इस ट्वीट पर फैन्स खूब जमकर तारीफें कर रहे हैं। हाल ही में दिलीप कुमार पाकिस्तान में मौजूद अपनी हवेली को लेकर चर्चा में रहे थे। खबर थी कि पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा की प्रांतीय सरकार ने मशहूर अभिनेता राज कपूर और दिलीप कुमार के पैतृक घरों को खरीदने का फैसला किया है। इन दोनों सुपर स्टार्स के पुश्तैनी घर पेशावर में जर्जर हालात में हैं और ध्वस्त किए जाने के खतरे का सामना कर रहे थे। खैबर-पख्तूनख्वा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का गृहराज्य भी है। यहां की सरकार ने इन दोनों हवेलियों को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया है। दिलीप कुमार का करीब 100 वर्ष पुराना पैतृक घर किस्सा ख्वानी बाजार में स्थित में मौजूद है। यह घर जर्जर हालत में है और 2014 में तत्कालीन नवाज शरीफ सरकार ने इसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था। खान ने कहा कि इन दोनों ऐतिहासिक इमारतों के मालिकों ने कई बार इसे तोड़कर कमर्शियल प्लाजा बनाने की कोशिश की लेकिन ऐसे सभी प्रयासों को रोक दिया गया क्योंकि पुरातत्व विभाग इनके ऐतिहासिक महत्व के कारण इन्हें संरक्षित करना चाहता था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36phwaK
Comments
Post a Comment