पहचानिए किस स्टार के बचपन की तस्वीर है यह, इनकी क्यूटनेस पर फिदा हो रहे फैन्स

टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहती हैं। आयशा अक्सर अपने बच्चों टाइगर और कृष्णा श्रॉफ की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करती हैं। इंटरनेट पर आते ही उनका पोस्ट वायरल हो जाता है और इस बार भी ऐसा ही कुछ होता नजर आ रहा है। आयशा ने टाइगर के बचपन की एक बेहतरीन तस्वीर शेयर की, जिसे देख शायद कुछ समय तक आप अपनी नजरें नहीं हटा सकेंगे। इस फोटो में टाइगर श्रॉफ कैमरे की तरफ पोज़ देते हुए जबरदस्त क्यूट दिख रहे। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आयशा ने कैप्शन में लिखा है, 'माय लाइफ' और इसी के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी बनाई है। टाइगर की इस तस्वीर को देख कोई उन्हें क्यूट कह रहा तो किसे ने कहा- वह बचपन में बिल्कुल सलमान खान की तरह दिखते थे। बता दें कि टाइगर श्रॉफ की आवाज में गाया हुआ उनका पहला गाना 'अनबिलीवेबल' हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने को फैन्स से जमकर तारीफें मिल रही हैं। बिग बैंग म्यूजिक के साथ मिलकर तैयार किए उनके इस पहले गाने 'अनबिलीवेबल' को डायरेक्ट किया है पुनीत मल्होत्रा ने। टाइगर श्रॉफ ने इस गाने में केवल अपनी आवाज ही नहीं दी है, बल्कि वह खुद भी इसमें ऐक्ट करते नजर आ रहे हैं। टाइगर का यह गाना 'अनबिलीवेबल' रोमांटिक है, जिसमें वह शानदार डांस करते भी दिख रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jgD4tZ

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक