सुशांत केस: CBI सेक्शन 164 में दर्ज करेगी सिद्धार्थ पिठानी का स्टेटमेंट ताकि बदल न सके बयान

की मौत कैसे हुई इसकी जांच CBI कर रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के फ्लैटमेंट का बयान सीआरपीसी के सेक्शन 164 के तहत दर्ज किया जाएगा। बता दें कि सुशांत की मौत के वक्त पिठानी वहां मौजूद थे। उनका बयान काफी महत्वपूर्ण है और सीबीआई का यह कदम काफी अहम माना जा रहा है। अब पलट नहीं सकेंगे सिद्धार्थ पिठानी सुशांत सिंह राजपूत केस के सबसे अहम गवाह सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई काफी लंबे वक्त तक पूछताछ कर चुकी है। हमारे सहयोगी टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, अब जांच एजेंसी ने पिठानी का बयान सेक्शन 164 के तहत दर्ज करने का फैसला लिया है ताकि इसे कोर्ट में पेश किया जा सके। बताया जा रहा है कि सीबीआई मजबूत केस तैयार करना चाहती है ताकि कोर्ट में केस खड़ा किया जा सके। रिपोर्ट्स थीं कि सिद्धार्थ पिठानी अपने बयान से कई बार पलट चुके हैं लेकिन सेक्शन 164 के तहत बयान दर्ज होने के बाद वह इससे पलट नहीं सकेंगे। इसलिए सीबीआई के इस कदम को काफी अहम माना जा रहा है। मौत के वक्त घर पर ही थे सिद्धार्थ पिठानी सुशांत के रूम को लॉक देखकर सिद्धार्थ पिठानी ने ही चाबीवाले को बुलाया था और सुशांत की बहन को भी खबर दी थी। इस मामले में सिद्धार्थ पिठानी को भी शक के घेरे में रखा जा रहा है। सुशांत के परिवार ने भी आरोप लगाया था कि सिद्धार्थ पहले परिवार के साथ थे फिर वह कहने लगे कि परिवार उन पर बयान देने के लिए दवाब बना रहा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ScEkSG

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक