अक्षय कुमार से लेकर ऋचा चड्ढा तक, हाथरस में गैंगरेप के खिलाफ सबने दिखाया गुस्सा
उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता ने पंद्रह दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आरोपियों ने असंवेदनशील की हद पार कर दी। हाथरस में बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद आरोपियों ने उसकी जीभ तक काट दी थी। इतना ही नहीं उसकी रीढ़ क हड्डी तोड़ दी थी। घटना के 9 दिनों के बाद बच्ची होश में आई और तब उसने अपने साथ हुई वारदात को इशारों में बयान किया था। इस घटना की निंदा करते हुए ऋचा चड्ढा से लेकर अक्षय कुमार तक जैसे सितारों ने ट्वीट किया है। ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर इस घटना को लेकर अपनी नाराजगी बयान करते हुए लिखा है,'हर किसी को सम्मान के साथ जीने का हक है। इन अपराधियों को कड़ा सजा हो।' इसके साथ ऋचा ने #JusticeForHathrasVictim हैशटैग किया है। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा है, 'हाथरस में इस क्रूरता भरी घटना को देखकर गुस्से में और परेशान हूं। हमारा कानून इतना सख्त हो कि सजा के बारे में सोचकर ही रेपिस्ट भय से कांपने लगे। इन आरोपियों का फांसी पर लटका देना चाहिए।' कंगना रनौत ने इस घटना पर पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए ट्वीट किया, 'इन रेपिस्ट को पब्लिक के बीच लाकर गोली मार देनी चाहिए। ऐसे गैंग रेप का आखिर सल्यूशन क्या है जो कि हर साल बढ़ता ही जा रहा है? देश के लिए कितना दुखद और शर्मनाक दिन है। हमें अपनी बच्ची को बचा नहीं पाए, हमें शर्म आनी चाहिए।' बच्ची अपनी जुबान न खोल पाए इसलिए उसकी जुबान काट दी इस घटना के 15 दिन बाद दिल्ली के एम्स में मौत हो गई। बच्ची के साथ हैवानियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दबंगों ने बारी-बारी से उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। बेटी अपनी जुबान न खोल पाए इसलिए उसकी जुबान काट दी। चलकर अपने घर तक न जाए तो उसके रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। इतनी हैवानियत के बाद भी वह आखिरी सांस तक जिंदगी के लिए जंग लड़ती रही। बच्ची को 9 दिन बाद होश आया गैंगरेप की घटना के बाद अस्पताल में भर्ती बच्ची को 9 दिन बाद होश आया। होश में आने के बाद उसकी कटी जुबान से वह कुछ बोल न सकी। इशारों में अपने साथ हुई दरिंदगी बयां की। बयान लेने पहुंचे सीओ ने बेटी के बयान को दो पन्नों में लिखा। आरोपियों की पहचान गांव के ही रहने वाले संदीप, लवकुश, रामू और रवि के रूप में हुई थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3kVZ6lZ
Comments
Post a Comment