Posts

Showing posts from March, 2021

रजनीकांत को दादा साहेब फाल्‍के अवॉर्ड, PM नरेंद्र मोदी ने 'थलाइवा' को यूं दी बधाई

Image
सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े पुरस्‍कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्‍मानित किए जाने की घोषणा हुई है। अब उन्‍हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसके लिए बधाई दी है और अपने ट्वीट में ऐक्‍टर की पर्सनैलिटी का जिक्र किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'कई पीढ़ियों में मशहूर, जबरदस्‍त काम जो कम ही लोग कर पाते हैं, विविध भूमिकाएं और एक प्‍यारा व्यक्तित्व... ऐसे हैं रजनीकांत जी। अपार हर्ष का विषय है कि थलाइवा को दादा साहेब फाल्‍के अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया है। उन्‍हें बधाई।' रजनीकांत ने की थी पीएम की तारीफ इससे पहले जब जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को हटाया गया था तो केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए रजनीकांत ने समर्थन किया था। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा करते हुए उन्हें महाभारत के कृष्ण और अर्जुन की संज्ञा दी थी। प्रकाश जावड़ेकर ने रजनीकांत के योगदान को बताया आइकॉनिक बता दें, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने गुरुवार को बताया कि रजनीकां...

विद्या बालन ने बॉडीकॉन ड्रेस पहन कर की सबकी बोलती बंद, किसी ने कहा हॉट तो कोई बोला किलर

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस विद्या बालन अपने ट्रडिशनल आउटफिट खासकर साड़ी के लिए खूब जानी जाती हैं। चाहे कोई भी इवेंट हो या बॉलिवुड पार्टी, विद्या हर जगह साड़ी में नजर आया करती हैं। हालांकि, इस बार विद्या बालन ने एक वीडियो शेयर कर उनलोगों को जवाब दिया है, जो कहते हैं कि वह हमेशा इंडियन में नजर आती हैं। विद्या बालन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पहले तो इंडियन आउटफिट में नजर आ रही हैं और फिर वह वेस्टर्न ड्रेस में दिख रही हैं। इस आउटफिट में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। विद्या बालन ने अपना यह वीडियो पोस्ट कर लिखा है, 'जब लोग मुझे कहते हैं कि मैं केवल इंडियन ही पहनती हूं।' विद्या बालन के इस पोस्ट पर लोगों ने गॉरजस और हॉट लिखकर कॉमेंट की बरसात कर दी है। हालांकि, विद्या का यह अंदाज साल 2011 में आई उनकी फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' की याद दिला रही है। इस फिल्म में उनका हॉट और सेक्सी अंदाज दर्शकों को काफी भाया। इस फिल्म में विद्या ने न केवल वेस्टर्न आउटफिट पहना बल्कि नसीरुद्दीन शाह के साथ काफी रोमांटिक सीन भी दिए। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'ब...

Tujhe Bhoolna Toh Chaaha: कौन हैं IAS अभिषेक सिंह, जिनकी जुबि‍न नौटियाल से भी ज्‍यादा है चर्चा

Image
'तुझे भूलना तो चाहा...' (Tujhe Bhoolna Toh Chaaha) यूट्यूब पर एक दिन में ही इस गाने ने धूम मचा दी है। 31 मार्च 2021 को रिलीज हुए इस नए सॉन्‍ग को खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ से अध‍िक व्‍यूज (12,637,820) मिल चुके हैं। इस गाने में बॉलिवुड सिंगर जुबि‍न नौटियाल (Jubin Nautiya) और समरीन कौर (Samreen Kaur) भी हैं। लेकिन गाने के पॉप्‍युलर होने की वजह हैं IAS अध‍िकारी अभ‍िषेक सिंह। () वही अभ‍िषेक सिंह जो इससे पहले बी प्राक (B Prak)के साथ सॉन्‍ग 'दिल तोड़ के' (Dil Tod Ke)से सुपर-डुपर हिट हो चुके हैं। जाहिर है ऐसे में हर किसी की दिलचस्‍पी इस बात में है कि आख‍िर ये अभ‍िषेक सिंह हैं कौन? जौनपुर से हैं अभ‍िषेक सिंह, पत्‍नी भी है IAS आईएएस अध‍िकारी अभिषेक सिंह एक बेहतरीन नौकरशाह हैं। वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं। दिल्ली में डिप्टी कमिश्नर के रूप में सेवा देने वाले अभिषेक सिंह ने 2011 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। अभ‍िषेक की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal) भी आईएएस हैं। जाहिर है अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि अभ‍िषेक सिंह का म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री से ...

रजनीकांत को फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्‍कार, दादा साहेब फाल्‍के अवॉर्ड से होंगे सम्‍मानित

Image
सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े पुरस्‍कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्‍मानित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के अवॉर्ड तीन मई को दिया जाएगा। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3rFkZcq

अनुपम खेर की वाइफ किरण खेर को ब्लड कैंसर, मुंबई में चल रहा है इलाज

Image
किरण खेर (Kirron Kher) के ब्लड कैंसर से पीड़ित होने की खबर ने फैन्स के बीच हलचल मचा दी है। बताया गया है कि अनुपम खेर (Anupam kher)की वाइफ, ऐक्ट्रेस किरण खेर () ब्लड कैंसर (multiple myeloma) से पीड़ित हैं। भारतीय जनता पार्टी की चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर की इस बीमारी की खबर उनकी पार्टी के ही एक सदस्य ने दी है। खबर के मुताबिक, किरण का इलाज फिलहाल मुंबई में ही चल रहा है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि चंडीगढ़ से बीजेपी प्रेसिडेंट अरुण सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेस रखकर यह जानकारी दी है कि 68 साल की बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अब रिकवरी के स्टेज पर हैं। उन्होंने बताया कि उनका ट्रीटमेंट पिछले साल ही शुरू हो गया था। सूद ने बताया कि पिछले साल 11 नवंबर को उनकी बाईं हाथ टूट गई थी, जिसके बाद चंडीगढ़ में (PGIMER) मेडिकल टेस्ट के दौरान पता चला कि वह मल्टिपल माइलोमा ( multiple myeloma- एक प्रकार का ब्लड कैंसर) से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि उनकी यह बीमारी बाएं हाथ के बाजू से लेकर दाएं कंधे तक फैल चुकी थी। इस बीमारी के ट्रीटमेंट के लिए 4 दिसम्बर को वह मुंबई गईं। उन्होंने अपनी बातचीत में यह भी बत...

बप्पी लाहिरी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में करवाना पड़ा भर्ती

Image
बॉलिवुड के मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। Covid-19 से संक्रमण के बाद उन्हें फौरन ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बप्पी दा के कोरोना () पॉजिटिव होने की जानकारी उनकी बेटी रीमा (Rema Lahiri Bansal)लाहिरी ने दी है। रीमा ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बप्पी दा के कोरोना संक्रमित होने की बात बताई है। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा है, 'बप्पी दा ने बहुत सावधानी बरती, इसके बावजूद उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण मिले हैं। अपनी उम्र के चलते एहतियात के तौर पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में वो डॉक्टर (Dr Udwadia) की निगरानी में हैं। वह जल्द स्वस्थ होकर घर लौट आएंगे। उन्हें हमेशा अपनी दुआओं में रखने के लिए धन्यवाद।' इसी के साथ उनके सम्पर्क में आए लोगों को अपना टेस्ट करवाने की सलाह दी गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बॉलिवुड हस्तियों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं। रणबीर कपूर, वरुण धवन, नीतू कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी, सिद्धांत चतुर्वेदी, कार्ति आर्यन, आमिर खान, सतीश कौशिक समेत कई सिलेब्रिटी इसकी चपेट में आ चुके हैं। बप...

अब फातिमा सना शेख भी हो जाएंगी एनर्जी से फुल? अनिल कपूर ने ऐक्‍ट्रेस को भेजा 'घर का खाना'

Image
ऐक्‍ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) बॉलिवुड की उन सिलेब्‍स में से एक हैं जिन्‍हें हाल ही में कोरोना हो गया। फिलहाल, वह होम क्‍वारंटीन हैं। जहां फैंस उनके जल्‍द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं, वहीं अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने जो ऐक्‍ट्रेस के लिए किया है, वह हर किसी का ध्‍यान खींच रहा है। फातिमा ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरीज में फूड बॉक्‍स की पिक्‍चर शेयर की जो कि उन्‍हें अनिल कपूर ने भेजा था। फोटो पर ऐक्‍ट्रेस ने कैप्‍शन दिया, 'अनिल कपूर, आप बेस्‍ट हैं। अद्भुत घर का खाना भेजने के लिए थैंक्‍यू।' इसके साथ उन्‍होंने लिखा, 'Yuummmmm.' खाने में क्‍या था? अनिल के फूड बॉक्‍स में रोटी, चावल, सब्‍जी के अलावा मीठा भी था। बता दें, अनिल और फातिमा साथ में किसी प्रॉजेक्‍ट पर काम कर रहे हैं। फिलहाल, इसके नाम की जानकारी नहीं है। फातिमा ने की थी सुरक्षित रहने की अपील गौरतलब है कि फातिमा ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिए बताया था कि उनका कोविड-19 टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। वह हर तरह से एहतियात बरत रही हैं। यही नहीं, उन्‍होंने फैंस से सुरक्षित रहने की भी अपील की थी और दुआओं के लिए उन्‍हें थै...

जब अनुष्‍का शर्मा ने कहा- शादी के बाद नहीं करूंगी काम, सेट पर लौटीं तो पुराना वीडियो वायरल

Image
बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने बेटी वामिका के जन्‍म के 3 महीने बाद ही अपना काम शुरू कर दिया है। वैनिटी वैन से बाहर निकलतीं ऐक्‍ट्रेस की तस्‍वीरें अब इंटरनेट पर चर्चा में हैं। कमबैक के बीच अनुष्‍का की एक पुरानी वीडियो क्‍लिप वायरल हो रही है। यह वीडियो सिमी ग्रेवाल के पॉप्‍युलर शो 'Simi Garewal Selects India's Most Desirable' का है। इसमें अनुष्‍का शादी की प्‍लानिंग और शादी के बाद काम करने के बारे में बताती हैं। जब अनुष्‍का ने कहा- सेट पर रहने से मिलती है खुशी वीडियो में अनुष्‍का कहती हैं, 'मैं शादी करना चाहती हूं। मैं बच्‍चे चाहती हूं और जब मैं शादी कर लूंगी तो शायद काम नहीं करना चाहूंगी।' वहीं, इससे पहले अनुष्‍का ने कहा था कि वह पहले बच्‍चे के बाद काम पर लौटेंगी। उन्‍होंने कहा था कि सेट पर रहना उन्‍हें खुशी देता है। विराट को 4 साल तक किया था डेट बात करें अनुष्‍का और क्रिकेटर विराट कोहली की तो दोनों एक ऐडवर्टाइजमेंट के सेट पर मिले थे। कपल ने एक-दूसरे को 4 साल तक डेट किया। इसके बाद 11 दिसंबर 2017 को उन्‍होंने इटली में शादी कर ली। कपल ने 11 जनवरी 2021 को बेटी क...

'राम सेतु' के सेट पर ये क्‍या लेकर पहुंचीं नुसरत भरूचा, अक्षय कुमार ने शेयर कर दी तस्‍वीर

Image
अक्षय कुमार (Akshay Kumar), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने अपकमिंग फिल्‍म 'राम सेतु' (Ram Setu) की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में जैकलीन ने फिल्‍म के सेट से तस्‍वीर शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस को दी थी। अब अक्षय ने एक पिक्‍चर लोगों के साथ साझा की है। अक्षय कुमार ने इंस्‍टाग्राम पर 'राम सेतु' के सेट से नुसरत भरूचा की तस्‍वीर शेयर की है। इसमें ऐक्‍ट्रेस साड़ी पहने मुस्‍कुराती दिख रही हैं। वह फोटो में दो बड़े लंचबॉक्‍स के साथ पोज दे रही हैं जो कि वह टीम के सभी मेंबर्स के लिए लेकर आई थीं। अक्षय कुमार को आई हंसी अक्षय ने इसे शेयर करते हुए मजेदार कैप्‍शन दिया, 'इस तरह नुसरत भरूचा लंच बॉक्‍स के सेट पर पहुंचीं, सॉरी मेरा मतलब राम सेतु।' इसके साथ उन्‍होंने हंसी वाले इमोजी बनाए। आप भी देखें पोस्‍ट: मुंबई में होगी शूटिंग बात करें फिल्‍म की तो 'राम सेतु' का डायरेक्‍शन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। फिल्‍म का बड़ा हिस्‍सा मुंबई में शूट होगा। इस फिल्‍म को लेकर फैंस काफी एक्‍साइटेड हैं। from Bollywood News in Hindi,...

सनी लियोनी ने हाथ में कुछ लेकर ऐसा क्‍या शेयर किया कि फैन बोला- कहां मिलेगा, पत्‍नी को चाहिए

Image
बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अक्‍सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। वह फिल्‍मों में भले ही ज्‍यादा ना दिखें लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी ऐक्‍टिव रहती हैं। वह फैमिली के साथ खूब टाइम स्‍पेंड करती हैं। सनी अपनी तस्‍वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं और एक बार वह फोटोज की वजह से लाइमलाइट में आ गई हैं। आप भी देखें ये पिक्‍चर्स... सनी लियोनी (Sunny Leone) की तस्‍वीरें फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं होती हैं। उनके लेटेस्‍ट फोटोज भी इस बात का प्रूफ हैं जिन पर लोग एक से बढ़कर एक कॉमेंट कर रहे हैं। बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अक्‍सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। वह फिल्‍मों में भले ही ज्‍यादा ना दिखें लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी ऐक्‍टिव रहती हैं। वह फैमिली के साथ खूब टाइम स्‍पेंड करती हैं। सनी अपनी तस्‍वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं और एक बार वह फोटोज की वजह से लाइमलाइट में आ गई हैं। आप भी देखें ये पिक्‍चर्स... सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्‍वीरें सनी लियोनी ने ये तस्‍वीरें अपने सोशल मीडिय...

'थलाइवी' की रिलीज डेट नहीं बदली, कोरोना के बीच 23 अप्रैल से सिनेमाघरों में दिखेंगी कंगना रनौत

Image
देश में बढ़ रहे कोरोना (Coronavirus) के केस का असर अब फिल्‍म इंडस्‍ट्री पर भी पड़ने लगा है। 'चेहरे' (Chehre) से लेकर 'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Babli 2) और 'हाथी मेरे साथी' (Haathi Mere Saathi) जैसी फिल्‍मों की रिलीज डेट खिसका दी गई हैं। हालांकि, ऐसा लगता है कि बॉलिवुड की 'शेरनी' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कोरोना से भी 'पंगा' लेने को तैयार हैं। जहां एक तरफ बड़ी-बड़ी फिल्‍में पोस्‍टपोन हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत स्‍टारर 'थलाइवी' 23 अप्रैल को ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्‍म के मेकर्स हिंदी, तमिल, तेलुगू में पहले से तय समय के मुताबिक ही फिल्‍म रिलीज को तैयार हैं। यही नहीं, फिल्‍म का पहला गाना 2 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। फिल्‍म का ट्रेलर किया गया पसंद बीते दिनों 'थलाइवी' का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। कंगना ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री जयललिता के रोल के लिए जिस तरह का ट्रांसफर्मेशन किया है, उसे देख लोगों ने कहा कि अगला नैशनल अवॉर्ड भी कंगना को जाएगा। चौथी बार जीता राष्‍ट...

पूजा भट्ट से भी अधिक खूबसूरत थीं उनकी मां लॉरेन ब्राइट, महेश भट्ट से रिश्ता टूटने की वजह नहीं थीं सोनी राजदान

Image
महेश भट्ट की लाइफ काफी कॉन्ट्रोवर्सी से भरी रही है। महेश भट्ट की मां ने उन्हें जन्म तो दिया लेकिन पिता ने उनसे कभी शादी नहीं की। मां की कोई पहचान नहीं थी और इसलिए महेश भट्ट की रिपोर्ट कार्ड पर मामा का साइन हुआ करता था और सरनेम लिखते हुआ उनका हाथ कांप जाया करता था। मुंबई के शिवाजी पार्क में क्रिकेट खेलते हुए और नेताओं का भाषण सुनते हुए मुकेश भट्ट बड़े हुए। और फिर उनकी लाइफ में वो फेज़ भी आ गया, जब उन्हें भी किसी से प्यार हुआ। वह थीं लॉरेन ब्राइट, जिन्होंने बाद में अपना नाम किरण रख लिया। आइए, एक नजर इन दोनों की लव स्टोरी पर जो शुरू को पूरे दम खम से हुआ, लेकिन अंत अच्छा नहीं रहा। महेश भट्ट की पहली वाइफ किरण भट्ट यानी लॉरेन ब्राइट से उनकी पहली मुलाकात स्कूल में हुई थी और कभी से उन्हें प्यार हो गया था। लॉरेन ब्राइट के प्यार में इस कदर गिरफ्तार हुए थे महेश कि दीवार कूदकर उनसे मिलने जाया करते थे। महेश भट्ट की लाइफ काफी कॉन्ट्रोवर्सी से भरी रही है। महेश भट्ट की मां ने उन्हें जन्म तो दिया लेकिन पिता ने उनसे कभी शादी नहीं की। मां की कोई पहचान नहीं थी और इसलिए महेश भट्ट की रिपोर्ट कार्ड पर ...

Drugs Case: 3 अप्रैल तक NCB की कस्‍टडी में एजाज खान, बटाटा गैंग से कनेक्‍शन खंगालेगा ब्‍यूरो

Image
ड्रग्‍स केस (Drugs Case) में गिरफ्तार बॉलिवुड ऐक्‍टर एजाज खान (Ajaz Khan) को कोर्ट ने 3 अप्रैल तक एनसीबी की कस्‍टडी (Narcotics Control Bureau Custody) में भेज दिया है। मंगलवार को 8 घंटे लंबी पूछताछ के बाद नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार सुबह मेडिकल जांच के बाद उन्‍हें कोर्ट में पेश किया गया। एनसीबी ने कोर्ट से एजाज खान की कस्‍टडी की मांग की, जिसे अदालत ने स्‍वीकार कर लिया। ब्‍यूरो ने कोर्ट से कहा कि एजाज खान पर गंभीर आरोप हैं, बीते दिनों हुई कुछ छापेमारियों में भी ऐक्‍टर का कनेक्‍शन सामने आया है, ऐसे में उन्‍हें रिमांड में लेकर पूछताछ किए जाने की जरूरत है। छापेमारी में मिली गोलियां, एजाज ने लिया बीवी का नाम एजाज खान (Ajaz Khan) को मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्‍त हिरासत में लिया गया था, जब वह राजस्थान से मुंबई लौटे थे। इसके साथ ही एनसीबी की टीम ने अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। बताया जाता है कि इनसे एजाज खान का कनेक्‍शन है। बुधवार सुबह कोर्ट में पेशी से पहले एजाज खान ने कहा था कि उनके घर पर हुई छापेमारी में 4 नींद ...

शाहरुख खान से पूछा अंडरवियर का रंग, बदले में फैन को ऐक्‍टर से मिला ये करारा जवाब

Image
बॉलिवुड ऐक्‍टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भले ही लंबे वक्‍त से फिल्‍मों में ना नजर आए हों लेकिन वह सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी ऐक्‍टिव रहते हैं। हाल ही में उन्‍होंने ट्विटर (Twitter) पर #AskSRK सेशन किया जहां लोगों ने उनसे हर तरह के सवाल पूछे। शाहरुख खान से फैंस ने उनकी अगली फिल्‍म के बारे में सवाल किया तो उनकी अंडरवियर का कलर भी पूछ लिया। जी हां, यह थोड़ा चौंकाने वाला जरूर है मगर ऐसा हुआ है। किंग खान भी अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं। शाहरुख ने दिया करारा जवाब सुपरस्‍टार ने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ' मैं ये #asksrk सेशन सिर्फ ऐसे ही क्‍लासी और एजुकेटेड सवालों के लिए करता हूं।' जैसे ही शाहरुख ने यह जवाब दिया, उसके कुछ देर बाद ही यूजर ने सवाल को डिलीट कर दिया। अब दीपिका संग नजर आएंगे शाहरुख खान प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अब मच अवटेड फिल्‍म 'पठान' में दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्‍म के लिए ऐक्‍टर ने 100 करोड़ रुपये की फीस ली है। ...

#AskSRK: अगली फिल्‍म पर शाहरुख का दिलचस्‍प जवाब, बताया क्‍यों नहीं है उनका ट्विटर बायो

Image
बॉलिवुड के सुपरस्‍टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हाल ही में ट्विटर (Twitter) पर #AskSRK सेशन किया। इस दौरान तमाम सारे लोगों ने कई सवाल पूछे। ऐक्‍टर ने ट्वीट किया कि उनके पास 15 मिनट हैं और उन्‍होंने सोचा कि इसे लोगों के साथ बिताया जाए। इसके बाद एक फैन ने शाहरुख से उनके अपकमिंग प्रॉजेक्‍ट के बारे में पूछा। फैन ने ट्वीट किया, '#AskSRK कोई होई कोई हिंट हिंट या आपकी अगली फिल्‍म की झलक। हम बेसब्री से इंतजार है।' इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, 'अरे कई फिल्‍में रिलीज के इंतजार में हैं... हमारी बारी उनके बाद आएगी। चिंता ना करें।' नए साल पर शाहरुख ने किया था कन्‍फर्म बता दें, नए साल के मौके पर शाहरुख ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्‍होंने अपनी फिल्‍म के 2021 में रिलीज होने का कन्‍फर्मेशन दिया था। उन्‍होंने कहा था कि 2021 में आप सभी से बड़ी स्‍क्रीन पर मिलते हैं। ट्विटर बायो पर दिया जवाब इसके अलावा एक अन्‍य यूजर ने शाहरुख से #AskSRK में पूछा कि ट्विटर पर उनका बायो क्‍यों नहीं है? इस पर जवाब देते हुए किंग खान ने लिखा, 'यह अब भी कंपाइल किया जा रहा है। मेरे स...

राजवीर के डेब्यू की खबर शेयर कर ट्रोल हुए धर्मेंद्र, किसान आंदोलन पर खामोशी का लगा आरोप

Image
() के पोते और () के छोटे बेटे (Rajveer Deol) भी बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस खबर को धर्मेंद्र, सनी देओल, करण देओल और बॉबी देओल ने अपने सोशल मीडिया हैंडलों पर शेयर किया है। हालांकि इनका इस खबर को शेयर करना उल्टा ही पड़ गया क्योंकि काफी संख्या में के समर्थक लोग धर्मेंद्र और सनी देओल को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने राजवीर की तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा, 'अवनीश बड़जात्या की डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म के साथ सिनेमा की दुनिया में पेश कर रहा हूं मेरा पोता राजवीर देओल। मेरी आप लोगों से गुजारिश है कि आप सभी अपना प्यार दोनों बच्चों पर उसी तरह बरसाएं जैसे मेरे ऊपर बरसाया। भगवान की कृपा हमेशा बनी रहे।' धर्मेंद्र के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद काफी लोगों ने प्यार भरे संदेश भेजे हैं और राजवीर के लुक्स की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि बहुत से लोगों ने धर्मेंद्र और सनी देओल की किसान आंदोलन पर खामोशी को आड़े हाथों लेते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'पंजाब और पंजाबी लोग उसी तरह इसे इग्नोर करेंगे जैसे आप...

वीडियो: करीना का ऐटिट्यूड देख फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- बस करो भई क्यों इतनी इज्जत दे रहे हो?

Image
करीना कपूर बेटे के जन्म के बाद करीब एक महीने बाद ही काम पर लौट आईं। उसके बाद से वह लगातार काम को लेकर बाहर आती-जाती नजर आया करती हैं। करीना कपूर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपना काम करने के बाद अपनी कार की तरफ जा रही हैं और वहां बाहर घंटों खड़े फोटोग्राफर्स उनसे पोज़ देने को कहते हैं, लेकिन ऐक्ट्रेस अनसुना करते हुए वहां से निकल जाती हैं। करीना के इस ऐटिट्यूट पर फोटोग्राफर्स ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन यूजर्स काफी भड़क उठे हैं। इस वीडियो में करीना कपूर अपनी कार की तरफ जाती नजर आ रही हैं। वहीं बाहर खड़े फोटोग्राफर्स उनसे कहते दिख रहे हैं- करीना मैम, एक मिनट रुकिए न। मैम, रुकिए न मैम..बहुत टाइम से खड़े हैं। लेकिन करीना वहां एक सेकंड के लिए भी नहीं रुकती हैं और टीम के लोगों को बाय बोलकर निकल जाती हैं, जिसपर फोटोग्राफर्स ने उन्हें थैंक यू कहा। इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। एक यूजर ने लिखा, 'बस करो भई क्यूं इतनी इज्जत दे रहे हो, वो आपको नहीं दे रही इज्जत।' एक ने गुस्से में लिखा, 'वह एरोगेंट महिला हैं।' एक ने लिखा, 'सिलेब्रिटीज़ की लाइफ अजीब होती ह...

धर्मेंद्र से अधूरा प्यार, डाकू के हाथ पर चाकू से ऑटोग्राफ, शादी के बाद ऐसे बदली मीना कुमारी की लाइफ

Image
बॉलिवुड की महान अदाकारा मीना कुमारी (Meena Kumari) केवल पर्दे पर ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी ट्रेजडी क्वीन थीं। उनकी जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव रहे। असफल प्रेम और शादी ने उन्हें तोड़ दिया था। सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने के बावजूद मीना कुमारी ने मात्र 39 साल की उम्र में 31 मार्च 1972 को दुनिया छोड़कर चली गई। आइए, मीना कुमारी की पुण्यतिथि (Meena Kumari Death Anniversary) पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें। बॉलिवुड की सबसे यादगार ऐक्ट्रेसेस में से एक मीना कुमारी की 31 मार्च को पुण्यतिथि होती है। मीना कुमारी का निधन केवल 39 साल की उम्र में हो गया था मगर इतने ही समय में उन्होंने ऐसी यादगार परफॉर्मेंस दीं जिन्हें आज भी सराहा जाता है। आइए, जानते हैं मीना कुमारी की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से। बॉलिवुड की महान अदाकारा मीना कुमारी (Meena Kumari) केवल पर्दे पर ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी ट्रेजडी क्वीन थीं। उनकी जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव रहे। असफल प्रेम और शादी ने उन्हें तोड़ दिया था। सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने के बावजूद मीना कुमारी ने मात्र 39 साल की उम्र में 31 मा...

82 साल के बुजुर्ग और 'हेरा फेरी' की डीवीडी, किस्सा सुन रो पड़े थे परेश रावल

Image
अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी और परेश रावल की जबरदस्त कॉमिडी फिल्म 'हेरा फेरी' () को रिलीज़ हुए 21 साल हो गए। फिल्म मेकर प्रियदर्शन की इस फिल्म को बेस्ट कॉमिडी फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म के सभी कलाकारों अक्षय, परेश रावल और सुनील शेट्टी ने इस खास मौके पर अपनी इस फिल्म को 21 साल बाद कुछ इस तरह से याद किया है। परेश रावल ने अपने इंटरव्यू में अपने किरदार को एक बार फिर से दिल से याद किया है। फैन्स इन सितारों से लगातार 'हेरा फेरी 3' की डिमांड कर रहे हैं। 'हलो...कबीरा स्पीकिंग' से लेकर बाबूराव का डायलॉग 'उठा ले रे बाबा' फिल्म 'हेरा फेरी' की इन लाइन को शायद आप कभी भुला नहीं सकते, जिसमें अक्षय कुमार यानी राजू और सुनील शेट्टी यानी श्याम ने भोलेभाले बाबूराव (परेश रावल) के नाक में दम कर रखा था। फिल्म को रिलीज़ हुए 21 साल बीत गए और इतनी जल्दी इतना लंबा वक्त गुजर जाने पर फिल्म के ऐक्टर्स भी काफी हैरान हैं। सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर फिल्म से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं कि वक्त इतनी तेजी से बीत जाता...

एक साल से बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही हैं अलाना पांडे, मां को खबर लगी तो दिया ये रिएक्‍शन

Image
अनन्‍या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) मॉडल हैं। वह हेल्‍थ कोच डीएन पांडे (Deanne Panday) की बेटी हैं। अलाना अक्‍सर अपनी बिकिनी फोटोज और बॉयफ्रेंड इवॉर (Ivor McCray V) के साथ अपने रिश्‍तों को लेकर चर्चा में रहती हैं। अलाना और इवॉर लिव-इन (Live-In Relation) में रहते हैं। अलाना ने अब एक यूट्यूब वीडियो में अपने रिलेशनश‍िप पर खुलकर बात की है। यही नहीं, अलाना ने यह भी बताया कि जब उन्‍होंने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने का फैसला किया, तो परिवार और पैरेंट्स का कैसा रिएक्‍शन था। अनन्‍या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) ने खुलासा किया है कि वह एक साल से भी अध‍िक समय से बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशन (Live-In Relation) में हैं। यही नहीं, अलाना ने यह भी बताया कि जब मां डीएन पांडे (Deanne Panday) को इवॉर (Ivor McCray V) के बारे में पता चला तो उनका क्‍या रिएक्‍शन था। अनन्‍या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) मॉडल हैं। वह हेल्‍थ कोच डीएन पांडे (Deanne Panday) की बेटी हैं। अलाना अक्‍सर अपनी बिकिनी फोटोज और बॉयफ्रेंड ...

अनुष्का शर्मा शेड्यूल से 2 महीने पहले ही काम पर लौटीं , शुरू कर दी शूटिंग

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Anushka Sharma) और क्रिकेटर () इसी साल 11 जनवरी को अपनी बेटी के पैरंट्स बने थे। इस बाद से अनुष्का पूरा वक्त अपनी बेटी () को दे रही हैं। मगर अब लगता है कि घर और बच्ची संभालने के साथ ही वह अपने प्रफेशनल कमिटमेंट्स पूरे करने के लिए भी तैयार हो गई हैं। अनुष्का शर्मा ने काम पर वापस लौटने का फैसला कर लिया है। कहा जा रहा है कि अनुष्का शर्मा ने अपने शेड्यूल से 2 महीने पहले ही काम पर लौटने का फैसला कर लिया है। पहले कहा जा रहा था कि वह मई से काम पर लौटेंगी मगर हाल में अनुष्का को एक विज्ञापन की शूटिंग करते देखा गया है। अब जब अनुष्का ने विज्ञापन की शूटिंग शुरू कर दी है तो माना जा रहा है कि वह जल्द ही फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर सकती हैं। सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया कि अनुष्का अपनी मां की जिम्मेदारियां पूरी करने के साथ ही अपने काम और पर्सनल लाइफ को भी बैलेंस कर सकती हैं। इंडस्ट्री में उनकी पहचान हमेशा पंक्चुअल ऐक्टर के तौर पर हुई है और वह हमेशा वक्त से पहले ही शूटिंग पर पहुंच जाया करती हैं। अभी वह अपनी मां की जिम्मेदारियों के साथ अगले 2 दिनों तक विज्ञापन की शूटिंग भी करेंगी।...