Tujhe Bhoolna Toh Chaaha: कौन हैं IAS अभिषेक सिंह, जिनकी जुबिन नौटियाल से भी ज्यादा है चर्चा
'तुझे भूलना तो चाहा...' (Tujhe Bhoolna Toh Chaaha) यूट्यूब पर एक दिन में ही इस गाने ने धूम मचा दी है। 31 मार्च 2021 को रिलीज हुए इस नए सॉन्ग को खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ से अधिक व्यूज (12,637,820) मिल चुके हैं। इस गाने में बॉलिवुड सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiya) और समरीन कौर (Samreen Kaur) भी हैं। लेकिन गाने के पॉप्युलर होने की वजह हैं IAS अधिकारी अभिषेक सिंह। () वही अभिषेक सिंह जो इससे पहले बी प्राक (B Prak)के साथ सॉन्ग 'दिल तोड़ के' (Dil Tod Ke)से सुपर-डुपर हिट हो चुके हैं। जाहिर है ऐसे में हर किसी की दिलचस्पी इस बात में है कि आखिर ये अभिषेक सिंह हैं कौन? जौनपुर से हैं अभिषेक सिंह, पत्नी भी है IASआईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह एक बेहतरीन नौकरशाह हैं। वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं। दिल्ली में डिप्टी कमिश्नर के रूप में सेवा देने वाले अभिषेक सिंह ने 2011 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। अभिषेक की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal) भी आईएएस हैं। जाहिर है अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि अभिषेक सिंह का म्यूजिक इंडस्ट्री से ताल्लुक कैसे हुआ? प्यार में खा चुके हैं धोखा, छोड़कर चली गई थी गर्लफ्रेंडदरअसल, अभिषेक सिंह के गानों के पीछे उनका बीता हुआ कल है। () जब अभिषेक यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, तब उन्हें एक लड़की से प्यार हुआ था। वह अपनी मोहब्बत से शादी करना चाहते थे। लेकिन उन्हें प्यार में धोखा मिला। अभिषेक सिंह डिप्रेशन में चले गए। यह वह दौर था जिसने अभिषेक सिंह को जिंदगी में बहुत पीछे धकेल दिया। वह अपनी जान देने तक की बात सोचने लगे थे। लेकिन फिर उन्होंने खुद को संभाला। ब्रेकअप के दर्द को अपनी ताकत बनाई। ऐक्टिंग में इंट्रेस्ट था और उसे बनाए रखा। अभिषेक ने साथ-साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी जारी रखी। 2011 में UPSC ने हासिल किया 94वां रैंकआठ महीने पहले जब अभिषेक सिंह का पहना गाना 'दिल तोड़ के' रिलीज हुआ था, तब उन्होंने एक इंटव्यू में अपनी दर्द की कहानी सुनाई थी। अभिषेक ने तब बताया था कि ब्रेकअप के दर्द उबरने में उन्हें एक साल का समय लगा। यह कहने को तो एक साल थे, लेकिन इस दौर ने उन्हें बुरी तरह निराश कर दिया था। अभिषेक सिंह ने गर्लफ्रेंड की यादों से छुटकारा पाने के लिए पढ़ाई में खुद को झोंक दिया और 2011 में यूपीएससी की परीक्षा में 94वां रैंक हासिल किया। वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स में भी किया कामIAS अधिकारी बनने के बाद अभिषेक सिंह नौकरशाही में जुट गए। लेकिन उन्होंने अपनी ऐक्टिंग और म्यूजिक के प्रति लगाव हो भी जिंदा रखा। अभिषेक सिंह कई वेब सीरीज और टीवी सीरीयल में एक्टिंग कर चुके हैं। संभव है कि वह ऐसा करने वाले एकलौते आईएएस अधिकारी हैं। ब्री प्राक वाले सॉन्ग को 392M से अधिक व्यूज अभिषेक बी प्राक के सॉन्ग 'दिल तोड़ के हंसती हो मेरा' में नजर आए। इस गाने को बीते 8 महीनों में यूट्यूब पर 392M से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जबकि अब जुबिन नौटियाल के साथ उनका नया गाना 'तुझे भूलना तो चाहा...' भी सुपरहिट हो चुका है। तो ऐसे हैं IAS अभिषेक सिंह, जिनकी जिंदगी हर किसी के लिए प्रेरणा है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3sF80J2
Comments
Post a Comment