#AskSRK: अगली फिल्म पर शाहरुख का दिलचस्प जवाब, बताया क्यों नहीं है उनका ट्विटर बायो
बॉलिवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हाल ही में ट्विटर (Twitter) पर #AskSRK सेशन किया। इस दौरान तमाम सारे लोगों ने कई सवाल पूछे। ऐक्टर ने ट्वीट किया कि उनके पास 15 मिनट हैं और उन्होंने सोचा कि इसे लोगों के साथ बिताया जाए। इसके बाद एक फैन ने शाहरुख से उनके अपकमिंग प्रॉजेक्ट के बारे में पूछा। फैन ने ट्वीट किया, '#AskSRK कोई होई कोई हिंट हिंट या आपकी अगली फिल्म की झलक। हम बेसब्री से इंतजार है।' इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, 'अरे कई फिल्में रिलीज के इंतजार में हैं... हमारी बारी उनके बाद आएगी। चिंता ना करें।' नए साल पर शाहरुख ने किया था कन्फर्म बता दें, नए साल के मौके पर शाहरुख ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने अपनी फिल्म के 2021 में रिलीज होने का कन्फर्मेशन दिया था। उन्होंने कहा था कि 2021 में आप सभी से बड़ी स्क्रीन पर मिलते हैं। ट्विटर बायो पर दिया जवाब इसके अलावा एक अन्य यूजर ने शाहरुख से #AskSRK में पूछा कि ट्विटर पर उनका बायो क्यों नहीं है? इस पर जवाब देते हुए किंग खान ने लिखा, 'यह अब भी कंपाइल किया जा रहा है। मेरे साथ बहुत कुछ हुआ है मेरे दोस्त, इसे बायो में समेट पाना मुश्किल है।' अब 'पठान' में दिखेंगे किंग खान वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख अब मच अवटेड फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। इसके अलावा फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी होगा।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3u9dPi1
Comments
Post a Comment