जब अनुष्‍का शर्मा ने कहा- शादी के बाद नहीं करूंगी काम, सेट पर लौटीं तो पुराना वीडियो वायरल

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने बेटी वामिका के जन्‍म के 3 महीने बाद ही अपना काम शुरू कर दिया है। वैनिटी वैन से बाहर निकलतीं ऐक्‍ट्रेस की तस्‍वीरें अब इंटरनेट पर चर्चा में हैं। कमबैक के बीच अनुष्‍का की एक पुरानी वीडियो क्‍लिप वायरल हो रही है। यह वीडियो सिमी ग्रेवाल के पॉप्‍युलर शो 'Simi Garewal Selects India's Most Desirable' का है। इसमें अनुष्‍का शादी की प्‍लानिंग और शादी के बाद काम करने के बारे में बताती हैं। जब अनुष्‍का ने कहा- सेट पर रहने से मिलती है खुशी वीडियो में अनुष्‍का कहती हैं, 'मैं शादी करना चाहती हूं। मैं बच्‍चे चाहती हूं और जब मैं शादी कर लूंगी तो शायद काम नहीं करना चाहूंगी।' वहीं, इससे पहले अनुष्‍का ने कहा था कि वह पहले बच्‍चे के बाद काम पर लौटेंगी। उन्‍होंने कहा था कि सेट पर रहना उन्‍हें खुशी देता है। विराट को 4 साल तक किया था डेट बात करें अनुष्‍का और क्रिकेटर विराट कोहली की तो दोनों एक ऐडवर्टाइजमेंट के सेट पर मिले थे। कपल ने एक-दूसरे को 4 साल तक डेट किया। इसके बाद 11 दिसंबर 2017 को उन्‍होंने इटली में शादी कर ली। कपल ने 11 जनवरी 2021 को बेटी का वेलकम किया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2OcxVZy

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक