Drugs Case: 3 अप्रैल तक NCB की कस्‍टडी में एजाज खान, बटाटा गैंग से कनेक्‍शन खंगालेगा ब्‍यूरो

ड्रग्‍स केस (Drugs Case) में गिरफ्तार बॉलिवुड ऐक्‍टर एजाज खान (Ajaz Khan) को कोर्ट ने 3 अप्रैल तक एनसीबी की कस्‍टडी (Narcotics Control Bureau Custody) में भेज दिया है। मंगलवार को 8 घंटे लंबी पूछताछ के बाद नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार सुबह मेडिकल जांच के बाद उन्‍हें कोर्ट में पेश किया गया। एनसीबी ने कोर्ट से एजाज खान की कस्‍टडी की मांग की, जिसे अदालत ने स्‍वीकार कर लिया। ब्‍यूरो ने कोर्ट से कहा कि एजाज खान पर गंभीर आरोप हैं, बीते दिनों हुई कुछ छापेमारियों में भी ऐक्‍टर का कनेक्‍शन सामने आया है, ऐसे में उन्‍हें रिमांड में लेकर पूछताछ किए जाने की जरूरत है। छापेमारी में मिली गोलियां, एजाज ने लिया बीवी का नाम एजाज खान (Ajaz Khan) को मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्‍त हिरासत में लिया गया था, जब वह राजस्थान से मुंबई लौटे थे। इसके साथ ही एनसीबी की टीम ने अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। बताया जाता है कि इनसे एजाज खान का कनेक्‍शन है। बुधवार सुबह कोर्ट में पेशी से पहले एजाज खान ने कहा था कि उनके घर पर हुई छापेमारी में 4 नींद की गोलियां मिली हैं। ऐक्‍टर के मुताबिक, ये गोलियां उनकी पत्नी एंटी डिप्रेशन टैबलेट्स के तौर पर लेती हैं। कुछ साल पहले उनकी पत्‍नी का मिसकैरिज हो गया था। समीन वानखेड़े बोले- एजाज का बटाटा गैंग से कनेक्‍शनदूसरी ओर, एनसीबी के डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े ने 'ईटाइम्‍स' से बातचीत में कहा कि एजाज खान पर कई गंभीर आरोप हैं। उनका बटाटा गैंग से सीधा कनेक्‍शन सामने आया है। एजाज के घर से 4.5 ग्राम एलप्राजोल टैबलेट्स भी मिले हैं। लेकिन उनकी गिरफ्तारी मुख्‍य तौर पर बटाटा गैंग से ताल्‍लुकात के कारण हुई है। शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद आया एजाज का नाम बुधवार को अदालत के सामने भी एनसीबी ने रिमांड को लेकर यही तर्क दिए। कोर्ट ने माना कि एजाज खान से पूछताछ की जरूरत है। इसलिए उन्‍हें 3 अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया गया है। बता दें कि ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद उससे हुई पूछताछ में एजाज खान का नाम सामने आया था। जांच टीम को एजाज खान और बटाटा गैंग के बीच के कुछ लिंक भी मिले हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार रात को मुंबई के सबसे बड़े ड्रग्स सप्लायर फारुख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को करीब 2 करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। बॉलिवुड का ड्रग सप्‍लायर है शादाब बटाटा!बताया जाता है कि शादाब बटाटा का सीधा कनेक्‍शन बॉलिवुड से है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुई ड्रग्‍स केस की जांच में एनसीबी के हाथ कई बड़े सबूत लगे हैं। शादाब बटाटा पर कई बॉलि‍वुड सिलेब्रिटीज को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है। शादाब को मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग पेडलर भी बताया जाता है। 2018 में भी गिरफ्तार हुए थे एजाज खानएजाज खान दो साल पहले 2018 में भी ड्रग केस में गिरफ्तार हुए थे। तब उन्हें बेलापुर होटल से गिरफ्तार किया था। इसके अलावा वह अपने विवादित बयान के लिए भी एक बार जेल जा चुके हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ucUPiy

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक