Posts

Showing posts from February, 2021

Golden Globs 2021: डैनियल कलूया का बना मजाक, म्यूट पर ही देते रहे विनिंग स्पीच

Image
हॉलिवुड के फेमस और पॉप्युलर अवॉर्ड शो 2021 का आयोजन 28 फरवरी को किया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन का सभी को इंतजार रहता है। इस बार यह कुछ अलग था क्योंकि अवॉर्ड फंक्शन वर्चुअल रखा गया। कोरोना वायरस के चलते आयोजकों ने यह फैसला लिया था और इस बार अवॉर्ड फंक्शन में भी वही हुआ जो अक्सर जूम कॉल पर होता है। दरअसल जूम कॉल पर ऐक्टर खुद को अनम्यूट करना ही भूल गए। डैनियल कलूया को 78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में जूडास और द ब्लैक मसीहा में ब्लैक पैंथर पार्टी लीडर के किरदार के लिए बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर का अवॉर्ड मिला। यह इस सेरेमनी का पहला अवॉर्ड था जिसकी सबसे पहले घोषणा की गई। इसके बाद डैनियल ने अपनी विनिंग स्पीच शुरू की मगर वह खुद को अनम्यूट करना भूल गए। हालांकि डैनियल को अपनी गलती का अहसास जल्द ही हो गया और उन्होंने खुद को अनम्यूट कर लिया। हालांकि डैनियल की इस स्पीच पर लोग ट्विटर पर खूब मजे लेने लगे। लोगों ने वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी होने पर काफी मजाक उड़ाया। देखें, लोगों के कुछ कॉमेंट्स: from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Time...

Photos: शानदार है आलिया भट्ट का प्रॉडक्शन हाउस एटर्नल सनशाइन का ऑफिस

Image
बॉलिवुड में इस समय बेहतरीन ऐक्ट्रेसेस की बात करें तो उसमें का नाम जरूर शामिल किया जाएगा। आलिया ने 2012 में बॉलिवुड में डेब्यू किया था। बहुत जल्द ही आलिया ने ऐक्टिंग में खुद को साबित कर दिया। अब ऐक्टिंग के साथ ही आलिया फिल्मों को प्रड्यूस भी करेंगी। हाल में आलिया ने अपने प्रॉडक्शन हाउस एटर्नल सनशाइन की घोषणा कर दी है। वैसे आलिया ने 2019 में ही बता दिया था कि वह अपना प्रॉडक्शन हाउस खोलने जा रही हैं। मगर अब आलिया ने खुद अपने प्रॉडक्शन हाउस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। आलिया के प्रॉडक्शन हाउस का पोस्टर भी मजेदार है। उजले पीले रंग के इस पोस्टर में 2 बिल्लियां दिखाई दे रही हैं। आलिया को खुद भी बिल्लियां काफी पसंद हैं और इसलिए उन्होंने शायद पोस्टर में भी बिल्लियां शामिल की हैं। देखें, प्रॉडक्शन हाउस की कुछ तस्वीरें: अपने प्रॉडक्शन हाउस की तस्वीरें शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, 'और अब मैं खुशी के साथ घोषणा करती हूं...प्रॉडक्शन. एटर्नल सनशाइन प्रॉडक्शंस। हम आपको कहानियां सुनाना चाहते हैं, खुशी की कहानिया, गर्मजोशी से भरी मजेदार कहानियां, सच्ची कहानियां।' आलिया की इस पोस्ट पर...

Golden Globe Awards 2021: 'द क्राउन' का जलवा, चैडविक बोसमैन और एमा कॉरिन को बेस्ट ऐक्टर्स का अवॉर्ड

Image
78वें की सेरेमनी का आयोजन रविवार 28 फरवरी की रात किया गया। इस साल नेटफ्लिक्स के शो 'द क्राउन', पॉप टीवी के 'शिट्स क्रीक' और पिक्सर के 'सोल' ने अपने नाम दो-दो अवॉर्ड्स कर लिए हैं। 'द क्राउन' के लिए एमा कॉरिन और जोश ओकॉर्नर को बेस्ट ऐक्टर्स का अवॉर्ड मिला है। 'शिट्स क्रीक' को बेस्ट कॉमिडी शो के लिए और लीड ऐक्ट्रेस कैथरीन ओहारा को अवॉर्ड मिला है। 'सोल' को बेस्ट ऐनिमेशन और ऑरिजनल स्कोर का अवॉर्ड मिला है। नॉमिनेशन की बात करें तो टीवी में 'द क्राउन' को और फिल्मों में 'मैंक' को सबसे ज्यादा 6 नॉमिनेशन मिले हैं। इस साल नेटफ्लिक्स को सबसे ज्यादा 42 नॉमिनेशन मिले हैं जिनमें से 22 फिल्मों के लिए हैं। इसके बाद 7 नॉमिनेशंस के साथ ऐमजॉन स्टूडियो और एचबीओ का नंबर आता है। टीवी में भी नेटफ्लिक्स को 20 नॉमिनेशंस मिले हैं। देखें, नॉमिनेशंस और विनर्स की पूरी लिस्ट: Best Supporting Actor, Motion Picture Daniel Kaluuya, Judas and the Black Messiah (WINNER) Sacha Baron Cohen, The Trial of the Chicago 7 Jared Leto, The Little Things Bill Murray...

हो गई अमिताभ बच्चन की सर्जरी, जानें कब लौट रहे हैं बिग बी अपने घर

Image
बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कल रविवार को अपनी एक तस्वीर शेयर कर हिंट दिया था कि उनकी सर्जरी होने वाली है, जिसके बाद से उनके फैन्स काफी परेशान दिखे। बताया जा रहा है कि हो चुकी है और आज सोमवार को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी भी दे दी जाएगी। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन की यह सर्जरी हो चुकी है, जिसके बाद आज सोमवार को वह अपने घर पहुंचने वाले हैं। Bollywoodhungama में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी के एक क्लोज़ फ्रेंड ने बताया है कि कोई चिंता वाली बात नहीं, उनकी कैटरैक्ट (मोतियाबिंद) की सर्जरी हुई है। वह ओटी में गए और बाहर आ गए, इसमें जरा भी समय नहीं लगा। वह 24 घंटे में अपने घर पर मौजूद होंगे।' अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में इस सर्जरी की तरफ इशारा किया था, जिसके बाद से उनके फैन्स की चिंता बढ़ गई थी। बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में भी लिखा है कि उनकी तबीयत काफी खराब है और उन्हें सर्जरी की जरूरत है। अपने ब्लॉग पोस्ट में केवल एक लाइन में अमिताभ ने लिखा, 'मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...कुछ नहीं लिख सकता।' इस पोस्ट को देखने के बाद अमिताभ के फैन्स बेहद परे...

मलाइका अरोड़ा के साथ नजर आए अर्जुन कपूर का फूटा उस शख्स पर गुस्सा, बोले- लाल शर्ट वाले, क्यों डर के भाग रहे हो?

Image
रविवार की रात अर्जुन कपूर का गुस्सा घर के बाहर खड़े एक शख्स पर बुरी तरह टूट पड़ा, जब वह दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। दरअसल अर्जुन कपूर के साथ उस वक्त मलाइका अरोड़ा भी थीं। अर्जुन और मलाइका करीना कपूर और सैफ अली खान के नए घर पर पहुंचे थे। करीना कपूर पिछले दिनों दूसरी बार मां बनी हैं। वह हॉस्पिटल से वापस घर आ चुकी हैं और इसके बाद से उन्हें देखने के लिए इंडस्ट्री से उनके फ्रेंड्स लगभग रोज ही उनके घर पहुंच रहे हैं। बीती रात भी ऐसा ही हुआ। मलाइका और अर्जुन करीना के बच्चे को देखने उनके नए घर पर पहुंचे थे और उसी दौरान बिल्डिंग के बाहर मौजूद शख्स पर अर्जुन चिल्ला पड़े। इस वीडियो में अर्जुन कपूर अपनी कार से निकलते नजर आ रहे हैं और वह वहां बिल्डिंग की दीवार पर चढ़े लोगों से नीचे उतरने की रिक्वेस्ट करते दिख रहे हैं। अर्जुन कहते नजर आ रहे हैं, 'आप बिल्डिंग के अंदर ऐसे मत चढ़ा करो, ये गलत होता है...रिक्वेस्ट है आपसे।' इसके बावजूद वह शख्स दीवार पर चढ़ा रहा जिसपर अर्जुन कपूर ने कहा- आप मान ही नहीं रहे हो। तभी अर्जुन कपूर के सामने से मलाइका अंदर जाती नजर आती हैं। इसके बाद अर्जुन दीवार ...

परिणीति चोपड़ा ने किया खुलासा- 18 की उम्र में पहली बार किया किस, इस ऐक्टर पर आया था दिल

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' हाल ही रिलीज हुई और उनके काम को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए हैं। परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो नेटफिलक्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसमें उन्होंने Do You Remember चैलेंज लिया है। इस चैलेंज के दौरन परिणीति चोपड़ा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों को फैंस के साथ शेयर किया। परिणीति चोपड़ा से पूछा जाता है कि उन्होंने आखिरी मैसेज किसे किया था, इस पर वह जवाब देते हुए कहती हैं कि अपनी मैनेजर नेहा को मैसेज किया था। ऐक्ट्रेस आगे बताती हैं कि 18 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार किस किया था। परिणीति चोपड़ा ने अपनी पहले डेट के बारे में खुलासा करते बताया, 'मैं कभी डेट पर नहीं गई। हम घर पर मिलते थे और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते थे। मूवी देखते और खाना ऑर्डर करके साथ में खाते थे।' परिणीति चोपड़ा ने यह भी बताया कि सैफ अली खान उनके पहले क्रश हैं। परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' डिजिटल प्लेटफॉर्म प...

'दिल धड़कने दो': जब राहुल बोस को जान से मारने लगे अनिल कपूर, सेट पर लोगों ने बताया- ये फिल्म का सीन है

Image
फिल्म की कहानी के अलावा उनकी शूटिंग की कहानियां अक्सर सामने आती हैं। ऐसी ही एक कहानी फिल्म की शूटिंग की है। दरअसल, ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की कहानी शेयर की है। अनिल कपूर के मुताबिक वो एक सीन में इस कदर डूब गए थे कि उन्होंने को लगभग जान से ही मार दिया था। उन्होंने जो किया वो शूटिंग का हिस्सा नहीं था। इस दौरान सेट पर मौजूद उनके को-स्टार ने उन्हें याद दिलाया कि वो क्या कर रहे थे? अनिल कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर साल 2015 में आई फिल्म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग का एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ अनिल कपूर ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें इस कदर गुस्सा आ गया था कि वो राहुल बोस को जान से ही मारने वाले थे। उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन में उनका किरदार कमल मेहरा अपनी बेटी आयशा के लिए स्टैंड ले रहा था, इस दौरान उसे अपने दामाद यानी राहुल बोस की हरकतों पर गुस्सा जाहिर करना था। अनिल कपूर ने आगे बताया कि सीन में राहुल बोस अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा पर सबके सामने गुस्सा करते हैं और उसका हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश करते हैं। ये देखकर प्रियंका के पिता का रोल कर ...

मुंबई पुलिस ने ऐक्ट्रेस के साथ यौन शोषण के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Image
बॉलिवुड इंडस्ट्री से अक्सर यौन शोषण की खबरें सामने आती रहती हैं। अब एक व्यक्ति को एक ऐक्ट्रेस के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले ऐक्ट्रेस ने इस व्यक्ति के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, ऐक्ट्रेस के साथ यौन शोषण के आरोप को लेकर गोरेगांव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ObvMN7

कंगना रनौत ने सजाया अपने पैरंट्स का घर, वीडियो शेयर कर दिखाई खूबसूरत झलक

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली ऐक्ट्रेस ने अब मुंबई स्थित अपने पैरंट्स के घर के फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। दरअसल, कंगना रनौत ने अपनी भाभी रितु के साथ मिलकर अपने पैरंट्स के घर का मेकओवर किया है। कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने पैरंट्स के घर की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'रितु और मैंने मुंबई स्थित अपने पैरंट्स के घर को पूरी तरह बदल दिया है। इसकी पहले और बाद की तस्वीरें हैं। मेरे पैरंट्स को क्या पसंद है, मेरी मां क्या चाहती हैं, इन सबका ध्यान रखते हुए ये बदलाव किए गए हैं। उम्मीद करती हूं कि ये उन लोगों को प्रेरित करेगा जो घर को सजाने में दिलचस्पी रखते हैं।' कंगना रनौत ने पैरंट्स के घर का मेकओवर करने के बाद एक झलक वीडियो के जरिए फैंस को दिखाई है। इसके साथ कंगना रनौत ने लिखा, 'बदलाव के बाद का वीडियो। रितु ने सॉफ्ट विक्टोरियन कलर्स से इसे और ग्लैमरस बनाने की कोशिश की। मेरे पैरंट्स इस बात ज्यादा से खुश है कि घर की महिलाओं ने इसकी जिम्मेदारी ली है। आपको कौन सी स्टाइल पसंद आई। मुझे जरूर...

Amitabh Bachchan Medical History: 78 की उम्र में इन बीमार‍ियों से जूझ रहे हैं महानायक अमिताभ बच्‍चन

Image
बॉलिवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की तबियत इस समय ठीक नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इशारा किया है कि उनकी सर्जरी हो सकती है। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...कुछ नहीं लिख सकता।' हम आपको बताते हैं कि 78 साल की उम्र में बिग बी किन-किन बीमारियों से जूझ रहे हैं। अमिताभ बच्चन को फरवरी में ही पीठ में निचले हिस्से में दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, बीते साल 2020 में उन्हें कोरोना महामारी से भी लड़ना पड़ा था। इससे पहले साल 2005 में अमिताभ बच्चन को छोटी और बड़ी आंत में सूजन के कारण सर्जरी के चलते एक महीना लीलावती अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। 70-80 के दशक में स्टंट करने के दौरान लगी चोट 1970 और 80 के दशक में अमिताभ बच्चन को स्‍टंट करने की वजह से चोट लगी। इस चोट के कारण उन्‍हें आगे चलकर गले और कंधे में दर्द की शिकायत हुई। अमिताभ बच्चन ने इस बात का जिक्र अपने ब्लॉग में किया था। साल 1982 में कुली सेट पर हुआ हादसा साल 1982 में आई फिल्‍म 'कुली' के सेट पर हुए एक हादसे में अमिताभ बच्चन को भयंकर चोट लगी। एक फाइ...

'तेजस' में सिख ऑफिसर का रोल करेंगी कंगना रनौत, फिल्म में अपने नाम का किया खुलासा

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म '' में एयर फोर्स ऑफिसर का रोल कर रही हैं। उन्होंने शनिवार को एक तस्वीर शेयर कर फिल्म में अपने कैरेक्टर का नाम बताया है। इसके साथ कंगना रनौत ने बताया कि वह वर्दी पर नाम देखकर उनके चेहरे पर तुरंत मुस्कान आ गई थी। कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर वर्दी की तस्वीर शेयर की है। वर्दी पर उनका नाम तेजस गिल और ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव लिखा है। कंगना रनौत ने इसके साथ ट्वीट करते हुए लिखा, तेजस में मेरा किरदार एक सिख सैनिक का है, मुझे इस बारे में तब तक पता नहीं था जब तक कि मैंने आज यूनिफॉर्म पर मेरे किरदार का पूरा नाम नहीं पढ़ा था। नाम को देखकर मेरे चेहरे पर तुरंत मुस्कान दौड़ गई। हमारी इच्छाएं और प्यार के बढ़ने का एक तरीका होता है, हमारी समझ से कहीं ज्यादा तरीकों से यूनिवर्स हमसे बात करता है।' कंगना रनौत फिल्म 'तेजस' के अलावा तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी' में नजर आएंगी। एएल विजय के डायरेक्शन में बनने वाली यह फिल्म 23 अप्रैल, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना रनौत 'धाकड़', 'मणिकर्णिका...

'शोर मचेगा' गाने में हनी स‍िंह से ज्‍यादा इस लड़की की हो रही है चर्चा, जानिए कौन है श्रुति स‍िन्‍हा

Image
जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्‍म 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga) का पहला गाना 'शोर मचेगा' (Shor Machega Song) रिलीज हो गया है। इस गाने को हनी सिंह (Honey Singh) और होमी दिल्‍लीवाला ने गाया है। गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर हिट साबित हो रहा है। लेकिन मजेदार बात यह है कि इस बार गाने से ज्‍यादा उसमें नजर आ रही डांसर की चर्चा है। इंटरनेट की दुनिया में वाकई में शोर मचा हुआ है कि आख‍िर अपनी कातिल अदाओं से दीवाना बनाने वाली यह हसीना है कौन। बहरहाल, पहली जानकारी तो यह है कि इस खूबसूरत हसीना का नाम है श्रुति सिन्‍हा (Shruti Sinha)। अब ये कौन हैं, क्‍या हैं... ये भी बताते हैं, जरा इत्‍म‍िनान तो रख‍िए। 'मुंबई सागा' के सॉन्‍ग 'शोर मचेगा' में हनी स‍िंह से ज्‍यादा सोशल मीडिया की दिलचस्‍पी उनके साथ डांस कर रही लड़की को लेकर है। हर कोई यही जानना चाह रहा है कि गाने में ठुमके लगा रही ऐक्‍ट्रेस-डांसर कौन है? आपके हर सवाल का जवाब यहां है। जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्‍म 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga) का पहला गाना 'शोर मचेगा' (Shor Machega Song) ...

बॉलिवुड सितारों की फुटबॉल पर लगा कोरोना का ब्रेक, एक महीने तक नहीं होगी प्रैक्टिस

Image
मुंबई में , , टाइगर श्रॉफ, आदित्य रॉय कपूर और जैसे सिलेब्रिटीज अक्सर फुटबॉल खेलते देखे जा सकते हैं। हालांकि अब कम से कम एक महीने तक इनकी फुटबॉल पर ब्रेक लगने जा रहा है। दरअसल यह फैसला एक बार फिर की वापसी के बाद लिया गया है। देशभर में एक बार फिर कोविड-19 के केस तेजी से सामने आने लगे हैं। ऐक्टर्स के लिए प्रैक्टिस सेशन ऑर्गनाइज करने वाले फिल्म प्रड्यूसर बंटी वालिया ने शुक्रवार को इस फैसले के बारे में वॉट्सऐप मेसेज कर सभी सिलेब्रिटीज को बता दिया है। बताया जा रहा है कि सभी ऐक्टर्स ने भी चिंता जताते हुए बंटी वालिया के फैसले को तुरंत स्वीकार कर लिया है। बंटी वालिया से कॉन्टैक्ट करने पर उन्होंने इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा, 'हां यह सच है कि अगले 3 हफ्तों तक कोई प्रैक्टिस नहीं होगी। हर ऐक्टर का कहना था कि बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। 20-25 दिन बाद एक बार फिर हम स्थिति पर चर्चा करेंगे। उसके बाद विचार किया जाएगा कि दोबारा प्रैक्टिस शुरू की जाए या नहीं।' बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने भी बंटी वालिया के ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब को जॉ...

विदेशों में छा गई हैं चोपड़ा सिस्टर्स प्रियंका और परिणीति, यूएस में ट्रेंड कर रही हैं फिल्में

Image
की फिल्म '' हाल में रिलीज हुई है और इसे काफी तारीफ मिल रही है। शुक्रवार 26 फरवरी को रिलीज होने के बाद यह फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है और लोग परिणीति की ऐक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं। तारीफ करने वालों में अब भी शामिल हो गई हैं और उन्होंने भी इसके लिए ट्वीट किया है। यहां पढ़ें रिव्यू: दरअसल यूएस में नेटफ्लिक्स पर प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा दोनों की हालिया रिलीज फिल्में टॉप ट्रेंड में हैं। प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'वी कैन बी हीरोज' इस समय छठे जबकि परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है। परिणीति ने अपने एक फैन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रियंका चोपड़ा को इसमें टैग किया है। बता दें कि इंडिया में नेटफ्लिक्स पर 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। प्रियंका की 'द वाइट टाइगर' टॉप 10 से तो बाहर हो गई है मगर अभी ट्रेंडिंग की लिस्ट में दिखाई दे रही है। वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा पिछली बार राजकुमार राव के साथ 'द वाइट टाइगर' में दिखाई दी थीं। परिणीति की बात करें ...

Photos: एक द‍िन, तीन अदाएं... मलाइका अरोड़ा ने संडे को बना द‍िया फन डे

Image
सोशल मीडिया पर सबसे पॉप्युलर सिलेब्रिटीज की बात करें तो उनमें मलाइका अरोड़ा का नाम जरूर लिया जाएगा। मलाइका कितनी पॉप्युलर हैं इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके लगभग सवा करोड़ फॉलोअर्स हैं। अब संडे के दिन मलाइका की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं जो आपका दिन बना देंगी। मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर सबसे पॉप्युलर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज में से एक हैं। संडे के दिन मलाइका की कुछ बेहद खूसबसूत तस्वीरें सामने आई हैं जो आपका दिल बना देंगी। सोशल मीडिया पर सबसे पॉप्युलर सिलेब्रिटीज की बात करें तो उनमें मलाइका अरोड़ा का नाम जरूर लिया जाएगा। मलाइका कितनी पॉप्युलर हैं इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके लगभग सवा करोड़ फॉलोअर्स हैं। अब संडे के दिन मलाइका की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं जो आपका दिन बना देंगी। सुबह कुछ इस अंदाज में नजर आईं मलाइका संडे की सुबह मलाइका जब जॉगिंग को निकलीं तो कुछ इस अंदाज में नजर आईं। मलाइका अक्सर जिम, योगा क्लासेज या जॉगिंग करती स्पॉट होती हैं। बेहद फिट हैं मलाइका मलाइका अरो...

6 साल बाद ऐसा द‍िखता है हरिद्वार का वह घर, जहां शूट हुई थी 'दम लगा के हईशा'

Image
आयुष्‍मान खुराना (Ayushmann Khurrana )और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्‍म 'दम लगा के हईशा' (Dum Laga Ke Haisha) को 6 साल पूरे हो गए हैं। शरत कटारिया के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने न सिर्फ समाज को सोचने और समझने का नया नजरिया दिया। बल्‍क‍ि इंडस्‍ट्री के उस मिथक को भी तोड़ा, जो कहता है कि मोटी लड़कियां फिल्‍मों में हिट साबित नहीं हो सकतीं। भूम‍ि पेडनेकर ने इस फिल्‍म में संध्‍या का जबरदस्‍त किरदार निभाया। फिल्‍म की शूटिंग हरिद्वार में हुई थी। भूमि ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 6 साल बाद हरिद्वार के उसी घर में पहुंची हैं जहां फिल्‍म की शूटिंग हुई थी। भूमि पेडनेकर ने दिखलाई घर की झलक भूमि पेडनेकर इन दिनों हरिद्वार में ही अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'बधाई दो' की शूटिंग कर रही हैं। साल 2015 में हरिद्वार के जिस घर में 'दम लगा के हईशा' शूट हुई थी, वहां फिल्‍म की टीम ने 30 दिन ब‍िताए थे। भूमि ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर छह साल बाद उस घर की झलक दिखलाई है। जहां शुरू हुई थी भूमि के ऐक्‍टर बनने की कहानी वीडियो में भूमि गंगा किनारे बने इस घर का आंगन, संध्‍...

VIDEO: जीनत अमान ने 'लैला ओ लैला' पर दिखाई कातिल अदाएं, बॉलिवुड में पूरे किए 50 साल

Image
एक समय पर बॉलिवुड में ब्यूटी क्वीन ने खूब राज किया है। जीनत अमान ने बॉलिवुड में अपनी खूबसूरती, बोल्डनेस और फैशन से हिरोइनों के लिए एक नया ट्रेंड चलाया था। आज भी जीनत अमान की फिल्मों में उनके स्टाइल स्टेटमेंट को काफी पसंद किया जाता है। अब जीनत अमान 69 साल की हो गई हैं और उनको बॉलिवुड में 50 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने पर जीनत अमान ने अपने करीबी लोगों के साथ केक काटा। इस सेलिब्रेशन के दौरान ही जीनत के फ्रेंड्स उनकी फिल्म '' का मशहूर गाना '' गाने लगे। इसके बाद गाने के साथ जीनत अमान की अदाएं देखने लायक थीं। आज भी जीनत की इन अदाओं पर फैन्स फिदा हो रहे हैं और इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं। फिल्म कुर्बानी के जीनत अमान के इस गाने ने एक दौर में तहलका मचा दिया था। इस गाने में जीनत के साथ फिरोज खान और अमजद खान नजर आए थे। अगर आपने यह गाना नहीं देखा है तो यहां देखें इसका धमाकेदार वीडियो: बता दें कि जीनत अमान ने साल 1970 में मिस इंडिया और उसके बाद मिस एशिया पसेफिक का ब्यूटी पेजेंट जीता था। साल 1971 में जीनत अमान की 3 फिल्में हलचल, हरे कृष्णा हरे राम और...

सुजैन से तलाक के बाद भी दोबारा शादी नहीं कर सकते र‍ित‍िक रोशन, खुद किया था खुलासा

Image
बॉलिवुड में कुछ ही सिलेब्रिटी कपल ऐसे हैं जिनके बीच की समझदारी देखने लायक होती है। ऐसे ही कपल में और का नाम भी आता है। भले ही रितिक रोशन और सुजैन खान के बीच तलाक हो गया हो लेकिन इन दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग अभी भी देखने लायक है। रितिक और सुजैन ने लव मैरेज की थी और इसके बाद आपसी सहमति से दोनों अलग भी हो गए। दोनों के दो बच्चे रेहान और रिदान हैं। कंगना और अर्जुन से जोड़ा गया दोनों का नाम रितिक रोशन और सुजैन खान काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। शादी के बाद दोनों ने 2014 में तलाक ले लिया। इस कपल की तलाक की खबरों के पीछे कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही थीं। जहां रितिक का नाम के साथ जोड़ा जा रहा था, वहीं सुजैन का नाम के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि दोनों ने ही इन खबरों को खंडन किया था। रितिक ने दोबारा शादी से किया इनकार सुजैन से तलाक के बाद रितिक रोशन ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह अब दोबारा शादी के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। रितिक ने कहा, 'आज मैं दोबारा शादी के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं। मैं खुद को संतुष्ट और शांत महसूस कर रहा हूं।' तलाक के बाद भी गजब ...

करीना-सैफ की स्‍पेशल प्‍लानिंग, जानिए कब और कैसे 'नन्‍हे नवाब' को लाएंगे दुनिया के सामने

Image
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीन कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के घर में नन्‍हे मेहमान को आए हुए 1 हफ्ते का वक्‍त बीत चुका है। लेकिन अभी तक दुनिया के सामने न तो तैमूर के छोटे भाई की कोई तस्‍वीर है और न ही उसका नाम ही पता चला है। जब तैमूर का जन्‍म हुआ था, तब सैफ और करीना कैमरे के सामने भी आए थे। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। बताया जाता है कि अपने दूसरे बच्‍चे (Kareena's Second Baby Name) को दुनिया के सामने लाने और उसके नाम की जानकारी देने के लिए सैफीना ने खास तैयारी की है। कपल यह नहीं चाहता है कि तैमूर का नाम सामने आने के बाद जिस तरह के हालात हुए थे, वैसा कुछ इस बार भी हो। कोरोना संक्रमण के कारण बनाया ये प्‍लान 'बॉलिवुड लाइफ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्‍ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए ही कपल ने फैसला किया है कि वह फिलहाल मीडिया के सामने नहीं आएंगे। यही नहीं, तैयारी यह है कि वो अपने दूसरे बच्‍चे को सोशल मीडिया के जरिए दुनिया से रूबरू करवाएंगे। खासकर सैफ अली खान को लेकर बताया जाता है कि वह इस बार हर बात को लेकर बेहद संजीदा हैं। करीना के इंस्‍टाग...

सोनू सूद के फैन ने 'मां कसम' खाकर मांगा स्मार्टफोन, मिला जोरदार जवाब

Image
बॉलिवुड ऐक्टर अपनी फिल्मों से ज्यादा लोगों की मदद करने के लिए सुर्खियों में रहते हैं। सोनू सूद ने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के न केवल घर पहुंचने का इंतजाम कराया बल्कि उनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया। इसके बाद से सोनू सूद की खूब तारीफ होने लगी। हालांकि उसके बाद भी सोनू सूद लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं और लोग सोशल मीडिया पर उनसे मदद भी मांग रहे हैं। हाल में एक फैन ने सोनू सूद से एक गजब की डिमांड कर डाली। फैन ने सोनू सूद को ट्वीट करके लिखा कि उसने अपने दोस्तों के सामने मां की कसम खाई है कि वह एक अच्छा महंगा फोन खरीदेगा। इसके लिए उसने सोनू सूद से फोन की डिमांड कर डाली। हालांकि सोनू सूद ने भी इसका जवाब बेहद मजेदार अंदाज में दिया है। सोनू सूद ने लिखा, 'मां की कसम खाकर किसी की मदद कर दे भाई, मां ज्यादा दुआएं देगी। फोन तो सबके पास है, दुआएं किसी किसी के पास।' वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद पिछली बार रणवीर सिंह के लीड रोल वाली फिल्म 'सिंबा' में विलन के किरदार में दिखाई दिए थे। अब सोनू सूद अक्षय कुमार के लीड रोल वाली फिल्म 'पृथ्वीर...

Amitabh Bachchan Health: फिर बिगड़ी अमिताभ बच्चन की तबीयत, हो सकती है सर्जरी

Image
पिछले एक साल से बॉलिवुड से बुरी खबरों के आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। अब एक बार फिर खबर आ रही है कि मेगास्टार की तबीयत बिगड़ गई है। अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में इस बात का इशारा दिया है। अमिताभ के पोस्ट से लग रहा है कि उनकी तबीयत काफी खराब है और उनकी भी हो सकती है। अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में भी लिखा है कि उनकी तबीयत काफी खराब है और उन्हें सर्जरी की जरूरत है। अपने ब्लॉग पोस्ट में केवल एक लाइन में अमिताभ ने लिखा, 'मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...कुछ नहीं लिख सकता।' इस पोस्ट को देखने के बाद अमिताभ के फैन्स बेहद परेशान हो गए हैं। अमिताभ ने अपने लेटेस्ट ट्वीट और इंस्टाग्राम पर भी क्वेश्चन मार्क के साथ पोस्ट शेयर की हैं जो उनके स्वास्थ्य की अनिश्चितता के बारे में इशारा दे रही हैं। देखें, अमिताभ की पोस्ट्स: बता दें कि अमिताभ बच्चन फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान इतने घायल हो गए थे कि उनकी जान पर बन आई थी। तभी से अमिताभ की तबीयत बेहद नाजुक रहने लगी है और वह समय-समय पर हॉस्पिटल में भर्ती होते रहे हैं। पिछले साल अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ...

होश उड़ा देंगी ईशा गुप्ता की ये लेटेस्ट तस्वीरें, लुक्स ऐसे कि दीवाने हो जाएंगे आप

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के लिए चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर ईशा ने अपनी गजब की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ईशा की गजब की फिटनेस दिखाई दे रही है। खासतौर पर ईशा की योग करते हुए तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। साल 2007 में मिस इंडिया रह चुकीं ईशा गुप्ता ने बॉलिवुड में फिल्म 'जन्नत 2' से डेब्यू किया था। हालांकि ईशा ने बहुत ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है लेकिन वह अपने लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं। देखें, ईशा की लेटेस्ट फोटो: बॉलिवुड के बारे में बात करते हुए ईशा ने बॉम्बे टाइम्स को से कहा था, 'मुझे नहीं पता कि मैं क्या चाहती हूं, लेकिन मुझे यह पता है कि मैं क्या नहीं चाहती हूं। मैं अपनी फिल्मों के लिए सिलेक्टिव इसलिए हूं क्योंकि एक गलती मेरा पूरा करियर पटरी से उतार सकती है। जब भी मैं कोई स्क्रिप्ट सुनती हूं तब अपने किरदार की गहराई जानने की कोशिश करती हूं।' ईशा ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में आगे बात करते हुए कहा था, 'हिंदी सिनेमा में ऐक्टर ह...

कार्तिक आर्यन ने रिक्रिएट किया 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का सीन, कहा- बाल कट गए लेकिन...

Image
बॉलिवुड ऐक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग के लिए मनाली में हैं। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का एक सीन रिक्रिएट किया है। उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनका ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि वह बर्फीली पहाड़ी पर 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के कैरेक्टर जॉन स्नो की तरह पोज देते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का म्यूजिक बज रहा है। कार्तिक आर्यन ने इसके साथ लिखा, 'बाल कट गए, लेकिन स्नो वाला एटिट्यूड नहीं गया।' कार्तिक आर्यन ने दो दिन पहले सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर हेयरकट की जानकारी अपने फैंस को दी थी। कार्तिक आर्यन ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'मनाली में कटेगा।' डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू भी नजर आएंगी। यह फिल्म इस साल 19 नवंबर को रिलीज हो सकती है। इस फिल्म के अलावा कार्तिक आर्यन फिल्म ...

बाबिल ने शेयर किया पिता इरफान खान के साथ चैट का स्क्रीनशॉट, कैप्शन में लिखी ये बात

Image
दिवंगत अभिनेता के बेटे अक्सर अपने पिता को सोशल मीडिया के जरिए याद करते रहते हैं। वह एक बार फिर पुरानी यादों को शेयर करते हुए इमोशनल हो गए हैं। बाबिल ने अपने पिता इरफान खान के साथ अपनी चैट विंडो का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता इरफान खान के साथ की गई चैट का कुछ हिस्सा शेयर किया है। इसके साथ बाबिल ने लिखा है, 'ये वो समय था जिसे मैं समझा नहीं सकता था। मैं अपने वॉट्सऐप से अनवाश्यक चैट डिलीट कर रहा था और मैंने इसे देखा। मैंने उसे फिर से महसूस किया और यह मेरे लिए रोमांच था, जैसे मेरा भाई इधर ही है मेरे साथ।' बताते चलें कि बीते दिनों बाबिल ने वैलेंटाइन डे पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वह अपने स्किन पर फेस मास्क लगाए दिखे थे। इस पर कुछ लोगों ने उन्हें लड़की कह दिया। बाबिल ने इस पर जवाब दिया था। बता दें कि 53 वर्षीय ऐक्टर इरफान खान का बीती 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था। वह एक दिन पहले कोलन इंफेक्शन को लेकर अस्पताल में भर्ती हुए थे। बताते चलें कि इरफान खान दो साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। वह...

7 साल का हुआ मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर का रिश्ता, ऐक्टर ने लिखा- तुम्हारी बाहों में मेरी पसंदीदा जगह

Image
मॉडल और ऐक्टर और उनकी पत्नी ने अपने रिलेशनशिप की 7वीं एनिवर्सरी मनाई। कपल ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर प्यारी सी पोस्ट शेयर कर सालगिरह का जश्न मनाया। बता दें कि मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर ने साल 2018 में शादी की थी। मिलिंद सोमन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी अंकिता कोंवर के साथ तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'पूरी दुनिया में एक साथ यात्रा करने, समुद्र में गोता लगाने, पहाड़ों पर चढ़ने, कई देशो में एक साथ दौड़ने, जंगलों की खोज करने और रेगिस्तान और ज्वालामुखी तक के सात साल बाद मेरी पसंदीदा जगह अभी भी आपकी बाहों में है।' अंकिता कोंवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति मिलिंद सोमन के साथ की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ लिखा, 'सात साल बीत चुके हैं और फिर भी यह एक पल की तरह है। क्या हमारे पास ये पल होते हैं। थैंक्यू माय लव।' बताते चलें कि मिलिंद सोमन ने 26 साल छोटी अंकिता कोंवर से शादी की थी। शादी के समय मिलिंद सोमन 52 और अंकिता कोंवर 26 साल की थीं। एक बार उन्होंने बताया था कि मिलिंद सोमन उनके पिता से छोटे हैं लेकिन उनकी मां से 1 साल बड़े हैं। अंकि...

ब्रिटिश ऐक्ट्रेस जमीला जमील को प्रियंका चोपड़ा समझ बैठे लोग, निक जोनस से तलाक का पूछ लिया सवाल

Image
कई बार लोगों से सिलेब्रिटी को पहचानने में धोखा हुआ है। ऐसा ही कुछ मामला इस बार भी हुआ जब एक फैन ने ब्रिटिश ऐक्ट्रेस को समझ बैठा। उसने जमीला जमील और की तलाक को लेकर सवाल कर दिया। फैन के इस सवाल पर ब्रिटिश ऐक्ट्रेस और प्रिंयका चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी है। फैन ने पूछा, 'निक जोनस और जमीला जमील का तलाक हो रहा है?' इस पर जमीला जमील ने रेप्लाइ करते हुए लिखा, 'एक भारतीय महिला प्रियंका चोपड़ा जो मेरी तरह बिल्कुल भी नहीं दिखती हैं, मुझे भरोसा है कि वो दोनों एक साथ बहुत खुश हैं।' वहीं, ब्रिटिश ऐक्ट्रेस के ट्वीट पर प्रियंका चोपड़ा ने रेप्लाइ करते हुए लिखा, 'Lol!' सिलेब्स को पहचानने में भूल होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने बताया था कि एक बार लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट पर हॉलिवुड मीडिया ने उन्हें प्रियंका चोपड़ा समझ लिया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इस समय लंदन में हैं और रुसो ब्रदर्स के डायरेक्शन में 'सिताडेल' की शूटिंग कर रही हैं। प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग पूरी की है। ...

शनाया कपूर ने फिर दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स, फैंस बोले- खतरे में नोरा फतेही का करियर

Image
बॉलिवुड ऐक्टर संजय कपूर की बेटी अभी फिल्मी पर्दे से तो दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। शनाया कपूर ने एक बार फिर अपना डांस वीडियो शेयर किया है। उनका यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वह खूब कॉमेंट कर रहे हैं। शनाया कपूर ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'एक गाना, दो अलग-अलग स्टाइल में।' शनाया कपूर के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि म्यूजिक पर वह पहले अकेले डांस करती हैं और फिर उसी म्यूजिक पर कोरियोग्राफर के साथ डांस करती हैं। शनाया कपूर के बॉलिवुड डेब्यू पर संजय कपूर ने एक इंटरव्यू में संजय कपूर ने कहा था कि उनकी बेटी के डेब्यू में कोरोना महामारी के चलते देरी हुई है। हालांकि, संजय कपूर को उम्मीद है यह बहुत जल्द होगा। बताते चलें कि शनाया कपूर के भले फिल्मी पर्दे पर नजर न आई हो लेकिन वह बॉलिवुड इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कर चुकी हैं। शनाया कपूर फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' में अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं। fro...

Mumbai Saga: 3 बार एनकाउंटर में जिंदा बचा, कुछ ऐसी है अमरत्‍या राव उर्फ डीके राव की कहानी

Image
जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी और सुनील शेट्टी की फिल्‍म 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। संजय गुप्‍ता के डायरेक्‍शन में बनी इस क्राइम फिल्‍म में जॉन अमरत्‍या राव (Amartya Rao) नाम के गैंगस्‍टर की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में हर किसी की दिलचस्‍पी यह जानने में है कि आख‍िर यह अमरत्‍या राव था कौन? यह दिलचस्‍प है कि मुंबई जहां एक ओर सपनों का शहर है, वहीं इसके समंदर में अंडरवर्ल्‍ड की ऐसी कई कहानियां दफ्न हैं, जिसने सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अमरत्‍या राव का किरदार भी ऐसा है। बताया जाता है कि इस फिल्‍म की कहानी असल जिंदगी में गैंगस्‍टर डीके राव (DK Rao) की कहानी पर आधारित है। वो डीके राव जो पुलिस एनकाउंटर में 3 बार जिंदा बचकर आज भी जेल में बंद है। कहते हैं राव की जान के पीछे पड़ा है दाऊद 'मुंबई सागा' एक फिल्‍म है, इसलिए इसकी कहानी में कल्‍पनाओं का पूरी आजादी है। डॉन डीके राव की जिंदगी से प्रेरणा लेकर इसका ताना-बाना लिखा गया है। जो लोग डीके राव को नहीं जानते, उनके लिए यह जानकारी काफी है कि वह किसी समय आधे मुंबई पर राज करता था। लेकिन कहते हैं कि उसकी जान क...

मालदीव में बिपाशा बसु के इस साइकलिंग वीडियो के अंत में कुछ ऐसा हुआ कि लोगों ने पूछा-ब्रेक नहीं थे क्या दीदी?

Image
बिपाशा बसु हसबैंड करण सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव में हैं और अब उन्होंने वहां से साइकलिंग वीडियो शेयर किया है। समंदर किनारे बड़े रेजॉर्ट के साथ बने रास्ते पर बिपाशा साइकल चलाती नजर आई हैं। हालांकि, इस क्यूट वीडियो पर वह काफी ट्रोल भी हो रही हैं। बिपाशा ने साइकलिंग वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है कि वह आइलैंड पर खुद को साइकल चलाने से रोक नहीं सकतीं। हालांकि, इस वीडियो के अंत में साइकल रोकने में बिपाशा को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जिसपर लोगों ने सवाल पूछा है कि क्या कोई ब्रेक नहीं है साइकल में? किसी ने खिंचाई करते हुए कहा- ब्रेक भी होता है उसमें दीदी। लोगों ने पैर से साइकल रोकने पर उनसे एक ही सवाल पूछा है- ब्रेक नहीं थे क्या साइकिल में? बता दें कि बिपाशा हसबैंड करण सिंह ग्रोवर के साथ हाल ही में मालदीव पहुंची। मौका था करण के बर्थडे सेलिब्रेशन का, जिसे उन्होंने वहां जमकर सेलिब्रेट किया। इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कई झलकियां दोनों ऐक्टर्स ने इंस्टाग्राम पर अपने-अपने फैन्स से शेयर की हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फि...

अंकिता लोखंडे ने शेयर किया वीडियो, किसी ने कहा ओवरऐक्टिंग की दुकान तो किसी ने कर डाला अनफॉलो

Image
अंकिता लोखंडे इन दिनों अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस वीडियो शेयर किया करती हैं। पिछले कुछ समय में अंकिता ने जमकर अपने वीडियो शेयर किए हैं और अब कई यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अंकिता लोखंडे को उनके लेटेस्ट डांस वीडियो पर कुछ यूजर्स उनकी तारीफें कर रहे तो कुछ उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अंकिता ने यह डां, वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'इंस्टाग्राम रील बनाना भी एक कला है, एक आर्ट है समझे अंकिता लोखंडे।' अंकिता के इस वीडियो पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कोई लिख रहा, 'पहले इन्हें कोई जानता भी नहीं था, सुशांत की मौत के बाद फेमस हो गई।' एक ने कहा है, 'कुछ प्रॉडक्टिव करो, ऐसा लगता है आपके पास कुछ ज्यादा ही फ्री टाइम है। किसी ने नसीहत दी है कि 'बिग बॉस' में जाकर अपनी मेहनत से नाम कमाओ, ये सुशांत के नाम से फेमस होकर जो शॉर्टकट तरीका अपनाया है वो अच्छा नहीं है। बता दें कि अपने करियर की शुरुआत में सुशांत के साथ रिलेशनशिप में रह चुकीं अंकिता लोखंडे इन दिनों विकी जैन को डेट कर रही हैं। हाल ही में अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ शिमला ट्रिप...

प्रकाश राज ने बेटे के साथ समंदर में किया इंजॉय, 'तूफानी' वीडियो हो रहा वायरल

Image
बेहतरीन ऐक्टर्स में से एक हैं और वह सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। प्रकाश राज ने अब एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ समंदर में इंजॉय कर रहे हैं। फैंस को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। प्रकाश राज ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह अपनी फैमिली के साथ मोटरबोट पर नजर आ रहे हैं। प्रकाश राज ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'गहरे समंदर में मछली पकड़ने बेटे को ले गया। चेन्नई के कोवलम में। प्रकृति के बीच उसे काफी आनंद आया।' प्रकाश राज ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अलावा बॉलिवुड में भी अपनी ऐक्टिंग के दम पर खास पहचान बनाई है। प्रकाश राज ऐक्टर होने के साथ-साथ सफल डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने अब तक कई तेलगु, तमिल, कन्नड़ फिल्मों को डायरेक्ट किया है। बीते दिनों किसान आंदोलन को लेकर एक बार चर्चा में आईं इन्वाइरनमेंटल ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग का प्रकाश राज ने सपॉर्ट किया था। इसके साथ ही प्रकाश राज ने किसानों को समर्थन देने भी की अपनी बात कही थी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Mo...

रवीना टंडन की बेटी रशा ने हासिल किया ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट , मां ने वीडियो शेयर कर जताया गर्व

Image
रवीना टंडन की बेटी रशा ने ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया है। ब्लैक बेल्ट में बेटी की तस्वीर और वीडियो रवीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। रवीना ने अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर कर बेटी के लिए गर्व दिखाया है। रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर रशा और उनके सर्टिफिकेट के साथ फोटो शेयर कर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मेरी बेटी ब्लैकबेल्ट। रशा थडानी तुम पर गर्व है।' नीचे दिए इंस्टाग्राम पोस्ट में ढेर सारी तस्वीरें और आखिर में एक वीडियो भी है, जिसमें रवीना अपनी बेटी के साथ पोज़ देती दिख रही हैं। बता दें कि रशा मार्शल आर्ट्स के साथ-साथ वह बॉक्सिंग की ट्रेनिंग भी ले रही हैं। रवीना अक्सर बेटी के इस प्रैक्टिस सेशल का वीडियो भी शेयर किया करती हैं। बता दें कि रवीना टंडन ने फरवरी 2004 में अनिल थडानी से शादी रचाई जो फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर हैं। साल 2005 में उनकी बेटी रशा का जन्म हुआ था। रशा के अलावा उन्हें एक बेटा रणबीर भी है। उन्हें दो बेटियां पूजा और छाया है, जिन्हें उन्होंने गोद लिया था। बेटी छाया ने साल 2019 में बेटे को जन्म दिया और इस तरह रवीना नानी भी ब...

राज कपूर ने कुछ और रखा था करीना का नाम, मां बबीता को नहीं था पसंद

Image
और हाल में अपने दूसरे बेटे के पैरंट्स बने हैं। करीना कपूर के पहले बेटे के नाम को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। हालांकि सैफ और करीना ने काफी विवाद होने के बाद भी अपने बेटे का नाम नहीं बदला था। अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीना और सैफ अपने दूसरे बेटे का नाम क्या रखेंगे। वैसे एक दिलचस्प बात कम ही लोगों को पता है कि बचपन में खुद करीना का नाम बदला जा चुका है। जी हां, करीना कपूर का नाम पहले सिद्धिमा रखा गया गया था। राज कपूर ने करीना का नाम रखा था सिद्धिमा चौंक गए ना आप? यह सच है कि करीना कपूर का नाम पहले उनके दादा राज कपूर ने सिद्धिमा रखा था जबकि उनका निक नेम बेबो उनके पापा रणधीर कपूर ने रखा था। दरअसल करीना का जन्म 21 सितंबर 1980 को गणपति पूजा के त्योहार के दौरान हुआ था। ऋषि और नीतू कपूर की बेटी यानी करीना की कजन रिद्धिमा का जन्म इससे 6 दिन पहले 15 सितंबर को हुआ था। उस दौरान कई न्यूज रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि राज कपूर ने रिद्धि और सिद्धि से अपनी दोनों पोतियों के नाम रिद्धिमा और सिद्धिमा रखे हैं। रिद्धि और सिद्धि भगवान गणेश की दोनों पत्नियों के नाम हैं। मां बबीता को कैसे पसंद आय...