Photos: शानदार है आलिया भट्ट का प्रॉडक्शन हाउस एटर्नल सनशाइन का ऑफिस
बॉलिवुड में इस समय बेहतरीन ऐक्ट्रेसेस की बात करें तो उसमें का नाम जरूर शामिल किया जाएगा। आलिया ने 2012 में बॉलिवुड में डेब्यू किया था। बहुत जल्द ही आलिया ने ऐक्टिंग में खुद को साबित कर दिया। अब ऐक्टिंग के साथ ही आलिया फिल्मों को प्रड्यूस भी करेंगी। हाल में आलिया ने अपने प्रॉडक्शन हाउस एटर्नल सनशाइन की घोषणा कर दी है। वैसे आलिया ने 2019 में ही बता दिया था कि वह अपना प्रॉडक्शन हाउस खोलने जा रही हैं। मगर अब आलिया ने खुद अपने प्रॉडक्शन हाउस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। आलिया के प्रॉडक्शन हाउस का पोस्टर भी मजेदार है। उजले पीले रंग के इस पोस्टर में 2 बिल्लियां दिखाई दे रही हैं। आलिया को खुद भी बिल्लियां काफी पसंद हैं और इसलिए उन्होंने शायद पोस्टर में भी बिल्लियां शामिल की हैं। देखें, प्रॉडक्शन हाउस की कुछ तस्वीरें: अपने प्रॉडक्शन हाउस की तस्वीरें शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, 'और अब मैं खुशी के साथ घोषणा करती हूं...प्रॉडक्शन. एटर्नल सनशाइन प्रॉडक्शंस। हम आपको कहानियां सुनाना चाहते हैं, खुशी की कहानिया, गर्मजोशी से भरी मजेदार कहानियां, सच्ची कहानियां।' आलिया की इस पोस्ट पर करण जौहर, अपूर्व मेहता, रकुलप्रीत सिंह, सोनी राजदान जैसे बहुत से सिलेब्रिटीज ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं। आलिया के इस प्रॉडक्शन हाउस का ऑफिस मुंबई के जुहू इलाके में है। इस ऑफिस को रुपिन सूचक ने डिजाइन किया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2PlJa21
Comments
Post a Comment