VIDEO: जीनत अमान ने 'लैला ओ लैला' पर दिखाई कातिल अदाएं, बॉलिवुड में पूरे किए 50 साल
एक समय पर बॉलिवुड में ब्यूटी क्वीन ने खूब राज किया है। जीनत अमान ने बॉलिवुड में अपनी खूबसूरती, बोल्डनेस और फैशन से हिरोइनों के लिए एक नया ट्रेंड चलाया था। आज भी जीनत अमान की फिल्मों में उनके स्टाइल स्टेटमेंट को काफी पसंद किया जाता है। अब जीनत अमान 69 साल की हो गई हैं और उनको बॉलिवुड में 50 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने पर जीनत अमान ने अपने करीबी लोगों के साथ केक काटा। इस सेलिब्रेशन के दौरान ही जीनत के फ्रेंड्स उनकी फिल्म '' का मशहूर गाना '' गाने लगे। इसके बाद गाने के साथ जीनत अमान की अदाएं देखने लायक थीं। आज भी जीनत की इन अदाओं पर फैन्स फिदा हो रहे हैं और इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं। फिल्म कुर्बानी के जीनत अमान के इस गाने ने एक दौर में तहलका मचा दिया था। इस गाने में जीनत के साथ फिरोज खान और अमजद खान नजर आए थे। अगर आपने यह गाना नहीं देखा है तो यहां देखें इसका धमाकेदार वीडियो: बता दें कि जीनत अमान ने साल 1970 में मिस इंडिया और उसके बाद मिस एशिया पसेफिक का ब्यूटी पेजेंट जीता था। साल 1971 में जीनत अमान की 3 फिल्में हलचल, हरे कृष्णा हरे राम और हंगामा रिलीज हुई थीं। अपने करियर में जीनत ने यादों की बारात, हीरा पन्ना, रोटी कपड़ा और मकान, धरम वीर, सत्यम शिवम सुंदरम, डॉन, कुर्बानी, दोस्ताना, प्रॉफेसर प्यारेलाल, लावारिस, पुकार जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3bKPrMe
Comments
Post a Comment