'दिल धड़कने दो': जब राहुल बोस को जान से मारने लगे अनिल कपूर, सेट पर लोगों ने बताया- ये फिल्म का सीन है

फिल्म की कहानी के अलावा उनकी शूटिंग की कहानियां अक्सर सामने आती हैं। ऐसी ही एक कहानी फिल्म की शूटिंग की है। दरअसल, ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की कहानी शेयर की है। अनिल कपूर के मुताबिक वो एक सीन में इस कदर डूब गए थे कि उन्होंने को लगभग जान से ही मार दिया था। उन्होंने जो किया वो शूटिंग का हिस्सा नहीं था। इस दौरान सेट पर मौजूद उनके को-स्टार ने उन्हें याद दिलाया कि वो क्या कर रहे थे? अनिल कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर साल 2015 में आई फिल्म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग का एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ अनिल कपूर ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें इस कदर गुस्सा आ गया था कि वो राहुल बोस को जान से ही मारने वाले थे। उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन में उनका किरदार कमल मेहरा अपनी बेटी आयशा के लिए स्टैंड ले रहा था, इस दौरान उसे अपने दामाद यानी राहुल बोस की हरकतों पर गुस्सा जाहिर करना था। अनिल कपूर ने आगे बताया कि सीन में राहुल बोस अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा पर सबके सामने गुस्सा करते हैं और उसका हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश करते हैं। ये देखकर प्रियंका के पिता का रोल कर रहे अनिल कपूर को गुस्सा आ जाता है और सीन में उन्हें राहुल को दीवार पर धक्का देना था, इसके बजाए वह उठते और पास में पड़ा एक तार उठाकर उनके गले में डाल दिया और उसे खींचने लगे। अनिल कपूर का फिल्म में ऐसा कोई भी सीन नहीं था, ये नजारा देखकर सेट पर मौजूद फिल्म की लभगभ स्टार कास्ट और टीम हैरान रह गई। सभी ने अनिल कपूर को रोका और समझाया कि ये सिर्फ एक फिल्म का सीन भर है। इसके बाद उन्होंने राहुल बोस से माफी भी मांगी। उनका का कहना है कि ये फिल्म में उनका सबसे पसंदीदा सीन है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3r4I60e

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक