प्रकाश राज ने बेटे के साथ समंदर में किया इंजॉय, 'तूफानी' वीडियो हो रहा वायरल
बेहतरीन ऐक्टर्स में से एक हैं और वह सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। प्रकाश राज ने अब एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ समंदर में इंजॉय कर रहे हैं। फैंस को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। प्रकाश राज ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह अपनी फैमिली के साथ मोटरबोट पर नजर आ रहे हैं। प्रकाश राज ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'गहरे समंदर में मछली पकड़ने बेटे को ले गया। चेन्नई के कोवलम में। प्रकृति के बीच उसे काफी आनंद आया।' प्रकाश राज ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अलावा बॉलिवुड में भी अपनी ऐक्टिंग के दम पर खास पहचान बनाई है। प्रकाश राज ऐक्टर होने के साथ-साथ सफल डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने अब तक कई तेलगु, तमिल, कन्नड़ फिल्मों को डायरेक्ट किया है। बीते दिनों किसान आंदोलन को लेकर एक बार चर्चा में आईं इन्वाइरनमेंटल ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग का प्रकाश राज ने सपॉर्ट किया था। इसके साथ ही प्रकाश राज ने किसानों को समर्थन देने भी की अपनी बात कही थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3q1fZ0T
Comments
Post a Comment