Posts

Showing posts from October, 2020

कंगना रनौत ने फ्रीडम ऑफ स्पीच पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से पूछा सवाल

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के कारण आजकल चर्चा में ज्यादा हैं। कंगना राजनीति और धार्मिक मुद्दों पर बेबाकी से सोशल मीडिया पर अपनी राय रख रही हैं। हाल में में हुई घटनाओं पर भी कंगना का रिऐक्शन आया है जिसमें का स्कूल में दिखाए जाने के बाद एक टीचर की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इसी मुद्दे पर कंगना ने कनाडाई पीएम से भी सवाल किया है। क्या कहा था ट्रूडो ने? दरअसल जस्टिन ट्रूडो ने हाल में हजरत मोहम्मद का कार्टून बनाए जाने के मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि हम सभी को बोलने का अधिकार है लेकिन फ्रीडम ऑफ स्पीच का यह अधिकार असीमित नहीं है और इसकी कुछ सीमाएं हैं। ट्रूडो ने कहा था कि किसी को भी कहीं भी आग लगाने का अधिकार नहीं है। हालांकि कंगना रनौत जस्टिन ट्रूडो के इस बयान से सहमत नजर नहीं आ रही हैं। ट्रूडो से पूछा सवाल कंगना ने कनाडाई पीएम को टैग करते हुए और उनके बयान को शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय जस्टिन, हम एक आदर्श दुनिया में नहीं रहते हैं। लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन वह अपनी सीमाएं लांघते हैं, ड्रग्स लेते हैं, दूसरों का शोषण करते हैं, भावनाएं आहत करते हैं। अ...

'दिल तो पागल है' के पूरे हुए 23 साल, माधुरी दीक्षित ने लिखा- फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब

Image
बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेसेज में से एक ने अपनी शानदार ऐक्टिंग के दम पर अलग पहचान बनाई है। ऐक्ट्रेस ने अपनी फिल्म 'दिल तो पागल है' के 23 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है। माधुरी दीक्षित ने शेयर की तीन तस्वीरें माधुरी दीक्षित ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट फिल्म से जुड़ी हुई तीन तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'फिल्म दिल तो पागल है मेरे दिल के बहुत करीब है। फिल्म में मेरा कैरेक्टर डांस और दोस्ती के प्रति मेरे पैशन को दिखाता है। मुझे याद है जब हम शूटिंग कर रहे थे, यश जी पर्सनली हर शॉट को समझाते थे। ये बहुत ही अच्छा लर्निंग एक्सपीरियंस है और शाहरुख, करिश्मा, अक्षय के साथ काम करना हमेशा यादगार है।' फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया फिल्म 'दिल तो पागल है' को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं, फिल्म के गाने हिट रहे थे। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ शाहरुख खान, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार भी हैं। आखिरी बार में 'कलंक' नजर आईं थ...

मुकेश खन्ना ने कहा- पुरुषों के बराबर नहीं हैं महिलाएं, उनके बाहर काम करने से शुरू हुई मीटू की समस्या

Image
बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा रहते हैं। उनके द्वारा दिया गया बयान सुर्खियो में न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। हाल ही में कपिल शर्मा के शो और अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर दिए गए उनके बयान लोग भूले नहीं थे कि उनके एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुकेश खन्ना महिलाओं और पुरुषों को उनके कर्तव्यों का ध्यान दिला रहे हैं। मुकेश खन्ना ने बताई मर्द और औरत की परिभाषा वीडियो में मुकेश खन्ना ने कहा, 'मर्द अलग होता है और औरत अलग होती है। औरत की रचना अलग होती है और मर्द की रचना अलग होती है। औरत का काम घर संभालना होता है। ये मी टू की प्रॉब्लम शुरू तब हुई जब महिलाओं ने घर से बाहर निकलकर काम करना शुरू किया। वे आज पुरुषों संग कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहती हैं। लेकिन इससे सबसे ज्यादा वो बच्चा सफर करता है जिसे अपनी मां से दूर होना पड़ता है। वो बच्चा एक आया के साथ रहने को मजबूर होता है और उसके साथ बैठकर क्योंकि सांस भी कभी बहू थी जैसे सीरियल देखता है। मर्द मर्द होता है और औरत औरत रहती है।' मुकेश खन्ना पर भड़के लोग मुकेश खन्ना के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर ...

काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू संग लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

Image
ऐक्ट्रेस और बिजनेसमैन गौतम किचलू की शादी की नई तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों में काजल अपने बॉयफ्रेंड गौतम के साथ फेरे लेती नजर आ रही हैं। जहां काजल ने रेड कलर का लहंगा पहना हुआ है, तो वहीं गौतम ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई है। दोनों ने शुक्रवार को मुंबई के होटल में शादी की थी। फूलो से सजाया गया वेडिंग वेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि वेडिंग वेन्यू की सजावट भी सफेद फूलों से की गई है। शादी का वेन्यू बहुत खूबसबरत लग रहा है। बताया जा रहा है कि कोरोना के कारण सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए शादी में सिर्फ घरवाले और करीब लोग ही शामिल हुए। सोशल मीडिया पर छाईं फंक्शन की तस्वीरें काजल अग्रवाल की शादी की तस्वीरों के अलावा उनके हल्दी और मेहंदी से लेकर उनके बैचलर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं, काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू की शादी के पहले फोटोशूट की तस्वीरें वायरल हुई थीं। इस महीने की शुरुआत में की थी घोषणा काजल अग्रवाल ने इस महीने की शुरुआत में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें ऐक्ट्रेस ने अपनी शादी का...

पोलैंड के इस बच्चे ने कहा- हैलोवीन मनाने के बजाय देखें सुशांत की फिल्में

Image
बॉलिवुड ऐक्टर के लिए न्याय की मांग न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी हो रही है। शुरुआत से ही दुनिया के कई देशों में लोग 'जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत' का समर्थन कर रहे हैं। जहां सुशांत के फैंस उनके लिए जस्टिस की मांग को लेकर बात कर रहे हैं। वहीं, पोलैंड का एक छोटा लड़का उनके सपॉर्ट में अपनी आवाज बुंलद कर रहा है। पौलैंड के इस लड़के ने पहले खुलासा किया था कि वह सुशांत सिंह राजपूत के लिए नवरात्रि दीक्षा लेगा और देवी दुर्गा से प्रार्थना करेगा कि सीबीआई जांच में सच बाहर आए। अब, जब शनिवार यानी 31 अक्टूबर को पूरी दुनिया में लोग हैलोवीन मना रहे हैं, तब सुशांत के इस छोटे से फैन ने लोगों से अनुरोध किया है कि हैलीवीन मनाने बजाय सुशांत की फिल्में देखें। सुशांत सिंह राजपूत के इस फैन ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह कहा रहा है, 'मैं चाहता हूं हर कोई सुशांत को याद करे जो हमारे बीच में नहीं हैं। मेरा यह भी मानना कि सुशांत बहुत ही चमकते सितारे की तरह है। मैं यह उनके परिवार, दोस्तो और उन सभी लोगों की तरफ से कर रहा हूं जो उनसे प्यार करते हैं। सुशांत आप जहां भी हैं, ...

VIDEO: नेहा कक्कड़ का 'Illegal Weapon' पर किलर डांस, 'गबरू' रोहनप्रीत ने लूटी महफिल

Image
ने से शादी करके अपने फैन्स को हैरान कर दिया। उनकी शादी वाले दिन तक लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे। हालांकि अब जब शादी हो चुकी है तो सेरिमनीज के कई वीडियोज और तस्वीरें उनके फैन्स का दिल जीत रहे हैं। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत पूरी शादीभर नाचते-गाते रहे। संगीत सेरिमनी में नेहा ने जबरदस्त डांस किया था। अब इसके वीडियोज सामने आ रहे हैं। रोहनप्रीत के साथ 'गबरू' पर जमाया रंग नेहा रेड स्कर्ट और शर्ट में 'Illegal weapon 2.o' पर सोलो और 'गबरू' पर रोहनप्रीत के साथ जमकर डांस किया था। उनके ये वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर अब तक छाए हैं वीडियोज नेहा कक्कड़ ने सिंगर रोहनप्रीत से 24 अक्टूबर को शादी की थी। इसके बाद 26 को उनका रिसेप्शन था। दोनों की शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज कई दिन से सोशल मीडिया पर छाए थे लेकिन फैन्स इसे किसी म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन समझकर यकीन नहीं कर पा रहे थे। बता दें कि रोहनप्रीत नेहा कक्कड़ से 7 साल छोटे हैं। वह शहनाज गिल के स्वयंवर में पार्टिसिपेंट के रूप में भी नजर आ चुके हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड ...

अक्षय कुमार ने टाइटल बदलने के बाद शेयर किया 'लक्ष्मी' का नया पोस्टर, लिखा एक मेसेज

Image
अक्षय कुमार की फिल्म '' का टाइटल कॉन्ट्रोवर्सीज की वजह से बदल दिया गया है। अब इसका नया टाइटल सिर्फ 'लक्ष्मी' है। फिल्म के पुराने टाइटल पर हिंदु सेना, श्री राजपूत करणी सेना सहित कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। अब टाइटल बदलने के बाद मेकर्स ने इसका नया पोस्टर भी जारी कर दिया है। विवाद बढ़ता देख बदल दिया गया टाइटल फिल्म 'लक्ष्मी' के पुराने टाइटल पर की लोगों और हिंदू कम्यूनिटीज ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कही थी। विवाद बढ़ता देख मेकर्स ने इसका टाइटल बदल दिया। अब अक्षय कुमार ने इसका नया पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में कियारा आडवाणी ऑरेंज आउटफिट पहनें दिखाई दे रही हैं। वहीं उनके पीछे तिलक लगाए अक्षय कुमार दिख रहे हैं। अक्षय कुमार ने दिवाली से जोड़ते हुए इसके साथ मेसेज लिखा है, अब हर घर में आएगी लक्ष्मी। तमिल फिल्म की रीमेक है 'लक्ष्मी' फिल्म का टाइटल बदलने के बाद इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को भी भेजा जा चुका है। फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर 9 नवंबर को रिलीज होगी। यह मूवी तमिल फिल्म Muni 2: Kanchana की रीमेक है जिसे राघव लॉरेंस ने ही ड...

ऐश्वर्या राय के लिए रेखा का वो लेटर जिसमें खुद को लिखा था 'मां', आराध्या का भी था जिक्र

Image
ऐश्वर्या राय को काफी पसंद करती हैं। वह कई अवॉर्ड्स शोज और इंटरव्यूज में यह बात बता चुकी हैं। ऐश्वर्या भी उनको बहुत सम्मान देती हैं। यह बात नैशनल टेलिविजन पर कई बार देखी भी जा चुकी है। उनका ऐसा बॉन्ड इसलिए भी लोगों का ध्यान खींचता है क्योंकि ऐश्वर्या अमिताभ बच्चन की बहू हैं। ऐश्वर्या पर जताया था प्यार ऐश्वर्या उन्हें 'रेखा मां' कहती हैं। फेमिना के 2018 के एडिशन में रेखा का एक लेटर छपा था, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या के लिए अपना प्यार जताया था। इसमें उन्होंने ऐश के स्ट्रगल से लेकर सक्सेस तक के बारे में बात की थी। रेखा ने लिखा था... मेरी ऐश, तुम्हारे जैसी महिला जो कि एक बहती हुई नदी की तरह है, कभी थमती नहीं उसका अपनी आत्मा के साथ पूरा तालमेल है। वह बिना किसी दिखावे के जहां जाना चाहती है, जाती है और बिल्कुल अपनी तरह ही अपनी मंजिल पर पहुंचती है। लोग भूल जाएंगे कि तुमने उनसे क्या कहा, तुमने क्या लेकिन वे ये कभी नहीं भूलेंगे कि तुमने उन्हें कैसा फील करवाया। हिम्मत सबसे बड़ा गुण है, तुम इसका जीवंत उदाहरण हो। लिखा था ऐश्वर्या पर है गर्व रेखा ने इस लेटर में ऐश्वर्या की तारीफ की थी और ल...

सोते वक्त सनी लियोनी को हुआ था अजीब अहसास, कृति सेनन भी फील कर चुकीं पैरानॉर्मल ऐक्टिविटी

Image
हॉरर फिल्में देखकर भले ही लोगों को डर लगे लेकिन बड़ा दर्शक वर्ग इस जॉनर को पसंद करता है। लेकिन बात रील नहीं रियल लाइफ की हो तो लोगों का इंट्रेस्ट और भी बढ़ जाता है। इस हैलोवीन पर पढ़िए सिलेब्स के साथ हुई कुछ ऐसी ही घटनाएं, जिनके बाद उनकी नींद उड़ गई। 'दिलवाले' की शूटिंग के वक्त डर गई थीं कृति 'दिलवाले' की शूटिंग के वक्त कृति सैनन के साथ डरावनी घटना हुई थी। उनकी मेकअप आर्टिस्ट को होटल के रूम में किसी के होने का आभास हुआ। कृति ने बताया था कि उनकी मेकअप आर्टिस्ट को लगता था कि कोई उन्होंने धक्का दे रहा है। उसी वक्त एक लोशन की बॉटल टेबल से गिर गई जबकि उसे किसी ने छुआ भी नहीं था। इसको उठाकर वापस उसी जगह पर रख दिया गया और यह फिर गिर गई। उन लोगों ने जब गौर से देखा तो पाया कि ना तो टेबल हिलने वाली थी और ना ही हवा चल रही थी। कृति ने बताया था कि यह काफी डराने वाला एक्सपीरिएंस था। राजस्थान में के साथ हुई थी अजीब घटना सनी लियोनी भी अपने काम के सिलसिले में देशभर में घूमती रहती हैं लेकिन राजस्थान का एक्सपीरिएंस वह शायद ही भूल पाएं। उन्होंने बताया था कि सोते वक्त उनके कमरे में बहुत...

पटेल जयंती पर कंगना रनौत का निशाना- गांधी ने कमजोर दिमाग वाले नेहरू को PM बनाया ताकि...

Image
ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पटेल के लिए कई ट्वीट किए हैं। हालांकि पटेल की तारीफ की आड़ में कंगना ने गांधी और नेहरू पर निशाना भी साधा है। वहीं उन्होंने पटेल को देश का सच्चा लौह पुरुष बताया है और लिखा है कि उनके प्रधानमंत्री ना बनने के फैसले का हमें पछतावा है। उनको लगता था, नेहरू की इंग्लिश है बेहतर कंगना ने ट्वीट में लिखा है, उन्होंने सिर्फ गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री की पोजिशन, जिसके लिए वह चुने गए और योग्य थे, छोड़ दी थी, क्योंकि उनको लगता था कि नेहरू अच्छी इंग्लिश बोलते हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कष्ट नहीं सहा बल्कि दशकों राष्ट्र ने कष्ट भोगता रहा। हमें बेशर्म होकर वो वापस छीनना चाहिए जो आधिकारिक तौर पर हमारा है। नेहरू को पीएम बनाना था गांधी का प्लान दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, वह भारत के सच्चे लौह पुरुष हैं, मुझे लगता है कि गांधीजी को नेहरू जैसा कमजोर दिमाग का आदमी चाहिए था, जिसे वह कंट्रोल कर सकें और उसको आगे रखकर देश चला सकें, वो एक अच्छा प्लान था लेकिन गांधी की हत्या के बाद जो हुआ वह बड़ी त्रासदी थी। कंगना ...

मालदीव क्या गोवा तक ऐसे नहीं जा सकते, जैसे सोनू सूद ने इस शख्स को जाने के लिए कह दिया

Image
कोरोना काल में रियल हीरो बनकर उभरे सोनू सूद फैन्स के बीच इतने लोकप्रिय हो चुके हैं कि सोशल मीडिया पर लोग जब-तब उनसे अजीबोगरीब डिमांड बेझिझक कर डालते हैं। हाल में एक फैन ने उनसे मालदीव भेजने की डिमांड कर डाली, जिसपर उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया है। लॉकडाउन के दौरान अपने घर और देश से बाहर फंसे लोगों को अपने-अपने घर तक पहुंचाने में सोनू सूद ने काफी मदद की। बीते दिनों उन्होंने बसों, ट्रेन और फ्लाइट कर बाहर फंसे लोगों की खूब जमकर मदद की, जिसके बाद लोग उन्हें मसीहा तक कहने लगे। हाल ही में एक यूजर ने सोशल मीडिया पर उन्हें लिखा- सर, मुझे मालदीव जाना है, जिसपर सोनू सूद ने उनके ही अंदाज़ में जवाब भी दे डाला है। सोनू सूद ने रिप्लाई में कहा- कैसे जाओगे, साइकल पर या रिक्शा पर भाई? एक फैन ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, 'सर पप्पू यादव आपका नाम सुनकर झारखंड से एक उम्मीद लेकर अंजान शहर में मदद की उम्मीद लेकर आया था। आपने उससे मिलकर उसे खाना कपड़ा और रहने की जगह दी उसका इलाज और सारे टेस्ट कराए। टिकट कराकर उसको अपने घर भेजा पप्पू आज बहुत खुश है धन्यवाद। इसपर उन्होंने कहा- वाह, पप्पू यादव तो...

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar Preview 31 oct 2020 : नेपोटिज्म की बात पर भड़के सलमान, दी राहुल वैद्य को चेतावनी

Image
'बिग बॉस 14' में खुद को स्ट्ऱॉन्ग दिखाने के लिए हर खिलाड़ी एक-दूसरे की उधेड़ने में लगा है। जहां ने जान कुमार के लिए नेपोटिज्म जैसी बातें कही हैं, वहीं कविता कौशिक ने एजाज खान पर पर्सनल कॉमेंट किया है। इस वीकेंड का वार में सलमान खान उन सबकी क्लास लेने वाले हैं जिन्होंने पूरी वीक में कहीं भी बड़ी गलती की है। आज की रात 'वीकेंड का वार' में सलमान खान के गुस्से का पहला शिकार बनने वाले हैं राहुल वैद्य। सलमान खान इस लेटेस्ट एपिसोड में राहुल की खूब जमकर क्लास लेते दिखेंगे। सलमान राहुल से कह रहे हैं कि 'बिग बॉस' के घर के अंदर नेपोटिज्म जैसे शब्द का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इसे टॉपिक को डिस्कस करने के लिए यह सही प्लैटफॉर्म नहीं है। इतना ही नहीं सलमान खान राहुल से सवाल भई करते हैं कि यदि कोई बाप अपने बेटे के स्किल्स को आशर्प करने में उसकी मदद करे तो क्या यह नेपोटिज्म है? इतना ही नहीं, बातों-बातों में रोने वाली जैस्मिन भसीन को भी सलमान से डांट लगती है। सलमान जैस्मिन को डांट लगाते दिख रहे हैं कि वह राहुल वैद्य पर उन्हें डराने की बात कहकर अपने लिए गलत कर रही हैं। इस मौके पर...

असिन ने बेटी 'अरिन राइन' को नहीं दिया अपना या पति का सरनेम, बताया नाम का मतलब

Image
'गजिनी' से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। असिन आखिरी बार अभिषेक बच्चन के साथ 'ऑल इज वेल' में दिखाई दी थीं। रीसेंटली उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है। इसमें अपनी बेटी के नाम अरिन का मतलब बताया है। 3 साल की हो गई असिन की बेटी असिन ने बेटी के तीसरे जन्मदिन की तस्वीर पोस्ट की। साथ में बर्थडे केक भी है। असिन ने लिखा है, वह अब 3 साल की हो गई है। उसका नाम अरिन राइन है (उसका पहला नाम (अरिन) और सरनेम (राइन) दोनों मेरे और राहुल के नाम का कॉम्बिनेशन है। छोट सिम्पल नाम, सेक्युलर, कोई जेंडर नहीं, धर्म, जात और पितृसत्ता सबसे मुक्त) केक को निहार रही हैं असिन की बेटी उन्होंने अपने फैन्स और वेलविशर्स का भी शुक्रिया अदा किया है। लिखा है, हमें प्यार, दुआएं और आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। असिन ने बेटी की अरिन तस्वीर में काफी प्यारी दिख रही हैं। वह अपने केक की ओर देख रही हैं। असिन की शादी जनवरी 2016 में राहुल शर्मा से हुई थी। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समा...

उस दिन डॉगी की बॉडी फार्महाउस पर दफना कर शूटिंग पर लोटे थे सलमान, डायरेक्टर ने सुनाया किस्सा

Image
अक्सर हम पर्दे पर सितारों को देखकर उनकी असल जिंदगी की परेशानियों के बारे में जान नहीं पाते हैं। सलमान खान का डॉगियों से प्यार के बारे में तो आपने सुना ही होगा। एक दर्द भरा किस्सा उनके डॉगियों से जुड़ा है। सलमान खान ने साल 2009 में एक महीने के अंदर अपने फेवरेट डॉगियों (मायसन और मायजान) को हमेशा के लिए खो दिया। सलमान खान अपने डॉगी को दफनाकर तुरंत 'लंदन ड्रीम्स' के सेट पर पहुंच गए थे। दरअसल उस कॉन्सर्ट का सेटअप काफी महंगा था। एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में विपुल शाह ने उन यादों को शेयर करते हुए ये बातें बताई। उन्होंने बताया, 'अपने डॉगियों को खोने के बाद जो कि उनका काफी प्रिय था, वह शूटिंग करते रहे और सुबह के 6 या 7 बजे जब शूटिंग खत्म हुई तो वह कर्जत, मुंबई पहुंचे और डॉग की बॉडी को वहीं अपने फार्महाउस पर दफनाया और फिर शाम के 4 बजे शूटिंग पर हाजिर हो गए। वह इसे बाद भी शूटिंग करते रहे।' साल 2009 में सलमान खान और असिन स्टारर फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इस फिल्म ने शुक्रवार 30 अक्टूबर, 2020 को 11 साल पूरे कर लिए। डायरेक्टर ने इस खास मौके पर ये यादें म...

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी में 'जबरदस्ती' पहुंची थी ये ऐक्ट्रेस!

Image
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी इटली में की थी। हालांकि इंडिया वापस आकर उन्होंने कई रिसेप्शन दिए थे। उन्होंने फैमिली, फ्रेंड्स, जर्नलिस्ट्स और बॉलिवुड फ्रेंड्स को अलग-अलग पार्टी दी थी। ऐक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे वह इस सेलिब्रेशन का जबरदस्ती हिस्सा बनी थीं। कई साल पहले मिली थीं रणवीर से कुब्रा ने बताया, मैं रणवीर से कई साल पहले एक शो होस्ट करते वक्त 5000 लोगों की भीड़ में मिली थी। आप नहीं सोच सकते कि शो होस्ट करते वक्त आपको कोई सुपरस्टार याद रखेगा, लेकिन उन्होंने मुझे याद रखा। वेब सीरीज के बाद रणवीर ने किया था मेसेज उन्होंने बताया कि 2018 में उनकी वेब सीरीज रिलीज हुई थी। उस वक्त रणवीर ने उनको मेसेज किया, क्या बॉस, आप तो बहुत दमदार हो। कुब्रा बताती हैं कि इसके जवाब में उन्होंने रणवीर से खुद को जबरदस्ती इन्वाइट करवा लिया और लिखा, अपनी शादी में बुलाना मत भूलिएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह से मैं जबरन ही उनके रिसेप्शन में पहुंची थी। कुब्रा 2019 में रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' में भी नजर आई थीं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूव...

एक-दूसरे के हुए गौतम किचलू और काजल अग्रवाल, दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर से नहीं हटा पाएंगे नजरें

Image
ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ मुंबई के एक होटल में शादी के बंधन में बंध गई हैं। कोरोना के चलते शादी में सिर्फ घरवाले और करीब लोग ही शामिल हुए। काजल और गौतम की वरमाला की पहली पहली तस्वीर सामने आई है। जिसमें दोनों का काफी प्यारे लग रहे हैं। काजल और गौतम की ड्रेस काजल अग्रवाल ने शादी में रेड कलर के लहंगे के साथ माथा पट्टी, कमरबंद और हैवी नेकलेस पहना हुआ। वहीं, गौतम किचलू ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी। दोनों की वरमाला का रंग भी व्हाइट है। वेडिंग वेन्यू की तस्वीर वायरल काजल अग्रवाल और गौतम किचलू के वेडिंग वेन्यू की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वेडिंग वेन्यू की सजावट भी सफेद फूलों से की गई है। सब कुछ बहुत क्लासी लुक दे रहा है। एंटरप्रेन्योर और इंटीर‍ियर डिजाइनर हैं गौतम किचलू 'सिंघम' ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने इस महीने की शुरुआत में ही अपनी शादी की घोषणा की थी। उनके पति गौतम किचलू एक एंटरप्रेन्योर और डिस्सर्न लिव‍िंग डिलजाइन शॉप के फाउंडर और एक इंटीर‍ियर डिजाइनर हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूव...

फातिमा सना शेख ने किया खुलासा- 3 साल की उम्र में हुआ शोषण, कास्टिंग काउच से भी हुआ सामना

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें अपने करियर में कई रिजेक्श का सामना करना पड़ा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें फिल्म की हीरोइन बनने के लिए योग्य नहीं समझा गया क्योंकि वह दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय जैसी नहीं दिखती थीं। इसके साथ ही फातिमा सना शेख ने यौन शोषण से लेकर कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की। 'मुझसे कहा गया कि तुम कभी हीरोइन नहीं बनोगी' फातिमा सना शेख ने पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में बताया, 'मुझे कई बार कहा गया था कि तुम कभी हीरोइन नहीं बनोगी। तुम दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय जैसी नहीं दिखती हो। तुम कैसे हीरोइन बनोगी? इस तरह लोगों ने मुझे नीचा दिखाया। लेकिन अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे लगता है कि वह काफी सही था। यह सुंदरता का मानक है कि एक हीरोइन बनने के लिए ऐसा होना चाहिए।' कास्टिंग काउच का भी किया सामना फातिमा सना शेख ने आगे बताया, 'मैंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में सेक्सिज्म का सामना किया। उन्होंने यह खुलासा किया कि समाज में सेक्सिज्म इतना ज्यादा है कि जब मैं तीन साल की थी, तब मेरे साथ छेड़छाड़...

करीना कपूर को मां बबीता ने दी स्पेशल मालिश, प्रेग्नेंट ऐक्ट्रेस ने शेयर की प्यारी तस्वीर

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और अपने प्रॉजेक्ट्स की कम्पलीट करने के बाद अपनी फैमिली के साथ समय बिता रही हैं। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली करीना कपूर ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इसमें वह अपनी मां बबीता कपूर के हाथों से मालिश करा रही हैं। करीना कपूर ने तस्वीर पर लिखा प्यारा कैप्शन करीना कपूर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह गाउन पहन कर सोफा पर बैठी हैं और उनकी मां बबीता कपूर उन्हें चंपी करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ करीना कपूर ने लिखा, 'मां के हाथ का... मालिश।' करीना कपूर की तस्वीर पर कॉमेंट करीना कपूर की इस तस्वीर पर उनकी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और उनकी खास दोस्त अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा, तान्या घावरी, पूनम दमनिया सहित उनके तमाम फैंस ने कॉमेंट किया है। बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने इसी साल अगस्त में अपनी प्रग्नेंसी की घोषणा की थी। रीतू नंदा की बर्थ एनिवर्सरी बताते चलें कि 30 अक्टूबर को राज कपूर की बेटी रीतू नंदा की 72वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका बीती 20 जनवरी को कैंसर से लड़ते हुए निधन हो ...

'मिर्जापुर' पर बढ़ा बवाल, MP अनुप्र‍िया पटेल को 'कालीन भैया' पंकज त्र‍िपाठी ने द‍िया जवाब

Image
दो साल के लंबे इंतजार के बाद पॉप्युलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' हाल ही में रिलीज हुई है। दर्शकों को वेब सीरीज का दूसरा पार्ट काफी पंसद आ रहा है लेकिन इसके साथ विवाद जुड़ते नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले यूपी के जिले मिर्जापुर से एमपी अनुप्रिया पटेल ने कहा था कि वेब सीरीज के जरिए जिले की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है। अब वेब सीरीज में कालीन भैया का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी का इस विवाद पर बयान आया है। अनुप्रिया पटेल ने कही थी यह बात अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मिर्जापुर विकासरत है। यह समरसता का केंद्र है। मिर्जापुर नामक वेब सीरीज के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है। इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है।' अनुप्रिया पटेल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था, 'मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते मेरी मांग इसकी जांच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।' जानें, पकंज त्रिपाठी ने क्या कहा अब पंकज त्रिपाठी ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी ...

'लक्ष्मी बम' का नाम बदलने पर मुकेश खन्ना बोले- मेरी बात मानी गई इसकी खुशी

Image
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' का नाम बदलकर 'लक्ष्मी' कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर बढ़ रहे विवाद को देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया है। 'लक्ष्मी बम' के नाम बदलने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ ऐक्टर ने भी आवाज उठाई थी। वहीं, अब फिल्म का नाम बदलने के बाद मुकेश खन्ना ने कहा कि वह बहुत खुश हैं क्योंकि उनकी बात मानते हुए अक्षय कुमार ने फिल्म का नाम 'लक्ष्मी' कर दिया है। मुकेश खन्ना ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'ऐसा पहले ही हो जाना चाहिए था। लेकिन चलो देर आए दुरुरस्त आए। मुझे लगता है कि ये सोशल मीडिया की ताकत ही है जिसने अक्षय कुमार और उनकी टीम को ऐसा करने पर मजबूर कर दिया। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि अब आगे भी प्रड्यूसर या डायरेक्टर किसी भी फिल्म का बेहूदा नाम रखने से बचेंगे, क्योंकि अब सबको समझ आ चुका है कि सोशल मीडिया की ताकत क्या होती है। इसकी ताकत को हमने पहली बार सुशांत डेथ केस में महसूस किया था।’ यह भी पढ़ेंः बीते दिनों मुकेश खन्‍ना ने भी फिल्‍म 'लक्ष्‍मी बम' पर गुस्‍सा जाहिर किया था। उन्‍होंने पहले तो यह कहा कि अभी सिर्फ...

तारा सुतारिया ने झटकी टाइगर श्रॉफ की फिल्म, फेवरेट बताकर शेयर किया खूबसूरत पोस्ट

Image
टाइगर श्रॉफ के साथ एक बार फिर से तारा सुतारिया की जोड़ी नजर आनेवाली है। 'हीरोपंती' के अगले सीक्वल में टाइगर श्रॉफ के लिए मेकर्स ने 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' की को-स्टार तारा सुतारिया को फाइनल कर लिया है। तारा ने इस फिल्म को लेकर अपनी खुशी सोशल मीडिया पर शेयर भी की है। तारा के पोस्ट में लिखा गया है, 'अपने फेवरेट्स के साथ एक बार फिर से मिल रही हूं। मुझपर भरोसा दिखाने के लिए साजिद सर आपका शुक्रिया।' इसी के साथ उन्होंने यह भी लिखा है कि बर्थडे मंथ की शुरुआत को लेकर इससे बेहतर कुछ और नहीं सोच सकती। अपने पोस्ट में नए सफर की शुरुआत बताते हुए #Heropanti2 को हैशटैग किया है। टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में घोषणा की थी कि बहुत जल्द वह अपनी अगली फिल्मों 'हीरोपंती 2' और 'बागी 4' की शूटिंग पर लग जाएंगे। बता दें कि तारा सुतारिया ने टाइगर के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलिवुड में एंट्री मारी और फिर वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मरजावां' में नजर आई थीं। इसके अलावा तारा सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म में भी नजर आनेवाली हैं। हान शेट्टी और...

स्वरा भास्कर ने शराब पीकर शाहरुख को किया था तंग, बताया किंग खान का रिऐक्शन

Image
स्वरा भास्कर बॉलिवुड की दमदार ऐक्ट्रेस हैं। वह सोशल मीडिया पर भी अपनी बात बेबाक होकर रखती हैं। उन्होंने एक रीसेंट इंटरव्यू में पुरानी मजेदार घटना बताई थी। स्वरा ने बताया था कि कैसे एक पार्टी में उन्होंने को परेशान किया था। स्वरा ने शाहरुख को किया था तंग स्वरा को रुद्राणी चटर्जी के चैट शो में आनंद एल राय की बर्थडे पार्टी की एक तस्वीर दिखाई गई। इसमें वह शाहरुख खान के साथ थीं। स्वरा ने इसके बारे में बताया था कि इस पार्टी में वह क्रॉप टॉप पहनकर गई थीं क्योंकि उस वक्त वह सही शेप में और पतली थीं। उन्होंने बताया कि पार्टी में उन्होंने ज्यादा पी ली थी और शाहरुख खान को खूब छेड़ा था। सब कुछ कहते रहे थे शाहरुख खान स्वरा बताती हैं कि शाहरुख को उन्होंने जी भरकर तंग किया था लेकिन किंग खान बड़े धैर्य से उन्हें बर्दाश्त करते रहे थे। वर्क फ्रंट पर बात करें तो स्वरा को आखिरी बार 'वीरे दी वेडिंग' में देखा गया था। इसके बाद से उनका ओटीटी प्रॉजेक्ट्स पर काम जारी है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift....

Mirzapur 2 के 'बाऊजी' वाले एक सीन पर बवाल, मेकर्स को सुरेंद्र मोहन पाठक ने भेजा नोटिस

Image
मिर्जापुर का दूसरा सीजन आ चुका है और इसके साथ कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ गई। मामला इसके एक सीन से जुड़ा है। तीसरे एपिसोड में कुलभूषण खरबंदा एक नॉवेल पढ़ते नजर आते हैं। इस सीन के प्रजेंटेशन को लेकर नॉवेल के राइटर सुरेंद्र मोहन पाठक ने आपत्ति जताई है। राइटर ने की सीन हटाने की मांग दरअसल सीन में कुलभूषण खरबंदा जो नॉवेल पढ़ रहे हैं उसका नाम 'धब्बा' है। इसमें इरॉटिक वॉइसओवर किया गया है। नॉवेल के राइटर का कहना है कि वॉइसओवर 'धब्बा' के ओरिजनल टेक्स्ट से बिल्कुल अलग है। उन्होंने इसे कॉपीराइट ऐक्ट का भी उल्लंघन बताया है। साथ ही प्रॉडक्शन हाउस को लिखकर इस सीन को हटाने की मांग की है। सुरेंद्र मोहन ने कहा, कर देंगे मुकदमा मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरेंद्र मोहन पाठक का कहना है, मैं नोटिस पर उनके जवाब का इंतजार कर रहा हूं। अगर दिए गए एक हफ्ते में उन्होंने जवाब नहीं दिया, तो मैं दिल्ली हाई कोर्ट में '' के मेकर्स के खिलाफ मुकदमा कर दूंगा। राइटर ने यह भी बताया कि उनको तो इस बारे में पता तक नहीं था। यह बात कुछ फैन्स के जरिये पता चली। लोग सोचेंगे फिर गया है नॉवेल राइटर का दिमा...

कंगना ने की इन महिलाओं की तारीफ, लिखा- कैक्टस की तरह जीतीं मगर गुलाब दिखती हैं

Image
बॉलिवुड की उन सिलेब्स में से हैं जो अपनी बात लोगों के सामने रखने से नहीं झिझकतीं। वह कई मुद्दों पर आवाज उठाती रहती हैं, जिसकी तारीफ उनके फैन्स भी करते हैं। रीसेंटली उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें वह रेगिस्तान की महिलाओं की तारीफ करती नजर आ रही हैं। कंगना ने लिखा, एक रेगिस्तानी महिला बनिए कंगना ने ट्विटर पर लिखा, रेगिस्तान की महिलाओं के लिए तारीफ का पोस्ट, बेरंग और वंचित इलाके से उन्होंने जीवन निकाला, जीवन बचाने और खाना बनाने के लिए पानी संरक्षित करने के कई तरीके विकसित किए। सबसे खास बात वे गाती और नाचती भी हैं, वे कैक्टस की तरह जीवन जीती हैं लेकिन गुलाब की तरह दिखती हैं, एक रेगिस्तानी महिला बनिए। कंगना ने भाई की शादी में जमाया रंग कंगना ने जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी' का एक और शेड्यूल पूरा कर लिया है। उन्होंने हाल ही में भाई करण की शादी अटेंड की थी। इसके कई वीडियोज और तस्वीरें सामने आए थे। 'तेजस' पर काम शुरू, 'धाकड़' में आएंगी नजर कंगना ने अपने अगले प्रॉजेक्ट 'तेजस' की शूटिंग शुरू कर दी है। इसमें वह एयरफोर्स पायलट के रोल में दिखाई देंगी। वह फिल्म क...

'हाउसफुल 4' ऐक्ट्रेस कृति खरबंदा ने किया मजेदार पोल डांस, वायरल हो रहा यह वीडियो

Image
कृति खरबंदा ने कल गुरुवार को अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। 'हाउसफुल 4' ऐक्ट्रेस का एक मजेदार वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें वह पोल डांस करती नजर आ रही हैं। हालांकि, यह डांस वीडियो उन्हें चैलेंज में मिला है। कृति खरबंदा को अपने बर्थडे पर खूब सारी बधाइयां मिली हैं, जिसकी कई झलकियां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। अपने बर्थडे से ठीक पहले कृति खरबंदा ने पोल डांस का मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। कृति ने इसे शेयर करते हुए बताया है कि यह डांस चैलेंज उन्हें पुलकित सम्राट ने दिया है। इस वीडियो को 16 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। पुलकित सम्राट ने अपने को-स्टार्स और फैंस को #तैश बस्टर चैलेंज दिया था, जिसे कृति खरबंदा ने एक्सेप्ट किया है। फिल्म 'तैश' ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 पर रिलीज हो रही है, जिसमें पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा, हर्षवर्धन राणे, संजीदा शेख और जिम सरभ हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/...

बेटे की फरमाइश पर शिल्पा शेट्टी ने जो बनाया, उसका वीडियो फैन्स को भी दिखाया

Image
शिल्पा शेट्टी बॉलिवुड की उन ऐक्टर्स में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ के किस्से जमकर शेयर किया करती हैं। पूजा-पाठ से लेकर घर के सदस्यों की तस्वीरें और वीडियो अक्सर शेयर करती हैं शिल्पा शेट्टी। उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी सीक्रेट रेसिपी शेयर कर रही हैं। शिल्पा ने बेटे की फरमाइश पर बनाना केक बनाया और इस हेल्दी केक की रेसिपी उन्होंने फैन्स से भी शेयर की है। इस वीडियो में शिल्पा लजीज केक बनाने की तैयारी करती हैं और इसे बनाने में इस्तेमाल होनेवाली सारी डीटेल भी बता रही हैं। शिल्पा ने बनाना केक की क्विक और इज़ी रेसिपी शेयर की है। बता दें कि शिल्पा करीब 13 साल के लंबे गैप के बाद 'हंगामा 2' से एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में वापसी कर रही हैं। इसी फिल्म की शूटिंग के लिए शिल्पा पिछले दिनों मनाली में थीं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2HPGWE5

VIDEO: रोहनप्रीत ने रिसेप्शन में गाया ऐसा गाना, मतलब समझ आया तो छूटी नेहा कक्कड़ की हंसी

Image
नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत की दुलहनिया बन चुकी हैं। शादी के पहले से लेकर शादी के बाद तक उनके ढेरों वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं। दोनों सिंगर्स की शादी एकदम म्यूजिकल रही। नेहा और रोहन सेरिमनीज के बीच नाचते-गाते रहे। उनके रिसेप्शन का एक प्यारा वीडियो सामने आया है। इसमें रोहन पंजाबी गाना गाते दिख रहे हैं और नेहा ने उनसे इसका मतलब पूछा है। नेहा ने रोहनप्रीत से पूछा गाने का मतलब वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत को फैमिली और फ्रेंड्स ने घेर रखा है। रोहन हाथ में माइक लिए हैं और गाने की कुछ लाइन्स गुनगुनाते हैं। इस पर नेहा उनसे बोलती हैं, इसका मतलब समझाओ। रोहन जवाब देते हैं, मैं आपका हूं और आप मेरे हो कभी छोड़ के ना जाना नहीं तो जान से मार दूंगा। लोग नहीं कर पा रहे थे शादी पर यकीन रोहन के ऐसा कहते ही नेहा जोर से हंस पड़ती हैं। नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर उनके फैन्स में लास्ट तक सस्पेंस रहा। शादी वाले दिन तक लोग सोचते रहे कि शायद यह उनकी और रोहन की किसी म्यूजिक ऐल्बम को लेकर प्रमोशनल स्ट्रैटजी है। छाए हैं वेडिंग सेरिमनीज के फोटो, वीडियोज नेहा और रोहन प्रीत ने दिल्ली में गुरुद्वारे में की...

खबर पक्की है, माधवन के डायरेक्‍शन डेब्‍यू Rocketry में लाजवाब रोल में दिखेंगे शाहरुख खान

Image
शाहरुख खान के फैन्स को जिस खबर का बेसब्री से इंतजार था, वह सामने आ गई है। खबर कन्फर्म है कि शाहरुख खान अपनीअगली फिल्म में टीवी जर्नलिस्ट की भूमिका में दिखेंगे। मजेदार खबर यह है कि इस फिल्म को कोई और नहीं बल्कि बॉलिवुड के शानदार ऐक्टर आर. माधवन डायरेक्ट करेंगे। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मुताबिक, शाहरुख खान की यह अगली फिल्म अंतरिक्ष वैज्ञानिक नांबी नारायणन की बायॉपिक है। इसी फिल्म में शाहरुख खान जर्नलिस्ट वाली अहम भूमिका में होंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म से पहली बार आर. माधवन निर्देशन की दुनिया में कदम बढ़ा रहे हैं। शाहरुख खान की आखिरी फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई थी। आनंद रॉय की इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ नजर आई थीं। इन दिनों शाहरुख अपने नए लुक में नजर आ रहे हैं। हालांकि, शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह अपने नए प्रॉजेक्ट में बढ़े हुए बालों वाले इसी लुक में नजर आनेवाले हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/...

काजल अग्रवाल ने गर्ल गैंग के साथ की पायजामा पार्टी, 'बिहाइन्ड द सीन' तस्वीरें आईं सामने

Image
काजल अग्रवाल प्राइवेट सेरमनी में गौतम किचलू की दुल्हन बनने जा रही हैं। आज (30 अक्टूबर) को उनकी शादी है। काजल की वेडिंग सेरिमनीज की तस्वीरें वह खुद भी पोस्ट कर रही हैं और फैन्स के जरिये सामने आ रही हैं। ये तस्वीरें और वीडियोज काफी प्यारे हैं। अब उनकी पायजामा पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। Kajal Aggarwal Wedding : काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ऐसे में उनकी वेडिंग सेरिमनीज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं। यहां देखें कुछ खास फोटोज। काजल अग्रवाल प्राइवेट सेरमनी में गौतम किचलू की दुल्हन बनने जा रही हैं। आज (30 अक्टूबर) को उनकी शादी है। काजल की वेडिंग सेरिमनीज की तस्वीरें वह खुद भी पोस्ट कर रही हैं और फैन्स के जरिये सामने आ रही हैं। ये तस्वीरें और वीडियोज काफी प्यारे हैं। अब उनकी पायजामा पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। फ्रेंड्स के साथ काजल अग्रवाल की मस्ती उनके एक फैन क्लब ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें वह अपने गर्लगैंग के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं। काजल ने कैमरे की तरफ अपनी पीठ कर रखी है। उनके फ्रेंड्स कैमरा की तरफ देख रहे हैं। <block...

अनन्या पांडे के बर्थडे पर सुहाना खान ने पोस्ट किया प्यारा VIDEO, अबराम भी हैं साथ

Image
अनन्या पांडे का आज (30 अक्टूबर) को बर्थडे है। इस मौके पर उनकी फैमिली और फ्रेंड्स ने उन्हें विश किया है। सुहाना के मम्मी, पापा और उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान ने अनन्या के लिए सोशल मीडिया पर अपना प्यार जताया है। पोस्ट किया क्यूट वीडियो, शनाया भी हैं साथ सुहाना खान ने अनन्या के साथ ग्लैमरस तस्वीर पोस्ट की है, साथ में लिखा है, लव यू फॉरएवर। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें सुहाना के साथ अबराम, शनाया कपूर और अनन्या हैं। वीडियो में वे 'पुट अ फिंगर डाउन' चैलेंज के जवाब दे रहे हैं। अनन्या के मम्मी-पापा ने किया विश वहीं अनन्या के पैरंट्स चंकी पांडे और भावना पांडे ने भी सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर पोस्ट करके मेसेज लिखा है। चंकी ने लिखा है, हैपी हैपी हैपी बर्थडे अनन्या वहीं मां भावना पांडे ने लिखा है, हैपी बर्थडे मेरी गॉर्जस गर्ल। तुमको सबसे ज्यादा प्यार करती हूं, मुस्कुराती रहो... from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32cA4Z9

कैंसर को हराने के बाद संजय दत्त का नया लुक हो रहा है वायरल

Image
ने रीसेंटली कैंसर को मात देने की खुशखबरी दी थी। इस वक्त वह अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। अब उनका नया लुक काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने प्लैटिनम ब्लॉन्ड हेयर स्टाइल करवाया है। काफी स्टाइलिस्ट दिख रहे हैं संजय दत्त संजय दत्त के नए लुक की तस्वीरें उनके हेयरस्टाइलिस्ट दोस्त हाकिम आलिम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। संजय ने अपने बाल शॉर्ट प्लैटिनम ब्लॉन्ड हेयरस्टाइल ट्राई किया है। दाढ़ी के साथ उनका ये लुक काफी स्टाइलिस्ट लग रहा है। बच्चों के बर्थडे पर संजय ने दी थी गुड न्यूज तस्वीर में संजय दत्त डिजाइनर चश्मे के साथ कान में स्टड भी पहने हैं। वह ब्लू टी-शर्ट में हैं और बाइसेप्स पर टैटू नजर आ रहा है। संजय दत्त बीते अगस्त हॉस्पिटल में ऐडमिट हुए थे। इसके बाद उनके लंग कैंसर की खबरें आई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने मुंबई में इसका ट्रीटमेंट करवाया। 2 महीने बाद अपने बच्चों के बर्थडे पर उन्होंने खुशखबरी दी थी कि वह कैंसर से मुक्त हो चुके हैं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3oHq...

काजल अग्रवाल की हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें छाईं, बहन ने वेन्यू के बाहर मौजूद लोगों को बांटी मिठाइयां, देखिए वीडियो

Image
'सिंघम' ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शहनाई आज बजने वाली है। काजल आज 30 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। पूरा घर इस जश्न के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस फंक्शन के रस्म की कई तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हैं। inside pictures from Kajal Aggarwal And Gautam Kitchlu haldi ceremony: काजल अग्रवाल और गौतम किचलू आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी से पहले दोनों के हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं। 'सिंघम' ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शहनाई आज बजने वाली है। काजल आज 30 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। पूरा घर इस जश्न के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस फंक्शन के रस्म की कई तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हैं। काजल ने खुद शेयर की यह तस्वीर इस सेरिमनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें काजल अग्रवाल की बहन निशा वेन्यू के बाहर मौजूद फोटोग्राफर्स को मिठाइयां बांटती दिख रही हैं। निशा उनसे यह भी बता रही हैं कि काजल अभी वेन्यू पर नहीं पहुंची हैं।...

दीपिका चिखलिया की 'गालिब' का ट्रेलर रिलीज, अफजल गुरु के बेटे पर बनी फिल्म

Image
आतंकवादी अफजल गुरु के बेटे पर बनी फिल्म 'गालिब' का ट्रेलर का रिलीज कर दिया गया है। फिल्म कश्मीर के आतंकवाद पर और प्रयागराज के हाई एजुकेशन सिस्टम पर आधारित है। इस फिल्म में टीवी की सीता यानी एक्ट्रेस दीपिका च‍िखल‍िया बेहद अलग और सकारात्मक भूमिका में नजर आएंगी। ट्रेलर में दिखी कश्मीर की भारत में स्थिति की कहानी ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक बच्चा कश्मीर के हालातों में खुद बचाने का प्रयास करता है। उसको लोग भड़काते हैं। हालांकि, उसके पिता कह जाते हैं वह उस रास्ते पर ना जाए, जिस पर उसके पिता गए थे। उसकी मां भी इसके लिए लगातार लड़ती दिखती हैं। ट्रेलर में कश्मीर और भारत में उसकी स्थिति को लेकर कहानी कहने कोशिश दिख रही है। 11 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म फिल्म 'गाल‍िब' काफी समय पहले बनकर तैयार थी लेक‍िन कोरोना की वजह से इसे रिलीज करने में देरी हुई। अब माहौल सामान्य पर फिल्म 11 दिसंबर को पूरे भारत मे रिलीज होगी। फिल्म की कहानी धीरज मिश्रा और यशोमति देवी ने ल‍िखा है। वहीं, मनोज गिरी ने फिल्म का डायरेक्शन किया है। फिल्म 'गाल‍िब' को घनश्याम पटेल और निमिषा अमीन ने प्...

जब कमल हासन ने फिल्म से काट दिया था रोल, फूट-फूटकर रोए थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Image
बॉलिवुड ऐक्टर ने शानदार ऐक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए रोल लोगों के दिल में उतर जाते हैं लेकिन नवाजुद्दीन ने यहां तक पहुंचने में काफी संघर्ष किया है। ऐक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है। ' के साथ काम की बात सुनकर बहुत खुश था' इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'ऐसा बहुत बार हुआ है जब मैंने किसी फिल्म में छोटा सा रोल किया और बाद में उसे भी एडिट कर दिया गया। मैंने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म हे राम में कमल हसन का हिंदी कोच था। इस फिल्म को उन्होंने डायरेक्ट किया था और लीड रोल भी किया था। जब कमल हासन ने मुझे फिल्म में एक छोटा रोल देने का ऑफर किया तो मैं एक छोटे बच्चे की तरह उत्साहित था।' श्रुति हासन ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को संभाला नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा, 'कमल हासन ने मुझे जो रोल दिया था वह छोटा नहीं था। वह सच में महत्वपूर्ण भूमिका थी। मैं एक भीड़ के हमले का शिकार होने वाला था जिसे कमल हासन बचाते हैं। मैं उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित था लेकिन मुझे तब झटका ल...

व‍िवादों के बीच अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' का बदला नाम, अब इस टाइटल से होगी रिलीज

Image
की आने वाली फिल्म 'लक्ष्मी बम' का नाम बदलकर 'लक्ष्मी' कर दिया गया है। दरअसल, फिल्म के टाइटल को लेकर काफी हंगामा हो रहा था और लोग फिल्म को बायकॉट करने की बात कह रहे थे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज सामने आने से पहले ही लोग इसके विरोध में उतर आए थे। #BanLaxmiBomb सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था। अब 'लक्ष्मी' टाइटल के साथ होगी रिलीज यह फिल्म गुरुवार को सेंसर सर्टिफिकेट के लिए गई और स्क्रीनिंग के बाद सीबीएफसी के साथ हुई चर्चा की गई। दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म के निर्माता शबीना खान, तुषार कपूर और अक्षय कुमार ने टाइटल 'लक्ष्मी' करने का निर्णय लिया है और हॉरर-कॉमिडी फिल्म का नाम अब 'लक्ष्मी' कर दिया गया है। 'लक्ष्मी बम' पर विवाद का कारण बताते चलें कि फिल्म 'लक्ष्मी बम' को कुछ लोगों का आरोप है कि फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है। साथ ही एक वर्ग ने इसके नाम 'लक्ष्मी बम' पर ही आपत्ति दर्ज करते हुए इसे हिंदू धर्म के खिलाफ बताया है। फिल्म के टाइटल को लेकर श्री राजपूत करणी सेना ने फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस ...

आयुष शर्मा संग 'अंतिम' की शूटिंग शुरू करेंगे सलमान खान? दोनों के बीच होंगे जबरदस्त फाइट सीन

Image
सलमान खान ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग को खत्म किया है। अब वह महेश मांजरेकर की फिल्म 'अंतिम' की शूटिंग करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ उनके जीजा आयुष शर्मा नजर आएंगे। दोनों के बीच होंगे फाइट सीन मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, लॉकडाउन के कारण छह महीने के ब्रेक के बाद सलमान खान सेट पर आने के लिए उत्सुक हैं। सलमान खान फिल्म 'अंतिम' में स्पेशल अपियरेंस में दिखाई देंगे। वह एक पुलिस वाले का रोल करेंगे और आयुष शर्मा एक गैंगस्टर के रोल में होंगे। दोनों के बीच फाइट के कई सीन हैं। महेश मांजरेकर ने फिल्म की स्क्रिप्ट में किया बदलाव 'अंतिम' मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' की ऑफिशल हिंदी रीमेक है। फिल्म 'अंतिम' में पहले सलमान खान का कैमियो रोल था लेकिन उनके सीन बढ़ाने के लिए महेश मांजरेकर ने स्क्रिप्ट में बदलाव किया है। सलमान खान की आने वाली फिल्में सलमान खान फिल्म 'अंतिम' के अलावा 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा के साथ द...

Exclusive: सर्जरी के बाद मालवी मल्‍होत्रा ने सुनाई आपबीती, बताया- क्‍या हुआ था सोमवार की शाम को

युवक मालवी पर शादी के लिए दबाव बना रहा था और जब मालवी ने इनकार कर दिया तो युवक ने उन पर हमला कर दिया। एक्ट्रेस फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। वर्सोवा पुलिस ने योगेश के खिलाफ हत्या की कोशिश करने की धाराओं में मामला दर्ज़ कर लिया है। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3djwYVW masti/interviews/exclusive-after-surgery-malvi-malhotra-reveals-what-exactly-happened-on-monday-evening-from-stabbing-to-hospital-full-detailed-interview/articleshow/78930697.cms

Aashram के दूसरे सीजन का ट्रेलर देख फैन्स का बढ़ा एक्साइटमेंट, बेसब्री से इंतजार

Image
प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' के पहले सीजन की खुमारी अभी तक लोगों के सिर से नहीं उतरी है। मेकर्स ने MX Player पर 'Aashram: Chapter 2 - The Dark Side' के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फैन्स ट्रेलर देखकर सेकंड सीजन के लिए उतावले हो रहे हैं। यह 11 नवंबर को एमएक्स प्लेयर पर लाइव होगा। दर्शकों के लिए हैं कई सरप्राइज इस सीजन में भी बॉबी देओल काशीपुर वाले निराला बाबा के रूप में मेन रोल में नजर आएंगे। दर्शकों के लिए इस सीजन में कुछ सरप्राइजेज हैं क्योंकि यह पहले से ज्यादा डार्क और इंट्रेस्टिंग होने जा रहा है। ट्रेलर में आपको लिखा दिखेगा 'रक्षक या भक्षक' और जिस तरह का किरदार दिखाया गया है उसे देखकर आप खुद को भगवान बताने वाले बाबाओं के बारे में सोचने पर मजबूर हो सकते हैं। पता चलेंगे आश्रम में छिपे राज पहले सीजन की क्रिटिक्स और दर्शकों ने काफी तारीफ की थी। दूसरे सीजन में आपको 'आश्रम' के छिपे गहरे राज पता चलेंगे। इतना ही नहीं आप बाबा के किरदार को भी थोड़ा नजदीक से देख पाएंगे। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूव...

ऐक्ट्रेस माल्वी को चाकू मारकर भागने वाले प्रड्यूसर की गाड़ी पलटी

Image
ऐक्ट्रेस को चाकू मारकर भाग रहे प्रड्यूसर का मुंबई में उसी रात हादसे का शिकार हो गए। पुलिस को आरोपी योगेश्वर कुमार सिंह हॉस्पिटल में मिले जहां उनका इलाज चल रहा है। उनके चेहरे पर चोटें आई हैं। बुधवार देर रात तक प्रड्यूसर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। 1 साल से माल्वी के पीछे थे प्रड्यूसर पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रड्यूसर पर पुलिस नजर रख रही है। डिस्चार्ज होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया, माल्वी मल्होत्रा का एक साल पीछा कर रहे थे। घटना वाले दिन उन्हें जबरन कार में बैठाने की कोशिश की। जब माल्वी ने भागने की कोशिश की तो गुस्से में पेट में चाकू मारकर भाग निकले। पुलिस ने ट्रैक किया तो ऐक्सिडेंट का पता चला पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी से उनको ट्रैक करने की कोशिश की थी जिसके बाद उनके मोबाइल की लोकेशन से उनका पता लगाया गया। योगेश्वर ने माल्वी पर रात 9 बजे हमला किया था। जोनल डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद योगेश्वर के रूट पर गए तो पता चला कि नियंत्रण खो बैठने पर उनकी गाड़ी पलट गई। वहीं ऐक्ट्रेस माल्वी का भी इलाज चल रहा है। वह अस्पताल में भर्ती...

सामने आई शाहरुख खान की पुरानी तस्वीर, वर्दी में खूब जंच रहा उनका फौजी वाला अंदाज

Image
शाहरुख खान बॉलिवुड के विनम्र और चहेते कलाकारों में गिने जाते हैं। आज शाहरुख खान की दुनिया भर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इस वक्त शाहरुख खान की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई है, जिसमें वह फौजी वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। दरअसल शाहरुख खान की यह तस्वीर उनके करियर के शुरुआती दिनों की है। टीवी शो 'फौजी' से ही शाहरुख खान ने साल 1989 में अपने करियर की शुरुआत की थी। यह तस्वीर शो के आउटडोर शूटिंग की है, जिसमें आर्मी वाले ड्रेस में अपने को-स्टार्स के साथ शाहरुख भी नजर आ रहे हैं। राज कपूर निर्देशित अपने पहले शो में शाहरुख खान ने सबका दिल ऐसा छूआ कि सफलता की सीढ़ियां बस चढ़ते ही चले गए। इन दिनों शाहरुख अपने नए लुक में नजर आ रहे हैं। हालांकि, शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह अपने नए प्रॉजेक्ट में बढ़े हुए बालों वाले इसी लुक में नजर आनेवाले हैं। शाहरुख खान की आखिरी फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई थी। आनंद रॉय की इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ नजर आई थीं। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi M...

वीडियो: मुंबई की सड़क पर टहलती दिखीं करीना कपूर, सैफ के साथ घर के बाहर लगा रही थीं चक्कर

Image
करीना कपूर दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। करीना कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें वह वॉक पर निकली नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनके साथ सैफ अली खान भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर नजर आ रहे इस वीडियो में मुंबई की सड़क पर करीना और सैफ वॉक पर निकले दिख रहे हैं। वीडियो में करीना का बेबी बम्प नजर आ रहा। कोरोना को ध्यान में रखते हुए दोनों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा है। हाल ही में करीना ने अपने ही घर के छत पर फोटोशूट कराया था, जिसमें उनके साथ करिश्मा कपूर भी ढेर सारे पोज़ देती नजर आई थीं। करीना और करिश्मा ने इस फोटोशूट का एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। बता दें कि करीना फरवरी 2021 में मां बनने वाली हैं। इससे पहले करीना अपने बचे हुए काम को खत्म करने में जुटी हैं। हाल ही में करीना अपनी पूरी फैमिली के साथ दिल्ली में थीं जहां अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रही थीं। करीना ने अपनी इस फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर ली है। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में दिखेंगे। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Mo...