कंगना रनौत ने फ्रीडम ऑफ स्पीच पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से पूछा सवाल
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के कारण आजकल चर्चा में ज्यादा हैं। कंगना राजनीति और धार्मिक मुद्दों पर बेबाकी से सोशल मीडिया पर अपनी राय रख रही हैं। हाल में में हुई घटनाओं पर भी कंगना का रिऐक्शन आया है जिसमें का स्कूल में दिखाए जाने के बाद एक टीचर की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इसी मुद्दे पर कंगना ने कनाडाई पीएम से भी सवाल किया है। क्या कहा था ट्रूडो ने? दरअसल जस्टिन ट्रूडो ने हाल में हजरत मोहम्मद का कार्टून बनाए जाने के मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि हम सभी को बोलने का अधिकार है लेकिन फ्रीडम ऑफ स्पीच का यह अधिकार असीमित नहीं है और इसकी कुछ सीमाएं हैं। ट्रूडो ने कहा था कि किसी को भी कहीं भी आग लगाने का अधिकार नहीं है। हालांकि कंगना रनौत जस्टिन ट्रूडो के इस बयान से सहमत नजर नहीं आ रही हैं। ट्रूडो से पूछा सवाल कंगना ने कनाडाई पीएम को टैग करते हुए और उनके बयान को शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय जस्टिन, हम एक आदर्श दुनिया में नहीं रहते हैं। लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन वह अपनी सीमाएं लांघते हैं, ड्रग्स लेते हैं, दूसरों का शोषण करते हैं, भावनाएं आहत करते हैं। अ...