खबर पक्की है, माधवन के डायरेक्शन डेब्यू Rocketry में लाजवाब रोल में दिखेंगे शाहरुख खान
शाहरुख खान के फैन्स को जिस खबर का बेसब्री से इंतजार था, वह सामने आ गई है। खबर कन्फर्म है कि शाहरुख खान अपनीअगली फिल्म में टीवी जर्नलिस्ट की भूमिका में दिखेंगे। मजेदार खबर यह है कि इस फिल्म को कोई और नहीं बल्कि बॉलिवुड के शानदार ऐक्टर आर. माधवन डायरेक्ट करेंगे। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मुताबिक, शाहरुख खान की यह अगली फिल्म अंतरिक्ष वैज्ञानिक नांबी नारायणन की बायॉपिक है। इसी फिल्म में शाहरुख खान जर्नलिस्ट वाली अहम भूमिका में होंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म से पहली बार आर. माधवन निर्देशन की दुनिया में कदम बढ़ा रहे हैं। शाहरुख खान की आखिरी फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई थी। आनंद रॉय की इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ नजर आई थीं। इन दिनों शाहरुख अपने नए लुक में नजर आ रहे हैं। हालांकि, शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह अपने नए प्रॉजेक्ट में बढ़े हुए बालों वाले इसी लुक में नजर आनेवाले हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ebSw8E
Comments
Post a Comment