सोते वक्त सनी लियोनी को हुआ था अजीब अहसास, कृति सेनन भी फील कर चुकीं पैरानॉर्मल ऐक्टिविटी
हॉरर फिल्में देखकर भले ही लोगों को डर लगे लेकिन बड़ा दर्शक वर्ग इस जॉनर को पसंद करता है। लेकिन बात रील नहीं रियल लाइफ की हो तो लोगों का इंट्रेस्ट और भी बढ़ जाता है। इस हैलोवीन पर पढ़िए सिलेब्स के साथ हुई कुछ ऐसी ही घटनाएं, जिनके बाद उनकी नींद उड़ गई। 'दिलवाले' की शूटिंग के वक्त डर गई थीं कृति 'दिलवाले' की शूटिंग के वक्त कृति सैनन के साथ डरावनी घटना हुई थी। उनकी मेकअप आर्टिस्ट को होटल के रूम में किसी के होने का आभास हुआ। कृति ने बताया था कि उनकी मेकअप आर्टिस्ट को लगता था कि कोई उन्होंने धक्का दे रहा है। उसी वक्त एक लोशन की बॉटल टेबल से गिर गई जबकि उसे किसी ने छुआ भी नहीं था। इसको उठाकर वापस उसी जगह पर रख दिया गया और यह फिर गिर गई। उन लोगों ने जब गौर से देखा तो पाया कि ना तो टेबल हिलने वाली थी और ना ही हवा चल रही थी। कृति ने बताया था कि यह काफी डराने वाला एक्सपीरिएंस था। राजस्थान में के साथ हुई थी अजीब घटना सनी लियोनी भी अपने काम के सिलसिले में देशभर में घूमती रहती हैं लेकिन राजस्थान का एक्सपीरिएंस वह शायद ही भूल पाएं। उन्होंने बताया था कि सोते वक्त उनके कमरे में बहुत डरावना अनुभव हुआ था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था, मुझे स्लीप पैरालिसिस (सोते वक्त हिल-डुल ना पाना) हुआ था। मुझे खुद को उठाने के लिए पूरी ताकत झोंकनी पड़ती थी लेकिन मुझे महसूस हुआ कि किसी ने मुझे पकड़ रखा है। यह घटना जब तीसरी बार रिपीट हुई तो मैं उठकर चिल्ला पड़ी, 'मुझे अकेला छोड़ दो'। सनी बताती हैं कि उनके चिल्लाने का वाकई असर हुआ और इसके बाद वह आराम से सो पाईं। जान्हवी के साथ काम करने वाले पड़ गए थे बीमार जान्हवी कपूर ने भी ने भी एक हॉरर सीरीज की शूटिंग के वक्त की घटना का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि कुछ अजीब सा था जिसकी वजह से वह अपना सिर भी नहीं हिला पा रही थीं। एक पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया था कि इस प्रॉजेक्ट का काम पूरा होने के बाद साथ काम करने वाले 10 लोग बीमार हो गए थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3oIM5Pp
Comments
Post a Comment