स्वरा भास्कर ने शराब पीकर शाहरुख को किया था तंग, बताया किंग खान का रिऐक्शन
स्वरा भास्कर बॉलिवुड की दमदार ऐक्ट्रेस हैं। वह सोशल मीडिया पर भी अपनी बात बेबाक होकर रखती हैं। उन्होंने एक रीसेंट इंटरव्यू में पुरानी मजेदार घटना बताई थी। स्वरा ने बताया था कि कैसे एक पार्टी में उन्होंने को परेशान किया था। स्वरा ने शाहरुख को किया था तंग स्वरा को रुद्राणी चटर्जी के चैट शो में आनंद एल राय की बर्थडे पार्टी की एक तस्वीर दिखाई गई। इसमें वह शाहरुख खान के साथ थीं। स्वरा ने इसके बारे में बताया था कि इस पार्टी में वह क्रॉप टॉप पहनकर गई थीं क्योंकि उस वक्त वह सही शेप में और पतली थीं। उन्होंने बताया कि पार्टी में उन्होंने ज्यादा पी ली थी और शाहरुख खान को खूब छेड़ा था। सब कुछ कहते रहे थे शाहरुख खान स्वरा बताती हैं कि शाहरुख को उन्होंने जी भरकर तंग किया था लेकिन किंग खान बड़े धैर्य से उन्हें बर्दाश्त करते रहे थे। वर्क फ्रंट पर बात करें तो स्वरा को आखिरी बार 'वीरे दी वेडिंग' में देखा गया था। इसके बाद से उनका ओटीटी प्रॉजेक्ट्स पर काम जारी है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2TzbNHX
Comments
Post a Comment